नई दिल्ली निसान इंडिया ( India) ने BS6 निसान किक्स (Nissan Kicks) के बारे में कुछ डीटेल शेयर की हैं। नई किक्स एसयूवी दमदार 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी। यह इंजन 156hp पावर और 254Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन किक्स को सबसे पावरफुल मिड साइज एसयूवी बनाता है। किक्स के बाद रेनॉ डस्टर में भी यह इंजन देखने को मिलेगा। निसान किक्स को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस इंजन को कंपनी ने सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। किक्स के मौजूदा मॉडल में क्या है खास निसान किक्स का भारतीय मॉडल इसके इंटरनैशनल मॉडल से बड़ा है। इसके बेस वेरियंट में 6-तरफ अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, एलईडी डीआरएल, पावर विंडो, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर अजस्टेबल विंग मिरर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और चार-स्पीकर्स के साथ ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एसयूवी के टॉप वेरियंट XV Pre-Option में 360-डिग्री कैमरा, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टेलीमैटिक्स स्मार्टवॉच, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रूफ के लिए ऑप्शनल कंट्रास्ट फिनिश, एलईडी हेडलैम्प्स, लेदर फिनिश अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और वाइपर्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। निसान किक्स एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड हैं यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। टॉप वेरियंट में दो और एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट और रियर फॉग लैम्प्स भी दिए गए हैं। किक्स के मौजूदा मॉडल में मिलता है ये इंजन ऑनगोइंग मॉडल में किक्स के साथ इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 110hp का पावर और 240Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और डीजल इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। पेट्रोल इंजन दो वेरियंट में, जबकि डीजल इंजन चारों वेरियंट में मिलेगा।
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, April 30, 2020
...तो रॉयल एनफील्ड की इन बाइक का होगा दुनिया भर में 'दबदबा' April 30, 2020 at 03:20AM
नई दिल्ली दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बड़ी मोटसाइकल (हेवी इंजन कपैसिटी वाली) बन सकती हैं। दरअसल, और बाइक नवंबर 2018 में लॉन्च हुई थीं। तब से अब तक कंपनी इन दोनों बाइक की 25,356 यूनिट बेच चुकी है। इनमें साल 2018 में 954 यूनिट, 2019 में 20134 यूनिट और 2020 मार्च तक 4200 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हुई है। इनकी कपैसिटी के हिसाब से बिक्री का यह आंकड़ा अच्छा है और ऐसी बिक्री के दम पर ये दोनों दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली हेवी-कपैसिटी बाइक बन सकती हैं। ने हाल में 650 ट्विन्स को बीएस6 में अपग्रेड किया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 मॉडल की कीमत करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अब की कीमत 2.64 लाख से 2.85 लाख रुपये के बीच है। वहीं, का दाम 2.80 लाख से 3.01 लाख रुपये के बीच है। पावर रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में BS6-कम्प्लायंट 648cc, पैरलल-ट्विन, एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7150rpm पर 46.8bhp का पावर और 5250rpm पर 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेशन में दिए गए हैं। फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक हैं। दोनों बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस हैं।
Wednesday, April 29, 2020
फॉर्च्यूनर की टक्कर में 7 सीट वाली जीप कंपस April 29, 2020 at 08:17PM
नई दिल्लीJeep भारतीय बाजार में Compass एसयूवी का 7-सीटर वर्जन लाने की तैयारी में है। 7-सीट वाली Jeep Compaas के डीटेल ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की लाइनअप में यह नई एसयूवी 5-सीटर कंपस से ऊपर की रेंज में आएगी। मार्केट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फॉर्ड एंडेवर, स्कोडा कोडियाक और महिंद्रा अल्टूरस जी4 जैसी एसयूवी से होगा। के डीटेल ब्राजील की वेबसाइट Auto Exporte पर लीक हुए हैं। वेबसाइट का दावा है कि को कंपस फेसलिफ्ट के साथ साल 2021 में ब्राजील में लॉन्च किया जाएगा। ग्रैंड कंपस की डिजाइन और स्टाइलिंग जीप कंपस फेसलिफ्ट की तरह ही होगी। हालांकि, 7-सीटर मॉडल की लंबाई ज्यादा होगी। बता दें कि 7-सीट वाली ग्रैंड कंपस को भारतीय बाजार में भी साल 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नया लुक जीप ग्रैंड कंपस एसयूवी 5-सीट वाली कंपस के फेसलिफ्ट मॉडल पर आधारित होगी। कंपस फेसलिफ्ट की बात करें, तो इसमें काफी कॉस्मेटिक अपडेट्स होंगे, जिनमें नई ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैम्प, नए अलॉय वील्ज और नए स्टाइल के टेललैम्प शामिल हैं। 7-सीटर एसयूवी में नया डी-पिलर और नए डिजाइन का रियर सेक्शन भी मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर कैबिन की बात करें, तो इसका इंटीरियर नया होगा। एसयूवी में 3-लाइन में 7-सीटें होंगी। ग्रैंड कंपस में लेदर अपहोस्ट्री और अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। इस नई एसयूवी में पैनरोमिक सनरूफ भी मिलने की उम्मीद है। इंजन ग्रैंड कंपस में 5-सीटर कंपस एसयूवी में मौजूद 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 4-वील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है।
क्रेटा-सेल्टॉस की टक्कर में आ रही दमदार SUV April 29, 2020 at 04:21AM
नई दिल्लीBS6 भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इसके डीटेल शेयर किए हैं। कंपनी ने कहा है कि अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल इंजन के साथ आएगी। इसमें नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस इंजन को ऑटो एक्सपो में रेनॉ डस्टर के साथ शोकेस किया गया था। बीएस6 निसान किक्स में मिलने वाला नया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 154bhp का पावर और 254Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ आने वाली किक्स देश में मौजूद सबसे पावरफुल मिड-साइज एसयूवी होगी। यह इंजन अडवांस्ड 8-स्टेप CVT गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके अलावा 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। मर्सेडीज की कारों में भी यही इंजन नए 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को Daimler और Nissan-Renault ने मिलकर बनाया है। यह इंजन (ज्यादा पावर के साथ) मर्सेडीज ए-क्लास और जीएलए सहित कुछ ग्लोबल मॉडल्स में भी दिया गया है। 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली बीएस6 किक्स की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। यह इंजन एसयूवी के टॉप वेरियंट्स में मिलेगा। एंट्री-लेवल वेरियंट्स में मौजूदा मॉडल की तरह 106bhp पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा। बीएस6 किक्स सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। हाई-एंड फीचर्स से लैसनिसान किक्स टर्बो में कुछ हाई-एंड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इनमें ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगी। सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी भी ला रहा निसाननिसान अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। यह दो इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 71bhp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल और 99bhp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। मार्केट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी से होगा।
'सस्ती' डॉमिनार का जलवा, जानें कितनी हुई सेल April 29, 2020 at 12:52AM
नई दिल्ली की नई बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह बाइक 11 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी और मार्च महीने में कंपनी ने 861 यूनिट बेची हैं। बिक्री का यह आंकड़ा अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 25 मार्च से लॉकडाउन है। की बिक्री का यह आंकड़ा होलसेल का है, न कि रिटेल का। इसका मतलब ये 861 यूनिट देश भर में डीलर्स को बेची गई बाइक के आंकड़े हैं। डीलर्स आमतौर उतनी यूनिट बाइक ही खरीदते हैं, जितनी उन्हें बेचने की उम्मीद रहती और कन्फर्म बुकिंग रहती है। वहीं, डॉमिनार 250 के मुकाबले मार्च में डॉमिनार 400 की बिक्री मात्र 280 यूनिट रही। बड़ी डॉमिनार जैसा लुक डॉमिनार 250 का लुक डॉमिनार 400 की तरह ही है। इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं। इसके फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। पावर डॉमिनार 250 में 248.8cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो केटीएम 250 ड्यूक से लिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27bhp का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। स्पीड कंपनी का दावा है कि बजाज डॉमिनार 250 की टॉप स्पीड 132 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे 10.5 सेकंड का समय लगेगा। डॉमिनार 400 से 30 हजार रुपये सस्तीबजाज डॉमिनार 250 की कीमत 1.60 लाख रुपये है। यह डॉमिनार 400 बाइक से 30 हजार रुपये सस्ती है। छोटी डॉमिनार दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक शामिल हैं। यह बाइक सिर्फ एक वेरियंट में आती है।
आ रही टोयोटा वाली ब्रेजा, जानें क्या होगा खास April 28, 2020 at 08:35PM
