नई दिल्लीJawa Motorcycles की बॉबर स्टाइल बाइक की बुकिंग आज (1 जनवरी) शाम 6 बजे शुरू होगी। कंपनी की वेबसाइट और डीलरशिप पर इस बाइक को 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट रिफंडेबल है। इसकी डिलिवरी 2 अप्रैल 2020 को शुरू होगी। नवंबर 2019 को लॉन्च की गई थी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.95 लाख रुपये है। जावा पेरक फिलहाल देश की सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है। बाइक में दिए गए राउंड हेडलैम्प, सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। पेरक में इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट स्टैंडर्ड दी गई है, जो इसे कम्प्लीट बॉबर लुक देती है। हालांकि, बाइक में पिछली सीट का भी ऑप्शन है। इसकी सीट हाइट 750mm, वील बेस 1485mm और इसका वजन 179 किलोग्राम है। बाइक की फ्यूल टैंक कपैसिटी 14 लीटर है। इंजन पेरक जावा इंडिया की पहली बीएस6 कम्प्लायंट बाइक है। इसमें 334cc सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 31Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पढ़ें: ब्रेकिंग और सस्पेंशन पेरक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। सस्पेंशन की बात करें, तो बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट दी गई है। पढ़ें:
Car
Electronics
Vehicle
Electronics
Navigation
Devices
Paintwork
Audio & Video Accessories
GPS
Accessories
Car
Amplifiers
Car CD
Changers
Car
Digital Media Receivers
Car
Equalizers
Car Satellite
Radio
Car Speakers
Car Stereos
Compasses
Consoles & Organizers
Covers
Cup Holders
Door Entry Guard
Floor Mats & Cargo Liners
Gauges
Grab Handles
Gun Racks
Insulation & Noise Control
Keychains
Mirrors
Pedal Accessories
Safety
Shift Boots & Knobs
Steering Wheels & Accessories
Sun Protection
Tuesday, December 31, 2019
हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई बाइक एचएफ डीलक्स, शुरुआती कीमत 55,925 रुपए December 31, 2019 at 06:47PM
ऑटो डेस्क. हीरो मोटकॉर्प ने अपनी नई बाइक एचएफ डीलक्स बीएस6 को लॉन्च कर दी है। इस बाइक को कंपनी ने नए मानक के अनुसार बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट किया है। इसकी शुरुआती कीमत 55,925 रुपए है। कंपनी ने इस बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इसमें सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील और सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील आई3एस वेरिएंट शामिल है। कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली 100 सीसी की क्षमता की मोटरसाइकिल है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील वेरिएंट वाली एचएफ डीलक्स बीएस 6 की एक्सशोरूम कीमत 55,925 रुपए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Economy hit by lack of political consensus: RC Bhargava December 31, 2019 at 03:43PM
Maruti chairman R C Bhargava has said that lack of political consensus is slowing down the Indian economy which, in turn, is limiting the ability of India Inc to make new investments and create fresh jobs. The need of the hour is to draw up long-term industry-focused growth strategies, “rather than be short-term in our thinking”.
At 21.2kmph, Bengaluru traffic speed up 20% in 2 years December 27, 2019 at 01:00PM
Bengaluru recorded the second-lowest average traffic speed among metros during 2019, cab aggregator Ola has said. The 21.2-kmph crawl this year, however, is a marginal improvement as a similar Ola study in 2017 had put the figure at 17.2kmph. Bengaluru traffic was ranked the slowest in the country then.
नए साल में कार खरीदना होगा महंगा, जनवरी से बढ़ रही कीमत December 31, 2019 at 02:14AM
नई दिल्लीनए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा, क्योंकि कंपनियां जनवरी से कारों की कीमत में इजाफा कर रही हैं। मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और फॉर्ड इंडिया से लेकर आउडी और मर्सेडीज बेंज तक जनवरी 2020 से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने वाली हैं। कंपनियों का कहना है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते उन्हें कीमत बढ़ानी पड़ रही है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने दिसंबर की शुरुआत में ही घोषणा की थी कि वह जनवरी से अपनी कारों के दाम बढ़ाएगी। मारुति ने कहा है कि बढ़ती लागत की भरपाई के लिए वह कारों की कीमत में इजाफा कर रही है। पिछले एक साल में विभिन्न इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण कंपनी की गाड़ियों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। मारुति एंट्री लेवल छोटी कार ऑल्टो से लेकर प्रीमियम मल्टी-परपज वीइकल XL6 बेचती है, जिनकी कीमत 2.89-11.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वहीं, फॉर्ड इंडिया ने कहा है कि वह जनवरी से गाड़ियों के दाम 1-3 पर्सेंट तक बढ़ाएगी। महिंद्रा, टोयोटा इंडिया और किआ मोटर्स भी जनवरी से कीमतों में फेरबदल करने वाली हैं। साउथ कोरिया की कार कंपनी ने भी घोषणा की है कि जनवरी 2020 से उसकी सभी कारों के दाम बढ़ जाएंगे। कंपनी ने बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए अपनी पूरी प्रॉडक्ट रेंज के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। ह्यूंदै ने कहा है, 'अलग-अलग मॉडल्स और फ्यूल टाइप्स के लिए कीमत बढ़ोतरी अलग हो सकती है।' टोयोटा दो बार बढ़ाएगी कीमत टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एन राजा ने हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स को बताया, ‘हम दो बार दाम बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। पिछले छह महीने की लागत का मूल्यांकन करने के बाद हम जनवरी में पहली बार कीमत बढ़ाएंगे। फिर BS IV से BS VI में शिफ्ट करने के बाद कीमतों की समीक्षा करेंगे। निसान और दैटसन की कारों के दाम 5 पर्सेंट तक बढ़ेंगे ऑटोमोबाइल कंपनी निसान मोटर इंडिया ने कहा है कि वह जनवरी से अपने पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा रही है। निसान ने कहा है कि नई कीमतें जनवरी 2020 से निसान और दैटसन के सभी उपलब्ध मॉडल्स पर लागू होंगी। टाटा की कारें भी होंगे महंगी टाटा मोटर्स ने भी कहा है कि जनवरी से उसके पैसेंजर वीइकल्स महंगे होंगे। टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर वीइकल्स बिजनस यूनिट) मयंक पारिक ने कहा, 'BS6 प्रॉडक्ट्स आने के साथ जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी होगी।' कंपनी के पैसेंजर वीइकल्स के BS6 वेरियंट की कीमतों में 10-15 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। पढ़ें: लग्जरी गाड़ियों की भी बढ़ेगी कीमत लग्जरी वीइकल सेगमेंट में मार्केट लीडर मर्सेडीज बेंज का कहना है कि वित्तीय सेहत दुरुस्त रखने के लिए गाड़ियों की कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया है। मर्सेडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्टिन श्वेंक ने इकनॉमिक टाइम्स से कहा, ‘भारत काफी चुनौतीपूर्ण बाजार है। यहां न तो हम और न ही हमारे डीलर ज्यादा मुनाफे पर कारोबार करते हैं। ऐसे में अगर इनपुट कॉस्ट बढ़ती है तो हमें कुछ करना होगा।’ इसकी प्रतिद्वंद्वी आउडी इंडिया भी जनवरी से करीब एक पर्सेंट दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है। पढ़ें:
रॉयल एनफील्ड ला रहा दो नई मोटरसाइकल? December 31, 2019 at 01:06AM
