Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Thursday, December 31, 2020
Wednesday, December 30, 2020
TVS अगले साल Zeppelin, Apache RTR 310 समेत कई धांसू बाइक-स्कूटर करेगी लॉन्च December 30, 2020 at 08:44AM
नई दिल्ली।टीवीएस मोटर कंपनी ने अगले साल यानी 2021 के लिए खास तैयारी की है और वह भारतीय ग्राहकों के सामने अपनी नई बाइक और स्कूटर की नई रेंज पेश करने वाली है, जिसको लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। टीवीएस हर साल ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती है, ऐसे में अगले साल भी टीवीएस भारत में TVS Zeppelin R, TVS Retron, TVS Creon, TVS Raider, TVS Apache RTR 310, TVS Fiero 125, TVS RTR 160 4V जैसी धांसू बाइक और स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो न सिर्फ लुक और स्टाइल, बल्कि फीचर्स के मामले में भी काफी अडवांस है और लोगों को एंट्री लेवल बाइक से लेकर स्पोर्ट्स और एडवेंचर बाइक की नई सौगात मिलने वाली है। आइए, जानते हैं टीवीएस की इन नई बाइक्स और स्कूटर के लॉन्च डेट, संभावित कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी। ये भी पढ़ें- TVS Apache RTR 310टीवीएस अपनी इस धांसू स्पोर्ट्स बाइक Apache RTR 310 को भारत में अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान लॉन्च कर सकती है। इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट की बाइक में छोटे हेडलैंप और शार्प फ्यूल टैंक दिख सकता है। इसके साथ ही इसमें कई अडवांस फीचर होंगे। 300 से ज्यादा सीसी की टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को भारत में 2.3 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- 2021 TVS Apache RTR 160 4V टीवीएस अपनी धांसू बाइक 2021 Apache RTR 160 4V को अगले एक-दो महीने में लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को हाल ही में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था। यह बाइक स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है, जिसमें टर्न बाई टर्न नैविगेशन, कॉल-एसएमएस अलर्ट के साथ ही कई धांसू फीचर्स हैं। इसकी भारत में कीमत 1 लाख 10 रुपये के करीब रह सकती है। ये भी पढ़ें- TVS Zeppelin Rटीवीएस मोटर कंपनी अगले साल भारत में एक धांसू बाइक Zeppelin R लॉन्च करने वाली है, जो कि क्रूजर सेगमेंट की है। डिजाइन के मामले में यह बाइक काफी अलग है। इस बाइक में Octagonal Instrument Cluster, Rectangular Rear View Mirrors के साथ ही फ्यूल टैंक भी बिल्कुल अलग तरह का है। इसे भारत में 1.5 लाख रुपये के रेंज में अप्रैल-जून के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- TVS Fiero 125टीवीएस अगले साल 125 सीसी बाइक सेगमेंट में Fiero 125 लॉन्च कर बजाज बाइक्स की बादशाहत तोड़ना चाहती है। टीवीएस फिएरो 125 में एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। बीएस6 कंप्लायंट टीवीएस फिएरो 125 पांच गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसे भारत में 70 से 75 हजार रुपये के रेंज में फरवरी-मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- TVS Creonटीवीएस अगले कुछ महीनों में भारत में TVS Creon नाम से स्कूटर लॉन्च करने वाली है, जो लुक के मामले में बेहद जबरदस्त है। टीवीएस क्रेऑन इलेक्ट्रिक स्कूटर है और यह बजाज और ऐथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर से टक्कर लेने के लिए तैयार रहेगी। टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 1.2 लाख से 1.3 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ये भी पढ़ें- TVS Raiderटीवीएस अगले साल अगस्त-सितंबर के दौरान भारत में धांसू ऑफ रोडर TVS Raider लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस एडवेंचर बाइक की Hero XPulse 200 से टक्कर होगी। इस बाइक को भारत में 1.5 लाख से 1.6 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
भारत की सबसे सस्ती SUV Nissan Magnite के लिए अब 8 महीने करना होगा इंतजार December 30, 2020 at 03:21AM
नई दिल्ली।Nissan ने भारत में सबसे सस्ती Compact SUV लॉन्च कर हंगामा मचा दिया है। महज 4.99 लाख रुपये में लॉन्च निसान मैग्नाइट की इतनी डिमांड है कि इसके बेस वेरियंट Nissan Magnite XE के लिए आपको 8 महीने तक इंतजार करना होगा। वहीं Nissan Magnite XL वेरियंट के लिए 6 महीने, Nissan Magnite XV वेरियंट के लिए करीब 5 महीने और टॉप मॉडल में Nissan Magnite XV Premium वेरियंट के लिए ढाई महीने इंतजार करना होगा। ये भी पढ़ें- निसान अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट के दाम 1 जनवरी 2021 से बढ़ा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये हो सकती है। ऐसे में आपके पास कम दाम में यह धांसू कार खरीदने का मौका बस 2 दिन के लिए है, उसके बाद आपको निसान मैग्नाइट के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। ये भी पढ़ें- किस वेरियंट का कितना वेटिंग पीरियडNissan Magnite के टर्बो पेट्रोल मॉडल में XL वेरियंट के लिए लोगों को 16-18 हफ्ते, Magnite XV वेरियंट के लिए 24-26 हफ्ते और Turbo XV Premium वेरियंट के लिए 24 से लेकर 28 हफ्ते तक इंतजार करना होगा। वहीं Nissan Magnite Turbo ऑटोमैटिक में XL वेरियंट के लिए 10 हफ्ते, XV Premium वेरियंट के लिए 20 हफ्ते और XV Premium (O) वेरियंट के लिए 22 हफ्ते तक इंतजार करना होगा। निसान मैग्नाइट को भारत में XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) वेरियंट में लॉन्च किया गया था। ये भी पढ़ें- प्राइस और बुकिंग Nissa ने इस महीने भारत में सबसे सस्ती 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये है। लॉन्चिंग के बाद इस कार की 20 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। Nissan Magnite की भारत में Kia Sonet, Tata Nexon, Hyundai venue, Ford Ecosport जैसी एसयूवी के साथ ही Maruti Baleno, Swift Dzire, Hyundai i20 जैसी हैचबैक कारों से भी टक्कर हो रही है। ये भी पढ़ें- फीचर्स और इंजनNissan Magnite में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि निसान स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है। साथ ही एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग समेत कई स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। साथ ही डुअल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें- निसान मैग्नाइट के इंजन की बात करें तो इसे पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। निसान का दावा है कि मैग्नाइट 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। ये भी पढ़ें-
Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है 2021 MG ZS Petrol, देखें लुक और फीचर्स December 30, 2020 at 02:00AM
नई दिल्ली।ब्रिटिश कंपनी मॉरिस गैराजेज (MG) भारत में इस साल अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV का पेट्रोल वेरियंट 2021 MG ZS Petrol लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की इस कार की लॉन्चिंग का एक साल से इंतजार हो रहा है। एमजी जेडएस पेट्रोल इसी साल लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से यह हो नहीं सका। अब अगले साल यानी 2021 में एमजी जेडएस का पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- इन कारों से टक्करहाल ही में 2021 MG ZS Petrol को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिसमें इस धांसू कार के लुक की झलक दिखी थी। फिलहाल भारत में एमजी की धांसू इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी MG ZS EV के साथ ही मिड साइज एसयूवी में MG Hector, MG Hector Plus और प्रीमियम एसयूवी में MG Gloster जैसी कारें बिक रही हैं। एमजी जेडएस पेट्रोल की ह्यूंदै क्रेटा और वेन्यू के साथ ही टाटा नेक्सॉन समेत अन्य कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- इंजन और पावर2021 MG ZS Petrol वेरियंट कंपनी के ब्रिटिश मॉडल MG ZS facelift से मिलता जुलता होगा। इसे इंटर्नल कंबशन इंजन (ICE) के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस कार में डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगी होगी, जो देखने में काफी जबरदस्त है। व्हील की साइज 17 इंच है। माना जा रहा है कि एमजी की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में MG Hector की तरह ही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 141 bhp की पावर जेनरेट करेगा। ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि इसे नए इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि एमजी की इस कार को 1.0 लीटर turbocharged पेट्रोल इंजन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स और लुक2021 MG ZS Petrol एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड सपोर्ट के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। इस कार में 360 डिग्री कैमरा और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिखेंगे। इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग, सनरूफ और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिखेंगे। सेफ्टी फीचर्स में रियर पार्किंग सेंसर, एयरबैग्स, सीट बेल्ट अलर्ट समेत कई और फीचर्स भी होंगे। MG ZS Petrol में नई ग्रिल, प्रोजेक्टर, एलईडी डीआरएल हेडलैंप, स्पोर्टी बंपर, स्टाइलिश फॉगलैंप लगे हैं, जो कि देखने में काफी जबरदस्त है। ये भी पढ़ें-
जानें क्यों है Kridn Electric Bike की चर्चा, प्राइस, माइलेज और किन शहरों में डिलिवरी शुरू December 29, 2020 at 11:52PM