नई दिल्लीToyota-Suzuki की पार्टनरशिप के तहत टोयोटा ने भारतीय बाजार में पहली कार Glanza लॉन्च की थी। Toyota Glanza मूलरूप से Maruti Baleno का रिबैज वर्जन (टोयोटा के बैज के साथ) है। अब इस पार्टनरशिप के तहत टोयोटा भारत में दूसरी कार लॉन्च करने की तैयारी में है। यह Maruti Brezza पर आधारित होगी, जिसे नाम से लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि , यानी को जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर करेगी। टोयोटा ग्लैंजा पूरी तरह मारुति बलेनो जैसी है, जबकि अर्बन क्रूजर सिर्फ मारुति ब्रेजा का रिबैज वर्जन ही नहीं होगी। ब्रेजा से अलग दिखने के लिए इसकी डिजाइन और इंटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे। टोयोटा अर्बन क्रूजर का फ्रंट लुक ब्रेजा से अलग होगा। इसमें नई ग्रिल और नया फ्रंट बंपर मिलेगा। हालांकि, हेडलैम्प्स और टेल-लैम्प्स मारुति ब्रेजा जैसे ही रहेंगे। ब्रेजा से अलग बनाने के लिए एसयूवी की पीछे की डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। शीट-मेटल में कोई बदलाव नहीं होगा और अलॉय वील्ज मारुति ब्रेजा वाले ही होंगे। इंटीरियर में ज्यादा प्रीमियम फीलअर्बन क्रूजर के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। ब्रेजा का इंटीरियर ग्रे कलर में है, जबकि टोयोटा की एसयूवी का इंटीरियर नए कलर में होगा, ताकि इसके कैबिन में ज्यादा प्रीमियम फील मिले। अर्बन क्रूजर में नई सीट अपहोल्स्ट्री और कुछ फ्रेश ग्राफिक्स भी दिए जा सकते हैं। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ सुजुकी का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। मैन्युअल वर्जन में भी हाइब्रिड टेक्नॉलजीटोयोटा की एसयूवी में मैन्युअल वर्जन में भी हाइब्रिड टेक्नॉलजी मिलने की उम्मीद है, जबकि ब्रेजा में हाइब्रिड टेक्नॉलजी सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलती है। मारुति ब्रेजा के ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो मैन्युअल वर्जन के मुकाबले ज्यादा है। ब्रेजा के मैन्युअल वर्जन का माइलेज 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। टोयोटा की अर्बन क्रूजर के मैन्युअल वर्जन में भी हाइब्रिड टेक्नॉलजी होगी, जिसके चलते इसका माइलेज ब्रेजा के मैन्युअल वर्जन से ज्यादा रहने की उम्मीद है। कीमत टोयोटा अर्बन क्रूजर की कीमत मारुति ब्रेजा के बराबर ही रखी जा सकती है। मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की कीमत 7.34 लाख से 11.15 लाख रुपये के बीच है। माना जा रहा है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए टोयोटा वाली ब्रेजा, यानी अर्बन क्रूजर के टॉप वेरियंट्स में ज्यादा फीचर दिए जा सकते हैं। टोयोटा इस एसयूवी के साथ तीन साल की वॉरंटी भी देगा।
Tuesday, April 28, 2020
गजब की फ्लाइंग बाइक, उड़ाएगी 30 फीट ऊपर April 28, 2020 at 01:27AM
नई दिल्लीफ्लाइंग कार के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन शायद ही आप देखे हों। चीन के एक व्यक्ति ने फ्लाइंग मोटरसाइकल बनाई है, जो 30 फीट ऊपर तक उड़ सकती है। China Xinhua News ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह व्यक्ति अपनी फ्लाइंग मोटरसाइकल पर सवार होकर उड़ रहा है। चीन की न्यूज एजेंसी Xinhua News की रिपोर्ट्स के अनुसार, झाओ डेली नाम के शख्स ने यह फ्लाइंग बनाई है। झाओ चीन के हुनान प्रांत के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना खुद का 'फ्लाइंग स्कूटर' प्रोटोटाइप बनाने के लिए कई सालों तक काम किया है। हाल में पोस्ट किए गए विडियो में झाओ को सफेद कलर के ड्रोन जैसे वीइकल पर सवार होकर उड़ते हुए देखा जा सकता है। यह फ्लाइंग मोटरसाइकल ट्रैफिक जाम के दौरान काफी कारगर हो साबित हो सकती है। नीचे देखें विडियो: पहले भी बनाई है ऐसी बाइक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह पहली बार नहीं है, जब झाओ ने '' बनाई और उड़ाई है। उन्होंने पहले भी इस तरह की मशीन्स की टेस्टिंग की है। इनमें मोटरबाइक जैसी सीट के चारों कोनों पर तेज घूमते हुए प्रोपेलर भी दिखाई दिए हैं। हालांकि, लेटेस्ट विडियो में दिख रही मशीन पहले के मुकाबले ज्यादा स्लीक है। आम लोगों को बेचना चाहते हैं उड़ने वाली मोटरसाइकल झाओ डेली ने काफी पहले कहा था कि उनकी योजना आम लोगों को इस तरह की फ्लाइंग मोटरसाइकल बेचने की है। साल 2018 में झाओ ने एक ऐसी ही फ्लाइंग मशीन पेश की थी, जिसकी टॉप स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसमें दी गई बैटरी 30 मिनट तक चलने में सक्षम थी।
महिंद्रा की ये 2 SUV हुईं महंगी, 1 लाख तक बढ़ी कीमत April 27, 2020 at 09:37PM
नई दिल्ली ने कम्प्लायंट XUV500 और Alturas G4 लॉन्च कर दी। की कीमत 28.69 लाख और की कीमत 13.20 लाख रुपये से शुरू है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले XUV500 की कीमत में 32 हजार रुपये तक और अल्टूरस जी4 की कीमत में 1 लाख रुपये का इजाफा हुआ है। बीएस6 एक्सयूवी500 सिर्फ 4 वेरियंट्स में उपलब्ध है। बीएस4 मॉडल में मिलने वाले बेस वेरियंट W3 को बीएस6 मॉडल में बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अपडेटेड मॉडल में फिलहाल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी नहीं दिया गया है। एक्सयूवी500 अब सिर्फ डीजल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स के कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है। XUV500 की नई और पुरानी कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)
पावर अपडेटेड एक्सयूवी500 में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 155hp का पावर और 360Nm टॉर्क जनरेट करता है। बीएस6 इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। उम्मीद है कि कुछ समय बाद इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। मैकेनिकल अपग्रेड के अलावा बीएस6 एक्सयूवी500 में कोई और बदलाव नहीं हुआ है। बीएस6 अल्टूरस जी4 की कीमतबीएस4 मॉडल के मुकाबले महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस जी4 के बीएस6 मॉडल की कीमत 1 लाख रुपये ज्यादा है। इसके 2WD वेरियंट की कीमत 28.69 लाख और 4WD वेरियंट की 31.69 लाख रुपये है। बीएस4 वर्जन में इन दोनों वेरियंट की कीमत क्रमश: 27.70 लाख और 30.70 लाख रुपये थी।
वेरियंट | बीएस6 कीमत | बीएस4 कीमत | कितनी बढ़ी कीमत |
W3 | 12.31 लाख | ||
W5 | 13.20 लाख | 12.91 लाख | 29 हजार |
W7 | 14.50 लाख | 14.18 लाख | 32 हजार |
W7 AT | 15.39 लाख | ||
W9 | 16.20 लाख | 15.89 लाख | 31 हजार |
W9 AT | 17.10 लाख | ||
W11 (O) | 17.70 लाख | 17.41 लाख | 29 हजार |
W11 (O) AT | 18.63 लाख |
Monday, April 27, 2020
स्कॉर्पियो का नया अवतार, जानें कितनी कीमत April 27, 2020 at 07:35PM
नई दिल्लीMahindra की कीमत से पर्दा उठ गया है। कंपनी ने अपडेटेड की कीमत ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेट कर दी है। अब 12.40 लाख से 16 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। इसे चार वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। अपडेटेड Mahindra Scorpio में बीएस4 मॉडल के कुछ वेरियंट और इंजन बंद कर दिए गए हैं। बीएस6 स्कॉर्पियो में कंपनी ने S3 वेरियंट को बंद कर दिया, जो बीएस4 मॉडल का बेस वेरियंट था। इसके अलावा अपडेटेड मॉडल में 2.5-लीटर डीजल इंजन और 120hp पावर वाले 2.2-लीटर mHawk इंजन को भी बंद कर दिया गया है। साथ ही बीएस4 मॉडल के टॉप वेरियंट के साथ उपलब्ध ऑप्शनल ऑल-वील-ड्राइव वेरियंट को भी बीएस6 मॉडल में नहीं दिया है। हालांकि, अपडेटेड स्कॉर्पियो के एक्सटीरियर और इंटीरियर की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पावरअपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर mHawk इंजन दिया गया है, जो 140hp का पावर और 320Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 स्कॉर्पियो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है। बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो के सभी वेरियंट की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)
फीचर्स बीएस6 स्कॉर्पियो में बीएस4 मॉडल वाले सभी फीचर्स हैं। इनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, एसी और महिंद्रा की माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये सभी फीचर स्कॉर्पियो के बेस वेरियंट S5 से ही स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरियंट S11 में नेविगेशन के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लामेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फॉक्स लेदर अपहोस्ट्री और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
वेरियंट | कीमत |
S5 | 12.40 लाख |
S7 | 14.21 लाख |
S9 | 14.84 लाख |
S11 | 16 लाख |
ऑल्टो-क्विड की टक्कर में जल्द आ रही नई कार April 27, 2020 at 04:25AM
नई दिल्लीDatsun अपनी छोटी कार Redi-Go को नए अवतार में ला रही है। इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फेसलिफ्ट की टीजर तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि कार के लुक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई की टक्कर मारुति ऑल्टो और रेनॉ क्विड जैसी एंट्री लेवल कारों से होगी। दैटसन ने कहा है कि बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आएगी। टीजर तस्वीरों से साफ हुआ है कि कार का फ्रंट लुक बिल्कुल नया होगा। अपडेटेड रेडी-गो की ग्रिल मौजूदा मॉडल से बड़ी है, जिससे इसका फ्रंट लुक बोल्ड लग रहा है। ग्रिल के दोनों तरफ L-शेप में लंबी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। रेडी-गो फेसलिफ्ट का फ्रंट बंपर और हेडलैम्प क्लस्टर भी नया है। नई रेडी-गो की दूसरी टीजर तस्वीर में कार की प्रोफाइल दिख रही है। अपडेटेड कार की टेललाइट्स नई हैं। पीछे की तरफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है, जो इसकी डिजाइन में स्पोर्टीनेस जोड़ता है। साइड में फ्रेंडर्स पर 'दैटसन' की बैजिंग दी गई है। दैटसन ने कार के फीचर्स, इंजन और वेरियंट के डीटेल शेयर नहीं किए हैं। उम्मीद है कि इंजन और फीचर लिस्ट मौजूदा मॉडल की तरह ही होंगे। हालांकि, अपडेटेड कार में कुछ नए फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं। पावर दैटसन रेडी-गो दो इंजन ऑप्शन- 800cc पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में आती है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.0-लीटर इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। कीमत अभी दैटसन रेडी-गो 5 वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 2.80 लाख से 4.37 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। नए मॉडल की कीमत इससे कुछ ज्यादा रखी जा सकती है।
नई ह्यूंदै ग्रैंड i10 देगी कितना माइलेज? जानें यहां April 26, 2020 at 10:44PM