नई दिल्ली अपनी बाइक्स का वर्जन लाने पर काम कर रहा है। बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने में अब सिर्फ तीन महीने बचे हैं, जिससे उम्मीद है कि कंपनी जल्द बीएस6 कम्प्लायंट बाइक लॉन्च करना शुरू करेगी। इसके साथ ही कुछ नई बाइक्स भी लाने की तैयारी में है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने हाल में Sherpa और नाम को ट्रेडमार्क कराया है। ये नाम ट्रेडमार्क कराने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी और नाम की दो नई बाइक लाने वाली है। ये दोनों बाइक रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में एंट्री लेवल मॉडल होंगी। हाल में हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में भी कहा गया था कि रॉयल एनफील्ड 2020 की पहली तिमाही में एक नई स्लिम (हल्की) मोटरसाइकल लॉन्च करने वाला है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी, जिसे एक्सप्लोरर या हंटर कहा जा सकता है। शेरपा नाम पुराना रॉयल एनफील्ड ने 1960 के दशक के मध्य में शेरपा नाम से बाइक लॉन्च की थी। यह 173cc की मोटरसाइकल थी। हालांकि, बाद में इसे मॉडिफाई करके 1970 में Crusader नाम से लॉन्च किया गया। वहीं, हंटर नाम बिल्कुल नया है, जो हिमालयन से छोटी अडवेंचर मोटरसाइकल हो सकती है। इन दोनों के अलावा कुछ समय पहले कंपनी ने Meteor और Explorer नाम को भी ट्रेडमार्क कराया था। पढ़ें: महिलाओं और युवाओं के लिए होगी हंटर/एक्सप्लोरर इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉयल एनफील्ड 2020 की पहली तिमाही में एक्सप्लोरर या हंटर नाम से एक हल्की मोटरसाइकल लॉन्च करने वाला है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी। इसे J1C कोडनाम दिया गया है। इसकी सीट कुछ नीचे होगी और वजन भी कम होगा, जिससे इसे महिलाओं और युवाओं को संभालने में आसानी होगी। साथ ही कंपनी की अब तक की सबसे किफायती बाइक भी होगी। पढ़ें:
हीरो लाया नई HF डीलक्स, देगी ज्यादा माइलेज December 30, 2019 at 11:37PM
नई दिल्लीहीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में बाइक लॉन्च कर दी। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,925 रुपये है। बीएस6 इंजन वाली एचएफ डीलक्स दो वेरियंट में उपलब्ध है। हीरो ने नवंबर में बीएस6 कम्प्लायंट स्प्लेंडर आईस्मार्ट लॉन्च की थी, जो कंपनी की पहली बीएस6 बाइक है। इसके अगले ही महीने कंपनी ने एचएफ डीलक्स को अपग्रेड करके बाजार में उतारा है। हीरो ने कहा है कि जल्द ही कंपनी के बाकी प्रॉडक्ट्स को भी बीएस6 में अपग्रेड कर दिया जाएगा। बीएस6 एचएफ डीलक्स में 'Xsens' टेक्नॉलजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिससे बाइक 9 पर्सेंट ज्यादा माइलेज और बेहतर अक्सेलरेशन देगी। हीरो की इस कम्यूटर बाइक में 97.2 cc का इंजन है। अपडेटेड इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई एचएफ डीलक्स को हीरो के जयपुर स्थित रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (R&D) हब, सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी में डिजाइन और डिवेलप किया गया है। बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही यह दो नए कलर में बाजार में पेश की गई है। बीएस6 एचएफ डीलक्स अब कुल पांच कलर में मिलेगी। इनमें रेड के साथ ब्लैक, पर्पल के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और दो नए कलर- ग्रीन के साथ टेक्नो ब्लू और हेवी ग्रे शामिल हैं। पढ़ें: दोनों वेरियंट की कीमत नई एचएफ डीलक्स के सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-वील वेरियंट की कीमत 55,925 और सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-वील i3S वेरियंट की 57,250 रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं। (पीटीआई से इनपुट के साथ) पढ़ें:
होंडा सिटी की टक्कर में टाटा लाएगा नई कार? December 30, 2019 at 09:39PM
नई दिल्ली देश के कार मार्केट में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए अग्रेसिव नजर आ रहा है। कंपनी अगले 4-5 साल में करीब 12-14 नई कारें लॉन्च करने वाली है। टाटा की आने वाली नई कारें कंपनी के नए ALFA और OMEGA प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी। इनमें भी ज्यादातर कारें ALFA प्लैटफॉर्म पर बनेंगी। इन नई कारों में एक मिड-साइज शामिल है, जो की टक्कर में आएगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति अर्टिगा की टक्कर में एक एमपीवी और क्रेटा की टक्कर में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगा। खास बात यह है कि कंपनी होंडा सिटी, और ह्यूंदै वरना जैसी कारों की टक्कर में एक मिड-साइज सिडैन कार भी लाने की तैयारी में है। यह बात दिलचस्प इसलिए है, क्योंकि पहले ऐसी खबरें थीं कि कंपनी ने मिड-साइज सिडैन लॉन्च करने का प्लान ड्रॉप कर दिया है और इसकी बजाय कॉम्पैक्ट एसयूवी डिवेलप करने पर फोकस करेगी। अब नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय बाजार में नई सिडैन कार टाटा की योजनाओं में शामिल है। 2018 में पेश किया कॉन्सेप्ट टाटा ने साल 2018 के जिनेवा मोटर शो में E-Vision नाम से कॉन्सेप्ट सिडैन कार पेश की थी। इस कॉन्सेप्ट ने मिड-साइज सिडैन के लिए कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज को दिखाया। टाटा की यह सिडैन कार ALFA मॉड्यूल प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज में किया गया है। पढ़ें: क्यों खास है अल्फा प्लैटफॉर्म?टाटा मोटर्स के अल्फा प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल 3.7 मीटर से 4.3 मीटर तक के प्रॉडक्ट बनाने के लिए किया जा सकता है। टाटा H2X आधारित मिनी एसयूवी समेत नेक्स्ट-जेनरेशन नेक्सॉन, टियागो और टिगोर भी इसी प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी। अल्फा प्लैटफार्म पर बनी कारों में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड समेत विभिन्न इंजन दिए जा सकते हैं। पढ़ें:
Monday, December 30, 2019
महिंद्रा ला रहा XUV400, जानें नई SUV की पूरी डीटेल December 30, 2019 at 07:56PM
नई दिल्ली एक नई एसयूवी पर काम कर रहा है। इसे Mahindra नाम से लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि नई एसयूवी महिंद्रा और फॉर्ड की पार्टनरशिप में पहला प्रॉडक्ट होगी। यह महिंद्रा एक्सयूवी300 और एक्सयूवी500 के बीच में उतारी जाएगी। को S204 कोडनाम दिया गया है। आइए आपको महिंद्रा की इस नई एसयूवी के बारे में डीटेल में बताते हैं। डिजाइन: महिंद्रा एक्सयूवी400 कंपनी की एक्सयूवी300 की तरह नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ आएगी। इसमें क्रोम ग्रिल और प्रोजेक्टर्स व इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प एलईडी हेडलैम्प होंगे। एसयूवी के दोनों तरफ स्किड प्लेट्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नए प्रीसिशन कट अलॉय वील्ज, स्पोर्टी एलईडी टेललाइट्स और स्कॉर्पियो वाला रूफ स्पॉइलर देखने को मिल सकता है। फीचर्स: एक्सयूवी400 में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें कई लेटेस्ट फीचर शामिल करेगी, जिनमें कुछ फीचर सेगमेंट फर्स्ट होंगे, यानी इस सेगमेंट की एसयूवी में पहली बार देखने को मिलेंगे। स्पेसिफिकेशन्स: महिंद्रा एक्सयूवी400 के इंजन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि यह नई एसयूवी पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। कंपनी प्लग-इन हाइब्रिड वेरियंट पर तेजी से काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी पहले ही कह चुकी है कि भविष्य में वह अपनी सभी कारों का इलेक्ट्रिक वेरियंट भी लॉन्च करेगी। इससे साफ है कि आने वाले समय में एक्सयूवी400 का इलेक्ट्रिक अवतार भी लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग: महिंद्रा अपनी इस नई एसयूवी को साल 2022 में लॉन्च करने वाला है। पढ़ें: इनसे होगा मुकाबला: एक्सयूवी400 देश में तेजी से बढ़ रहे मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च होगी। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति एस-क्रॉस, होंडा एचआर-वी, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी। इसके अलावा फोक्सवैगन और स्कोडा भी इस सेगमेंट में एसयूवी लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिनसे भी एक्सयूवी400 का मुकाबला होगा। पढ़ें:
टाटा से महिंद्रा तक, आ रहीं 5 धांसू इलेक्ट्रिक कारें December 30, 2019 at 02:12AM
नई दिल्लीऑटोमोबाइल कंपनियां अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों पर भी फोकस कर रही हैं। महिंद्रा, टाटा, ह्यूंदै और एमजी जैसी कंपनियां देश के सेगमेंट में एंट्री कर चुकी हैं। नए साल में कंपनियों का इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस और बढ़ेगा। 2020 में कई नई इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च होने वाली हैं। यहां हम आपको अगले साल देश में लॉन्च होने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं। एमजी जेडएस ईवी ब्रिटिश ब्रैंड एमजी मोटर हेक्टर एसयूवी के बाद अब भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी ला रहा है। एमजी ने इस साल 5 दिसंबर को इसे पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। जेडएस ईवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 143ps का पावर और 353Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पावर देने के लिए 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम ऑयन बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 340 किलोमीटर तक चलेगी। यह 8.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में समक्ष है। टाटा नेक्सॉन ईवी टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी भी जनवरी 2020 में लॉन्च होगी। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें इसकी नई जिप्ट्रॉन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 129ps का पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने कहा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक नेक्सॉन 300 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी कीमत 15-17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। टाटा अल्ट्रॉज ईवी टाटा मोटर्स की आने वाली प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2019 की शुरुआत में जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। नेक्सॉन ईवी की तरह अल्ट्रॉज ईवी में भी जिप्ट्रॉन टेक्नॉलजी का यूज किया जाएगा। एक बार फुल चार्ज पर इसमें 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है, जबकि लॉन्चिंग इसके कुछ महीने बाद होगी। महिंद्रा केयूवी100 ईवी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक केयूवी100 को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है। ऑटो एक्सपो में पेश होने वाला मॉडल नियर-प्रॉडक्शन फॉर्म (लगभग फाइनल मॉडल) में होगा। इसमें 40kW AC इंडक्शन मोटर और ई-वेरिटो वाली 72V लिथियम-आयन बैटरी दी जा सकती है। फुल चार्ज पर इसकी रेंज 120-150 किलोमीटर तक होगी। इलेक्ट्रिक केयूवी100 के साथ स्टैंडर्ड होम चार्जर और ऑप्शनल फास्ट चार्जर मिलने की उम्मीद है। पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी300 ईवी महिंद्रा अपनी पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगा। इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 दो बैटरी पैक ऑप्शन में आएगी। इसमें स्टैंडर्ड एसी चार्जर के साथ डीसी फार्स्ट चार्जिंग सपॉर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 एक बार फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगी। पढ़ें:
सेल्टॉस SUV का क्रैश टेस्ट, जानें मिले कितने स्टार December 30, 2019 at 12:53AM
नई दिल्लीKia भारतीय बाजार में सितंबर में लॉन्च हुई और यहां इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। एसयूवी ग्लोबल प्रॉडक्ट है, जिसे कई देशों में बेचा जाता है। अब इस पॉप्युलर एसयूवी को ऑस्ट्रेलेसियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) में 5 स्टार रेटिंग मिली है। में सेल्टॉस के ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाले मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया था। यह मॉडल ऑस्टेलिया और न्यू जीलैंड में अक्टूबर 2019 में लॉन्च हुआ था। सेल्टॉस के टेस्ट किए गए ऑस्ट्रेलियन मॉडल को अडल्ट प्रोटेक्शन में 85 पर्सेंट और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 83 पर्सेंट, रोड यूजर प्रोटेक्शन में 61 पर्सेंट और सेफ्टी असिस्ट फीचर्स के लिए 70 पर्सेंट स्कोर मिला है। इसी आधार पर इसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली। ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में बिकने वाली सेल्टॉस में 6-एयरबैग्स, एबीएस, ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग (AEB) सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, इमर्जेंसी लेन कीपिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। भारत में कम स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भारतीय बाजार में उपलब्ध सेल्टॉस में 6-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायरप्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, बेस वेरियंट में सिर्फ दो एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। पढ़ें: इंजन भी अलग भारत और ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली सेल्टॉस के इंजन भी अलग-अलग हैं। भारतीय बाजार में सेल्टॉस एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन (दो पेट्रोल और एक डीजल) में आती है। ऑस्ट्रेलिया में इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है, जो भारत में मिलने वाले पेट्रोल इंजन से अलग हैं। पढ़ें:
मारुति ला रही नई इग्निस, बदल गया फ्रंट लुक December 29, 2019 at 11:39PM
नई दिल्ली ने साल 2017 में लॉन्च की थी। यूनीक रेट्रो स्टाइल वाली इस कार को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। हालांकि, बिक्री के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है, जिसे 2020 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। अब इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिनसे इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए हैं। की लीक तस्वीरें इंटरनैशनल मॉडल की बताई जा रही हैं। भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली इग्निस फेसलिफ्ट की डिजाइन भी ऐसी ही रहने की उम्मीद है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल में मारुति एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल मिलेगी। कार में नए फ्रंट और रियर बंपर होंगे। दोनों बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं। इसके अलावा साइड लुक समेत नई इग्निस की बाकी स्टाइलिंग काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इंजन पावर की बात करें, तो अपडेटेड इग्निस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो फिलहाल स्विफ्ट और बलेनो में मिलता है। स्विफ्ट में यह इंजन 83hp का पावर और 113Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। हालांकि, बीएस6 इंजन का माइलेज बीएस4 वर्जन से थोड़ा कम होगा। पढ़ें: कैबिन इग्निस फेसलिफ्ट के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसका कैबिन मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा। भारतीय बाजार में मारुति इग्निस की टक्कर फॉर्ड फ्रीस्टाइल और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से मानी जाती है। पढ़ें:
इन 5 धांसू बाइक ने इस साल मार्केट में की एंट्री December 29, 2019 at 09:55PM
नई दिल्लीसाल 2019 बाय-बाय कहने वाला है। यह साल नई बाइक्स की लॉन्चिंग के लिहाज से देश के मोटरसाइकल सेगमेंट के लिए बेहतरीन रहा। 2019 में कई प्रीमियम मोटरसाइकल्स ने भारतीय बाजार में एंट्री की। इनमें नई BMW S 1000 RR से लेकर किफायती प्रीमियम बाइक तक शामिल हैं। आइए आपको इस साल भारत में लॉन्च हुईं 5 प्रीमियम बाइक्स के बारे में बताते हैं। निर्माता BMW ने इस साल भारतीय बाजार में न्यू-जेनरेशन S1000RR सुपरबाइक लॉन्च की। यह बाइक तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। बाइक पहले ज्यादा अग्रेसिव और शार्प है। इसमें 998 cc का इंजन है, जो 204 bhp और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएमडब्ल्यू ने इस नई बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज को भी अपडेट किया है। इसमें सिक्स-ऐक्सिस सेंसर क्लस्टर दिया गया है, जो एबीएस, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, वीली कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग को कंट्रोल करता है। नई जेनरेशन वाली बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर बाइक में 6.5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है। बाइक की एक्स शोरूम कीमत 18.50 लाख से 22.95 लाख रुपये है। Ducati Diavel 1260 इटली की मोटरसाइकल कंपनी दुकाती ने इस साल न्यू-जेनरेशन Diavel 1260 बाइक लॉन्च की। यह बाइक दो वेरियंट- Ducati Diavel 1260 स्टैंडर्ड और Diavel 1260 S में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 17.7 लाख और 19.25 लाख रुपये है। मस्क्युलर लुक वाली इन बाइक्स में पहले से बेहतर इंजन और ज्यादा फीचर्स हैं। दुकाती की इन दोनों नई बाइक में 1,262cc का इंजन है, जो 157 bhp का पावर और 129 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Diavel 1260 S में क्लचलेस गियर शिफ्टिंग के लिए दुकाती क्विक शिफ्ट अप/डाउन Evo सिस्टम दिया गया है। नई बाइक में तीन राइडिंग मोड्स (Urban, Touring और Sport) हैं। बाइक कॉर्नरिंग एबीएस से लैस है। ट्रायम्फ मोटरसाइकल्स ने इस साल देश में अपनी मॉडर्न क्लासिक स्टाइल वाली ऑफ-रोड बाइक Triumph Scrambler 1200 XC लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.73 लाख रुपये है। इस ऑफ-रोड बाइक में 1200 cc का इंजन, जो 90hp का पावर और 110Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में स्लिप ऐंड असिस्ट क्लच, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस स्टैंडर्ड हैं। इसमें कई राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें रेन, रोड, ऑफ रोड, स्पोर्ट और राइडर मोड शामिल हैं। KTM ने भारतीय बाजार में इस साल अपनी बहुप्रतीक्षित मिडलवेट स्पोर्ट-नेकेड बाइक 790 Duke लॉन्च की। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये है। इसका लुक काफी शार्प और अग्रेसिव है। केटीएम 790 ड्यूक में शार्प स्टाइल फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलैम्प, स्प्लिट सीट्स और एलईडी टेललाइट दी गई हैं। बाइक का एग्जॉस्ट सीट के नीच रखा गया है। 790 ड्यूक में 799cc, पैरलल-ट्विन इंजन है, जो 105hp का पावर और 86Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में फुल-टीएफटी डिस्प्ले, बॉश कॉर्नरिंग एबीएस, लीन-ऐंगल सेंसिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स हैं। बाइक में 4 राइडिंग मोड और 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। फ्रंट में 300 mm ड्यूल डिस्क और रियर में 240 सिंगल डिस्क ब्रेक हैं। पढ़ें: Honda CB300Rहोंडा ने इस साल नई प्रीमियम बाइक CB300R लॉन्च की। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.42 लाख रुपये है। कैफे रेसर स्टाइलिंग वाली इस बाइक में 286cc का इंजन है, जो 30bhp का पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसके फ्रंट में 376mm और रियर में 300mm डिस्क ब्रेक हैं। बाइक के फ्रंट और बैक, दोनों तरफ LED लाइट्स दी गई हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 151mm और सीट की हाइट 800mm है। होंडा की इस नई बाइक को देश में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने कहा है कि फरवरी में लॉन्चिंग से पहले ही इस बाइक के पहले बैच की सभी बाइक्स की ब्रिकी हो चुकी है। पढ़ें:
Sunday, December 29, 2019
कोहरे की मार: सेफ ड्राइविंग के लिए जरूरी हैं ये टिप्स December 29, 2019 at 07:48PM
नई दिल्लीदिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है। इस दौरान ड्राइविंग करना काफी मुश्किल है। इस मौसम में कार चलाने के दौरान जरा सी लापरवाही होने पर आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाने के कारण वाहनों की टक्कर होने से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। हालांकि, आपको इससे डरने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं। फॉग लाइट्स: अगर आपकी गाड़ी में फॉग लाइट्स नहीं हैं और आप हाइवे पर ज्यादा ड्राइव करते हैं, तो इन्हें लगवा लें। इसके अलावा गाड़ी की हेडलाइट्स चेक कर लें कि उनकी रोशनी सही दिशा में जा रही है या नहीं। ध्यान दें एक्स्ट्रा लाइट्स लगवाना सही फैसला नहीं होगा, क्योंकि ये सिस्टम पर लोड बढ़ाती हैं और ड्राइव के दौरान इनका ज्यादा फायदा भी नहीं मिलता। लो-बीम पर हेडलाइट: कोहरे में गाड़ी को हाई-बीम पर भूलकर भी न रखें, क्योंकि इससे कोहरे में रोशनी फैल जाती है और सामने कुछ भी नजर नहीं आता। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए हेडलाइट को लो-बीम पर रखें। ऐसा करने से आप धीरे-धीरे से आराम से निकाल जाएंगे। हैजर्ड लाइट ऑन कर गाड़ी न चलाएं: हैजार्ड लाइट (दोनों इंडिकेटर ऑन) का इस्तेमाल करते हुए ड्राइविंग न करें, इस वजह से पीछे वाले वाहन को आपकी सही स्थिति का पता नहीं चल पाएगा और लेन बदलने या मुड़ने के दौरान हादसा हो सकता है। इसका इस्तेमाल तभी करें, जब आपकी कार रुकी हो। विंडस्क्रीन: घने कोहरे में विंडस्क्रीन पर धुंध जम रही है, तो एसी ऑन करें और उसे डिफॉगर मोड पर कर लें। कुछ ही पलों में शीशों पर जमी नमी गायब हो जाएगी और आपको गाड़ी चलाने में आसानी होगी। स्लो ड्राइविंग: सर्दियों में कोहरे की वजह से सड़कें अक्सर गीली रहती हैं। विजिबिलिटी कम होने की वजह से रास्ता ठीक से नजर नहीं आता। ऐसे में गाड़ी की स्पीड तेज रखने से यह स्लिप भी कर सकती है और सड़कों के गड्ढे दिखाई न देने के कारण दुर्घटना भी हो सकती है। इस वजह से जरूरी है कि गाड़ी धीमी रफ्तार से चलाएं। सड़क पर गाड़ी न रोकें: घने कोहरे में भूलकर भी सड़क पर गाड़ी न रोकें। ऐसा करने पर बड़ी दुर्घटना हो सकती है। अगर किसी वजह से रोकनी भी पड़े तो सड़क से हटकर बिल्कुल किनारे रोकें। कार रोकने के बाद पार्किंग और हैजर्ड लाइट का प्रयोग करें। पढ़ें: अपने ट्रैक को करें फॉलो: घने कोहरे में ड्राइव करते वक्त गाड़ी को हमेशा बाईं तरफ रखें, और अपनी लाइन में चलें। इससे आपके पीछे चलने वाली गाड़ियों को भी आसानी होती है। फॉलो करें पीली लाइट: सेफ ड्राइविंग के लिए सड़कों पर पीली लाइट लगाई जाती हैं। कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त अगर आप इन लाइट्स को फॉलो करेंगे, तो दुर्घटना से बचे रहेंगे। पढ़ें:
2019 Land Rover Discovery Sport review: Drive with no regrets December 29, 2019 at 04:45PM
It's a story of sauve gentleman, gaining the power of 30 horses. One avatar with many mid-life upgrades, Discovery Sport has donned many clothes, ending up being one of Jaguar Land Rover's most well-received products in India. For 2019, the company has offered a more powerful motor to the SE and HSE variants with a dynamic design pack and an updated infotainment system.