नई दिल्ली।बीते कुछ दिनों से देसी इलेक्ट्रिक बाइक क्रिडन (Indian ) की काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि यह एक तरह से मेड इन इंडिया बाइक है, जिसके 90 फीसदी पार्ट्स भारत में ही बने हैं और यह यह इलेक्ट्रिक बाइक लुक और फीचर्स में कमाल की है। कंपनी का दावा है कि Kridn भारत की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसकी बैटरी रेंज भी 100 किलोमीटर से ज्यादा है, यानी इसे सिंगल चार्ज पर आप 100 किलोमीटर से ज्यादा चला सकते है। तो आइए, जानते हैं कि क्रिडन इलेक्ट्रिक बाइक की भारत में इतनी चर्चा क्यों हो रही है और आखिरकार इसकी कीमत के साथ खासियत क्या-क्या है? ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में जल्द डिलिवरीबीते दिनों One Electric नामक कंपनी ने Kridn Electric Bike की हैदराबाद और बेंगलुरु में डिलिवरी शुरू की, जिसके बाद अचानक इस बाइक की चर्चा शुरू हो गई। कुछ महीने पहले इस बाइक को भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.29 लाख रुपये है। अगले साल यानी 2021 की शुरुआत में क्रिडन की केरल और तमिलनाडु के साथ ही मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में भी डिलिवरी शुरू होगी। ये भी पढ़ें- वन इलेक्ट्रिक का कहना है कि लोगों की पसंद और जरूरतों का ध्यान रखते हुए इस इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया गया है, जिसकी टॉप स्पीड 95 kmph है। दरअसल, भारत में फिलहाल इतनी स्पीड वाली कोई इलेक्ट्रिक बाइक नहीं है। साथ ही इसे 0-60kmph की स्पीड महज 8 सेकेंड में कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी के दावे का असर भी दिख रहा है और क्रिडन की खूब चर्चा हो रही है। ये भी पढ़ें- आने वाली है कम दाम की इलेक्ट्रिक बाइक भी वन इलेक्ट्रिक की मानें तो हैदराबाद और बेंगलुरु में लोगों ने लॉन्च के बाद ही Kridn को लेकर जबरदस्त रुचि दिखाई है। साल 2021 की शुरुआत में इसकी और भी शहरों में डिलिवरी शुरू होगी और जैसा रिस्पॉन्स आएगा, उसके अनुसार आने वाले दिनों में कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक की और भी रेंज लोगों के सामने पेश करती है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से कम हो सकती है। फिलहाल आपको क्रिडन के बारे में बताते हैं कि कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में Eco Mode में 110 किलोमीटर और Normal Mode में 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं। ये भी पढ़ें- Kridn के फीचर्सKridn की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें hub-mounted इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 7.4 bhp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसकी 3 kWh lithium-ion बैटरी 160 Nm तक का टॉर्क जेनरेट करती है। इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक अब्जॉर्बर लगे हैं। क्रिडन के फ्रंट में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक लगा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में सिएट की टायर लगी है और लुक में यह कुछ-कुछ आरएक्स 100 जैसी दिखती है। कुल मिलाकर यह पेट्रोल बाइक की तरह दिखती है, जिसके फीचर्स भी धांसू हैं। ये भी पढ़ें-
Maruti suzuki और Tata Motors अगले साल लॉन्च करेगी 5 नई हैचबैक कारें, देखें डीटेल December 29, 2020 at 10:14PM
नई दिल्ली।मारुति सुजुकी (MAruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगले साल कई धांसू हैचबैक कारें (Hatchback cars in india) लॉन्च करने वाली हैं, जिनका आपको भी बेसब्री से इंतजार है। इन हैचबैक कारों में ज्यादातर मौजूदा कारों का अपग्रेडेड वेरियंट है, जो कि बेहतर इंजन और फीचर्स के साथ ही लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस होंगी। इन हैचबैक कारों में Maruti Swift Facelift, New Generation Celerio, Tata Altroz Turbo, Maruti XL5 और New Maruti Alto प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- ये सभी कारें आने वाले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी, जिससे हैचचबैक सेगमेंट की कारों के दीवानों के पास और भी ज्यादा ऑप्शन हो जाएगा। आइए, देखतें हैं इन कारों के लॉन्च डेट और फीचर्स की पूरी डीटेल। ये भी पढ़ें- Maruti Swift Faceliftमारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार मारुति स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन अगले साल यानी 2021 में लॉन्च होने वाला है। इस अपडेटेड कार के डिजाइन और इंजन में बदलाव देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट को हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस कार में नई फ्रंट ग्रिल और क्रोम देखने को मिलेंगे। साथ ही बंपर और हेडलैंप्स भी अलग तरह के हो सकते हैं। Swift facelift में 1.2 लीटर का Dualjet पेट्रोल इंजन होगा, जो 91PS की पावर और 118Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में लॉन्च की जाने वाली इस कार की माइलेज 24kmpl तक की होगी। ये भी पढ़ें- Tata Altroz Turboटाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज का टर्बो पेट्रोल वेरियंट अगले साल जनवरी में लॉन्च करने वाली है, जो कि बेहतर इंजन ऑप्शन के साथ आ रही है। इसमें 1.2 लीटर का turbocharged petrol इंजन लगा होगा, जो कि 110bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह कार डुअल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आ रही है। इस कार की टक्कर New Hyundai i20, Volkswagen Polo, Maruti Suzuki Baleno CVT और Honda Jazz CVT जैसी कारों से होगी। ये भी पढ़ें- Maruti XL5मारुति सुजुकी अगले साल एक नई हैचबैक Maruti XL5 लॉन्च करने वाली है, जो कि WagonR का प्रीमियम वर्जन है। इस कार की Nexa डीलरशिप के जरिये बिक्री होगी। यह कार वैगनआर जैसी देखने में हो सकती है और इसे 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 77bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस नई हैचबैक कार में कई धांसू फीचर्स दिए जाने की संभावना है। ये भी पढ़ें- Next Generation Maruti Celerioमारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर और किफायती हैचबैक सेलेरियो का अपडेटेड वेरियंट नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सेलेरियो अगले साल लॉन्च करने वाली है, जिसे सुजुकी के HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इस कार के फ्रंट लुक के साथ ही ग्रिल, एयर डैम, हेललैंप और बंपर में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं फीचर्स में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। इंजन की बात करें तो इसे 1.2 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- New Maruti Altoमारुति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल कार मारुति अल्टो का अपडेटेड वर्जन नई मारुति ऑल्टो अगले साल यानी 2021 में लॉन्च करने वाली है, जिसे HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस कार को 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 48bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। नई मारुति ऑल्टो में ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट समेत अन्य धांसू फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Tuesday, December 29, 2020
Decade that marked dusk of D-segment sedans in India December 29, 2020 at 07:29PM
Be it Honda Civic, Toyota Corolla Altis (2020), or Skoda Octavia (2020), they all have been discontinued in the Indian market due to not-so-different reasons. Honda Civic might be the only phased-out D-segment sedan, where the question of economic viability comes up but the rest of them purely fell victim to the dying demand.
Maruti Baleno और Hyundai i20 को टक्कर देने आ रही है नई कार Peugeot 208 December 29, 2020 at 07:38AM
नई दिल्ली।अगले साल कई नई कारें भारतीय बाजार में एंट्री लेने वाली हैं, जिनमें फ्रांस के Groupe PSA के कई ब्रैंड की कारें हैं। इनमें सिट्रोएन (Citroen) की धांसू मिड साइज और फुल साइज एसयूवी Citroen C21 और Citroen C5 Aircross के बाद पोजो (Peugeot)भी हैचबैक सेगमेंट में जबरदस्त कार Peugeot 208 लॉन्च करने वाली है, जिसकी टक्कर पॉप्युलर हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो और नई ह्यूंदै आई20 जैसी कारों से होगी। ये भी पढ़ें- आने वाले दिनों में पोजो की सिडैन और एसयूवी भी भारत में लॉन्च होंगी, जिसके बाद फ्रांस की यह कंपनी भारत में फेमस कारों को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। आइए, जानते हैं पोजो की भारत में पहली हैचबैक कार Peugeot 208 के बारे में खास बातें। ये भी पढ़ें- Peugeot 208 का लुक और डिजाइनग्लोबल मॉडल की तरह ही Peugeot 208 का इंडियन मॉडल भी खास तरह के LED DRL प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ होगा। साथ ही फ्रंट ग्रिल का मेश टाइप डिजाइन और क्रोम स्टाइल के साथ राउंड फॉग लैंप देखने में और भी जबरदस्त लगता है। इस कार में स्लोपिंग रूफलाइन, अलॉय व्हील्ज, ओआरवीएम और टर्न सिग्नल के डिजाइन काफी अच्छे हैं। पोजो 208 हैचबैक के रियर की बात करें तो इसमें अलग डिजाइन का टेललैंप और रियर विंडशील्ड वाइपर है। ये भी पढ़ें- Peugeot 208 का इंटीरियरभारत में नई कंपनी की नई कार Peugeot 208 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील समेत कई धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। साथ ही अडवांस्ड ऑडियो सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि इस कार में कई ड्राइवर असिस्टेंस फीचर देखने को मिल सकते हैं, जैसे कि क्रूज कंट्रोल, फुल पार्क असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेस असिस्ट समेत अन्य। पोजो इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। ये भी पढ़ें-
भारत में छाने की तैयारी में Tesla, Model 3 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग जल्द होगी शुरू December 29, 2020 at 01:14AM