नई दिल्लीHyundai अपने सेगमेंट की उन चुनिंदा कारों में से एक है, जो बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ बीएस6 डीजल इंजन में भी उपलब्ध हैं। बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल इंजन वाली नियोस के माइलेज की जानकारी पहले सामने आ चुकी है। अब बीएस6 डीजल इंजन वाली ग्रैंड आई10 नियोस के माइलेज डीटेल सामने आए हैं। के डीजल मॉडल में 1.2-लीटर का इंजन है। बीएस6 वर्जन में इसका माइलेज 25.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह माइलेज 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ है। ह्यूंदै ने पिछले साल इस कार को बीएस6 कम्प्लायंट पेट्रोल और बीएस4 डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था। डीजल इंजन को हाल में बीएस6 में अपग्रेड किया गया है। अपग्रेड होने के बाद मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ कार का माइलेज 1.1 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो गया है। इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं ग्रैंड आई10 नियोस के अपग्रेडेड डीजल इंजन के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1.2-लीटर का यह डीजल इंजन 75hp का पावर और 190Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैन्युअल के अलावा इसके साथ एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है। अब फॉर्ड फिगो डीजल से ग्रैंड आई10 नियोस डीजल की सीधी टक्कर डीजल इंजन वाली मारुति स्विफ्ट बंद होने के बाद अब ग्रैंड आई10 नियोस के डीजल मॉडल की सीधी टक्कर फॉर्ड फिगो डीजल से होगी। फिगो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 100hp का पावर और 215Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ग्रैंड आई10 नियोस के मुकाबले फिगो में 25hp ज्यादा और 25Nm ज्यादा टॉर्क मिलता है। ग्रैंड आई10 नियोस और फिगो में किसका माइलेज ज्यादा?बीएस6 फिगो डीजल का माइलेज 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो नियोस के मुकाबले 0.7 किलोमीटर प्रति लीटर कम है। बीएस4 की तुलना में बीएस6 फिगो डीजल का माइलेज 0.9 किलोमीटर प्रति लीटर कम हुआ है। बीएस4 फिगो डीजल का माइलेज 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर था। कीमतह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियोस के डीजल मॉडल की कीमत 6.75 लाख से 8.04 लाख रुपये के बीच है। वहीं, फिगो डीजल 6.86 लाख से 7.85 लाख रुपये के बीच है।
आ रही किआ की 4-सीट वाली शानदार कार April 26, 2020 at 08:55PM
नई दिल्लीKia Motors ने फरवरी में भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम एमपीवी Carnival लॉन्च की थी। वहीं, दूसरी ओर कंपनी के न्यू-जेनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। नई कार्निवल मौजूदा मॉडल से हर मामले में बेहतर होगी। सबसे खास बात यह है कि न्यू-जेनरेशन मॉडल 4-सीटर ऑप्शन में भी आएगा। के 4-सीटर वर्जन में ड्राइवर सीट के पीछे एक लाइन में दो कैप्टन सीट्स होंगी। इन दोनों सीट्स का अरेंजमेंट लग्जूरिअस Mercedes-Maybach S-class की तरह होगा। 4-सीटर कार्निवल की ऑफिशल तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि इसकी सीट्स काफी आरामदायक होंगी और इन्हें वर्क स्पेस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा, क्योंकि 4-सीटर एमपीवी सीईओ और कॉर्पोरेट एग्जिक्युटिव्स के बीच काफी पॉप्युलर हैं। 4-सीटर वेरियंट के अलावा नई कार्निवल मौजूदा मॉडल की तरह 7-सीटर, 8-सीटर, 9-सीटर और 11-सीटर वेरियंट में भी उपलब्ध रहेगी। न्यू-जेनरेशन कार्निवल के लुक और इंटीरियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल में नई अग्रेसिव और एसयूवी स्टाइल की फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प और एलईडी टेललैम्प मिलेंगे। कैबिन नई कार्निवल के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर की कुछ डिजाइन और फीचर्स कंपनी की नई सोरेंटो एसयूवी से लिए जाने की उम्मीद है। एमपीवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड, नए एयर-कॉन वेंट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और नई सीट्स मिलेंगी। पावरकुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नेक्स्ट-जेनरेशन कार्निवल में ऑल-वील-ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 198bhp का पावर और 440Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, मौजूदा मॉडल में मिलने वाले 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के बजाय नई कार्निवल में 8-स्पीड वेट-प्लेट DCT गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कब होगी लॉन्च? नई किआ कार्निवल इस साल की दूसरी छमाही में कोरियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी। भारतीय बाजार में इसे साल 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Sunday, April 26, 2020
स्कॉर्पियो का नया अवतार, ₹5 हजार में करें बुक April 26, 2020 at 12:30AM
नई दिल्लीMahindra ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी के बीएस6 मॉडल की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। 2020 Mahindra को 5 हजार रुपये में कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। BS6 Scorpio के अलावा कंपनी Mahindra XUV500, Bolero, KUV100 NXT, XUV300 और Alturas G4 के बीएस6 मॉडल्स की बुकिंग भी कर रही है। महिंद्रा ने बीएस6 कम्प्लायंट स्कॉर्पियो के डीटेल वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं। हालांकि, अभी कीमत की घोषणा नहीं हुई है। चार वेरियंट- S5, S7, S9 और S11 में आएगी। बीएस4 मॉडल में उपलब्ध एंट्री लेवल वेरियंट S3 और टॉप-एंड वेरियंट S11 AWD को अब बंद कर दिया गया है। बीएस6 स्कॉर्पियो बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी एक खास ऑप्शन दे रही है, जिसके तहत इस एसयूवी को अक्सेसरी के साथ प्री-बुक कर सकते हैं। इनमें बॉडी-हगिंग बंपर, फॉग लैम्प गार्निश सेट, डेकल्स, पार्किंग कवर, अलॉय वील्ज, हेडरेस्ट-माउंटेड डीवीडी टचस्क्रीन, स्कफ प्लेट्स और कारपेट मैट समेत अन्य अक्सेसरी शामिल हैं। लुक में कोई बदलाव नहीं स्कॉर्पियो के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अपडेटेड मॉडल भी पहले की तरह 7-स्लॉट ग्रिल, बड़े प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी गाइड लाइट्स, क्रोम एक्सेंट्स के साथ राउंड फॉग लैम्प्स, हुड स्कूप, 5-स्पोक 17-इंच अलॉय वील्ज, टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और रेड लेंस एलईडी टेल लैम्प्स के साथ आएगी। इंटीरियर स्कॉर्पियो में डार्क फैब्रिक इंसर्ट्स के साथ प्लश फॉक्स लेदर इंटीरियर दिया गया है। इसमें ऑडियो और क्रूज कंट्रोल्स के साथ फॉक्स लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील है। एसयूवी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, AUX-IN, जीपीएस नेविगेशन के साथ USB कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं। पावरअपडेटेड में BS6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो 138bhp का पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। S5 वेरियंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।
नए अवतार में आ रही महिंद्रा की प्रीमियम SUV April 25, 2020 at 11:03PM
नई दिल्ली अपनी गाड़ियों को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर रहा है। हाल में कंपनी ने , , और पेश की हैं। अब कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Alturas G4 का बीएस6 मॉडल लाने वाली है। जल्द लॉन्च होगी। कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट पर 'कमिंग सून' टैगलाइट के साथ टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। महिंद्रा अल्टूरस जी4 में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 181PS का पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है, जो मर्सेडीज-बेंज से लिया गया है। बीएस6 मॉडल में भी यही इंजन मिलने की उम्मीद है। बीएस6 अल्टूरस जी4 एसयूवी में अपग्रेडेड इंजन के अलावा नए स्टाइल के ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज मिलने की उम्मीद है। नए मॉडल की डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, फ्रेश लुक देने के लिए अपडेटेड मॉडल में बड़ी ग्रिल और रिवाइज्ड बंपर जैसे हल्के चेंज किए जा सकते हैं। इंटीरियर अपडेटेड महिंद्रा अल्टूरस जी4 के इंटीरियर में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। एसयूवी में बीएस4 मॉडल की तरह ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कलर एमआईडी, वेंटिलेटेड सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। सेफ्टी सेफ्टी की बात करें, तो महिंद्रा की इस प्रीमियम एसयूवी में 9-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। कीमत बीएस6 कम्प्लायंट अल्टूरस जी4 की कीमत 28-31 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर जैसी एसयूवी से होगी।
Saturday, April 25, 2020
कोरोना से बचाने को बदल दिया रिक्शा का डिजाइन, आनंद महिंद्रा ने दिया बड़ा गिफ्ट April 25, 2020 at 02:31AM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है। लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना तो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में एक ई-रिक्शा चालक ने अपनी रिक्शा को कुछ ऐसा डिजाइन दिया है कि इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियम फॉलो होते हैं। इस डिजाइन को देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इस शख्स की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। ऐसा है रिक्शा का डिजाइन इस ई-रिक्शा के डिजाइन सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। रिक्शा का विडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रिक्शा चालक पश्चिम बंगाल का लग रहा है। इस रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक दूसरे को टच नहीं कर पाएगी। रिक्शा में चालक समेत 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। हर सवारी के बैठने के लिए अलग सेक्शन तैयार किया गया है। आप भी देखिए विडियो- आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब ऑफर आनंद महिंद्रा ने इस खोज की तो तारीफ की ही, साथ ही इस शख्स को जॉब का ऑफर भी दिया है। उन्होंने कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर से इस ड्राइवर को रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'हमारे देश के लोगों की तेजी से नया खोजने की और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं।'
₹5000 में ऑनलाइन बुक हो रही BS6 महिंद्रा XUV500, लॉन्चिंग जल्द April 25, 2020 at 01:10AM
नई दिल्ली। महिंद्रा जल्द ही अपनी एसयूवी कार को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसके सभी वेरियंट के फीचर्स बताए थे। अब कंपनी ने नई कार की लॉन्चिंग से पहले इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अपडेटेड कार चार वेरियंट - W5, W7, W9 और W11 (O) में आएगी। ग्राहक 5000 रुपये देकर इस अपडेटेड मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं। BS6 इंजन के साथ कंपनी ने एंट्री लेवल W3 वेरियंट को हटाने का फैसला किया है। ऐसा होगा कार का इंजन नई महिंद्रा XUV500 में पहले वाला ही 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन बीएस6 तकनीक के साथ मिलेगा। यह इंजन 153bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: कार के बेस वेरियंट में मिलने वाले स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिल्वर ग्रिल इंसर्ट, रूफ रेल्स, ब्लैक कलर फॉगलैंप बेजल, 6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, वॉइस कमांड, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग लॉक, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार के टॉप मॉडल में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 तरफ इलेक्ट्रिकली अजस्टेबल ड्राइवर सीट, कल्टेड लेदर, कनेक्टेड ऐप, साइड व कर्टन एयरबैग्स और माइक्रो हाइब्रिड टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सेल्टॉस की तरह धूम मचाएगी Kia Sonet कार? जल्द होगी लॉन्च April 24, 2020 at 09:37PM
नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2020 के सेकंड हाफ में दिवाली से पहले लांच करेगी। कंपनी ने इस कार को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। भारत में यह कंपनी की सबसे सस्ती कार हो सकती है। इससे पहले खबरें आ रही थी कि इसे अगस्त में लांच किया जा सकता है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग एक महीना देरी से होगी। इस कार का प्रॉडक्शन आंध्र प्रदेश में कंपनी के अनंतपुर प्लांट में किया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का टारगेट पहले साल में ही इसकी 70 हजार यूनिट बेचने का है। किआ सॉनेट को वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इस कार का सीधा मुकाबला , टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 और ह्यूंदै वेन्यू जैसी कारों से रहेगा। इसकी कीमत 7 लाख से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ऐसा होगा कार का इंजन Kia Sonet एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में आएगी। 1-लीटर पंट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन। कार का 1.0 लीटर इंजन 118bhp की पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 1.5 लीटर डीजल इंजन 99bhp की पावर जेनरेट करेगा। ऐसे होंगे कार के फीचर्स सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी, जिसमें 5 अलग-अलग कैटिगरी के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा सॉनेट में कई और लेटेस्ट फीचर होंगे।
8 लाख से कम की इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर चलेगी 300 किलोमीटर April 24, 2020 at 08:13PM
नई दिल्ली। चीन के ऑटोमोबाइल मार्केट में नई Maple 30X लॉन्च हुई है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को Fengsheng Automotive नाम की कंपनी ने लॉन्च किया है। कार की कीमत 9,778 डॉलर (करीब 7.46 लाख रुपये) रखी गई है। बता दें कि इन दिनों भारत ही नहीं, दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है, हालांकि अधिकतर इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल या डीजल गाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार बाजार में तहलका मचा सकती है। यह 4 मीटर से कम वाली सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार है। दुनियाभर में यह कार का सबसे ज्यादा पॉप्युलर सेग्मेंट है। यह कार चार वेरियंट और पांच कलर ऑप्शन में आती है। इसका ड्यूल-टोन ऑप्शन काफी हद तक की याद दिलाता है। फुल चार्ज पर चलेगी 300 किलोमीटर इलेक्ट्रिक कार में 95PS की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी दावा करती है कि यह फुल चार्ज होकर 306 km की रेंज तक चल जाएगी। कार की बैटरी फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आती है। यह फास्ट चार्जर से 30 मिनट में ही 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें LED लाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, GKUI इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्लैट-बॉटम स्टियरिंग वील मिलता है। कार के टॉप वेरियंट में सनरूफ भी दिया गया है। चीन में इस कार की बिक्री जल्द ही शुरू होगी। मैपल 30X के ग्रिल से लेकर हेडलैंप और बोनट तक टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट जैसा है। बता दें कि इसी डिजाइन वाली टाटा नेक्सॉन EV भारत की सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक SUV कार है।
Friday, April 24, 2020
...तो बजाज ने बंद कर दी डिस्कवर बाइक April 24, 2020 at 04:52AM
नई दिल्ली ने अपनी कम्यूटर मोटरसाइकल Discover को ऑफिशल वेबसाइट से हटा दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी को बंद कर सकती है। फिलहाल रेंज के तहत दो बाइक्स और मौजूद थीं। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि डिस्कवर रेंज को बीएस6 में अपग्रेड नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस बाइक को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया है। डिस्कवर 110 में 115.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड DTS-I इंजन दिया गया था। यह इंजन 7,000 rpm पर 8.5 bhp का पावर और 5,000 rpm पर 9.81Nm टॉर्क जेनरेट करता है। डिस्कवर 125 में 124.5 cc का इंजन था, जो 7,500 rpm पर 10.8 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी की पुरानी बाइक्स में से एक है। 16 साल से इसका अलग-अलग डिस्प्लेसमेंट में प्रॉडक्शन हो रहा था। इस दौरान कई रेंज में डिस्कवर बाइक लॉन्च की गई। शुरुआत में 125सीसी वाली डिस्कवर आई थी। इसके बाद डिस्कवर को 100सीसी, 135सीसी और 150सीसी में भी लॉन्च किया गया। ने डिस्कवर के 30 से ज्यादा वेरियंट बाजार में उतारे। 2018 में सिर्फ दो वेरियंटबजाज ने 2018 में बाकी सभी वेरियंट बंद करके डिस्कवर के सिर्फ दो वेरियंट- डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 को बाजार में उतारा। ये दोनों बाइक सिंपल थीं और बजाज की फैमिलियर डिजाइन लैंग्वेज के साथ लॉन्च की गईं। हालांकि, इसके बाद भी इनकी पॉप्युलैरिटी कंपनी की उम्मीदों के अनुसार नहीं रही। माना जा रहा है कि इसे देखते हुए बजाज ने डिस्कवर रेंज को भारत बंद करने का फैसला किया है।
नए अवतार में आ रहा TVS का सस्ता स्कूटर April 24, 2020 at 01:02AM
नई दिल्लीTVS जल्द BS6 Scooty Zest 110 लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर अपडेटेड स्कूटर का टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। टीजर इमेज के अलावा कंपनी ने BS6 की कोई और डीटेल नहीं शेयर की है। यह स्कूटर कई सालों से भारतीय बाजार में मौजूद है। टीवीएस 110 सबसे पॉप्युलर किफायती स्कूटर्स में से एक है, जिसे खासतौर पर महिला खरीदारों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है। अपडेटेड टीवीएस स्कूटी जेस्ट में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन मिलेगा। स्कूटर के लुक में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। टीवीएस के इस हल्के और स्टाइलिश स्कूटर में 109.7cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बीएस6 वर्जन में यह इंजन फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ मिलेगा। बीएस4 वर्जन की तुलना में बीएस6 इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा कम हो सकता है। बीएस4 स्कूटी जेस्ट में यह इंजन 7,500 rpm पर 7.8 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 8.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। फीचर्सबीएस6 स्कूटी जेस्ट 110 की डिजाइन बीएस4 मॉडल की तरह ही रहने की उम्मीद है। अपडेटेड स्कूटर एलईडी हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैम्प, ड्यूल-टोन सीट कवर, स्मार्टफोन यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 19-लीटर स्टोरेज स्पेस, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड, पार्किंग ब्रेक और ट्यूबलेस टायर के साथ आएगा। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 110 mm ड्रम और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलेंगे। कीमत स्कूटी जेस्ट 110 स्कूटर दो वेरियंट- मैट सीरीज और हिमालयन हाइज सीरीज में आता है। इनकी कीमत क्रमश: 54,025 रुपये और 52,525 रुपये है। बीएस6 मॉडल को भी इन्हीं दो वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, लेकिन कीमत ज्यादा होगी। अपडेटेड स्कूटर का दाम बीएस4 मॉडल से 6-8 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है।
Thursday, April 23, 2020
बजाज प्लैटिना हुई महंगी, जानें नई कीमत April 23, 2020 at 07:13PM
नई दिल्ली ने बीएस6 कम्प्लायंट Platina 110 H-Gear लॉन्च कर दी। की कीमत 59,802 रुपये है। खास बात यह है कि अब यह बाइक सिर्फ एक वेरियंट- डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है, जबकि ड्रम ब्रेक वेरियंट को बंद कर दिया गया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 110 एच-गियर की कीमत 3,431 रुपये है। बीएस4 डिस्क वेरियंट की कीमत 56,371 रुपये थी। अपडेटेड 110 एच-गियर में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हुआ है। बाइक में पहले वाला 115cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो अब बीएस6 कम्प्लायंट है। अपडेटेड इंजन 8.44hp का पावर और 9.81Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन का पावर थोड़ा कम है। बीएस4 वर्जन में यह 8.5hp का पावर जेनरेट करता था। फीचर्स बीएस6 इंजन के अलावा प्लैटिन 110 एच-गियर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी इसकी डिजाइन, साइकल पार्ट्स और फीचर्स पहले की तरह ही हैं। इस कम्यूटर बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलैम्प, ब्लैक अलॉय वील्ज और गियर शिफ्ट गाइड के साथ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं। सस्पेंशन और ब्रेकिंग बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स-चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन सिस्टम दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक हैं। बाइक दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और रेड में उपलब्ध है।
मारुति ने बंद कर दी ऑल्टो K10, जानें वजह April 23, 2020 at 02:53AM
नई दिल्ली ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से को हटा दिया है। माना जा रहा है कंपनी ने को बंद कर दिया है। मारुति ने इस कार को में अपग्रेड नहीं किया था, जबकि कंपनी की बाकी कारें अब बीएस6 कम्प्लायंट हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी के ज्यादातर डीलर बीएस4 Maruti Suzuki Alto K10 का स्टॉक दिसंबर में ही खत्म कर चुके थे और इसकी बुकिंग भी बंद कर दी थी। साल 2010 में को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। 2014 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ, जिसमें कार के लुक और फीचर्स में बड़े देखने को मिले। इसके बाद 2019 में इस कार में अनिवार्य सेफ्टी फीचर दिए गए, जिनमें एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्राइवर साइड एयरबैग और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर शामिल हैं। कितनी पावरफुल थी ऑल्टो के10?मारुति ऑल्टो के10 में बीएस4 कम्प्लायंट 998cc K10B पेट्रोल इंजन दिया गया था। यह इंजन 6,000 rpm पर 67 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 90 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन थे। मारुति की यह कार सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध थी, जिसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट दिया गया था। कितना देती थी माइलेज?ऑल्टो के10 वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मारुति एस-प्रेसो, सिलेरियो और वैगनआर में भी दिया गया है। इन तीनों कारों में यह इंजन अब बीएस6 कम्प्लायंट है। ऑल्टो के10 में यह इंजन पेट्रोल वर्जन में 23.95 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वर्जन में 32.26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता था। बता दें कि ने ऑल्टो के10 को बंद करने की अभी ऑफिशली घोषणा नहीं की है।