Indian luxury car market to be flat in 2020, growth to return in 2021: Audi December 29, 2019 at 12:38AM
German automobile company Audi expects Indian luxury car market to remain flat next year and growth to come in only in 2021, having gone through a challenging 2019. The company, which is set to kick off 2020 with the launch of its flagship SUV Q8 in January followed by new version of A8 sedan in February, is cautiously optimistic about the year that will mark the transition to stricter emission norm BSVI.
BS6 इफेक्ट: Kawasaki Ninja 300 का प्रॉडक्शन हुआ बंद December 29, 2019 at 12:53AM
नई दिल्ली जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी ने नए BS6 नॉर्म्स के चलते यह फैसला लिया। इंजन Kawasaki Ninja 300 में 296 cc, पैरेलल ट्विन सिलिंडर, 8 वॉल्व, डीओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,000 आरपीएम पर 38 बीएचपी का पावर और 10,000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। मोटर को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। Kawasaki Ninja 300 की खूबियां Ninja 300 में असिस्ट और स्लिपर क्लचर भी दिया गया है ताकि क्लच ऐक्शन हल्का हो और गियर तेजी से बदल सकें। इसमें मजबूत डायमंड शेप फ्रेम है। अपडेटेड कावासाकी निंजा 300 एबीएस की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। अभी इसपर शुरुआती कस्टमरों के लिए तीन साल और अनलिमिटेड किलोमीटर्स की वॉरंटी का लिमिटेड पीरियड आॅफर भी चल रहा है। Ninja 300 भारत में सबसे अफोर्डबल ट्विन सिलिंडर मोटरसाइकल है। Kawasaki Ninja 300 एबीस को BMW G 310 R और G 310 GS बाइक्स की लॉन्चिंग के दो दिन बाद लॉन्च कर दिया गया। G 310 R की एक्स शोरूम कीमत ₹ 2.99 लाख है। वहीं Yamaha YZF-R3 में भी इसी साल एबीएस लगाया गया। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.48 लाख रुपये है। BS6 नॉर्म्स के चलते कई कंपनियां अपना BS6 पोर्टफोलियो बढ़ा रही हैं और इस वजह से कई कंपनियों ने अपने ऑनगोइंग BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर रही है।
डिस्काउंट के आखिरी दिन, इन कारों पर 14 लाख रुपये तक मिल रही छूट December 28, 2019 at 11:56PM
नई दिल्ली साल 2019 खत्म होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसी में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने कई मौजूदा मॉडल्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इसके अलावा अप्रैल से भारत में BS6 के नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इस वजह से भी कंपनियां मौजूदा मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। इस इयर एंड डिस्काउंट में प्रीमियम कार से लेकर बजट कार भी शामिल हैं। यहां हम आपको दिसंबर में मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। जैगुआर F-Pace इस कार का बेस प्राइस 63.78 लाख रुपये है। इस कार पर 14 लाख रुपये तक का बंपर इयर एंड डिस्काउंट मिल रहा है। आउडी Q7 इस कार का बेस प्राइस 68.99 लाख रुपये है। आप यह कार 12 लाख रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। मर्सेडीज बेंज ई- क्लास इस कार पर 9 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कार में लेटेस्ट BS6 कंप्लायंट इंजन मौजूद है। होंडा CR-V डीजल इस कार को आप दिसंबर में 5.5 लाख रुपये का बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट कार के डीजल वेरियंट पर उपलब्ध है। स्कोडा सुपर्ब इस कार का बेस प्राइस 25.99 लाख रुपये है। इस कार को आप 3.5 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ घर ला सकते हैं। टाटा हेक्सा इस कार का बेस प्राइस 13.25 लाख रुपये है। टाटा की यह पॉप्युलर कार दिसंबर में में 2.3 लाख रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदी जा सकती है। जीप कंपास इस कार का बेस प्राइस 15.60 लाख रुपये है। इस कार पर आप इयर एंड डिस्काउंट के तौर पर 2.1 लाख रुपये तक छूट पा सकते हैं। मारुति सुजुकी सियाज इस कार पर 9.19 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह मारुति की एक पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार को 1.5 लाख रुपये के बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आएगी Triber, मार्च में होगी लॉन्च December 28, 2019 at 09:59PM
नई दिल्ली रेनॉ () ने अपनी ट्राइबर () इसी साल अगस्त में लॉन्च की थी। इस कार को सिंगल इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया था। अब कंपनी इस कार को जल्द ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी मार्च तक यह वेरियंट लॉन्च कर सकती है। रेनॉ ट्राइबर का लुक अट्रैक्टिव और कुछ हद तक एसयूवी जैसा है। इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसा है ट्राइबर का लुक बात करें इस कार के लुक्स की तो इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश 3-स्लेट ग्रिल है, जिसमें रेनॉ का लोगो दिया गया है। ट्राइबर में रैपअराउंड हेडलैम्प्स, सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ ड्यूल टोन फ्रंट बंपर और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। वील आर्क के चारों और दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है। ट्राइबर में ब्लैक-आउट बी व सी-पिलर्स और रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है। पीछे की तरफ रैपअराउंड टेल लाइट्स और सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल टोन बंपर है। ट्राइबर के बेस और मिड वेरियंट्स में 14-इंच के स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में 15-इंच के अलॉय वील्ज हैं। ट्राइबर में हैं 7 सीट ट्राइबर में तीन लाइन में 7 सीटें हैं। इसकी तीसरी लाइन वाली सीटों को जरूरत के हिसाब से निकाला जा सकता है और उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए कर सकते हैं। दूसरी लाइन वाली सीटें स्लाइडिंग हैं, जिससे तीसरी लाइन वाली सीट्स पर बैठने और उतरने वाले को आसानी रहेगी। 7-सीटर वर्जन में ट्राइबर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) 84 लीटर और तीसरी लाइन वाली सीट हटा देने पर यानी 5-सीटर वर्जन में इसका बूट स्पेस 625 लीटर है। सेफ्टी फीचर्स रेनॉ ट्राइबर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट्स में दो और एयरबैग्स यानी कुल चार एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है। इंजन रेनॉ की इस कॉम्पैक्ट एमपीवी में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6250 rpm पर 71 bhp का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
Saturday, December 28, 2019
Was 2019 a year of EVs? Numbers tell a different story December 28, 2019 at 03:43AM
It’s easy to drive, frugal with emission, minimal on maintenance but rather expensive. Well, 2019 witnessed a clutch of electric vehicles entering the fray. A total of 1,309 units of electric cars were sold in the first eight months (April-November) of FY20, falling microscopic in front of 18.8 lakh passenger vehicles sold, according to industry data.