नई दिल्लीअमेरिकी कंपनी टेस्ला भारत में (Tesla In India) अगले साल अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है और केंद्रीय सड़क, परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस खबर पर मुहर भी लगा दी है। ऐसे में टेस्ला ने इंडियन कार मार्केट में एंट्री करने के साथ ही छाने की भी पूरी तैयारी कर ली है। जल्द ही भारत में टेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 की बुकिंग शुरू होने वाली है। ये भी पढ़ें- आने वाले कुछ महीनों में टेस्ला की पहली कार भारत में लॉन्च हो जाएगी। ऐसे में जहां एक तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, वहीं लोगों के पास बेहतर इलेक्ट्रिक कार के ऑप्शन भी होंगे। इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टेस्ला दुनिया की कुछ बेहद पॉप्युलर कार कंपनी में से है, जो कि अपने शानदार डिजाइन और बेहतरीन अडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है। ये भी पढ़ें- टेस्ला की भारत में डीलरशिप और सेल्स-सर्विसमाना जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला भारत में खुद अपनी डीलरशिप शुरू करेगी और साथ ही टेस्ला के सेल्स नेटवर्क भी शुरू किए जाएंगे। ग्राहकों की सुविधा के लिए टेस्ला के सर्विस सेंटर भी खुलेंगे। ये खबर भी चल रही है कि भारत में टेस्ला के असेंबलिंग और मैन्यूफैक्चिंग प्लांट भी खुल सकते हैं, जहां टेस्ला की कारें असेंबल होने के साथ ही बनेंगी भी। आने वाले समय में इसके बारे में डीटेल जानकारी आएगी, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो जहां भारतीयों के लिए रोजगार के अवसर बनेंगे, वहीं कार की कीमतें भी कम हो सकती हैं। हालांकि, ये सब आने वाले समय की बात है, जब टेस्ला को इंडिया में अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में बनेगा Tesla R&D Centre!साल 2021 की शुरुआत से टेस्ला भारतीय ग्राहकों के लिए Tesla Model 3 की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर सकती है। ग्राहकों को टेस्ला कार डिजाइन और कस्टमाइज करने का भी विकल्प मिलेगा, जो कि भारतीय कार ग्राहकों के लिए नई बात होगी। फिलहाल टेस्ला की कारें चीन के शंघाई स्थित गीगाफैक्टरी से ही पूरी तरह बनकर आएंगी, लेकिन आने वाले समय में भारत भी इलेक्ट्रिक कार का बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकता है और केंद्र सरकार इस दिशा में काफी प्रयासरत है। खबर आ रही है कि टेस्ला बेंगलुरु में अपना रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर स्थापित करने के लिए सरकार से बातचीत कर रही है। ये भी पढ़ें- Tesla Model 3 की खास बातेंटेस्ला की धांसू इलेक्ट्रिक कार Tesla Model 3 भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है, जो कि सिंगल और डुअल मोटर ऑप्शन के साथ आएगी। एंट्री लेवल स्टैंडर्ड और स्टैंडर्ड रेंज प्लस वेरियंट में यह कार सिंगल चार्ज में 423 से 568 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही 0-100 kmph की स्पीड पकड़ने में इसे महज 6 सेकंड लगता है। ये भी पढ़ें-
अगले साल Maruti, Tata और Mahindra समेत ये कंपनियां लॉन्च करेंगी Electric Cars December 29, 2020 at 12:02AM
नई दिल्ली।भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars In India) का मार्केट बढ़ रहा है। सरकार के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार बनाने पर जोर दे रही हैं और टाटा मोटर्स (Tata Motors), ह्यूंदै (Hyundai), एमजी (MG) और महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) समेत कुछ कंपनियों की मिड रेंज और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की भारत में बिक्री भी हो रही है। आइए, जानते हैं कि अगले साल यानी 2021 में कौन-कौन की कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं और उनकी बैटरी माइलेज रेंज कितनी हैं? ये भी पढ़ें- Tata Altroz EVटाटा मोटर्स अगले साल भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की धांसू कार टाटा अल्ट्रोज का इलेक्ट्रिक वेरियंट Tata Altroz EV लॉन्च करने वाली है, जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस भी किया गया था। टाटा अल्ट्रॉज ईवी को Agile Light Flexible Advanced (ALFA) प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है, जो कि Ziptron powertrain टेक्नॉलजी से लैस है। माना जा रहा है कि यह कार IP-67 सर्टिफिकेशन वाली Lithium-Ion बैटरी से लैस होगी, जो कि सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक चल सकती है। Tata Nexon EV के बाद अब Tata Altroz EV लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki WagonR EVमारुति सुजुकी भारत में अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki WagonR EV लॉन्च कर सकती है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ मिलकर कई कारें डिवेलप कर रही हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक कार भी है। माना जा रहा है कि कंपनी वैगनआर के 2018 मॉडल को इलेक्ट्रिक कार के रूप में पेश कर सकती है, जिसका नाम Maruti Suzuki XL5 हो सकता है। कंपनी आने वाले समय में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की नई रेंज पेश कर सकती है, जो किफायती होने के साथ ही ज्यादा माइलेज वाली भी होगी। ये भी पढ़ें- Tata Tigor EV Faceliftटाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी पॉप्युलर सिडैन टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वेरियंट लॉन्च कर सकती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मौजूदा BS6 Tigor में ही काफी सारे बदलाव कर इसका इलेक्ट्रिक वेरियंट तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि टाटा की इस कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सिडैन में 21.5 kWh का बैटरी पैक होगा, जो 40 bhp की पावर और 105 Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे सिंगल चार्ज पर 213 km तक चलाया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Mahindra eXUV300महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल अपनी धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी का इलेक्ट्रिक वेरियंट Mahindra eXUV300 लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में देखा गया था। Mahindra eXUV300 को 2 वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड वेरियंट सिंगल चार्ज में 250-300 km तक चल सकती है, वहीं परफॉर्मेंस वेरियंट के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 350-400 km तक चला सकते हैं। इस कार में 40 kWh का बैटरी पैक लगा हो सकता है, जो कि 130 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें- Pravaig Extinction MK1देसी कंपनी Pravaig Dynamics अगले साल Pravaig Extinction MK1 नाम से धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है, जो लुक और फीचर्स के मामले में तो धांसू है ही, साथ ही कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 504 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके1 को महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भगा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Jaguar I-Paceजगुआर आई-पेस का भारत में 2 साल से इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक सिडैन को अगले साल भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह कार 90kWh के बैटरी पैक के साथ आएगी, जो कि पावर और माइलेज के मामले में बेहद जबरदस्त है। इस कार को साल 2019 में कई सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं। ये भी पढ़ें-
अगले हफ्ते जनवरी 2021 में Jeep Compass Facelift समेत 3 धांसू कारें होंगी लॉन्च December 28, 2020 at 10:46PM
नई दिल्ली।साल 2021 आने वाला है और ऑटोमोबाइल सेक्टर से भी अच्छी खबर आने की उम्मीद है। सभी कार कंपनियां भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट की कारें लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में अगले हफ्ते यानी जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में 3 पावरफुल और धांसू कारें लॉन्च होने वाली हैं, जो कि Audi A4 Facelift, Toyota Fortuner Facelift और Jeep Compass Facelift हैं। ये भी पढ़ें- इन तीनों कारों का लंबे समय से इंतजार है, खासकर जीप कंपस फेसलिफ्ट का। जहां Audi A4 सिडैन सेगमेंट की लग्जरी कार है, वहीं जीप कंपस फेसलिफ्ट और टोयोटा फॉर्च्यूनर प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं। आइए, साल के पहले हफ्ते में लॉन्च होने वाली इन जबरदस्त कारों के लॉन्च डेट, फीचर्स और संभावित कीमत की जानकारी लेते हैं। ये भी पढ़ें- Jeep Compass Faceliftजीप कंपस फेसलिफ्ट जनवरी 2021 के पहले हफ्ते में 7 तारीख को लॉन्च हो रही है। मौजूदा कंपस की अपेक्षा इसके फेसलिफ्ट वेरियंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें नई ग्रिल, हेडलैंप्स, बंपर और फॉग लैंप देखने को मिल सकते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो कि स्मार्ट कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला होगा। इसके साथ ही कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये भी पढ़ें- जीप कंपस फेसलिफ्ट का इंजन मौजूदा कंपस की तरह ही होगा, जो कि 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन ऑप्शन में है। Jeep Compass Facelift को 3 गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि 6 स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड), 7 स्पीड DCT (केवल पेट्रोल) और 9 स्पीड ऑटोमैटिक (केवल डीजल) है। इस एसयूवी को 18-30 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Toyota Fortuner Facelift टोयोटा अपनी धांसू एसयूवी फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट वर्जन आगामी 6 जनवरी 2021 को लॉन्च करेगी। कंपनी उस दिन ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम वेरियंट Fortuner Legender भी लॉन्च करेगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में नए डिजाइन के हेडलैंप, नई अलॉय, एलईडी टेललैंप, फ्रंट ग्रिल, बेहतर बंपर समेत एक्सटीरियर में काफी बदलाव दिखेंगे। वहीं इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 8.0 इंचो का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई धांसू केबिन फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के इंजन की बात करें तो कंपनी इस 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश करने वाली है, जो कि 204bhp की पावर और 500Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 2.7 लीटर पेट्रोल मोटर के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, जो 166bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। Toyota Fortuner Facelift को 35-45 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- Audi A4 Faceliftऑडी अगले महीने यानी 5 जनवरी 2021 को भारत में प्रीमियम सिडैन Audi A4 Facelift लॉन्च करेगी। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप चाहें तो 2 लाख रुपये देकर इसे बुक करा सकते हैं। मौजूदा ऑडी ए4 की अपेक्षा इसके फेसलिफ्ट वेरियंट के एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि चौड़ी सिंगल फ्रेम ग्रिल, बेहतर बंपर, नया एलईडी हेडलैंप, टेललैंप के रूप में हैं। वहीं इंटीरियर में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। Audi A4 Facelift को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि 190bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। Audi A4 Facelift को 45-50 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-
Monday, December 28, 2020
साल 2020 में इन 10 नई कारों का रहा जलवा, फीचर्स और प्राइस देखें December 28, 2020 at 04:05AM
नई दिल्ली।साल 2020 अपने साथ कई अच्छी-बुरी यादें देकर जा रहा है। इस पूरे साल कोरोना का अलग-अलग सेक्टर पर काफी बुरा असर देखने को मिला, जिनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी अहम हैं। महीनों प्रोडक्शन और डीलरशिप पर लॉकडाउन का असर दिखा, लेकिन इस साल अच्छी-अच्छी कारें लॉन्च हुई, जिनकी बंपर बिक्री हुई। इस साल Tata Altroz, Kia Sonet, Nissan Magnite, Tata Nexon EV, Toyota Urban Cruiser, All New Hyundai Creta, 2020 Honda City, New Gen Hyundai i20, New Mahindra Thar और Volkswagen T-Roc जैसी पॉप्युलर मिड साइड एसयूवी, हैचबैक और सिडैन कारें लॉन्च हुई। ये भी पढ़ें- भारत में इस साल जैसे ही लॉकडाउन का असर कम हुआ और शोरूम खुले, लोगों ने अपनी फेवरेट कारें खरीदने में कोताही नहीं की। जून के बाद तो कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला। कई कंपनियों ने अपनी पॉप्युलर कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया तो कुछ नई कंपनियों ने किफायती और बेहतरीन फीचर्स वाली कार लॉन्च की। इन कारों की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के अंदर है। आइए, जानते हैं इन कारों की कीमत और फीचर्स समेत पूरी जानकारी। ये भी पढ़ें- Kia Sonetकिआ सॉनेट इस साल की नई और बेहतरीन कारों में से एक है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की भारत में कीमत फिलहाल 6.71 लाख से लेकर 12.99 लाख रुपये तक है। इन कार के सभी वेरियंट्स में फीचर्स की भरमार है, जिस वजह से इसकी बंपर बिक्री हो रही है। किआ सॉनेट को पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस धांसू कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- New Mahindra Tharमहिंद्रा एंड महिंद्रा के इस धांसू ऑफरोडर कॉम्पैक्ट एसयूवी नई महिंद्रा थार को लॉन्च ऑफ द ईयर माना जा सकता है, क्योंकि लोग इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। महिंद्रा थार को भारत मं 11.90 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- Tata Altrozटाटा मोटर्स ने इस साल हैचबैक सेगमेंट में धांसू कार टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च की, जो कि एक प्रीमियम हैचबैक है। बेहतरीन डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च इस कार की कीमत 5.44 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख तक है। पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। अगले महीने इस कार का टर्बो पेट्रोल वेरियंट लॉन्च होने वाला है। इस कार की हर महीने खूब बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- Nissan Magnite निसान इंडिया ने बीते महीने भारत में सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट लॉन्च कर हंगामा मचा दिया। निसान मैग्नाइट को महज 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके टॉप मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपये थी। निसान मैग्नाइट लॉन्च के महज 15 दिनों के अंदर 15,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो गई थी। इस धांसू कार की हैचबैक और सिडैन के साथ ही किया सॉनेट, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू समेत कई अन्य कारों से टक्कर है। ये भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiserटोयोटा ने मारुति सुजुकी से पार्टनरशिप के तहत इस साल भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर मिड साइज एसयूवी लॉन्च की थी, जो कि लुक और फीचर्स में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से मिलती जुलती है। टोयोटा ग्लांजा के बाद यह पार्टनरशिप में बनी टोयोटा-सुजुकी की दूसरी कार है। अर्बन क्रूजर को भारत में 8.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके टॉप मॉडल की कीमत 11.30 लाख रुपये हैं। पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च इस कार में फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- Tata Nexon EVटाटा मोटर्स ने इस साल अपनी पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी टाटा नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वेरियंट Tata Nexon EV लॉन्च किया, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये है। यह भारत में फिलहाल लंबी रेंज वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह कार 312 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार में 30.6 kWh की बैटरी लगी है, जो 129PS की पावर और 260Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। ये भी पढ़ें- New Honda Cityहोंडा ने इस साल भारत में अपनी पॉप्युलर सिडैन होंडा सिटी का फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च किया, जो लुक और फीचर्स के मामले में धांसू और अपग्रेडेड है। न्यू जेनरेशन होंडा सिटी को 10.90 लाख रुपये से लेकर 14.65 लाख रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च यह कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। यह बेस्ट सेलिंग सिडैन कार मानी जाती है। ये भी पढ़ें- All New Hyundai Cretaह्यूंदै मोटर्स ने इस साल अपनी सबसे पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी क्रेटा को नए अवतार में लॉन्च किया। नई ह्यूंदै क्रेटा बेहतक लुक और फीचर्स के साथ है, जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपये से लेकर 17.32 लाख रुपये तक है। पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। यह ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग कार है। ये भी पढ़ें- 2020 Hyundai i20ह्यूंदै मोटर्स ने इस साल अपनी पॉप्युलर हैचबैक आई20 को नए अवतार में पेश किया, जो कि अपग्रेडेड फीचर्स के साथ है। नई Hyundai i20 को 6.79 लाख रुपये से लेकर 11.32 लाख रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च इस कार में फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- Volkswagen T-Rocफॉक्सवैगन ने इस साल भारत में एक धांसू कार Volkswagen T-Roc लॉन्च की है, जो कि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की प्रीमियम कार है। इस कार को 19.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली यह कार 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ है। यह कार कंप्लीटली बिल्ड यूनिट के रूप में है, ऐसे में पहली 1000 कार महज 40 दिनों के अंदर ही बिक गई थी। माना जा रहा है कि इसकी बिक्री अगले साल फिर शुरू होगी। ये भी पढ़ें-
मौका ही मौका! Toyota की पॉप्युलर कारों पर इस शहर में मिल रही है 20 पर्सेंट की छूट December 28, 2020 at 01:59AM