डिजायर-अमेज की टक्कर में टाटा की धांसू कार April 22, 2020 at 08:56PM
नई दिल्लीTata Motors एक नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार लाने वाला है। यह Maruti Suzuki Dzire और जैसी कारों को टक्कर देगी। कोडनाम वाली यह नई कार कंपनी के ALFA (ऐजल, लाइट, फ्लेक्सिबल और अडवांस्ड) प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज और आने वाली माइक्रो एसयूवी HBX में हुआ है। अभी यह साफ नहीं है कि Tata Goshaq नेक्स्ट-जेनरेशन टाटा टिगोर होगी, या फिर एक नई कार होगी, जो टिगोर को रिप्लेस कर सकती है। टाटा की इस नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन में अल्ट्रॉज वाले इंजन दिए जाने की उम्मीद है। इनमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स के ऑप्शन हो सकते हैं। मारुति डिजायर, होंडा अमेज और ह्यूंदै ऑरा जैसी कारों के मुकाबले आने वाली टाटा की यह नई कार साल 2022 में लॉन्च की जा सकती है। इस छोटी सिडैन को ऑटो एक्सपो 2022 में शोकेस किए जाने की उम्मीद है। क्या है ALFA प्लैटफॉर्म? के नए अल्फा मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर अलग-अलग बॉडी स्टाइल की कारें बनाई जा सकती हैं, जिनमें हैचबैक से लेकर सिडैन, एमपीवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी तक शामिल हैं। कंपनी पहले ही पुष्टि कर चुकी है कि इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल 4.3 मीटर लंबाई तक की कारों को डिवेलप करने के लिए किया जाएगा। ALFA आर्किटेक्चर में फ्लैट फ्लोर दिया गया है, ताकि इस पर बनने वाली कार में बेहतर लेगरूम मिले। कंपनी का दावा है कि यह प्लैटफॉर्म कई पावरट्रेन सपोर्ट करता है, जिनमें पेट्रोल और डीजल के अलावा हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन शामिल हैं। पढ़ें: आने वाली है 7-सीटर एसयूवीटाटा मोटर्स फिलहाल अपनी 7-सीटर एसयूवी ग्रैविटस लाने की तैयारी में है। इसे फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में अनवील किया गया था। टाटा की यह नई एसयूवी एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी500 जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। इसमें 170bhp पावर वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी साल 2021 की शुरुआत में भारतीय बाजार में अपनी माइक्रो एसयूवी लॉन्च करेगी। पढ़ें:
Wednesday, April 22, 2020
रेनॉ की 7-सीटर कार हुई महंगी, जानें नई कीमत April 22, 2020 at 07:20PM
नई दिल्ली की सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी महंगी हो गई है। जनवरी में कंपनी ने BS6 लॉन्च की थी। तब वेरियंट के आधार पर इसकी कीमत में 4 हजार से 29 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी। अब रेनॉ ने एक बार फिर ट्राबइर की कीमत बढ़ा दी है। इस बार के बेस वेरियंट RXE की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है, यानी यह 7-सीटर कार अभी भी 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। वहीं, RXS, RXTऔर RXZ वेरियंट्स की कीमत अब क्रमश: 5.78 लाख, 6.28 लाख और 6.82 लाख रुपये हो गई है। इन तीनों वेरियंट्स के दाम 4 हजार रुपये बढ़े हैं। रेनॉ ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250rpm पर 72PS का पावर और 3500rpm पर 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। आने वाली है ट्राइबर एएमटीरेनॉ इस सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी का एएमटी वेरियंट भी ला रहा है। 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स वाली ट्राइबर को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसे इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। आएगा ज्यादा पावरफुल मॉडलएएमटी वेरियंट के अलावा ट्राइबर का ज्यादा पावरफुल मॉडल भी आने वाला है, जिसमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 99bhp का पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पढ़ें: ट्राइबर में मिलने वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन रेनॉ की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी दिया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह रेनॉ काइगर नाम से लॉन्च होगी। यह एसयूवी मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन और ह्यूंदै वेन्यू जैसी एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। पढ़ें:
बजाज ने बंद कर दी अपनी यह क्रूजर बाइक? April 22, 2020 at 12:13AM
नई दिल्ली ने अपनी क्रूजर बाइक को ऑफिशल वेबसाइट से हटा दिया है। अभी कंपनी की वेबसाइट पर अवेंजर रेंज के तहत दो बाइक- Avenger Cruise 220 और Avenger Street 160 लिस्टेड हैं। इनमें क्रूज 220 की कीमत 1.16 लाख और स्ट्रीट 160 की कीमत 94,893 रुपये है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी Avenger Street 220 को बीएस6 में अपग्रेड करेगी या नहीं। स्ट्रीट 220 में बीएस4 कम्प्लायंट 220cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया था, जो 19bhp का पावर और 17.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसी पावरट्रेन को फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ हाल में बीएस6 बजाज अवेंजर क्रूज 220 बाइक में दिया गया है। फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के अलावा, अवेंजर के 220सीसी इंजन के बीएस6 वर्जन में एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर और अपडेटेड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) दी गई है। बजाज-ट्रायम्फ ला रहे 2 लाख से कम की नई बाइक के फ्यूचर प्लान की बात करें, तो कंपनी एक नई बाइक पर काम कर रही है, जिसे ट्रायम्फ के साथ डिवेलप किया जाएगा। बजाज-ट्रायम्फ की यह नई बाइक 2 लाख रुपये से कम कीमत में आएगी। इसे साल 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा दोनों कंपनियां जॉइंट वेंचर के तहत कई मोटरसाइकल पर काम कर रही हैं, जो 200cc से 750cc के बीच की होंगी। पढ़ें: Avenger 700 भी ला सकती है कंपनी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बजाज-ट्रायम्फ 700cc की एक बाइक लाने की तैयारी में हैं। इसे Bajaj Avenger 700 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह ट्रायम्फ के एंट्री-लेवल और बजाज के फ्लैगशिप मॉडल के रूप में पेश की जाएगी। अवेंजर 700 अगर लॉन्च होती है, तो यह रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 व इंटरसेप्टर 650 और हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट 750 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। पढ़ें:
नए अवतार में आई महिंद्रा की छोटी SUV, जानें कीमत April 21, 2020 at 09:33PM
नई दिल्ली ने अपनी छोटी एसयूवी KVU100 NXT का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च कर दिया। 2020 की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है। इसे चार वेरियंट (K2+, K4+, K6+ और K8) में बाजार में उतारा गया है। इनमें बेस वेरियंट K2+ सिर्फ 6-सीटर, जबकि अन्य तीनों वेरियंट 6-सीटर और 5-सीटर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। महिंद्रा KVU100 NXT में अब बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5500rpm पर 82bhp का पावर और 3500-3600rpm पर 115Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। दूसरी ओर, कंपनी ने KVU100 NXT का डीजल मॉडल बंद कर दिया, जो 1.2-लीटर डीजल इंजन के साथ आता था। सभी वेरियंट की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)
कई कलर ऑप्शन बीएस6 केयूवी100 एनएक्सटी 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें डिजाइनर ग्रे, रेड, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, फेयरी ऑरेंज और पर्ल वाइट शामिल हैं। इनके अलावा दो ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन- सिल्वर-ब्लैक और रेड-ब्लैक भी उपलब्ध हैं। फीचर्स महिंद्रा की इस छोटी एसयूवी में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कॉल कंट्रोल, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और 6-सीटर वेरियंट में फ्रंट-रो आर्मरेस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस, ईबीडी, ड्यूल-एयरबैग्स और रियर डोर चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड, यानी बेस वेरियंट से दिए गए हैं। पढ़ें: बता दें कि KVU100 NXT महिंद्रा की भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे छोटी और सबसे सस्ती एसयूवी है। यह अपने सेगमेंट की एकमात्र एसयूवी है, जो 6-सीटर ऑपन में आती है। पढ़ें:
वेरियंट | कीमत |
K2+ | 5.54 लाख |
K4+ | 6.02 लाख |
K6+ | 6.53 लाख |
K8 | 7.16 लाख |
Tuesday, April 21, 2020
लग्जरी कारों की बिक्री पर लॉकडाउन का ब्रेक April 21, 2020 at 08:16PM
