Monday, February 28, 2022

लॉन्च होते ही मारुति की इस कार के 'दीवाने' हुए लोग, बुकिंग के लिए मची होड़ February 28, 2022 at 06:56PM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पॉप्युलर हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो () का नया मॉडल लॉन्च किया था। भारत में इस कार के लिए लोगों की दीवानगी साफ देखी जा सकती है। अब तक इस कार के लिए 25,000 से ज्यादा बुकिंग्स की जा चुकी हैं। इस कार के लिए 7 फरवरी को रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था। बात करें इस कार की हाइलाइट्स की तो इसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। कार में K-Series ड्यूल जेट इंजन का प्रयोग किया गया है जो स्टार्ट-आइडल टेक्नॉलजी के साथ आता है। इन नए फीचर्स से लैस इस कार में स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेंमेंट, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉइस कमांड, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) (सेगमेंट फर्स्ट फीचर), 360 डिग्री कैमरा (सेगमेंट फर्स्ट), न्यू फ्लैट बॉटम स्टियरिंग, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 23kmpl का माइलेज नई बलेनो पहले से बेहतर माइलेज के भी साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 लीटर पेट्रोल में 23kmpl का माइलेज देती है। कार में 1.2 लीटर ड्यूल वीवीटी इंजन दिया गया है। की शुरुआती कीमत 6.35 लाख रुपये से 8.99 लाख रुपये है।

जबरदस्त लुक और धांसू फीचर्स वाली इस कार के लिए शुरू हुई प्री-बुकिंग, इसी महीने होगी लॉन्च February 28, 2022 at 06:34PM

नई दिल्ली लग्जरी कार पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी नई कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। बीएमडब्ल्यू इंडिया () ने 2022 बीएमडब्ल्यू एक्स4 ब्लैक शैडो एडिशन () के लिए 50,000 रुपए के शुरुआती टोकन अमाउंट के सतह प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। लिमिटेड नंबर के साथ बेचे जाने के लिए, 2022 बीएमडब्ल्यू X4 ब्लैक शैडो एडीशन मार्च 2022 में लॉन्च किया जाना है और डिलीवरी ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। 2022 बीएमडब्ल्यू X4 ब्लैक शैडो एडिशन 2019 बीएमडब्ल्यू X4 पर बेस्ड है, जिसकी कीमत 67.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) है, लेकिन नई कार टेक्निकल फीचर्स को रिफ्रेश करने के साथ-साथ एक्सटर्नल और इंटरनल दोनों तरह से कॉस्मेटिक अपडेट पा सकती है। बीएमडब्ल्यू X4 एक बहुत ही खास कूप जैसी रूफलाइन के साथ आती है और नई जनरेशन की X3 से इंस्पायर्ड है। 2022 मॉडल के साथ, बीएमडब्ल्यू X4 को मैटेलिक ब्लैक सैफायर पेंट स्कीम की तुलना में डिजाइन में हल्के बदलाव मिलेंगे। इनमें एक स्पोर्टी दिखने वाली किडनी ग्रिल, मैट्रिक्स फंक्शन के साथ एडजस्टेबल एलईडी हेडलाइट्स, फुल एलईडी रियर लाइट, एक नया रियर एप्रन और रिफ्लेक्टर अब बम्पर में वर्टिकल और नीचे रखे गए हैं। यह बीएमडब्ल्यू ‘फ्लोटिंग हब कैप’ के साथ जेट मैट ब्लैक में वाई-पैटर्न वाले 19-इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। इंटीरियर में 2022 बीएमडब्ल्यू X4 ब्लैक एडिशन में सेंसटेक सिंथेटिक लेदर अपहोल्स्ट्री ऑयस्टर/ब्लैक और ब्लैक कलर में अवेलेबल होगी। यह 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गियर लीवर के साथ एक टच कंट्रोलर, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के लिए बटन, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल, और अलग-अलग ड्राइविंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। बीएमडब्ल्यू कंट्रोलर 5.1 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक ब्लैक पैनल के अंदर बैठता है, जबकि बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्लस को हेड-अप डिस्प्ले पर भी शो किया जा सकता है। एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले स्टैंडर्ड के रूप में आते हैं। 2022 X4 में 3-जोन कंट्रोल के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर वेंट्स पर इलेक्ट्रोप्लेटेड ट्रिम एलिमेंट्स और एंबियंट लाइटिंग भी मिलती है। बीएमडब्ल्यू X4 का इंजन 2019 बीएमडब्ल्यू X4 भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 248 बीएचपी का आउटपुट और 350 एनएम @ 1,450 -4,800 आरपीएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। ये वेरिएंट 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 6.3 सेकंड में पकड़ लेता है। 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन 261 बीएचपी का आउटपुट और 620 एनएम @ 2,000 – 2,500 आरपीएम का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करता है, जो केवल 6 सेकंड में 0 -100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। सभी इंजन एडीशनों को स्टैंडर्ड के रूप में 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक यूनिट इकाई और बीएमडब्ल्यू एक्सड्राइव से जोड़ा गया है।