नई दिल्ली।अपनी धांसू एसयूवी और एमपीवी के लिए पॉप्युलर कार मेकर कंपनी टोयोटा अपनी कई कारों पर एक खास शहर में 20 पर्सेंट की छूट दे रही है। हालांकि, ये छूट डीलरशिप लेवल पर है। टोयोटा की इन कारों में Toyota Fortuner, Toyota Innova, Toyota Glanza और Toyota Yaris के अलग-अलग वेरियंट्स पर 20 फीसदी की छूट मिल रही है। ऐसे में आप अगर टोयोटा की कारें खरीदना चाहते हैं तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर हैदराबाद के लिए हैं, जहां बीते दिनों बाढ़ की समस्या देखने को मिली थी और वहां टोयोटा के शोरूम में भी फ्लोर पर जलभराव की समस्या देखने को मिली थी। ये भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित कारतमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में बाढ़ की समस्या से टोयोटा की कारों को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा है और कंपनी अब बाढ़ प्रभावित कारों को डिस्काउंट के साथ बेच रही है। gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभावित कारों में Glanza, Innova Crysta और Fortuner तो बिना वॉरंटी और इनवॉयस के बिक रही हैं और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी यही हालत है। हम आपको बस इस खबर की जानकारी दे रहे हैं कि आप अगर बाढ़ प्रभावित टोयोटा की कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास इन्हें कम दाम में खरीदने का विकल्प है। हम आपको बिना वॉरंटी और इनवॉयस वाली कार खरीदने की सलाह नहीं देंगे। ये भी पढ़ें- हैदराबाद में यहां मिल रहा लाभहैदराबाद के बहादुरगुड़ा में मल्लेश्वरी कॉम्प्लेक्स स्थित टोयोटा डीलरशिप पर टोयोटा की चारों धांसू कारें 20 पर्सेंट ऑफ पर मिल रही है। इस शोरूम में Toyota Innove Crysta, Toyota Fortuner, Toyota Glanza और Toyota Yaris की खरीद पर लोगों को 20 फीसदी की छूट मिल रही है। लगभग सभी वेरियंट पर डिस्काउंट अप्लिकेबल है। डिस्काउंट एक्स शोरूम प्राइस पर है। हालांकि, कार की खरीद पर इंश्योरेंस, टेंपररी रजिस्ट्रेशन चार्ज, फास्ट टैग और हैंडलिंग चार्ज कंपलसरी है। टोयोटा की कारों के ये सारे मॉडल बीएस6 कंप्लायंट हैं। ये भी पढ़ें- अगले साल कार के दाम बढ़ेंगेसाल खत्म होने को हैं, ऐसे में सभी कंपनियां एक तरह से ईयर एंड सेल में अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है और साल खत्म होते ही Maruti Suzuki, Kia Motors, Mahindra & Mahindra, Hyundai, Nissan समेत कई और भी कंपनियां अपनी पॉप्युलर कारों के दाम बढ़ाने वाली हैं। ऐसे में अगले साल एक जनवरी से लोगों की जेब पर कार खरीदते वक्त और ज्यादा बोझ पड़ेगा। ये भी पढ़ें-
Royal Enfield Himalayan 2021 नए लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च December 28, 2020 at 12:19AM
नई दिल्ली।देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले साल यानी 2021 में अपनी बेहद पॉप्युलर एडवेंचर सेगमेंट की बाइक Royal Enfield Himalayan 2021 को नए अवतार में पेश करने वाली है। नई हिमालयन शानदार लुक और नए कलर के साथ ही स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आ रही है, जिसमें ट्रिपर नैविगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। हाल ही में को चेन्नै की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नई हिमालयन में ऊपर से ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं दिखेंगे, लेकिन फीचर्स के मामले में इस बाइक में कई जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- जबरदस्त फीचर्स2021 Royal Enfield Himalayan में कंपनी ने अपनी हालिया लॉन्च बाइक Meteor 350 की तरह स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। यानी आप अपने स्मार्टफोन से ऐप के जरिये बाइक को कनेक्ट कर सकते हैं और कुछ खास सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। खासकर ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के जरिये राइडर को हर मोड़ की जानकारी मिलती है। माना जा रहा है कि अगले साल यानी 2021 के मार्च या अप्रैल में रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन को लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- इंजन और कीमतRoyal Enfield New Himalayan में पहले की तरह ही 411 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च इस बाइक की भारत में कीमत फिलहाल 1.86 लाख रुपये से लेकर 1.91 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। रॉयल एनफील्ड की इस एडवेंचर बाइक का जबरदस्त क्रेज है और जो लोग बाइक से लंबी दूरी तय करना चाहते हैं, वह कम्फर्ट के लिए हिमालयन को जानते हैं। कंपनी ने बीते नवंबर में हिमालयन की 1550 यूनिट बेचीं, जो कि 95 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। भारत में एडवेंचर सेगमेंट की बाइक में KTM 250 और Bajaj Dominar 400 के साथ RE Himalayan का भी जलवा है। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं कई धांसू बाइकरॉयल एनफील्ड अगले साल Next generation Classic 350 के साथ ही Interceptor 350 जैसी बाइक भी लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि वह अगले 7 वर्षों तक हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, जो कि अलग-अलग सेगमेंट की होंगी। कंपनी इसके लिए देश-विदेशों में कैंपेन भी चलाने वाली है। साथ ही हाल के महीनों में विदेशों में भी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित हो रहे हैं, जिसके जरिये कंपनी अपना विस्तार करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें-
Maruti Suzuki भारत में जल्द लॉन्च करेगी ये 5 धांसू SUV MPV, फीचर्स की भरमार December 27, 2020 at 11:08PM
नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले समय में 5 और धांसू कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो कि Hatchback, Mid Size SUV और MPV सेगमेंट की हैं। इन कारों में New Generation Vitara Brezza, Maruti Suzuki Zimny, Maruti Suzuki Baleno based Crossover के साथ ही एक नई मिड साइज एसयूवी और टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप में बन रही नई एमपीवी है। ये भी पढ़ें- इन कारों से मुकाबलाइस सभी नई कारों के जरिये मारुति सुजुकी मिड साइज एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट के साथ ही हैचबैक सेगमेंट में भी पूरी तरह छाना चाहती है और Kia Seltos, MG Hector, Hyundai Creta, Hyundai Venue, MG Gloster, Tata Harrier, Tata Nexon जैसी कारों के साथ ही Hyundai i20 और Tata Altroz जैसी हैचबैक कारों के सामने भी चुनौती पेश करना चाहती है। आइए, डीटेल रिपोर्ट में इन कारों की खासियत के साथ ही लॉन्च के बारे में भी जानते हैं। ये भी पढ़ें- New Generation Maruti Vitara Brezzaविटारा ब्रेजा मारुति सुजुकी की बेहद पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी है, जिसकी बंपर बिक्री होती है। लेकिन बीते दिनों Kia Sonet जैसी कार के आने के बाद इसकी बिक्री काफी प्रभावित हुई है। अब मारुति सुजुकी इस कार को नए अवतार में पेश करने वाली है, जो कि नेक्स्ट जेनरेशन फीचर्स के साथ ही शानदार लुक में आएगी। मारुति सुजुकी इस कार को टोयोटा के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप करेगी। यह कार नए डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है। मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा साल 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki jimnyमारुति सुजुकी की इस धांसू ऑफ रोडर कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। मारुति सुजुकी जिप्सी बंद होने के बाद कंपनी ने जब जिम्नी का प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की तो जैसे लोगों की मुराद पूरी हो गई। इस कॉम्पैक्ट ऑफ रोडर की झलक इस साल ऑटो एक्सपो में दिखी थी, तब से लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है मारुति सुजुकी जिम्नी के 3 डोर ऑप्शन को अगले साल यानी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं जिम्नी के 5 डोर ऑप्शन को साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट ऑफ रोडर में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Baleno Based Crossoverमारुति सुजुकी आने वाले समय में भारत में एक धांसू कार लॉन्च करेगी, जो कि टाटा नेक्सॉन समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला करेगी। यह कार मारुति की पॉप्युलर हैचबैक बलेनो पर बेस्ड होगी। हालांकि, यह ज्यादा पावरफुल होगी। मारुति सुजुकी की यह नई कार मिड साइज एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट के बीच की कार होगी, जो कि बेहद जबरदस्त लुक, स्टाइल और फीचर्स के साथ होगी। इस कार को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले समय में इस कार की विशेषताओं के बारे में पता चल पाएगा। ये भी पढ़ें- Hyundai Creta को टक्कर देगी मारुति सुजुकी की ये एसयूवीमारुति सुजुकी जल्द ही भारत में एक धांसू मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाटा नेक्सॉन और एमजी हेक्टर समेत अन्य कारों से टक्कर लेगी। इसे मारुति-टोयोटा के संयुक्त प्रयास से डिवेपल किया जाएगा और इसका प्रोडक्शन कर्नाटक स्थित टोयोटा के प्लांट में किया जाएगा। Toyota के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की जाने वाली इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ साल 2022 के सेकेंड हाफ में लॉन्च किए जाने की खबर है। ये भी पढ़ें- Maruti Toyota साथ मिलकर बनाएगी नई MPVभारत में मारुति सुजुकी और टोयोटा साथ मिलकर C-segment MPV बना रही है, जो कि Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova Crysta के बीच की रेंज में होगी। इस कार को अगले साल जून-अगस्त के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इस एमपीवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन हो सकता है। इस कार की महिंद्रा एक्सयूवी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-
Saturday, December 26, 2020
Maruti Suzuki Swift का लिमिटेड एडिशन, स्टाइल के साथ मिलेगा धांसू लुक December 26, 2020 at 01:32AM
नई दिल्ली भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपनी पॉप्युलर हैचबैक का लिमिटेड एडिशन वर्जन कुछ वक्त पहले लॉन्च किया था। यह वर्जन स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आता है। यहां हम स्विफ्ट लिमिटेड एडिशन के बारे में आपको बता रहे हैं। मिलता है स्टाइलिश लुक कंपनी ने इस कार लिमिटेड एडिशन स्टाइलिश लुक्स के साथ लॉन्च किया है। कार में लो स्लंग स्टांस का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने कार में ऑल ब्लैक फिनिश का इस्तेमाल किया है। ब्लैक फिनिश ग्रिल तक इस्तेमाल की गई है जिससे इस एडिशन का लुक ज्यादा स्पोर्टी लगता है। क्या मैकेनिकल बदलाव ? इस कार में कोई मेकैनिल बदलाव कंपनी ने नहीं किया है। इस एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में लिमिटेड एडिशन मॉडल ज्यादा बोल्ड और डायनैमिक लुक के साथ आता है। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी ने ऑल ब्लैक डॉमिनेंट थीम का इस्तेमाल किया है। कार के लुक को और इंप्रेसिव बनाने के लिए कंपनी ने कार ब्लैक बॉडी किट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने एयरोडायनैमिक स्पॉइलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर, ऑल ब्लैक गार्निश ग्रिल, टेल लैंप और फॉग लैम्प दिए गए हैं। मारुति की यह कार भारत की सबसे पॉप्युलर हैचबैक में से एक है जिसे बड़ी संख्या में लोग खरीदते हैं।
