नई दिल्ली भारत में अप्रैल 2020 से नए BS6 नॉर्म्स भारत में लागू हो जाएंगे। अब दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अपनी सिडैन कार Yaris का BS6 वेरियंट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। टोयोटा यैरिस BS6 की शुरुआती कीमत 8.76 लाख रुपये है और टॉप वेरियंट की कीमत 14.18 लाख रुपये है। यह सिडैन पहले की तरह ही 7 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और दो इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आती है। यहां हम आपको सभी वेरियंट्स की कीमत बताते हैं।
कीमत
वेरियंट |
कीमत |
J ऑप्शनल |
8.76 लाख रुपये |
J |
9.40 लाख रुपये |
G ऑप्शनल |
9.74 लाख रुपये |
G |
10.55 लाख रुपये |
V |
11.74 लाख रुपये |
V ऑप्शनल |
12.08 लाख रुपये |
VX |
12.96 लाख रुपये |
सितंबर में लॉन्च हुआ था अपडेटेड वर्जन इस अपडेट में कंपनी ने 3 नए वेरियंट लॉन्च किए थे, जिनमें J (Optional), G (Optional) और V (Optional) शामिल हैं। ये तीनों नए वेरियंट मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी ने में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। नया वेरियंट V (Optional) यारिस का एकमात्र ऐसा वेरियंट है, जिसमें ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इस वेरियंट में डायमंड-कट अलॉय वील्ज, लेदर सीट्स और ग्रिल व विंग मिरर्स पर ब्लैक फिनिश दी गई है। ये फीचर्स पहले से मौजूद V वेरियंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त हैं। इस नए वेरियंट की कीमत मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए 11.97 लाख और सीवीटी के लिए 13.17 लाख रुपये है। V (Optional) को यारिस के पहले से मौजूद V और VX वेरियंट के बीच में उतारा गया है। नए वेरियंट के अलावा यारिस में हुए अन्य बदलावों की बात करें, तो अब इस कार में अलॉय वील्ज स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दे दिए गए हैं। साथ ही ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंड, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम फीचर्स भी अब सभी वेरियंट में मिलेंगे। वहीं, G वेरियंट में अब ऑडियो सिस्टम नहीं मिलेगा। 7.0-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम अब V वेरियंट में भी दे दिया गया है, जबकि पहले यह सिर्फ VX वेरियंट में मिलता था।
No comments:
Post a Comment