इस महीने Honda Activa पर सबसे तगड़ा ऑफर, सिर्फ ₹3,999 डाउनपेमेंट पर खरीदें , ₹5,000 कैशबैक भी February 28, 2022 at 06:10PM

नई दिल्ली होंडा (Honda) अपने सबसे पॉप्युलर स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 () पर बढ़िया ऑफर लाया है। इस स्कूटर की खरीद पर आप 5,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस स्कूटर को सिर्फ 3,999 रुपये की डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके साथ आपको 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस भी मिलता है। ये सभी ऑफर 31 मार्च तक EMI ट्रांजैक्शन पर मान्य हैं। इन स्कूटर्स से टक्कर मौजूदा समय में जहां ज्यादातर टू वीलर कंपनियां अपने मॉडल्स की कीमत बढ़ा रही हैं, ऐसे में एक्टिवा पर मिल रहा यह कैशबैक ऑफर ग्राहकों को जरूर अट्रैक्ट कर सकता है। भारत में इस स्कूटर की सीधी टक्कर Suzuki Access 125 और से होती है। धांसू हैं फीचर्स बात करें इस स्कूटर की खूबियों की तो इसमें अंडरबोन फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें फ्लैट टाइप सीट, अंडर सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट और सिल्वर ग्रैब रेल जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्कूटर 5.3 लीटर फ्यूल स्टोर कर सकता है और इसका वजन 111 किग्रा है। इंजन और पावर होंडा एक्टिवा 125 में 124cc का BS6 कंप्लायंट, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.18hp पावर जेनेरेट करता है। स्कूटर में दिया गया मोटर CVT बॉक्स के साथ पेयर्ड है। सेफ्टी के लिए स्कूटर ड्रम/डिस्क ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है। सड़क पर बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें CBS भी दिया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो वर्तमान में यह स्कूटर 74,157 रुपये से 82,820 रुपये के बीच मिलता है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। नोट- यहां ऑफर के बारे में दी गई जानकारी सिर्फ सूचना देने के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। खरीद से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप से जानकारी लें।

Honda Activa Electric लॉन्च की तैयारी! देखें संभावित लुक और फीचर्स के साथ बैटरी रेंज डिटेल February 28, 2022 at 02:32AM

नई दिल्ली।Honda Activa Electric Launch: भारत में अब बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में भारत में कई स्थापित टू-व्हीलर कंपनियां भी इस साल या अगले साल अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी, यामाहा के साथ ही होंडा जैसी बड़ी कंपनियां अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इन सबके बीच मीडिया में ये खबरें भी चलने लगी हैं कि आने वाले समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। ये भी पढ़ें- ज्यादा बैटरी रेंज पर फोकसभारत में होंडा टू-व्हीलर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग पिछले साल ही शुरू कर दी थी, जो कि BENLY इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा बैटरी रेंज पर फोकस करेगी, ताकि लोगों को दिक्कतें ना आएं। हाल ही में हमारे सहयोगी ईटी ऑटो से बात करते हुए होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के प्रेजिडेंट Atsushi Ogata ने कहा कि कंपनी अगले वित्तीय वर्ष में पहली इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्च कर देगी। इसके बाद से कयासों का सिलसिला शुरू हो गया कि जल्द ही होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक भी लॉन्च हो सकती है, क्योंकि यह कंपनी का बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट है। ये भी पढ़ें- आ रहे हैं कई इलेक्ट्रिक स्कूटरआपको बता दें कि इस साल भारत में हीरो मोटोकॉर्प कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, सुजुकी भी इस साल अपने पॉपुलर स्कूटर बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। यामाहा भी इस साल इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। टीवीएस भी आईक्यूब के बाद अब एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है। इन सबके बीच हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में बंपर बिक्री होती है। इसके साथ ही ओकिनावा, बजाज, ऐथर समेत अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी अच्छी बिक्री होती है। लोग 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के बीच का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। ये भी पढ़ें-