शर्मिष्ठा मुखर्जी, नई दिल्ली के चलते कारोबार में बाधा पड़ने से मौजूदा साल की पहली तिमाही में में एक तिहाई से अधिक कमी आई है। यह अब तक की सबसे तेज गिरावट है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने जनवरी से मार्च के दौरान 7,000 लग्जरी गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 35 पर्सेंट कम है। इंडस्ट्री एग्जिक्युटिव्स की चिंताएं बनी हुई हैं, क्योंकि कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी कंज्यूमर डिमांड कमजोर रहने की आशंका है। पहली तिमाही में मर्सेडीज बेंज इंडिया की बिक्री 38.5 पर्सेंट घटकर 2,386 यूनिट्स रही। इसकी प्रतिद्वंद्वी BMW इंडिया ने 2,482 गाड़ियां बेचीं, जिसमें मिनी की 117 यूनिट्स शामिल हैं। आउडी ने जनवरी-मार्च 2020 के बीच की बिक्री का डेटा साझा नहीं किया। मर्सेडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन श्वेंक ने कहा, 'ऑटोमोबाइल मार्केट की मौजूदा चुनौतियां कुछ वक्त के लिए बनी रहने वाली हैं और कंज्यूमर सेंटिमेंट में धीरे-धीरे सुधार होगा। हालांकि, हम स्पष्ट तौर पर नहीं कह सकते कि यह कब तक होगा। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए 2020 चुनौतीपूर्ण साल बना रहेगा। इस वक्त कोई भी अनुमान लगाना मुश्किल है।' 'यह साल आगे भी चुनौतीपूर्ण बना रहने वाला है'आउडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने बताया, 'ऑटोमोटिव इंडस्ट्री करीब दो सालों से कमजोर डिमांड और नकदी की तंगी से जूझ रही है। वहीं, 2020 की पहली तिमाही पहले BSIV स्टॉक खत्म करने के दबाव और उसके बाद कोविड-19 जैसी अतिरिक्त चुनौतियों के साथ आई थी।' उन्होंने आगे कहा, 'अभी कोरोना वायरस के पूरे प्रभाव का आकलन करना जल्दबाजी होगी। यह साल आगे भी चुनौतीपूर्ण बना रहने वाला है। अगली कुछ तिमाहियों में बड़ी दिक्कतें आने वाली हैं।' हालांकि आउडी ने यह भी कहा कि इसकी मध्य और लंबी अवधि की योजनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। पढ़ें: डिमांड दोबारा बढ़ने में वक्त लगेगा वहीं, श्वेंक ने कहा कि अभी डिमांड दोबारा बढ़ने में वक्त लगेगा, लेकिन मर्सेडीज बेंज चीजें सामान्य होने पर उत्पादन और बिक्री बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। उन्होंने कहा, 'हम कोई भी बड़ी योजना रद्द नहीं करेंगे, क्योंकि हम ग्राहकों की दिलचस्पी और डिमांड बढ़ाना चाहते हैं।' मर्सेडीज बेंज अपने कारोबार को स्थिर रखने के लिए डीलर पार्टनर्स के साथ काम करने के साथ उन्हें सहयोग भी दे रही है। आउडी ने भी कहा कि कंपनी ने कई पहल शुरू की हैं, ताकि डीलर्स को सुरक्षित किया जा सके। पढ़ें:
TVS ने बंद किया अपना 10 साल पुराना स्कूटर April 21, 2020 at 07:26PM
नई दिल्लीTVS ने भारतीय बाजार में अपना Wego स्कूटर बंद कर दिया। कंपनी 110cc वाले इस स्कूटर को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड नहीं कर रही है। हालांकि, एक्सपोर्ट मार्केट्स के लिए कंपनी इस स्कूटर का बीएस4 मॉडल बनाती रहेगी। पिछले कुछ महीनों से अपनी वेबसाइट पर बीएस6 मॉडल्स को अपडेट कर रहा है। कंपनी के ज्यादातर टू-वीलर बीएस6 में अपग्रेड हो चुके हैं, जबकि कोरोना वायरस संकट के चलते बचे हुए कुछ प्रॉडक्ट को अपडेट करने में थोड़ी देरी हो सकती है। करीब 10 साल पहले साल 2010 में लॉन्च किया गया था। इसमें 12-इंच के वील्ज दिए गए थे, जो उस समय के हिसाब से काफी बड़े वील्ज थे। लॉन्चिंग के शुरुआती सालों में यह स्कूटर भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया। हालांकि, हाल के दिनों में इसकी बिक्री सुस्त थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से टीवीएस ने इसे बंद कर दिया। मौजूदा समय में जूपिटर और एनटॉर्क, टीवीएस के सबसे पॉप्युलर स्कूटर हैं। कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है। टीवीएस वीगो का पावर टीवीएस वीगो में 109.7cc का इंजन दिया गया था। यह इंजन 7500 rpm पर 7.90 bhp का पावर और 5500 rpm पर 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। पढ़ें: यामाहा नहीं बनाएगा 110सीसी वाले स्कूटर टीवीएस वीगो के बंद होने के बाद अब मार्केट में 110सीसी वाले स्कूटर्स की संख्या और कम हो गई। यामाहा ने हाल में 110सीसी स्कूटर सेगमेंट से दूरी बनाई है और घोषणा की कि कंपनी अब सिर्फ 125सीसी वाले स्कूटर बनाएगी। पढ़ें: 110सीसी के सिर्फ 4 स्कूटरअन्य कंपनियां भी अब 125सीसी स्कूटर सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। फिलहाल होंडा ऐक्टिवा 6जी, होंडा डियो, टीवीएस जूपिटर और हीरो प्लेजर ही इस सेगमेंट में मौजूद हैं। को टीवीएस बीएस4 स्पेसिफिकेशन्स के साथ कुछ इंटरनैशनल मार्केट में बेचता रहेगा। पढ़ें:
Monday, April 20, 2020
EV industry posts 20% sales growth in FY19-20 April 20, 2020 at 03:31AM
The EV industry sold 156,000 electric vehicles in the FY19-20. Out of this, 152,000 were two-wheelers, 3,400 cars and 600 buses. The corresponding sale for the FY 18-19 was 126,000 two-wheelers, 3,600 cars and around 400 buses making a total of 130,000 units. This growth of 20% has largely come from two-wheelers.
7-सीटर क्रेटा की नई तस्वीर लीक, जानें क्या खास April 20, 2020 at 02:33AM
नई दिल्लीHyundai अपनी पॉप्युलर एसयूवी के 7-सीटर वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। एक बार फिर इस नई एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान साउथ कोरिया में देखा गया, जहां से इसकी तस्वीर लीक हुई है। नई लीक तस्वीर से साफ हुआ है कि 5-सीटर मॉडल के मुकाबले नई 7-सीटर काफी लंबी होगी। 5-सीट वाली ह्यूंदै क्रेटा की लंबाई 4,300mm है, जबकि 7-सीटर मॉडल की लंबाई इससे 30mm तक ज्यादा होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 7-सीट वाली क्रेटा का वीलबेस भी 20mm ज्यादा लंबा होगा, जिससे एसयूवी के अंदर पर्याप्त जगह बनाई जा सकेगी। 5-सीट वाली क्रेटा में स्लोपिंग रूफ दी गई है, जबकि 7-सीटर मॉडल में फ्लैट रूफ मिलेगी। इसमें रूफ रेल्स और स्लिम सी-पिलर दिए गए हैं। न्यू-जेनरेशन ह्यूंदै क्रेटा K2 प्लैटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल किआ सेल्टॉस, ह्यूंदै वरना और एलांट्रा में भी किया गया है। यह प्लैटफॉर्म 7-सीटर एसयूवी के लिए पर्याप्त है। अलग डिजाइन 5-सीट वाली क्रेटा के मुकाबले 7-सीटर मॉडल की डिजाइन थोड़ी अलग होगी। इसमें नई सॉलिड क्रोम मेश ग्रिल और नया बंपर मिलेगा। इसके अलावा नई साइड गार्निश, रियर क्वार्टर ग्लास और लंबी बॉडी इसे 5-सीटर मॉडल से अलग लुक देंगे। रियर डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। रियर में सी-शेप ब्रेक लाइट के साथ नई डिजाइन के बड़े टेललैम्प हैं और टेलगेट की डिजाइन भी 5-सीटर वर्जन से अलग है। राउंड प्रोफाइल के बजाय 7-सीटर क्रेटा का रियर फ्लैट है। नई एसयूवी में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। पढ़ें: इंजन7-सीट वाली क्रेटा में भी 5-सीटर मॉडल वाले इंजन मिलने की उम्मीद है। इनमें 115PS पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल, 115PS पावर वाला 1.5-लीटर डीजल और 140PS पावर वाला 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल हैं। एसयूवी में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ CVT, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच और 1.5-लीटर डीजल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी होंगे। पढ़ें:
नए अवतार में आ रही धांसू अडवेंचर बाइक April 19, 2020 at 11:49PM
नई दिल्ली अपनी अडवेंचर टूरर बाइक का बीएस6 मॉडल ला रही है। कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट पर BS6 की टीजर तस्वीर जारी की है। अपडेटेड बाइक की लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। टीजर के अलावा मोटरसाइकल इंडिया ने बीएस6 कम्प्लायंट V-Strom 650 XT के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। यह अडवेंचर टूरर बाइक 645cc, पैरलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। कंपनी रिवाइज्ड पावर फिगर के लिए इंजन में हल्का बदलाव कर सकती है। बीएस4 वर्जन में 645cc, लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन इंजन दिया गया था, जो 70 bhp का पावर और 62 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फीचर्स नई सुजुकी V-Strom 650 XT के कुछ फीचर बीएस4 वर्जन से लिए जाने की उम्मीद है। इनमें एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अजस्टेबल विंड स्क्रीन, लेवल-3 ट्रैक्शन कंट्रोल, ईजी स्टार्ट सिस्टम और लो आरपीएम असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं। पढ़ें: सस्पेंशन और ब्रेकिंगअपडेटेड सुजुकी V-Strom 650 XT में पुराने मॉडल की तरह फ्रंट में 43mm अजस्टेबल टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-अजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन होंगे। बाइक के फ्रंट में 310mm ड्यूल-डिस्क और रियर में 260mm डिस्क ब्रेक मिलेंगे। यह अडवेंचर टूरर बाइक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस होगी। कलर ऑप्शन भी पुराने मॉडल की तरह रहने की उम्मीद है, जिनमें चैम्पियन येलो और पर्ल वाइट ग्लेशियर शामिल हैं। पढ़ें:
Sunday, April 19, 2020
इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रहा 5 हजार का डिस्काउंट April 19, 2020 at 07:07PM
नई दिल्ली अपने ई-स्कूटर्स पर 5 हजार रुपये का दे रहा है। दरअसल, कंपनी ने ऑनलाइन बिक्री की घोषणा है। इसके तहत फ्लैश लेड-एसिड लो-स्पीड वाले मॉडल को छोड़कर कंपनी के की पूरी रेंज उपलब्ध है। ऑनलाइन बिक्री 17 अप्रैल से 15 मई 2020 के बीच की गई ऑनलाइन बुकिंग के लिए सीमित है। बुकिंग अमाउंट 2,999 रुपये है, जो नॉन-रिफंडेबल है। हालांकि, अगर लॉकडाउन जून के बाद भी जारी रहता है, तो बुकिंग अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। लॉकडाउन खुलने के बाद और जून अंत तक किसी भी समय ग्राहक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी ले सकते हैं। के स्कूटर ऑनलाइन बुक करने पर वाले ग्राहकों को कंपनी 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं, Glyde और Velocity के ग्राहकों को 3 हजार रुपये का कैश डिस्कांउट मिल रहा है। इसके अलावा, रेफरेंस परचेज पर कंपनी मौजूदा ग्राहकों को 1 हजार रुपये का कैश बेनिफिट देगी। हीरो इलेक्ट्रिक के ये ऑफर सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध हैं। कंपनी फाइनैंस ऑप्शन भी दे रही है। हीरो इलेक्ट्रिक के मौजूदा पोर्टफोलियो में फ्लैश, Nyx, ऑप्टिमा, डैश और फोटॉन रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। इनके अलावा Glyde और इलेक्ट्रिक साइकल Velocity भी मौजूद हैं, जिनमें हाई-क्वॉलिटी लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। रेंज बढ़ा रही कंपनीहीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की थी। AE-47 नाम की इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चलेगी। इसे इस साल के आखिर तक या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने एक्सपो में अपने नए हाई-स्पीड स्कूटर AE-55 को भी शोकेस किया था, जिसमें कनेक्टिविटी फीचर्स और एक डेडिकेटेड स्मार्टफोन ऐप है। ऑटो एक्सपो में हीरो इलेक्ट्रिक ने AE-3 नाम की एक इलेक्ट्रिक ट्राइक को भी प्रदर्शित किया था, जिसने लोगों को अट्रैक्ट किया। AE-3 में 250W मोटर दिया गया और कंपनी का दावा है कि यह ट्राइक एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें वॉक असिस्ट, रिवर्स असिस्ट, डेडिकेटेड मोबाइल ऐप, रियल-टाइम ट्रैकिंग और जियो फेंसिंग जैसे फीचर्स हैं।
Auto, phone companies to remain shut, await local clearance April 19, 2020 at 03:31PM
The Union government’s plans to restart industrial activity in a staggered manner from Monday may have to wait as several states are yet to release operational guidelines to commence production. This would mean that India’s largest automotive clusters in the NCR region and Sriperumbudur in Tamil Nadu will remain shut for some more time.