BS6 के साथ आई Toyota की सिडैन Yaris, जानें नई कीमत December 28, 2019 at 02:22AM
नई दिल्ली भारत में अप्रैल 2020 से नए BS6 नॉर्म्स भारत में लागू हो जाएंगे। अब दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अपनी सिडैन कार Yaris का BS6 वेरियंट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। टोयोटा यैरिस BS6 की शुरुआती कीमत 8.76 लाख रुपये है और टॉप वेरियंट की कीमत 14.18 लाख रुपये है। यह सिडैन पहले की तरह ही 7 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और दो इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आती है। यहां हम आपको सभी वेरियंट्स की कीमत बताते हैं। कीमत
सितंबर में लॉन्च हुआ था अपडेटेड वर्जन इस अपडेट में कंपनी ने 3 नए वेरियंट लॉन्च किए थे, जिनमें J (Optional), G (Optional) और V (Optional) शामिल हैं। ये तीनों नए वेरियंट मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स में उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी ने में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए हैं। नया वेरियंट V (Optional) यारिस का एकमात्र ऐसा वेरियंट है, जिसमें ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इस वेरियंट में डायमंड-कट अलॉय वील्ज, लेदर सीट्स और ग्रिल व विंग मिरर्स पर ब्लैक फिनिश दी गई है। ये फीचर्स पहले से मौजूद V वेरियंट में मिलने वाले फीचर्स के अतिरिक्त हैं। इस नए वेरियंट की कीमत मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए 11.97 लाख और सीवीटी के लिए 13.17 लाख रुपये है। V (Optional) को यारिस के पहले से मौजूद V और VX वेरियंट के बीच में उतारा गया है। नए वेरियंट के अलावा यारिस में हुए अन्य बदलावों की बात करें, तो अब इस कार में अलॉय वील्ज स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दे दिए गए हैं। साथ ही ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंड, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम फीचर्स भी अब सभी वेरियंट में मिलेंगे। वहीं, G वेरियंट में अब ऑडियो सिस्टम नहीं मिलेगा। 7.0-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम अब V वेरियंट में भी दे दिया गया है, जबकि पहले यह सिर्फ VX वेरियंट में मिलता था।
वेरियंट | कीमत |
J ऑप्शनल | 8.76 लाख रुपये |
J | 9.40 लाख रुपये |
G ऑप्शनल | 9.74 लाख रुपये |
G | 10.55 लाख रुपये |
V | 11.74 लाख रुपये |
V ऑप्शनल | 12.08 लाख रुपये |
VX | 12.96 लाख रुपये |
This man can unlock car with a touch of his hand December 27, 2019 at 05:44PM
Ben Workman, the 29-year-old cybersecurity researcher, now touted as a real-life ‘Tony Stark’, has placed the key to his Tesla as a subcutaneous implant in his right hand. Similarly, his left-hand houses RFID and NFC chips that are used to control certain home-based smart devices. These two chips are also accompanied by a magnet.
आ रही 6 सीटर MG Hector Plus, जानें कब होगी लॉन्च December 28, 2019 at 12:15AM
नई दिल्ली MG ने हेक्टर SUV के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक दी। कंपनी की पहली कार भारत में काफी पॉप्युलर रही। अब कंपनी इस कार का 6 सीटर वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ऑटो एक्सपो में 6 सीटर लॉन्च कर सकती है। हेक्टर के 6 सीटर वर्जन को नाम दिया गया है। कंपनी ने हाल ही में इस नाम के लिए पेटेंट फाइल किया है। भारत में MG की पहली कार है हेक्टर एमजी हेक्टर भारत में MG की पहली कार है। यह इंडिया की पहली कनेक्टेड कार भी है। भारत में इस कार को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लिहाजा कंपनी कार पॉप्युलैरिटी को देखते हुए कार का बड़ा वर्जन ला रही है। मार्केट में इस नई एसयूवी की टक्कर टाटा हैरियर, जीप कंपस, ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से है। ऑनगोइंग मॉडल के 4 वेरियंट मौजूदा समय में हेक्टर 5 सीट वाली एसयूवी है। यह 4 वेरियंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है। इनमें स्टाइल हेक्टर का बेस वेरियंट, जबकि शार्प टॉप वेरियंट है। एसयूवी के फ्रंट में स्लीक क्रोम सराउंडिंग्स के साथ ब्लैक ग्रिल दी गई है, जो इसके लुक को शानदार बनाती है। इसका फ्रंट नए तरीके से डिजाइन किया गया है। हेक्टर के हेडलैम्प बंपर में लगे हैं और डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) ठीक ऊपर दी गई हैं। साइड से एसयूवी काफी भारी दिखती है। पीछे की तरफ से यह काफी कर्व दिखती है और शानदार विंड स्क्रीन रियर लुक को बेहतरीन बनाती है। स्पॉइलर के नीचे ग्लॉस-ब्लैक प्लास्टिक पिलर से इसका रियर और साइड लुक और शानदार हो जाता है। मौजूदा मॉडल की कीमत हेक्टर के स्टाइल और सुपर वेरियंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बिना हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन दिया गया, जिनकी कीमत क्रमश: 12.18 लाख और 12.98 लाख रुपये है। स्मार्ट और शार्प वेरियंट में यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 15.28 लाख और 16.78 लाख रुपये है। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में है, जिनकी कीमत क्रमश: 13.58 लाख, 14.68 लाख और 15.88 लाख रुपये है। डीजल इंजन चारों वेरियंट में उपलब्ध है, जिनती कीमत क्रमश: 13.18 लाख, 14.18 लाख, 15.48 लाख और 16.88 लाख रुपये है। हेक्टर प्लस वर्जन की कीमत के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।
Tata ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगा नई 7 सीटर SUV, जानें डीटेल December 27, 2019 at 10:15PM
नई दिल्ली टाटा मोटर्स (Tata Motors) नए साल में कई नए मॉडल्स बाजार में उतारेगा। 22 जनवरी को कंपनी टाटा अल्ट्रॉज (Tata Altroz) लॉन्च करेगी। अल्ट्रॉज भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Baleno को टक्कर देगी। इसके अलावा टियागो और टाटा टिगोर का फेसलिफ्ट वर्जन भी इस साल लॉन्च करेगी। इन दोनों कारों के फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। Tata Buzzard नाम से हुई थी पेश इसके अलावा कंपनी अपनी 7 सीटर XUV टाटा ग्रेविटस (Tata Gravitas) भी इस शो में अपना डेब्यू करेगी। कंपनी ने हाल ही में इस कार का ऑफिशल नाम अनाउंस किया था। इस कार को H7X कोडनेम दिया गया था। यह कार टाटा की पॉप्युलर 5 सीटर SUV हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। इस साल की शुरुआत में हुए जिनेवा मोटर शो में इसे Tata Buzzard नाम से पेश किया गया था। हालांकि, बजार्ड नाम सिर्फ मोटर शो के लिए दिया गया था। टाटा की यह नई एसयूवी मार्केट में महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर के 7-सीटर वर्जन को टक्कर देगी। साथ ही माना जा रहा है कि यह फॉर्च्यूनर और एंडेवर जैसी एसयूवी की भी बिक्री प्रभावित कर सकती है। टाटा मोटर्स की यह नई एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर जैसी फुल-फ्लेज्ड एसयूवी से भी ज्यादा चौड़ी है। फॉर्च्यूनर की चौड़ाई 1855mm और ऐंडेवर की 1869mm है, जबकि ग्रैविटस की चौड़ाई 1894mm है। इंजन टाटा मोटर्स की यह नई एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर जैसी फुल-फ्लेज्ड एसयूवी से भी ज्यादा चौड़ी है। फॉर्च्यूनर की चौड़ाई 1855mm और ऐंडेवर की 1869mm है, जबकि ग्रैविटस की चौड़ाई 1894mm है। AMT ट्रांसमिशन टाटा ग्रैविटस में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में मिलेंगे, जबकि हैरियर में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, कंपनी जल्द हैरियर में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने वाली है। मिलेंगे कई ड्राइव मोड्स टाटा की इस नई एसयूवी में न्यूट्रल, रिवर्स, मैन्युअल, ड्राइव और पार्क नाम से 5 ड्राइविंग मोड मिलेंगे। इसके अलावा ग्रैविटस वेट, रफ और नॉर्मल नाम के तीन मोड के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम से लैस होगी।
Friday, December 27, 2019
Maruti S-Cross पेट्रोल इंजन के साथ जल्द होगी लॉन्च, डीजल वेरियंट होगा बंद December 27, 2019 at 08:02PM
नई दिल्ली मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपना BSVI पोर्टफोलियो बढ़ा रही है। नए एमिशन नॉर्म्स के चलते अपने कई पुराने इंजन को बंद करेगी। कंपनी ने कुछ समय पहले यह घोषणा भी कर चुकी है कि BSVI नॉर्म्स के चलते कंपनी अपने डीजल इंजन को बंद कर रही है। इस कड़ी कंपनी अपना फायट 1.3 लीटर DDiS फोर सिलिंडर इंजन भी बंद कर रही है। Vitara Brezza और S-Cross दोनों ही कारों में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। ऑटो एक्सपो 2020 में हो सकती है लॉन्च अब मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर S-Cross कार को BSVI पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2020 ऑटो एक्सपो में यह कार नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी एस-क्रॉस में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी (मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देगी। नए पेट्रोल इंजन की खूबियां मारुति सुजुकी का यह 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में ड्यूल बैटरी सेटअप के साथ मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी है। हाइब्रिड इंजन होने से पेट्रोल वाली का माइलेज बेहतर होगा। एस-क्रॉस में दिया जाने वाला यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है S-Cross भारतीय बाजार में अभी मारुति एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन 89 bhp का पावर और Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में एस-क्रॉस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाली एस-क्रॉस इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। इस क्रॉसओवर एसयूवी का पेट्रोल वेरियंट ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स और रेनॉ कैप्चर जैसी एसयूवी को टक्कर देगा।
‘Helmet can avoid 50% facial injuries’ December 24, 2019 at 01:58PM
Facial injuries are quite common and the reason behind more than 50% of facial fractures is road accidents. Interestingly, simple measures like using a good quality full face helmet while riding bikes and using seat belts in cars can avoid 50% of the facial injury instances, said expert doctors on Friday.