टाटा नेक्सॉन नए कलर ऑप्शन और नई खूबियों के साथ 4 और वेरिएंट में लॉन्च, देखें कीमत-खासियत February 28, 2022 at 01:36AM

नई दिल्ली।Tata Nexon Royal Blue Colour And New Features: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली और भरोसेमंद एसयूवी मानी जा रही टाटा नेक्सॉन के खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां, टाटा नेक्सॉन की 3 लाख यूनिट के प्रोडक्शन के मौके पर कंपनी ने इस खास एसयूवी को 4 नए वेरिएंट्स के साथ ही एक बेहद खास कलर और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके बाद से इस एसयूवी के और ज्यादा ग्राहकों के बढ़ने की संभावना है। टाटा नेक्सॉन को नए रॉयल ब्लू कलर के साथ ही एयर प्यूरिफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। चलिए, आपको टाटा नेक्सॉन के नए वेरिएंट्स और उनकी कीमतों से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- नई नेक्सॉन की कीमतेंटाटा नेक्सॉन लाइनअप में XZ+ (P), XZA+ (P), XZ+ (HS) और XZA+ (HS) जैसे 4 नए वेरिएंट्स जोड़े गए हैं, जो कि डार्क अवतार के साथ ही अब नए रॉयल ब्लू कलर में भी उपलब्ध होंगे। ये सभी टॉप एंड वेरिएंट्स हैं और इन्हें पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया गया है। कीमतों की बात करें तो इनके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 10.87 लाख रुपये से लेकर 11.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हैं। इन सभी वेरिएंट्स को एयर प्यूरिफायर, ऑटो डीमिंग IRVM और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ पेश किया गया है। हाल ही में लॉन्च नेक्सॉन काजीरंगा एडिशन में भी ये नए फीचर्स जोड़े गए हैं। ये भी पढ़ें- भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीआपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन भारत में सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, जिसके XE, XM, XZ, XZ+ और XZ+(O) जैसे 5 ट्रिम लेवल में ढेर सारे वेरिएंट्स हैं। टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.39 लाख रुपये से लेकर 12.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। आने वाले समय में टाटा नेक्सॉन को DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। इस एसयूवी में 7 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, iRA कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी और ईएसबी समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ये भी पढ़ें-

किआ की नई 7 सीटर कार ने मचाया धमाल, 2 महीने से भी कम समय में 30 हजार बुकिंग, देखें कीमत February 28, 2022 at 12:08AM

नई दिल्ली। Sale: किआ मोटर्स की नई 7 सीटर कार किआ कारेन्स से लॉन्च होते ही इंडियन मार्केट में धमाल मचा दिया है और इसकी बंपर बिक्री हो रही है। बुकिंग शुरू होने के 2 महीने से भी कम समय में किआ कारेन्स की 30,000 यूनिट बुक हो चुकी है और कंपनी अपनी नई यूवी की धड़ल्ले से डिलीवरी भी कर रही है। किआ मोटर्स ने अपनी नई 6-7 सीटर यूवी कारेन्स को महज 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। हालांकि, यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, जिसमें आने वाले समय में बढ़ोतरी के आसार हैं। किआ कारेन्स अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर दे रही है। ये भी पढ़ें- बंपर बुकिंगआप भी इन दिनों अगर नई 7 सीटर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। आप महज 25000 रुपये टोकन अमाउंट देकर किआ कारेन्स को बुक करा सकते हैं। कारेन्स के डीजल वेरिएंट्स की भी खूब बुकिंग हो रही है और यहां तक की टॉप वेरिएंट्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स भी लोग खूब खरीद रहे हैं। आलम यह है कि किआ कारेन्स के लिए वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है और कुछ वेरिएंट्स के लिए लोगों को करीब एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल आपको किआ कारेन्स के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमतें बताते हैं। ये भी पढ़ें- कीमतें देखेंकिआ कारेन्स को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च इस 7 सीटर यूवी को इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेसियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट, ग्रैविटी ग्रे और औरोरा ब्लैक पर्ल जैसे 8 कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 8.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। वहीं किआ कारेन्स डीजल वेरिएंट्स की कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। ये भी पढ़ें- शानदार लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर कारकिआ कारेन्स देखने में तो खूबसूरत है ही, साथ ही इसके फीचर्स भी कमाल के हैं। इसमें एलईडी डीआरएल, हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही 16 इंच की डुअल टोन क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्ज लगी हैं। कारेन्स की खूबियों की बात करें तो इसमें 10.25 इंच तक का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज, एयर प्यूरिफायर, स्काई लाइट सनरूफ, 64 एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, बोस के 8 स्पीकर से लैस प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, किआ यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, कीलेस एंट्री और ऑटो क्रूज कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें-