नई Hyundai Verna का कितना है माइलेज, यहां जानें डीटेल April 19, 2020 at 06:10AM
नई दिल्ली ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर कार वरना (Hyundai Verna) का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। वरना की लॉन्चिंग कोरोना वायरस की वजह से टल गई है, लेकिन जैसे ही सब कुछ ठीक होगा तो इसे लॉन्च किया जाएगा। इस कार के वेरियंट्स से लेकर इंजन और कीमत के बारे में कई खबरें आ चुकी हैं। अब इस कार के माइलेज से जुड़ी जानकार सामने आई है। ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट नए इंजन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। यह कार कुल 11 वेरियंट्स के साथ मार्केट में दस्तक देने वाली है। नई क्रेटा किस वर्जन की कितनी माइलेज
कीमत भी हो चुकी है लीक पेट्रोल वेरियंट्स की कितनी कीमत 1.5 लीटर पेट्रोल S - 9,30,585 रुपये 1.5 लीटर SX- 10,70,389 रुपये 1.5 लीटर SX(O)- 12, 59,900 रुपये 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT SX(O)- 13,99,000 रुपये डीजल वेरियंट्स की कीमत 1.5L डीजल S- 10,65,585 रुपये 1.5L डीजल SX- 12, 05,389 रुपये 1.5L डीजल SX(O)- 13,94,900 कार में होंगे कॉस्मेटिक बदलाव वरना के फेसलिफ्ट में इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो ब्लूलिक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे।
वर्जन | इंजन | गियरबॉक्स | माइलेज |
1.5 पेट्रोल MT | 4 सिलिंडर, 1497 cc | 6 स्पीड मैनुअल | 17.7 kmpl |
1.5 पेट्रोल MT | 4 सिलिंडर, 1497 cc | CVT | 18.45 kmpl |
1.0 पेट्रोल AT | 3 सिलिंडर, 998 cc, टर्बो पेट्रोल | 7 स्पीड, ड्यूल क्लच ऑटो | 19.2 kmpl |
1.5 डीजल MT | 4 सिलिंडर, 1493 cc, टर्बो डीजल | 6 स्पीड मैनुअल | 25 kmpl |
1.5 डीजल AT | 4 सिलिंडर, 1493, टर्बो डीजल | 6 स्पीड, टॉक कनवर्टर ऑटो | 21.3 kmpl |
यामाहा के इस स्कूटर की पहली बार बढ़ी कीमत April 19, 2020 at 03:30AM
नई दिल्लीYamaha Fascino 125 महंगा हो गया है। पिछले साल दिसंबर में यह स्कूटर लॉन्च हुआ था और लॉन्चिंग के बाद पहली बार इसकी कीमत बढ़ी है। स्कूटर के सभी वेरियंट की कीमत में 800 रुपये का इजाफा हुआ है। दाम बढ़ने के बाद अब ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 67,230 और ड्रम ब्रेक डीलक्स वेरियंट की 68,230 रुपये हो गई है। इसी तरह, अब डिस्क ब्रेक वेरियंट 69,730 रुपये और डिस्क ब्रेक डीलक्स वेरियंट 70,730 रुपये का हो गया है। Yamaha Fascino 125 कंपनी के बंद हो चुके स्कूटर Fascino 110 का सक्सेसर है, जो ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। स्कूटर का ज्यादा प्रीमियम डीलक्स वेरियंट ब्लैक-आउट फिनिश के साथ आता है, जो स्कूटर की ओवरऑल अपील को बढ़ाता है। इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच और 21-लीटर अंडरसीट कम्पार्टमेंट जैसे फीचर हैं। पावर और सस्पेंशन Fascino 125 में 125cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8hp का पावर और 9.7Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। पढ़ें: ब्रेकिंग के इस स्कूटर का फ्रंट वील 12-इंच का और रियर वील 10-इंच का है। दोनों तरफ ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में डिस्क ब्रेक ऑप्शन उपलब्ध है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। Yamaha Fascino 125 की मार्केट में टक्कर होंडा ऐक्टिवा 125 और सुजुकी ऐक्सेस 125 जैसे स्कूटर से है। पढ़ें:
नए BS6 इंजन के साथ आई Hyundai Santro, जानें कीमत April 18, 2020 at 11:50PM
नई दिल्ली। ह्यूंदै इंडिया ने भारतीय बाजार में BS6 इंजन वाली हुंडई सैंट्रो कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपए रखी है। ह्यूंदै ने BS4 इंजन वाली को 2018 के आखिरी में लॉन्च किया था। उस समय इसकी कीमत 3.89 लाख रुपए रखी गई थी। कंपनी ने नए कार में इंजन के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किया है। क्या है BS6 की कीमत Hyundai Santro दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और सीएनजी में आती है। कंपनी ने नए इंजन वाली ह्यूंदै सैंट्रो के बेस मॉडल Era Executive की कीमत 4.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं, इसके टॉप मॉडल Sportz CNG की कीमत 6.20 लाख रुपये रखी गई है। कार का इंजन और फीचर्स कंपनी ने कार में पहले वाले ही 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन को बीएस6 तकनीक के साथ दिया है। यह इंजन 68hp का पावर और 99Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं कार का सीएनजी ऑप्शन 58hp का पावर और 84Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। वहीं सीएनजी मॉडल में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलता है। फीचर्स की बात करें तो ह्यूंदै संट्रो में मॉडर्न स्पोर्टी डिजाइन दिया गया है। इसमें सिग्नेजर स्टाइल कैसकेडिंग क्रोम ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, फ्रंट फॉग लैंप्स, ORVM पर टर्न इंडिकेटर, 14 इंच के वील्ज, ड्यूल-टोन बंपर और स्टाइलिश रियर टेललाइट्स दी गई हैं। सेफ्टी की बात करें, तो इसमें ABS और ड्राइवर एयर बैग सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिया गया है। कार में दिया गया 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो स्पॉर्ट करता है। इसमें रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
हीरो स्प्लेंडर हुई महंगी, जानें अब कितनी कीमत April 18, 2020 at 11:35PM
नई दिल्ली iSmart बाइक महंगी हो गई। Hero MotoCorp ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च की थी। तब इसे 64,900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा गया था। अप्रैल में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत 2,200 रुपये बढ़ा दी। कीमत में इजाफा होने के बाद अब स्प्लेंडर आईस्मार्ट का दाम 67,100 रुपये हो गया है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट, की पहली बीएस6 कम्प्लायंट मोटरसाइकल थी। बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट नए डायमंड फ्रेम पर बनी है, जो बेहतर रिजिडिटी और स्टैबिलिटी देता है। बाइक की लंबाई 2048 mm, चौड़ाई 726 mm और ऊंचाई 1110 mm है। इसका वीलबेस 1270 mm, जबकि ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है। ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतर रोशनी बीएस4 मॉडल की तुलना में नई बाइक का वीलबेस करीब 36 mm और ग्राउंड क्लियरेंस लगभग 11 mm ज्यादा है। वहीं, बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट में बड़ा फ्यूल टैंक और बेहतर रोशनी वाला हेडलैम्प भी दिया गया है। यह बाइक तीन कलर आप्शन- ब्लू, रेड और ग्रे में उपलब्ध है। पावर नई स्प्लेंडर आईस्मार्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 113.2 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.1 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 9.89Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बीएस4 मॉडल में 109.15cc कार्ब्युरेटेड इंजन मिलता था। पढ़ें: खास बात यह है कि नए इंजन का पावर बीएस4 वर्जन में मिलने वाले इंजन से थोड़ा कम, जबकि टॉर्क आउटपुट 10 पर्सेंट ज्यादा है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट में आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (i3S) दिया गया है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है। पढें:
TVS के सस्ते स्कूटर को मिला पावरफुल इंजन, नए फीचर्स April 18, 2020 at 10:23PM
नई दिल्ली दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस के Scooty Pep+ स्कूटर को पहले से पावरफुल इंजन मिल गया है और इसमें नए फीचर्स जुड़ गए हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही बीएस6 इंजन वाली Scooty Pep+ की कीमत का ऐलान किया था। कंपनी ने उस समय कीमत तो बताई थी, हालांकि नए इंजन वाले स्कूटर के फीचर्स की जानकारी नहीं दी थी। कंपनी ने स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 51,754 रुपये, जबकि दोनों अन्य वेरियंट की कीमत 52,954 रुपये रखी है। बीएस4 के मुकाबले टीवीएस के इस स्कूटर की कीमत में 6,700 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। पहले से पावरफुल इंजन टीवीएस के इस स्कूटर में 87.8 सीसी का इंजन दिया गया है। अब यह इंजन 5.36hp की पावर और 6.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले पावर 5hp और टॉर्क 5.8Nm ज्यादा है। स्कूटर का वजन पहले ही तरह 95kg ही रखा गया है। पावर बढ़ाने के अलावा कंपनी ने कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। अब इस स्कूटर में फ्रंट मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, पहले से ज्यादा यूटिलिटी स्पेस और साइड स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा टीवीएस Scooty Pep+ को पहले जैसा ही रखा गया है। बीएस6 कुल 7 कलर में उपलब्ध है। इसमें दो नए कलर- कोरल मैट और ऐक्वा मैट आए हैं। इनके अलावा यह रिवाइविंग रेड, ग्लिटरी गोल्ड, फ्रॉस्टेड ब्लैक, नीरो ब्लू और प्रिसेंस पिंक कलर में आता है। कंपनी का यह स्कूटर अपने कम वजन और छोटे साइज के कारण महिलाओं में काफी पॉप्युलर रहा है।
Saturday, April 18, 2020