Tesla set to begin deliveries of China-made Model 3 cars on Dec 30 December 27, 2019 at 01:37AM
US electric vehicle maker Tesla Inc will begin delivering Model 3 vehicles built at its Shanghai factory on Monday, a company representative told Reuters. Construction of its first plant outside the United States began in January and production started in October. It aims to produce 250,000 vehicles a year after production of the Model Y is added in the initial phase.
रेनॉ ला रहा ऑटोमैटिक ट्राइबर, जानें कब होगी लॉन्च December 27, 2019 at 12:30AM
नई दिल्लीRenault अपनी सब-कॉम्पैक्ट एमपीवी Triber का ऑटोमैटिक वर्जन लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Renault अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग की तारीख सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि (ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स का ऑप्शन ट्राइबर के टॉप वेरियंट्स में ही मिलेगा। के ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत इसके मैन्युअल गियरबॉक्स वाले वेरियंट से करीब 50 हजार रुपये ज्यादा रहने की उम्मीद है। फिलहाल रेनॉ ट्राइबर चार वेरियंट- RXE, RXL, RXT और RXZ में आती है। इनकी कीमत क्रमश: 4.95 लाख, 5.59 लाख, 6.09 लाख और 6.63 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स शोरूम की हैं। रेनॉ ने अगस्त में ट्राइबर एमपीवी (मल्टी परपज वीइकल) लॉन्च की थी। मॉडिफाइड CMF-A प्लैटफॉर्म पर आधारित ट्राइबर में 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 6250 rpm पर 72 PS का पावर और 3500 rpm पर 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। 100 तरह से अजस्ट कर सकते हैं सीट्सट्राइबर में 3 लाइन में 7 सीटें हैं। इसकी दूसरी लाइन वाली सीटें स्लाइडिंग, रेक्लाइनिंग और फोल्डेबल हैं। तीसरी लाइन वाली सीटों को जरूरत के हिसाब से निकालकर उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से अजस्ट किया जा सकता है। 4 सीटिंग मोडअल्ट्रा-मॉड्युलर सीट्स वाली इस कार में 4 सीटिंग मोड (ट्राइब, लाइफ, सर्फ और कैम्प) हैं। ट्राइब मोड में 7, लाइफ मोड में 5, सर्फ मोड में 4 और कैम्प मोड में 2 सीटें मिलती हैं। 7-सीटर वर्जन में ट्राइबर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) 84 लीटर और तीसरी लाइन वाली सीट हटा देने पर यानी 5-सीटर वर्जन में इसका बूट स्पेस 625 लीटर है। पढ़ें: रेनॉ लॉन्च करेगा बीएस6 और नए इंजन वाली ट्राइबरएमएमटी गियरबॉक्स के अलावा रेनॉ अपनी इस छोटी एमपीवी को आने वाले महीनों में बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ लॉन्च करेगा। इसके अलावा अगले साल इसमें ज्यादा पावरफुल 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है। पढ़ें:
इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस, पर मिल रहा 'ठंडा' रिस्पॉन्स December 26, 2019 at 11:51PM
नई दिल्लीइलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को देश में बढ़ावा दिया जा रहा है। कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने पर फोकस कर रही हैं। मगर बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि ग्राहकों का इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुझान अभी बहुत कम है। इसकी बड़ी वजह इलेक्ट्रिक कारों की ज्यादा कीमत और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को माना जा सकता है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 7 महीनों में देश में बिकने वाली कुल कारों में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी मात्र 0.067 पर्सेंट है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर के बीच कुल 1,071 हुई है। वहीं, इस दौरान देश में कुल कारों की बिक्री 16,05,549 यूनिट रही। इस हिसाब से इलेक्ट्रिक कारों का कुल कारों की बिक्री में मात्र 0.067% शेयर है, जो बहुत कम है। किस की कितनी बिक्री? - अप्रैल से अक्टूबर 2019 के बीच महिंद्रा की ई-वेरिटो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही। इस दौरान कुल 434 ई-वेरिटो बिकी हैं। इस हिसाब से इसकी हर महीने औसत बिक्री 62 यूनिट रही। - टाटा की इलेक्ट्रिक टिगोर की बिक्री अप्रैल से अक्टूबर के बीच 389 यूनिट रही। इसकी औसत मासिक बिक्री 56 यूनिट रही। - चालू वित्त के शुरुआती 7 महीनों में ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक 227 यूनिट बिकी। इसकी औसत मासिक बिक्री 45 यूनिट रही। - अप्रैल से अक्टूबर 2019 के बीच महिंद्रा की E2O की बिक्री 21 यूनिट हुई। इस हिसाब से औसत मासिक बिक्री 3 यूनिट रही। 2020 में आने वाली हैं नई इलेक्ट्रिक कारें देश में इलेक्ट्रिक कारों को भले ही ज्यादा खरीदार न मिल रहे हों, लेकिन कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कारों पर भी फोकस कर रही हैं। अगले साल जनवरी में टाटा मोटर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन ईवी लॉन्च करेगा। इसके अलावा एमजी मोटर भी जनवरी में इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी भारतीय बाजार में उतारेगा। दिलचस्प बात यह है कि हेक्टर के बाद एमजी भारत में अपना दूसरा प्रॉडक्ट इलेक्ट्रिक ला रहा है, जबकि अभी यहां इलेक्ट्रिक कारों की मांग कम है और पर्याप्त चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है। पढ़ें: इन दोनों कंपनियों के अलावा अगले साल महिंद्रा की इलेक्ट्रिक केयूवी100 और टाटा की इलेक्ट्रिक अल्ट्रॉज भी लॉन्च होने वाली हैं। इसके अलावा निसान लीफ समेत कुछ और इलेक्ट्रिक कारें 2020 में भारतीय बाजार में आ सकती हैं। पढ़ें:
नई ब्रेजा, क्रेटा, स्कॉर्पियो... इन 5 SUV का बेसब्री से इंतजार December 26, 2019 at 09:52PM
नई दिल्लीइस साल देश में कई लॉन्च हुईं और अगले साल भी यह सिलसिला जारी रहेगा। 2020 में हैचबैक से लेकर प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट सिडैन, कॉम्पैक्ट एसयूवी, प्रीमियम एसयूवी और इलेक्ट्रिक एसयूवी समेत कई कारें भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली हैं। इनमें कुछ ऐसी कारें हैं, जिनका सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है। यहां हम आपको साल 2020 में लॉन्च होने वाली 5 बहुप्रतीक्षित एसयूवी के बारे में बता रहे हैं। 1- मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट मारुति ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल अगले साल लॉन्च होने वाली बहुप्रतीक्षित एसयूवी में से एक है। हाल में इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं, जिनसे साफ हुआ है कि ब्रेजा के नए मॉडल में हेडलाइट, डीआरएल और बंपर समेत इसकी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कैबिन में भी अपडेटेड टचस्क्रीन इन्फोटेनटमेंट सिस्टम समेत कुछ बदलाव होंगे। सबसे बड़ा बदलाव एसयूवी के इंजन में होगा। ब्रेजा फेसलिफ्ट पेट्रोल इंजन में आएगी, जबकि अभी यह सिर्फ डीजल इंजन में आती है। इसमें कंपनी की अर्टिगा और सियाज में दिया गया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। नई मारुति ब्रेजा फरवरी में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 8-11 लाख रुपये के बीच रखे जाने की उम्मीद है। 