Sunday, February 27, 2022

महिंद्रा ला रही है अपडेटेड स्कॉर्पियो, लॉन्च से पहले देखें सारी खूबियां, एसयूवी मार्केट में मचेगा बवाल February 27, 2022 at 07:39PM

नई दिल्ली।New Mahindra Scorpio SUV India Launch: भारत में अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 से जलवा बिखेर रही देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले दिनों मे एक और धांसू एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जी हां, यहां बात हो रही है 2022 नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की, जिसकी काफी समय से टेस्टिंग हो रही है और यह एसयूवी कई बार दिख चुकी है। अपडेटेड महिंद्रा स्कॉर्पियो बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से भी लैस हो सकती है, जिसके कि राइडिंग एक्सपीरियंस और जबरदस्त हो जाएगा। आप भी लॉन्च से पहले नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की संभावित कीमत और खासियत देखें। ये भी पढ़ें- तीन कतारों वाली एसयूवीनेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो के लुक, डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो यह मॉडल मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी होगी और इस 7 सीटर एसयूवी में थर्ड रो सीटिंग सेटअप देखने को मिलेगा, जिससे लोगों को पीछे बैठने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। इसके फ्रंट और रियर में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में नए डिजाइन के बंपर और ग्रिल के साथ ही बेहतर हेडलैंप और टेललैंप देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सेंट्रली माउंटेड स्पीकर, ऐनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोनेटमेंट सिस्टम, डुअल टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एयर बैग्स के साथ ही कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन2022 नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह एसयूवी 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ आ रही है। नई स्कॉर्पियो को 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि महिंद्रा इस साल भारत में अपडेटेड स्कॉर्पियो के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक और केयूवी100 इलेक्ट्रिक जैसी एसयूवी लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें-

JK Tyre FMSCI नैशनल रेसिंग चैपिंयनशिप 2021 ग्रैंड फिनाले की सभी कैटिगरी के देखें रिजल्ट February 27, 2022 at 07:12PM

कोयंबतूर। 2021: जेके टायर एफएमएससीआई नैशनल रेसिंग चैपिंयनशिप 2021 ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन कोयंबतूर स्थित कारी मोटर स्पीडवे पर रेसर का जलवा देखने को मिला, जहां LGB Formula 4 Class, JK Tyre Novice Cup और Royal Enfield Continental GT Cup कैटिगरी के सभी प्रतिभागियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए रेस को कंप्लीट किया और आखिर में सभी कैटिगरीज के विनर का ऐलान किया गया। ये भी पढ़ें- देश के सबसे रोमांचक मोटोस्पोर्ट्स इवेंट के रूप में पॉपुलर जेके टायर एफएमएससीआई नैशनल रेसिंग चैंपियनशिप के 24वें सीजन में ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन विनर का ऐलान होते ही किसी के चेहरे पर खुशी तो किसी की आंखों में आंसू, पर कहते हैं न कि किसी भी खेल में हार-जीत ही सत्य है। LGB Formula 4 कैटिगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नै के विष्णु प्रसाद ने LGB Formula 4 सीजन चैंपियन का खिताब हासिल किया। यह विष्णु का 14वां नैशनल टाइटल है। इस रेस में ग्रैंड फिनाले के दूसरे दिन टॉप 4 ड्राइवर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन महज 7 पॉइंट्स के अंतर से विनर का चयन हुआ। LGB Formula 4 कैटिगरी के ओवरऑल विनर की बात करें तो सबसे ज्यादा 70 पॉइंट्स के साथ विष्णु प्रसाद नैशनल चैंपियन रहे। दिलजीत टीएस 59 पॉइंट्स के साथ फर्स्ट रनरअप और आर्य सिंह और संदीप कुमार संयुक्त रूप से 55 पॉइंट्स के साथ सेकेंड रनर-अप रहे। Dark Don Racing कुल 167 पॉइंट्स के साथ चैंपियन टीम रही। वहीं, JK Tyre presents Royal Enfield Continental GT Cup के ओवरऑल विनर्स की बात करें तो अनीश डी. शेट्टी 64 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजिशन पर रहे। उसके बाद ऑलविन जेवियर 61 पॉइंट्स के साथ फर्स्ट रनरअप और अनफाल अकधर 40 पॉइंट्स के साथ सेकेंड रनर-अप रहे। ये भी पढ़ें- JK Tyre Novice Cup 2021 कैटिगरी में रुहान अल्वा का जलवा दिखा और उन्होंने सबसे ज्यादा 98 पॉइंट्स हासिल कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं, जेडन आर पैरियट 80 पॉइंट्स के साथ फर्स्ट रनरअप और नईम रिजवी 49 पॉइंट्स के साथ सेकेंड रनर-अप रहे। Msport कुल 202 पॉइंट्स के साथ चैंपियन टीम रही। JK Tyre Novice Cup Overall Championship Standing Points (Provisional): Champion- Ruhaan Alva – 98 points First runner-up – Jaden R Pariat – 80 points Second runner-up- Neym Rizvi – 49 points Champion TEAM – Msport- 202 points LGB Formula 4 Overall Championship Standing Points (Provisional): National Champion-Vishnu Prasad-70 points First runner-up – Diljith TS – 59 points Second runner-up- Arya Singh & Sandeep Kumar- 55 points Champion TEAM – Dark Don Racing- 167 points Royal Enfield Continental GT Cup Overall Championship Standing Points (Provisional):Champion- Anish D Shetty – 64 points First runner-up – Allwin Xavier – 61 points Second runner-up – Anfal Akdhar – 40 points ये भी पढ़ें-