होंडा ला रहा धांसू क्रूजर बाइक, जानें खास बातें April 18, 2020 at 06:54PM
नई दिल्ली जापान की दिग्गज ऑटोमेकर एक नई पावरफुल लाने की तैयारी में है। यह बाइक का ज्यादा पावरफुल वर्जन होगी। इसे नाम से बाजार में उतारा जाएगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि की इस नई बाइक में 1,100cc का इंजन मिलेगा। वहीं, बाइक की स्टाइलिंग 500cc वाली Rebel क्रूजर से ली जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, Honda Rebel 1100 की डिजाइन Rebel 500 से प्रेरित होगी। नई बाइक शानदार रेट्रो डिजाइन में आएगी, जिसमें राउंड हेडलैम्प, राउंड मिरर्स, टियर-ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक और ब्लैक अलॉय वील्ज मिलेंगे। इस पावरफुल क्रूजर बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा और बाइक की पूरी लाइटिंग एलईडी होगी। पावर Honda Rebel 1100 क्रूजर बाइक में 1,100cc, पैरलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो कंपनी की फ्लैगशिप बाइक CRF1100L Africa Twin में दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 102hp का पावर और 6,250rpm पर 105Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेफ्टी और सस्पेंशनहोंडा की इस पावरफुल क्रूजर बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे फीचर्स भी होंगे। इस नई क्रूजर बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक यूनिट सस्पेंशन मिलेंगे। पढ़ें: कब होगी लॉन्च?होंडा ने अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, इस नई क्रूजर बाइक का ग्लोबल डेब्यू 2020 EICMA मोटरसाइकल शो में किए जाने की उम्मीद है। इंटरनैशनल मार्केट्स में लॉन्च किए जाने के कुछ समय बाद इसे भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। पढ़ें:
अब नहीं खरीद पाएंगे धांसू माइलेज वाला मारुति स्विफ्ट का ये वेरियंट April 18, 2020 at 06:01AM
नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर स्विफ्ट हैचबैक के 1.3 लीटर डीजल इंजन वेरियंट को अब आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट से भी इस वेरियंट को रिमूव कर दिया है। अब यह कार सिर्फ सिंगल BS6 कंप्लायंट पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कंपनी ने पहले ही यह कन्फर्म किया था कि कंपनी फायट डीजल इंजन यूनिट को BS6 नॉर्म्स के मुताबिक अपडेट नहीं करेगी। कंपनी इस हैचबैक में 1.3 लीटर मल्टिजेट फोर-सिलिंडर यूनिट का इस्तेमाल करती थी जो 74bhp पावर और 190Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति का यह डीजल वेरियंट 28Kmpl का धांसू माइलेज देता था। डेडलाइन से पहले 7.5 लाख BS6 कारें बेच चुकी है कंपनी Maruti Suzuki देश में 7.5 लाख से ज्यादा BS6 कम्प्लायंट गाड़ियां बेच चुकी है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने यह आंकड़ा नए एमिशन नॉर्म्स की डेडलाइन से पहले हासिल कर लिया है। मारुति ने एक साल पहले ही बीएस6 गाड़ियों को बाजार में उतारना शुरू कर दिया था, जिसका फायदा उसे बिक्री में मिला है। मार्च में पार किया 7.5 लाख का आंकड़ा मारुति सुजुकी ने नवंबर 2019 में घोषणा की थी कि उसकी बीएस6 गाड़ियों की बिक्री 3 लाख यूनिट पार कर गई है। इसके अगले दो महीने में यह आंकड़ा 5 लाख यूनिट पार कर गया और अब मार्च 2020 तक 2.5 लाख यूनिट और इसमें जुड़ गई। यह आंकड़ा और बढ़ सकता था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 22 मार्च से मारुति को सभी प्रॉडक्शन और सेल्स ऑपरेशंस बंद करने पड़े। सबसे पहले ऑल्टो को मिला था BS6 अपडेट मारुति सुजुकी ने नवंबर 2019 में घोषणा की थी कि उसकी बीएस6 गाड़ियों की बिक्री 3 लाख यूनिट पार कर गई है। इसके अगले दो महीने में यह आंकड़ा 5 लाख यूनिट पार कर गया और अब मार्च 2020 तक 2.5 लाख यूनिट और इसमें जुड़ गई। यह आंकड़ा और बढ़ सकता था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 22 मार्च से मारुति को सभी प्रॉडक्शन और सेल्स ऑपरेशंस बंद करने पड़े।
The hottest new car models will smell of disinfectant April 18, 2020 at 02:35AM
Right now, of course, the industry is reeling: Carmakers are burning cash because production lines are at a standstill, weaker parts suppliers and dealers risk collapse, and banks as well as automakers’ captive finance operations are bracing for a surge in loan defaults. As showrooms have shut their doors across the globe, sales declines have accelerated. April will probably be worse.
कोराना: MG Gloster के लॉन्च में बदलाव नहीं, जानें कब होगी भारत में एंट्री April 18, 2020 at 01:11AM
नई दिल्ली MG ने पिछले साल भारत में साथ एंट्री की थी। फिर कंपनी ने हाल ही में अपनी दूसरी कार MG ZS EV लॉन्च की थी। अब कंपनी की तीसरी कार भी भारत में लॉन्च होने वाली है। Autocar की एक रिपोर्ट के मुताबिक एमजी ग्लॉस्टर के लॉन्च में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोरोना आउटब्रेक के चलते कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने लॉन्च टाल रहे हैं वहीं MG ने यह कंफर्म कर दिया है Gloster का लॉन्च भारत तय समय पर यानी दिवाली से पहले फेस्टिवल सीजन में होगा। इन कारों से होगी टक्कर Gloster तीन लाइन सीट्स वाली फुल साइज एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर , और जैसी एसयूवी से होगी। कार में है प्रीमियम इंटीरियर ग्लॉस्टर का इंटीरियर काफी प्रीमियम होगा। इसमें लेदर अपहोस्ट्री मिलेंगी। कैबिन में प्रीमियम और सॉफ्ट-टच मटीरियल का अधिक इस्तेमाल देखने को मिलेगा। एसयूवी में ऐम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक एसी, 8-इंच मल्टी-इन्फर्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, पैनोरमिक सनरूफ और 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। एमजी अपनी इस प्रीमियम एसयूवी के साथ ग्राहकों को पर्सनलाइजेशन के कई ऑप्शन भी देगा। 6 सीटर हेक्टर का भी इंतजार कंपनी भारत में Hector का 6 सीटर वर्जन लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। मौजूदा समय में हेक्टर 5 सीट वाली एसयूवी है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। इनमें स्टाइल हेक्टर का बेस वेरियंट, जबकि शार्प टॉप वेरियंट है। एसयूवी के फ्रंट में स्लीक क्रोम सराउंडिंग्स के साथ ब्लैक ग्रिल दी गई है, जो इसके लुक को शानदार बनाती है। इसका फ्रंट नए तरीके से डिजाइन किया गया है। हेक्टर के हेडलैम्प बंपर में लगे हैं और डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) ठीक ऊपर दी गई हैं। साइड से एसयूवी काफी भारी दिखती है। पीछे की तरफ से यह काफी कर्व दिखती है और शानदार विंड स्क्रीन रियर लुक को बेहतरीन बनाती है। स्पॉइलर के नीचे ग्लॉस-ब्लैक प्लास्टिक पिलर से इसका रियर और साइड लुक और शानदार हो जाता है।
Friday, April 17, 2020
महंगी हो गई हीरो की यह धांसू बाइक, जानें नई कीमत April 17, 2020 at 06:32PM
नई दिल्ली पिछले साल नवंबर में हीरो (Hero) ने BS6 Hero लॉन्च की थी। इस बाइक को कंपनी ने 64,900 रुपये में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस बाइक की कीमत 2,200 रुपये बढ़ा दी है जिसके बाद इसकी कीमत 67,100 रुपये हो गई है। हालांकि Splendor Plus और की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है। BS6 इंजन वाली भारत की पहली बाइक Splendor iSmart भारत की पहली BS6 कंप्लायंट बाइक थी। इसके बाद बैकी सभी ब्रैंड्स ने बाजार में BS6 इंजन के साथ अपने मॉडल्स बाजार में उतारे। इस बाइक में 113.2 cc इंजन दिया गया है। जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ 109.15cc इंजन दिया गया था। इंजन की क्यूबिक क्षमता बढ़ने के बाद भी बाइक की पावर 9.5hp से घटकर 9.1hp हो गई है। तीन कलर ऑप्शन में आती है यह बाइक यह बाइक 3 कलर ऑप्शन रेड, ब्लू और ग्रे में उपलब्ध होगी। हीरो मोटोकॉर्प ने जून में इस बाइक के लिए इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी (ICAT) से बीएस6 सर्टिफिकेट हासिल किया था। इसी के साथ यह बीएस6 सर्टिफिकेट हासिल करने वाली देश की पहली टू-वीलर कंपनी बन गई थी। बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 को जयपुर, राजस्थान स्थित कंपनी के रिचर्स और डिवेलपमेंट हब CIT (सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी) में डिजाइन और डिवेपल किया गया है। बता दें कि बीएस6 एमिशन नॉर्म्स अप्रैल 2020 से लागू हो जाएंगे। स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के मौजूदा मॉडल में 109.15 cc, एयर-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.4 hp का पावर और 5,500 rpm पर 9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। होंडा के टू वीलर भी हुए महंगे होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने BS6 कंप्लायंट Activa 6G, Activa 125 और SP 125 बाइक की भी कीमत बढ़ा दी है। अब 6G के STD और DLX वेरियंट की कीमत क्रमश: 63,912 रुपये और 65,412 रुपये है। BS6 होंडा ऐक्टिवा 125 तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इस स्कूटर के ड्रम वेरियंट की कीमत 68, 042 रुपये है। वहीं अलॉय/ड्रम और अलॉय डिस्क मॉडल की कीमत क्रमश: 71,542 रुपये और 75,042 रुपये है।
Subscribe to:
Posts (Atom)