Friday, December 25, 2020
Maruti ही नहीं इन कंपनियों की कार भी होगी महंगी, जानें डीटेल December 24, 2020 at 11:50PM
नई दिल्ली Kia, Hyundai, Suzuki, MG और Mahindra यह घोषणा कर चुके हैं कि जनवरी से सभी कंपनियां कारों के दाम बढ़ाने वाली है। जनवरी में अक्सर ही कार निर्माता कंपनियां कारों की कीमत बढ़ाती हैं। आइए नजर डालते हैं उन कार निर्माता कंपनियों पर जो जनवरी में अपनी कारें महंगी करने वाली हैं। किआ बढ़ाएगी SUV और MPV किआ ने कम समय में भारत में काफी पॉप्युलैरिटी हासिल कर ली है। यह कंपनी भी आने वाले साल के पहले महीने में अपनी कारों की कीमत बढ़ाने वाली है। ह्यूंदै भी बढ़ाएगी दाम मारुति के बाद यह देश की सबसे पॉप्युलर कंपनी है। कंपनी की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अगले महीने से ह्यूंदै की कार खरीदना भी आपके लिए महंगा सौदा हो सकता है। कंपनी अपनी कारों के दाम बढ़ा रही है। मारुति सुजुकी मारुति सुजुकी देश की सबसे पॉप्युलर ऑटोमोबाइल कंपनी है। कीमत बढ़ाने के मामले में भी यह कंपनी भी पीछे नहीं है। जनवरी से मारुति की कारें भी महंगी होने वाली हैं। ये कंपनियां भी बढ़ाएंगी दाम इन प्रमुख कंपनियों के अलावा कई और कंपनियां भी दाम बढ़ाएगी। इसमें , फोर्ड, निसान, डैटसन और फॉक्सवैगन जैसी कंपनियां भी कीमत बढ़ाएंगी। यानी दिसंबर में कार खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
Thursday, December 24, 2020
जनवरी में 2 धांसू कारें लॉन्च करेगा Tata, जानें पूरी डीटेल December 24, 2020 at 07:29PM
नई दिल्ली भारतीय बाजार में 2 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ये दोनों कारें नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में ही लॉन्च करेगी। कंपनी 13 जनवरी को बहुप्रतीक्षित टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च करेगी। टर्बोचार्ज्ड इंजन वाली का भारत में काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है। टाटा ग्रेविटस 7 सीटर टाटा अल्ट्रॉज के अलावा टाटा ग्रेविटस भी भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है। इन दोनों मॉडल्स के अलावा कंपनी Tata HBX कॉन्सेप्ट मिनी एसयूवी भी लाने वाली है। टाटा हैरियर का पेट्रोल वर्जन भी कंपनी इस साल बाजार में उतारेगी पर टाटा अल्ट्रॉज और टाटा ग्रेविटस के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। ये दोनों कारें जनवरी में ही लॉन्च हो जाएंगी। टाटा अल्ट्रॉज में क्या है खास ? फिलहाल अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। टाटा ग्रेविटस में क्या होगा खास ? बात करें टाटा ग्रेविटस की तो कार में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस ऐंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार में सनरूफ की सुविधा भी दी है। टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे।
टाटा की धांसू SUV Tata Gravitas जनवरी 2021 में होगी लॉन्च, देखें क्या होगा खास December 24, 2020 at 07:10AM
नई दिल्ली।टाटा मोटर्स (Tata Motors) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अगले साल यानी जनवरी 2021 में अपनी धांसू SUV लॉन्च करने वाली है। टाटा ग्रैविटास टाटा मोटर्स की सबसे महंगी एसयूवी हो सकती है। माना जा रहा है कि इस कार की कीमत Tata Harrier के टॉप सेगमेंट से भी ज्यादा होगी और भारत में इसका मुकाबला MG Hector Plus के साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी New Mahindra XUV500 जैसी कारों से होगा। आइए, आज आपको बताते हैं टाटा ग्रैविटास की उन खास बातों के बारे में, जिसको लेकर लोगों में इस धांसू एसयूवी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें- लुक, डिजाइन और सीटTata Gravitas को 6 या 7 सीट ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाता है। टाटा आने वाले समय में टाटा हैरियर का भी 7 सीटर वेरियंट लॉन्च करने वाली है। टाटा हैरियर के मुकाबले टाटा ग्रैविटास की लंबाई 63 एमएम और ऊंचाई 80 एमएम ज्यादा है। ग्रैविटास में हैरियर की तरह ही Humanity Line डिजाइन, split headlamp और फ्रंट बंपर के ऊपर faux skid plate दिखेगा। इस एसयूवी में सीटों की 3 कतारें दिखेंगी, जिनमें मिडल रो को मोड़कर थर्ड रो में जाने का विकल्प होगा। इसके साथ ही थर्ड रो को आसानी से फोल्ड किया जा सकेगा। ये भी पढ़ें- इंजन और पावरTata Gravitas की इंजन क्षमता की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यही इंजन टाटा हैरियर में भी लगा है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्स की भरमारTata Gravitas के रियर साइड डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, जिनमें टेलगेट, रिवाइज्ड कार बंपर के साथ ही नए तरह का टेललैंप सेटअप देखने को मिलेगा। इसके टेललैंप क्लस्टर के बीच में ब्लैक स्ट्राइप देखने को मिलेगा। टाटा ग्रैविटास का इंटीरियर काफी हद तक हैरियर की तरह ही दिखेगा। हालांकि, इस एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉयस रिकग्निशन, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Nissan Magnite के बाद Renault Kiger हो सकती है भारत में सबसे सस्ती SUV December 24, 2020 at 04:00AM
नई दिल्ली। भारत में Nissan Magnite के बाद एक और सस्ती Mid Size SUV की भारत में एंट्री होने वाली है। अगले साल रेनो अपनी इस धांसू कार को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि Renault Kiger भारत की सबसे सस्ती मिड साइज हो सकती है, जिसका लुक तो धांसू होगा ही, साथ ही फीचर्स भी कमाल के होंगे। फिलहाल Renault Triber कंपनी की ऐसी कार है, जिसे निसान मैग्नाइट लॉन्च से पहले सबसे सस्ती एसयूवी माना जाता था। अगले साल निसान भी अपनी हालिया लॉन्च कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite की कीमत बढ़ाने वाली है, जिसके बाद इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये हो जाएगी। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतRenault Kiger भारत में 5.5 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकती है। ऐसे में निश्चित रूप से यह भारत की मोस्ट अफॉर्डेबल होने के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे छोटी कार होगी। हालांकि, इसे माइक्रो या मिनी एसयूवी नहीं कहा जाएगा, क्योंकि इसकी साइज 4 मीटर से बहुत ज्यादा कम नहीं होगी। बीते कुछ महीनों में कई बार रेनो किगर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कार लुक के लिहाज से काफी अपीलिंग लगती है और आपकी आंखों को भाती है। ऐसे में रेनो किगर लॉन्च का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। ये भी पढ़ें- इंजन पावरRenault Kiger की इंजन क्षमता की बात करें तो रेनो इस कार को निसान मैग्नाइट जैसे इंजन ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है, जो कि 1.0 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसका नॉर्मल पेट्रोल इंजन 72bhp की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 99bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांस मिशन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- फीचर्सRenault Kiger का डिजाइन इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी ज्यादा मिलता जुलता होगा। इसे रेनो ट्राइबर की तरह ही CMFA+ platform पर डिवेपल किया गया है। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही एलईडी टेललैंप, स्प्लिट हेडलैंप, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत ढेरों आकर्षक फीचर्स हो सकते हैं। रेनो आने वाले समय में ट्राइबर के साथ ही किगर को भी छोटे शहरों में बेचने की ज्यादा कोशिश करेगी। ये भी पढ़ें-
Wednesday, December 23, 2020
6 जनवरी को लॉन्च होगी नई Toyota Fortuner, जानें 5 बड़े बदलाव December 23, 2020 at 07:31PM
नई दिल्ली Toyota Kirloskar Motor ने नई फॉर्च्युनर की लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी है। कंपनी 6 जनवरी 2021 को नई Toyota Fortuner लॉन्च करेगी। कार के अपडेटेड मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर हाल ही में किया गया था। इस कार में कंपनी कई बदलाव करने वाली है। 1. इस पॉप्युलर एसयूवी में कई नए कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलन वाले हैं। कार ने पहले से लार्ज मेश पैटर्न ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा कार में नए LED हेडलैम्प्स और रिवाइज्ड बंपर का इस्तेमाल किया जाएगा। 2. कार में नए 18 इंच अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया जाएगा। एसयूवी में पहले से ज्यादा स्लिम LED टेल लैम्प्स का इस्तेमाल किया जाएगा। कार के रियर प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। 3. कार के इंटीरियर लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि अब नई फॉर्च्युनर में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले मिलेगा। 4. कार में रिवाइज्ड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर कै इस्तेमाल किया जाएगा। कार में 360 डिग्री कैमरा, 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 8 वे पावर अजस्टेबल ड्राइवर और एंबिएंट लाइट जैसे फीचर्स मिलेंगे। 5. यह कार 2.8 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आएगी जो 204bhp पावर और 500Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार का मौजूदा इंजन 177bhp पावर और 450Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।
