https://ift.tt/2ruXE46
नई दिल्ली मोटर कंपनी ने नेपाल में अपना स्कूटर लॉन्च कर दिया। एनटॉर्क 125 रेस एडिशन में हैजर्ड लाइट, नए बॉडी ग्राफिक्स और 3-टोन कलर कॉम्बिनेशन जैसी खूबियां हैं। कंपनी ने कहा है कि नेपाल के युवाओं में इस स्कूटर को लेकर काफी आकर्षण दिख रहा है। बता दें कि भारत में रेस एडिशन एनटॉर्क स्कूटर को कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था। यहां इसकी एक्स शोरूम कीमत 63,825 रुपये है। रेस एडिशन में T शेप एलईडी डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइट है। बॉडी पर रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर का 3-टोन कलर कॉम्बिनेशन है। स्कूटर के फ्रंट ऐप्रन और साइड पैनल पर चेकर-स्टाइल डेकल्स और रेस एडिशन का बैज दिया गया है। इंजन मैकेनिकली रेस एडिशन एनटॉर्क स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरियंट की तरह ही है। इसमें भी 124.8cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 9.25hp का पावर और 5,500rpm पर 10.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस का यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। इस फीचर से आप एक ऐप के माध्यम से अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। पढ़ें: 7 महीने में 1 लाख यूनिट बिक्रीटीवीएस एनटॉर्क 125 नेपाल में सबसे स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटर्स में से एक है। भारतीय बाजार में भी यह स्कूटर काफी पॉप्युलर है। लॉन्चिंग के 7 महीने से भी कम समय में इसने भारत में 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। (पीटीआई से इनपुट के साथ) पढ़ें:
No comments:
Post a Comment