3- नई स्कॉर्पियोमहिंद्रा अगले साल अपनी पॉप्युलर एसयूपी स्कॉर्पियो का न्यू-जेनरेश मॉडल लॉन्च करेगा। नई स्कॉर्पियो को Z101 कोडनाम दिया गया है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इसकी ओवरऑल डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह बोल्ड और मस्क्युलर होगी, लेकिन यह ज्यादा मॉडर्न दिखेगी। नई स्कॉर्पियो को नए-प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका साइज मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा है। इसके चलते नई स्कॉर्पियो के अंदर मौजूदा मॉडल से ज्यादा जगह मिलेगी। नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर में बेहतर क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल होगा। इसमें नया बीएस6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर डीजन इंजन मिलेगा। नई स्कॉर्पियो को अगले साल की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस एसयूवी को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इसकी कीमत 10-13 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है। 3- नई क्रेटाह्यूंदै की क्रेटा भारतीय बाजार में काफी पॉप्युलर है। हालांकि, किआ सेल्टॉस से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है। ह्यूंदै अगले साल न्यू-जेनरेशन क्रेटा ला रही है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा का लुक काफी अलग और मॉडर्न होगा। इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इंटीरियर का सबसे खास अट्रैक्शन इसका टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि नई क्रेटा में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो वर्टिकली लगा हुआ है। साथ ही एसयूवी में कुछ नए फीचर्स भी शामिल किए जाने की उम्मीद है। नई क्रेटा में किआ सेल्टॉस में दिए गए बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाले 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। इसके अलावा इसमें BS6, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिए जाने की उम्मीद है, जो सेल्टॉस जीटी लाइन में मिलता है। नई ह्यूंदै क्रेटा का वर्ल्ड प्रीमियम अगले साल फरवरी में होने की उम्मीद है। 4- टाटा ग्रैविटसटाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित 7 सीटर एसयूवी ग्रैविटस अगले साल फरवरी में आएगी। माना जा रहा है कि कंपनी फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में ग्रैविटस को पेश कर सकती है। यह एसयूवी मूलरूप से टाटा हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। हैरियर के मुकाबले यह एसयूवी 63mm लंबी और 80mm ऊंची है। ग्रैविटस में हैरियर वाला 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन होगा, लेकिन पावर आउटपुट हैरियर से ज्यादा मिलेगा। डिजाइन और स्टाइलिंग की बात करें, तो ग्रैविटस का लुक हैरियर से थोड़ा अलग होगा। नई एसयूवी लंबी दिखने के साथ बड़े अलॉय वील्ज के साथ आएगी। तीसरी लाइन की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स को पर्याप्त हेडरूम देने के लिए यह पीछे से थोड़ी ऊंची होगी। टेल लैम्प और बूट लिड भी हैरियर से अलग होंगे। हैरियर के मुकाबले बड़ी विंडशील्ड और ज्यादा बाहर निकला हुआ रियर स्पॉइलर मिलेगा। ग्रैविटस की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। पढ़ें: 5- किआ क्यूवाईआईसाउथ कोरिया की किआ मोटर्स का भारत में पहला प्रॉडक्ट सेल्टॉस हिट रहा। अब कंपनी भारतीय बाजार में ब्रेजा और वेन्यू की टक्कर में 4 मीटर से छोटी एसयूवी लाने की तैयारी में है। Kia QYi कोडनाम वाली यह नई एसयूवी साल 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि QYi का प्लैटफॉर्म, इसके फीचर्स और इंजन, ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे। इसका मतलब है कि यह एसयूवी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन में आएगी। ये तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। किआ की भारत में पहली कार सेल्टॉस की तरह इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी कई कम्फर्ट और लेटेस्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें Kia UVO कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी मिलेगी। इसके अलावा एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और रिमोट ऑपरेशन के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसकी कीमत 7-11 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। पढ़ें:
Thursday, December 26, 2019
कावासाकी लाई नई स्पोर्ट्स-नेकेड बाइक, जानें कीमत December 26, 2019 at 07:53PM
नई दिल्ली ने अपनी स्पोर्ट्स-नेकेड बाइक Z900 का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया। में इंजन दिया गया है। यह बीएस6 कम्प्लायंट इंजन वाली की पहली बाइक है। इसकी कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपये है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये ज्यादा है। Kawasaki Z900 के बीएस4 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये है। अपडेटेड कावासाकी जेड900 के लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इसमें कई लेटेस्ट फीचर शामिल किए गए हैं। कावासाकी की इस शानदार बाइक में अब चार राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रेन, रोड और मैन्युअल मिलेंगे। साथ ही इसमें 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और दो पावर मोड दिए गए हैं। बीएस6 कावासाकी जेड900 में नया 10.9 सेमी का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें कावासाकी राइडियोलॉजी ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नए फीचर्स का ऐक्सेस मिलेगा। इसके अलावा बाइक में एलईडी हेडलैम्प दिया गया है, जबकि बीएस4 मॉडल में हैलोजन यूनिट है। इंजन अपडेटेड मॉडल में दिए गए इंजन का आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर है, लेकिन अब यह इंजन बीएस6 कम्प्लायंट है। बीएस6 कावासाकी जेड900 में 948 cc इन-लाइन 4-सिलिंडर इंजन है। यह मोटर 9500 rpm पर 123 bhp का पावर और 7700 rpm पर 98.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। पढ़ें: इनसे होगा मुकाबला नई कावासाकी जेड900 दो कलर- मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक और मेटैलिक स्पार्क ब्लैक/मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध है। मार्केट में इस बाइक की टक्कर ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल एस, सुजुकी GSX-S750 और केटीएम 790 ड्यूक से होगी। पढ़ें:
GPS trackers, CCTV cameras: 100 buses flagged off in Delhi December 26, 2019 at 04:14AM
Chief Minister Arvind Kejriwal on Thursday flagged off 100 standard-floor buses in Delhi. Equipped with state-of-the-art features like hydraulic lifts for differently-abled persons, GPS trackers, panic buttons and CCTV cameras, the buses will augment the public transport system in the national capital.
Subscribe to:
Posts (Atom)