Hyundai Creta को टक्कर देने Volkswagen लॉन्च करेगी धांसू SUV Taigun December 23, 2020 at 07:39AM
नई दिल्ली।फॉक्सवैगन (Volkswagen) अगले साल की शुरुआत में भारत में एक धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Volkswagen Taigun है। मिड साइज SUV सेगमेंट की कार फॉक्सवैगन टायगुन की भारत में Hyundai Creta, Kia Seltos और MG Hector से टक्कर होगी। लॉन्च से पहले फॉक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग एसयूवी All New Volkswagen Taigun का टीजर विडियो रिलीज किया है, जिसमें इस कार के लुक, डिजाइन के साथ ही फीचर्स की झलक दिखती है। ये भी पढ़ें- ऑटो एक्स्पो 2020 में दिखी थी झलकफॉक्सवैगन टायगुन को इस साल ऑटो एक्स्पो 2020 में शोकेस किया गया था और इसपर लोगों की प्रतिक्रिया बेहद जबरदस्त थी। फॉक्सवैगन टायगुन को इसी साल लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना संकट की वजह से ऐसा नहीं हो सका और अब अगले साल की शुरुआत में इसे भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। ये भी पढ़ें- भारतीय सड़कों के अनुकूलVolkswagen Taigun को भारतीय सड़कों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए MQB platform पर डिवेलप किया गया है। इसी प्लैटफॉर्म पर Skoda की अपकमिंग एसयूवी Skoda Vision IN को भी डिवेलप किया गया है। दरअसल, इसे भारतीय सड़कों और कार यूजर्स के लिए तैयार किया गया है, जिसमें सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है। ये भी पढ़ें- लुक और डिजाइनVolkswagen Taigun के डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो यह देखने में Volkswagen T-Cross जैसी ही लगती है, जिसमें वर्टिकल क्रोम ग्रिल, लार्ज स्कवॉयर्ड हेडलैंप, एंगुलर हूड और बंपर, 17 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ ही एलईडी टेललैंप और एलईडी लाइट बार हैं। वहीं इंजन की बात करें तो फॉक्सवैगन टायगुन में 1.5 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन होगा, जो कि cylinder deactivation technology से लैस होगा। यह इंजन 148bhp की पावर और 250Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। फॉक्सवैगन टायगुन को 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी होगा। ये भी पढ़ें- इस कार के फीचर्सVolkswagen Taigun के फीचर्स और इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टी लेयर डैशबोर्ड के साथ ही 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ ही स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आने वाले समय में इस कार के फीचर्स की और भी डीटेल सामने आएंगी और हम आपको इसके बारे में बताते रहेंगे। ये भी पढ़ें-
भारत में इस धांसू कंपनी को दो पॉप्युलर कारों की बिक्री बंद होगी, देखें डीटेल December 23, 2020 at 05:23AM
नई दिल्ली।होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) अपनी दो पॉप्युलर कारों की भारत में बिक्री बंद करने वाली है। इन दोनों कारों में से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की Honda CR-V और सिडैन सेगमेंट की Honda Civic हैं। आने वाले समय में इसे भारत में डिसकंटिन्यू कर दिया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि होंडा ने नोयडा स्थित अपना कार मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बंद दिया है और उसे लगता है कि राजस्थान के टापूकारा स्थित होंडा कार प्लांट में इन दोनों कारों की CKD assembly लगाने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि होंडा सीआरवी और सिविक की बिक्री भारत में काफी कम हो गई है। ऐसी स्थिति में होंडा ने फैसला किया है कि वह जल्द ही प्रीमियम सिडैन सिविक और धांसू एसयूवी सीआरवी की बिक्री भारत में बंद कर देगी। ये भी पढ़ें- महज इतनी कारें बिक रही हैंHonda CR-V की भारत में लंबे समय से बिक्री हो रही है, लेकिन बीते 2 साल के दरमियां कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इतनी कारें लॉन्च हो गई हैं, वो भी 10 लाख से भी कम की, जिससे होंडा सीआरवी की बिक्री काफी घट गई है। बीते अक्टूबर में सीआरवी की महज 31 यूनिट बिकी, वहीं नवंबर में सिर्फ 27 यूनिट की बिक्री हुई। इस साल जून से लेकर नवंबर के दौरान महज 103 होंडा सीआरवी बिकीं। इसी तरह होंडा की पॉप्युलर सिडैन कार होंडा सिविक की भी इस साल बिक्री काफी घट गई है। बीते अक्टूबर में सिविक की 230 यूनिट बिकी। वहीं नवंबर में महज 142 यूनिट बिकी। हालांकि जून से नवंबर के दौरान यानी 6 महीने में होंडा सिविक की 849 यूनिट बिकी हैं। ये भी पढ़ें- राजस्थान प्लांट में काम शुरूहोंडा कार इंडिया ने कोरोना संकट काल में ही यानी सितंबर से ही Tapukara plant में अपनी कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस बीच नोयडा प्लांट को बंद कर दिया गया है। हालांकि, नोयडा प्लांट में कंपनी का हेडक्वॉर्टर, रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सेंटर और स्पेयर पार्ट्स ऑपरेशन जारी रहेगा। होंडा ने अगले साल के लिए काफी योजना बनाई है और आने वाले समय में होंडा की कार इंडिया में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने भरोसा जताया है कि वह साल 2021 में अपनी ग्रोथ को ट्रैक पर वापस ले आएगी। ये भी पढ़ें- नई कंपनियों ने बहुत नुकसान पहुंचायादरसअल, किआ मोटर्स और एमजी जैसी कंपनियों ने होंडा, रेनो, फोर्ड और टोयोटा जैसी कंपनियों को काफी नुकसान पहुंचाया है और उनकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों की बिक्री काफी घट गई है। आने वाले समय में पता चलेगा कि होंडा कार मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए क्या कुछ करने वाली है। ये भी पढ़ें-
जान लें! भारत की सबसे सस्ती Compact SUV Nissan Magnite के दाम बढ़ेंगे December 23, 2020 at 02:40AM
नई दिल्ली।लॉन्चिंग के साथ ही इंडियन कार मार्केट में धमाल मचाने वाली सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के दाम अगले साल यानी जनवरी 2021 से बढ़ने वाले हैं। यह खबर इस धांसू कार के खरीदारों के लिए भले अच्छी नहीं है, लेकिन जानना भी जरूरी है। ऐसे में आप अगर निसान मैग्नाइट खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अगले 7 से 8 दिन तक मौका है इस कार को बुक कराने का। हालांकि, इस कार का वेटिंग पीरियड 6 से 8 महीने तक का हो गया है, ऐसे में आप सोच लें कि क्या करना है। लेकिन हकीकत यही है कि निसान मैग्नाइट पर मिलने वाला इंट्रोडक्टरी ऑफर इस महीने खत्म हो जाएगा और कार की कीमत 55,000 रुपये ज्यादा हो जाएगी। ये भी पढ़ें- कीमत Nissan India ने बीते 2 दिसंबर को भारत में सबसे सस्ती 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च की थी, जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये है। अब एक जनवरी 2021 से निसान मैग्नाइट के बेस वेरियंट की कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इस वेरियंट वाइज प्राइस की डीटेल जारी नहीं की है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इसके हर वेरियंट की नई प्राइस लिस्ट आ जाएगी और तब लोगों को पता चल पाएगा कि यह कार अब कितनी महंगी हो गई है। ये भी पढ़ें- मेंटेनेंस कॉस्ट बेहद कमनिसान इंडिया ने बीते दिनों Nissan Magnite के प्रीपेड मेंटेनेंस कॉस्ट की जानकारी दी थी, जिसमें दावा किया गया था कि इस कार का मेंटेनेंस कॉस्ट 50,000 किलोमीटर तक महज 29 पैसे प्रति किलोमीटर आएगा, जो कि इस सेगमेंट की कार के लिए सबसे कम है। कंपनी फिलहाल 2 साल के लिए इसपर वॉरंटी दे रही है, जिसे मामूली दाम पर 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दूं कि निसान मैग्नाइट लॉन्च के महज 15 दिनों के अंदर इसकी 10 हजार से ज्यादा बुकिंग आ गई, जो कि रेकॉर्ड है। ये भी पढ़ें- इन कारों से मुकाबलाNissan Magnite की भारत में Tata Nexon, Hyundai venue, Kia Sonet, Ford Ecosport जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही Maruti Baleno, Swift Dzire, Hyundai i20 समेत अन्य हैचबैक कारों से टक्कर हो रही है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 hp की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। निसान मैग्नाइट की माइलेज 18.75 kmpl से लेकर 20 kmpl तक है। ये भी पढ़ें- फीचर्स हैं खासNissan Magnite में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, निसान स्मार्ट कनेक्टिविटी, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, समेत कई धांसू फीचर्स हैं। सेफ्टी फीचर्स में ABS, डुअल एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक समेत अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-
Tuesday, December 22, 2020
Electric evolution 2020: India’s current scenario and upcoming EVs December 22, 2020 at 08:25PM
The EV segment in India is quite unique as the electric offerings compete with each other directly due to the similar powertrains yet the pricing sets them miles apart. But one thing is pretty clear and that is no matter how much the automakers fight it out in this niche segment, it is a win-win situation for us all.
How to buy HSRPs online in Delhi and UP and get it home-delivered December 21, 2020 at 06:09PM
With the enforcement teams being scaled up in the national capital from 9 to around 50, it is important that you make sure your vehicle is not one of out the 40-lakh missing out on HSRP and colour-coded stickers currently. And fixing the HSRP is also important to avoid hefty fines now and in the future as the govt might take back the penalty to Rs 10,000 from the lenient Rs 5,500 currently.