Skoda Slavia की कीमत का आज होगा खुलासा, नई सेडान की खासियत और संभावित कीमत देखें February 27, 2022 at 06:45PM

नई दिल्ली। Skoda Slavia Launch Price Features India: स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) आज अपनी नई मिडसाइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्लाविया की कीमत का खुलासा करने वाली है। लंबे समय से इस सेडान की बुकिंग जारी है और इस कार का मुकाबला मारुति सिआज, ह्यूंदै वरना और होंडा सिटी जैसी धांसू सेडान से होगा। 2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो इंडिया की नई सेडान स्लाविया लॉन्च का लंबे समय से इंतजार था। लॉन्च होते ही स्लाविया की डिलीवरी और टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो जाएगी। चलिए, आपको नई मिडसाइज सेडान की खासियतों के साथ ही संभावित कीमत और सभी जरूरी डिटेल्स बताते हैं। ये भी पढ़ें- स्कोडा स्लाविया कलर ऑप्शंसनई मिडसाइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्लाविया को MQB A0 IN प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और यह कैंडी वाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, कार्बन स्टील, टोरनैडो रेड और क्रिस्टल ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में है। स्कोडा स्लाविया को Active, Ambition और Style जैसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। बाद बाकी इसके लुक की बात करें तो इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, थिक क्रोम बॉर्डर, एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल के साथ ही 16 इंच की अलॉय व्हील्ज लगी हैं। ये भी पढ़ें- स्कोडा स्लाविया फीचर्सस्कोडा स्लाविया के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, यूएसबी चार्जिंग स्मार्टफोन पॉकेट, रियर एसी वेंट्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग, हिल होल्ड कंट्रोल, एबीएस, आइसोफिक्स माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी माउंटेन और 6 एयरबैग्स समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी हैं। आपको बता दें कि स्कोडा ऑटो सबसे पहले Slavia 1.0-litre TSI मॉडल की कीमत का खुलासा करेगी और फिर 3 मार्च को अन्य वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा किया जाएगा। ये भी पढ़ें- इंजन, पावर और संभावित कीमत आज लॉन्च हो रही नई मिडसाइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्लाविया के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआ टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 115hp से लेकर 150hp तक की पावर और 250Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस सेडान को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। स्कोडा स्लाविया की संभावित कीमत की बात करें तो इसे 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती कीमत के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

बस 5000 रुपये डाउनपेमेंट कर हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं घर, हर महीने बेहद मामूली किस्त, बचेंगे पैसे February 27, 2022 at 12:41AM

नई दिल्ली।Hero Electric Scooter Loan EMI DownPayment Options: इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी का जलवा देखने को मिल रहा है और यह हर महीने हजारों इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। जो लोग पेट्रोल खर्च से निजात पाना चाहते हैं, उनके लिए हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे विकल्प हैं। आप भी अगर इन दिनों कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप हीरो इलेक्ट्रिक के फोटोन एचएक्स (Hero Electric Scooter Photon HX) या ऑप्टिमा एलएक्स ( Hero Electric Scooter Optima LX) स्कूटर खरीद सकते हैं और इसे एकमुश्त पैसे देने की बजाय महज 5 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको 3 साल के लिए लोन मिलेगा और इस अवधि तक आपको हर महीने ईएमआई के रूप में बेहद मामूली रकम जमा करने होंगे। देखें डिटेल। ये भी पढ़ें- शानदार बैटरी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटरहीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के फोटोन एचएक्स और ऑप्टिमा एलएक्स मॉडल की कीमत और खासियत की बात करें तो हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स (Hero Electric Photon HX) की कीमत 74,240 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 108 km तक की है और टॉप स्पीड 42 kmph तक है। वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एलएक्स (Hero Electric Optima LX) की कीमत 67,440 रुपये है। इसकी बैटरी रेंज की सिंगल चार्ज पर 85 km तक की और टॉप स्पीड 25 kmph की है। चलिए, अब आपको इन दोनों स्कूटर पर मिलने वाले लोन और ईएमआई की विस्तृत जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्सआप इन दिनों हीरो इलेक्ट्रिक का फोटोन एचएक्स मॉडल फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 5 हजार डाउनपेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ले जा सकते हैं। इसकी कीमत 74,240 रुपये है। 5000 रुपये डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 3 साल के लिए 8 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 69,240 रुपये लोन मिलेगा और फिर अगले 36 महीनों तक आपको करीब 2,170 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। ये भी पढ़ें- हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एलएक्स लोन ईएमआई डाउनपेमेंट डिटेल्सहीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ऑप्टिमा एलएक्स मॉडल की कीमत 67,440 रुपये (एक्स शोरूम) है। आप अगर इसे फाइनैंस कराते हैं तो यह बेहद आसान है, जहां आपको बस 5000 रुपये डाउनपेमेंट के रूप में देना होगा। इसके आपको 62,440 रुपये लोन मिलेगा, जिसकी अवधि 3 साल तक की और ब्याज दर 8 पर्सेंट होगा। इसके बाद आपको अगले 3 साल तक के लिए हर महीने 1,957 रुपये किस्त के रूप में देना होगा। Disclaimer: हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले आप शोरूम पर जाकर हीरो इलेक्ट्रिक फाइनैंस, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर डिटेल जरूर देख लें। ये भी पढ़ें-

एसयूवी खरीदना आसान, जब आपके पास हों टाटा पंच समेत ये 5 सस्ते विकल्प, माइलेज भी अच्छी February 26, 2022 at 10:55PM

नई दिल्ली।Cheap And Best Family SUV: भारत में हैचबैक खरीदना तो आसान हैं, क्योंकि आपको 4 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में अच्छी कारें मिल जाएंगी। लेकिन जो लोग अपनी छोटी फैमिली के लिए कम दाम में अच्छी और सुरक्षित एसयूवी-एमपीवी खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं तो इसके भी कई विकल्प हैं, जो उनके लिए बेस्ट हैं। टाटा मोटर्स, निसान, रेनॉल्ट और डैटसन जैसी कंपनी ने तो 6 लाख रुपये से भी कम में 5 और 7 सीटर एसयूवी और एमपीवी इंडियन मार्केट में पेश की हैं, जो लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी जबरदस्त हैं। आज हम आपके लिए इन कंपनियों की 5 एसयूवी और एमपीवी की कीमत और माइलेज डिटेल्स लेकर आए हैं। ये भी पढ़ें- टाटा पंच की बंपर बिक्रीटाटा मोटर्स ने पिछले साल 6 लाख रुपये से भी सस्ती माइक्रो एसयूवी टाटा पंच लॉन्च की, जिसकी मौजूदा कीमत 5.64 लाख रुपये एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस 5 सीटर एसयूवी में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि टाटा पंच की माइलेज 18.97 kmpl तक की है। वहीं, निसान मैग्नाइट की सबसे सस्ती एसयूवी निसान मैग्नाइट की कीमत 5.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस 5 सीटर एसयूवी में 999 सीसी का इंजन लगा है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है। निसान मैग्नाइट की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें- सस्ती 7 सीटर कारें भीआपके लिए कम दाम में 7 सीटर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर का भी ऑप्शन है, जिसकी कीमत 5.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस 7 सीटर एमपीवी की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। वहीं, रेनॉल्ट ने 5 सीटर एसयूवी रेनॉल्ट काइगर भी पेश की है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 5.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 5 सीटर इस कार में 999 सीसी का इंजन लगा है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। रेनॉल्ट काइगर की माइलेज 20.53 kmpl तक की है। इन सबके साथ ही 6 लाख रुपये से कम में एक और 7 सीटर एमपीवी डैटसन गो प्लस है और इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। इस कार की माइलेज 19.02 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