Royal Enfield Meteor 350 का जबरदस्त क्रेज, लॉन्च के पहले महीने में ही बंपर बिक्री December 22, 2020 at 06:35AM
नई दिल्ली।भारत में 250 सीसी से 500 सीसी बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा क्रूजर बाइक बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक लॉन्च करते ही धमाल मचा दिया है। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 लॉन्च के पहले महीने में ही इस धांसू बाइक की 7000 से ज्यादा यूनिट बिक गई। यह आंकड़ा नवंबर 2020 का है। हालांकि, मंथली सेल के मामले में अब भी रॉयल एनफील्ड की Classic 350 के सामने कोई टिक नहीं पा रही है। ये भी पढ़ें- नवंबर 2020 में क्लासिक 350 की 39,391 यूनिट बिकी। उसके बाद मीटियर 350 का क्रेज देखने को मिला। मीटियर ने मंथली सेल के मामले में Royal Enfield Bullet 350 और Royal Enfield Electra 350 को पीछे छोड़ दिया। ये भी पढ़ें- कौन की बाइक कितनी बिकीबीते 6 नवंबर को Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च के 2 हफ्ते के अंदर ही इस धांसू बाइक की 8 हजार से ज्यादा बुकिंग्स हुई। इसके बाद नवंबर में मीटियर की 7,031 यूनिट बिकी। इस तरह यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई। फिलहाल कंपनी के कुल मार्केट शेयर में मीटियर 350 का 12.46 पर्सेंट है। वहीं सबसे ज्यादा क्लासिक 350 का शेयर है, जो कि 69.81 पर्सेंट है। बीते नवंबर में बुलेट 350 की 6,513 यूनिट और इलेक्ट्रा 350 की 3,490 यूनिट बिकी। मीटियर 350 लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक्स की बिक्री काफी बढ़ गई है। ये भी पढ़ें- मीटियर 350 में फीचर्स की भरमारचेन्नै बेस्ड कंपनी Royal Enfield ने बीते महीने Meteor 350 को Fireball, Stellar और Supernova जैसे 3 वेरियंट में लॉन्च किया था, जिनमें फायरबॉल वेरियंट की कीमत 1.75 लाख रुपये, स्टेलर वेरियंट की कीमत 1.81 लाख रुपये और सुपरनोवा वेरियंट की कीमत 1.90 लाख रुपये है। 349 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन 6100 rpm पर 20.4 पीएस की पावर और 4000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये भी पढ़ें- माइलेज इतनी5 स्पीड गियरबॉक्स वाली मीटियर 350 बाइक 41.88 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील्स, सर्कुलर एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, डिजाइनर सीट समेत अन्य खूबियां हैं। इस बाइक को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें-
Tata Altroz Turbo Petrol और नए कलर में अगले महीने होगी लॉन्च, देखें फीचर्स December 22, 2020 at 05:01AM
नई दिल्ली।टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार Tata Altroz अगले महीने Turbo Petrol इंजन के साथ ही नए कलर ऑप्शन में लॉन्च होने वाली है। टाटा की इस प्रीमियम एसयूवी के टर्बो पेट्रोल वेरियंट का लंबे समय से इंतजार है और कंपनी ने अब साफ कर दिया है कि इस को 13 जनवरी 2021 को लॉन्च कर दिया जाएगा। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जो कि नए कलर ऑप्शन में थी। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट के रियर में Turbo बैज देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को पता चल पाएगा कि यह अल्ट्रॉज का टर्बो वेरियंट है। इस कार की Maruti Baleno और Hyundai i20 से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें- इंटीरियर में दिखेगा बदलाव!Tata Altroz Turbo Petrol वेरियंट में किसी तरह का कॉस्मेटिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और यह मौजूदा कार की तरह ही होगी। इसका एक्सटीरियर तो पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन इंटीरियर में छोटे-मोटे बदवाल देखने को मिल सकते हैं। टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज के टर्बो पेट्रोल वेरियंट को नए ब्लू कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च करने वाली है। टाटा मोटर्स Tata Altroz Turbo Petrol को XT, XT(O), XZ और XZ(O) जैसे 4 ट्रिम में लॉन्च कर सकती है, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजनTata Altroz Turbo Petrol इंजन पावर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर Revotron turbocharged petrol इंजन देखने को मिलेगा, जो कि टाटा मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon petrol में भी है। यह इंजन 5500rpm पर 109 bhp की पावर और 1500-5500rpm पर 140 Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। टाटा अल्ट्रॉज टर्बो पेट्रोल वेरियंट को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसे 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं टाटा की कई कारेंआपको बता दूं कि फिलहाल Tata Altroz 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। टाटा अगले साल कई धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जो कि माइक्रो एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और फुल साइज एसयूवी सेगमेंट की होंगी। साल 2021 में Tata Harrier 7 seater, Tata Gravitas, Tata HBX समेत कई और भी कारें लॉन्च होने वाली है। टाटा मोटर्स अल्ट्ऱॉज का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें-
iPhones, iPads, Macbooks के बाद Apple ला रही इलेक्ट्रिक कार, जानें कब होगी लॉन्च December 22, 2020 at 12:50AM
नई दिल्ली।बेहतरीन खूबियों से लैस iphones, ipads, Macbooks, AirPods समेत ढेरों इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली दुनिया की सबसे पॉप्युलर और मूल्यवान कंपनी Apple अब Electric Car लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि साल 2024 तक ऐपल की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में आ जाएगी। खास बात ये है कि ऐपल अपने स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तरह ही अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए भी खुद ही बैटरी टेक्नॉलजी डिवेलप कर रही है, जो लागत कम करने के साथ ही बेहतरीन माइलेज दे सकती है। ये भी पढ़ें- Tesla से मुकाबलान्यूज एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट की मानें तो ऐपल सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने की योजना पर काम कर रही है, जो शायद फ्यूचर मोबिलिटी के लिए उदाहरण बने। ऐपल की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की खबर से अमेरिका की ही कंपनी Tesla के माथे पर बल पड़ना स्वाभाविक है, क्योंकि दोनों ही कंपनी अपने प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। आने वाले समय में पता चलेगा कि ऐपल की इलेक्ट्रिक कार लुक, फीचर्स, पावर और बैटरी के मामले में क्या कुछ नया लेकर आती है और अपने प्रतिद्वंदी को कितनी टक्कर देती है। ये भी पढ़ें- iPhone 12 का जलवाऐपल ने इस साल दुनिया को बेहतरीन टेक्नॉलजी से रूबरू कराया है और शानदार फीचर्स और बैटरी वाले लैपटॉप के साथ ही स्मार्टफोन्स समेत अन्य कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें आईफोन 12 सीरीज काफी खास है और यह फोन 5जी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। ये भी पढ़ें- अब इलेक्ट्रिक कार को लेकर सीरियसआपको बता दूं कि ऐपल की कार के बारे में सबसे पहले साल 2014 में ही खबर आई थी, लेकिन बाद में ऐपल ने अपनी टेक्नॉलजी और सॉफ्टवेयर के डिवेलपमेंट तक खुद को फोकस किया और हर साल एक से बढ़कर एक धांसू प्रोडक्ट लॉन्च किए। लेकिन हाल के महीनों में खबर आई है कि ऐपल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की दिशा में काफी तेजी से काम कर रही है और दुनिया साल 2024 अमेरिकी कंपनी ऐपल की इलेक्ट्रिक कार से रूबरू हो जाएगी। ऐपल कई कंपनियों से बात कर रही है, जो इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन के साथ ही इसकी अडवांस टेक्नॉलजी को डिवेलप करने की दिशा में काम कर सकती है। ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-
Monday, December 21, 2020
अगले साल से BMW और MINI के Cars, SUV और ज्यादा महंगे हो जाएंगे, देखें डीटेल December 21, 2020 at 07:09AM
नई दिल्ली।BMW Group India अगले साल यानी जनवरी से BMW की सभी कार और एसयूवी के साथ ही Mini ब्रैंड के सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने वाली हैं, जिससे इस कंपनी के प्रीमियर कार और एसयूवी और महंगे हो जाएंगे। कीमत में बढ़ोतरी 4 जनवरी 2021 से होगी, ऐसे में आप अगर बीएमडब्ल्यू और मिनी की कार या एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो इसी महीने खरीद लें, नहीं तो अगले महीने से आपको ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। BMW अपनी सभी सिडैन, हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट की कारों के दाम 2 पर्सेंट बढ़ाने वाली है, जिससे इसकी कीमत में हजारों से लेकर लाख से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है। ये भी पढ़ें- इन कारों के बढ़ेंगे दामBMW की जिन कारों के दाम बढ़ाए जाएंगे, उनमें लोकल यानी इंडिया में बनने वाली BMW 2 Series Gran Coupe, BMW 3 Series, BMW 3 Series Gran Turismo, BMW 5 Series, BMW 6 Series Gran Turismo, BMW 7 Series, BMW X1, BMW X3, BMW X4, BMW X5, BMW X7 के साथ ही Mini Countryman प्रमुख हैं। ये भी पढ़ें- बीएमडब्ल्यू की बाहर से बनकर आने वाली कार यानी कंप्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) में BMW 8 Series Gran Coupe, BMW X6, BMW Z4, BMW M2 Competition, BMW M5 Competition, BMW M8 Coupe, BMW X3 M और BMW X5 M जैसी कारें हैं। इसके साथ ही Mini Convertible, Mini Clubman और Mini John Cooper के 3 डोर और 5 डोर वाली कारें हैं। ये भी पढ़ें- इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवालाबीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, कारों के इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाएं जाएंगे। BMW ने बीते दो महीने के दौरान BMW X5 M Competition और BMW 2 Series Gran Coupe Black Shadow Edition कारें लॉन्च की है, जो कि प्राइस और फीचर्स के मामले में जबरदस्त हैं। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में Maruti Suzuki, Hyundai, Kia, Mahindra, MG समेत कई कंपनियों ने जनवरी 2021 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, दाम बढ़ाने से पहले कार कंपनियां अपनी कई कारों पर डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। ये भी पढ़ें-
Hero की Xtreme 200S समेत इन धांसू बाइक पर डिस्काउंट और ऑफर्स December 21, 2020 at 06:16AM
नई दिल्ली।अपनी प्रीमियम बाइक्स की बिक्री बढ़ाने के मकसद से हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने साल के आखिरी महीने में ईयर एंड सेल के तहत Hero Xtreme 200S, Hero Xtreme 160R और Hero Xpulse 200 पर डिस्काउंट और ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत 4000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। आप अगर हीरो की इन तीनों धांसू मोटरसाइकल में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह बिल्कुल सही समय है, जहां आप कम दाम में अपना मनपसंद बाइक खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- इन बाइक और स्कूटर पर भी छूटइसके साथ ही Hero Super Splendor, Hero Destini 125, Hero Maestro 125, Maestro 110 और Hero Passion Pro समेत कई अन्य बाइक और स्कूटी पर एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट्स पा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि हीरो की इन बाइक्स में किसपर कितना डिस्काउंट है और आपके लिए बेस्ट डील क्या है? ये भी पढ़ें- ऐसे लें ऑफर का फायदाहीरो मोटोकॉर्प की धांसू स्पोर्ट्स बाइक Hero Xtreme 200S, Hero Xtreme 160R और Hero Xpulse 200 पर आप 4000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हीरो के मौजूदा ग्राहकों के साथ ही नए ग्राहकों के लिए भी यह ऑफर है। फिलहाल आप Hero Xtreme 200S को 1.16 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Hero Xtreme 160R को आप 1.02 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। Hero Xpulse 200 आप 96,500 से लेकर 1.14 लाख रुपये तक खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- लॉयल्टी बोनस भीहीरो मोटोकॉर्प अपनी कई धांसू बाइक्स पर कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस दे रही है। Hero Glamour पर आप 2100 रुपये का लॉयल्टी बोनस पा सकते हैं। वहीं Hero Destini 125, Hero Maestro 125, Hero Maestro 110 जैसे स्कूटर और Hero Passion Pro और Hero Super Splendor जैसी बाइक पर 2100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- आप अगर साल के आखिर में हीरो की बाइक या स्कूटर लेना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सही है। आपको बता दूं कि हीरो स्प्लेंडर ने बिक्री के मामले में बीते महीने सभी बाइक और स्कूटर का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले महीने हीरो की इस धांसू बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। ये भी पढ़ें-
Subscribe to:
Posts (Atom)