कितना माइलेज देती है नई Maruti Wagon R CNG ? कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल February 26, 2022 at 10:47PM

नई दिल्ली 2022 Maruti Wagon R CNG Launch : अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो भारतीय बाजार में आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां आप किसी भी सेगमेंट या बजट में कार खरीद सकते हैं। फिलहाल अगर आप कोई बजट कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी () ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक () लॉन्च की है। इस कार को कंपनी ने फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी बाजार में उतारा है। वैगन आर फेसलिफ्ट : इंजन और पावर नई में 1.0 लीटर के-सीरीज डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.2 लीटर के इंजन का विकल्प भी दिया गया है और जैसा कि आपको पहले भी बताया कि इसी के साथ कंपनी ने इसे फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारा है। Wagon R CNG में 1.0 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वैगन आर सीएनजी : माइलेज और कीमत कंपनी के मुताबिक वैगन आर फेसलिफ्ट का नया CNG वेरियंट 34.05 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है जो कि इस कार के आउटगोइंग सीएनजी मॉडल की अपेक्षा 5 फीसदी ज्यादा है। बात करें कार की कीमत की तो नई Maruti Wagon R facelift की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 7.10 लाख रुपये तक जाती है, जबकि इसके सीएनजी मॉडल की कीमत 6.81 लाख रुपये है।

Saturday, February 26, 2022

होली से ठीक पहले भारत में लॉन्च हुईं ये 3 धांसू कारें, CNG गाड़ी भी है शामिल, पढ़ें कीमतें February 26, 2022 at 04:42AM

नई दिल्ली। Latest Cars in India 2022: आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं हैं। इन गाड़ियों में नई मारुति सुजुकी बलेनो, किया कारेंस और नई मारुति सुजुकी बलेनो शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि इस होली इनमें से कौन सी कार आपके लिए सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... मारुति सुजुकी ने अपनी नई वैगनआर के पेट्रोल मॉडल में 16 फीसदी तक माइलेज को बढ़ाया है। इसके सीएनजी मॉडल में अब ग्राहकों को नया H3 Tour वैरिएंट मिलेगा। इसमें डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन्स के साथ टॉप एंड वैरिएंट में अलॉय व्हील्स मिलेगा। इसके ZXi+ वैरिएंट में डुअल-टोन एक्सटीरियर डिजाइन मिलेगा। इसमें अब दो नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। यह दो इंजन के साथ आती है। इनमें 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर और 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन शामिल हैं। नई वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.98 लाख रुपये तक जाती है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है। इसमें तीन इंजन का विकल्प मिलता है। कंपनी ने इसे 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही विकल्पों के साथ उतारा है। इसमें 6MT, 6AT और 7DCT का विकल्प मिलता है। इसका मारुति सुजुकी अर्टिगा और ह्यूंदै अल्कजार जैसी कारों से सीधा और कड़ा मुकाबला है। भारतीय बाजार में किया कारेंस की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 16.19 लाख रुपये तक जाती है। इसे नए डिजाइन लैंग्वेज Crafted Futurism पर तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 20 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए इसमें डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में इसका टाटा अल्ट्रॉज और ह्ययूंदै आई20 जैसी कारों से कड़ा और सीधा मुकाबला है। मारुति सुजुकी की इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है, जो 9.49 लाख रुपये तक जाती है। नोट- इन तीनों ही कारों पर हमने फुल कवरेज की है। यहां पर केवल कीमत और बेसिक फीचर्स बताए गए हैं।

क्रेटा और सेल्टॉस को टक्कर देने आ रही है नई एसयूवी सुजुकी विटारा, देखें लुक और फीचर्स February 26, 2022 at 03:44AM

नई दिल्ली।Maruti Suzuki Vitara SUV India Launch: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही मिडसाइज एसयूवी की भी खूब डिमांड है और इस सेगमेंट में ह्यूंदै मोटर्स, किआ मोटर्स, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनी को चुनौती देने के लिए मारुति सुजुकी भी नई एसयूवी सुजुकी विटारा लॉन्च करने की तैयारी में है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के बाद कंपनी सुजुकी विटारा ला सकती है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह प्रीमियम एसयूवी एस-क्रॉस को रिप्लेस करेगी। बीते दिनों इस एसयूवी को हरियाणा के मनेसर स्थित मारुति के प्लांट के पास देखा गया है। ये भी पढ़ें- इन कारों से होगा मुकाबलाभारत के लिए खासतौर पर बनाई जा रही सी सेगमेंट की इस एसयूवी को मारुति सुजुकी और टोयोटा मोटर्स संयुक्त रूप से डिवेलप कर रहे हैं। टोयोटा ग्लांजा और टोयोटा अर्बन क्रूजर के बाद इस एसयूवी को आने वाले समय में मार्केट में पेश किया जा सकता है। यह अपने सेगमेंट में टाटा हैरियर और स्कोडा कुशाक के साथ ही फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी एसयूवी को भी चुनौती देती नजर आएगी। दरअसल, मारुति सुजुकी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने में अब तक कामयाब नहीं हो पाई है, ऐसे में कंपनी पुरजोर कोशिश में लगी है कि इस सेगमेंट में कोई ऐसी कार हो, जो बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके। ये भी पढ़ें- संभावित लुक, फीचर्स और पावरफिलहाल आपको सुजुकी विटारा एसयूवी के संभावित लुक और फीचर्स बताएं तो इसमें विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर की झलक दिख सकती है। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा से ज्यादा बड़ी और आकर्षक होगी। इसमें 1.5 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग सुजुकी विटारा में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी के साथ ही अडवांस सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। मारुति सुजुकी इस एसयूवी को 10 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ इंडियन मार्केट में उतार सकती है। ये भी पढ़ें-

हीरो स्प्लेंडर से मुकाबले को नई मोटरसाइकल लाएगी होंडा, कम दाम में ज्यादा माइलेज पर रहेगा जोर February 26, 2022 at 01:24AM

नई दिल्ली।Honda New Bike To Rival Hero Splendor: भारत में लाखों लोग कम्यूटर बाइक्स को अपनी सवारी का प्रमुख जरिया बनाते हैं और हर महीने हजारों कम्यूटर मोटरसाइकल बिकती है। कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली कम्यूटर बाइक सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर की सबसे ज्यादा बिक्री होती है और इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत को चुनौती देने के लिए होंडा टू-व्हीलर्स जल्द ही एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। होंडा की अपकमिंग बाइक 100 या 110 सीसी की होगी और यह माइलेज के मामले में हीरो स्प्लेंडर से बेहतर हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा अपनी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल सीबी शाइन 125 का 110सीसी मॉडल भी पेश कर सकती है। ये भी पढ़ें- लेटेस्ट टेक्नॉलजी से होगी लैस हाल ही में होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया (HMSI) के प्रेजिडेंट Atsushi Ogata ने मीडिया से बातचीत में बताया कि किफायती बाइक सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जल्द ही कंपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है, जिसका मुकाबला अन्य कंपनियों की कम्यूटर बाइक्स से होगी। होंडा की अपकमिंग बाइक में ज्यादा माइलेज के साथ ही लेटेस्ट टेक्नॉलजी और फीचर्स पर जोर दिया जाएगा। फिलहाल होंडा की Honda CD110 Dream जैसी बाइक है, जो कि हीरो स्प्लेंडर के आसपास टिकती है, लेकिन बिक्री के मामले में यह हीरो स्प्लेंडर से काफी पीछे है। ऐसे में कंपनी ऐसी बाइक लाने की कोशिश में है, जो कम दाम में अच्छे लुक-फीचर्स और माइलेज का दावा करती हो। ये भी पढ़ें- होंडा और हीरो की टक्करआपको बता दें कि भारत में Hero Splendor Plus की कीमत 65,237 रुपये से लेकर 69,740 रुपये तक है। 4 वेरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन में पेश इस बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा है। यह बाइक माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। इस बाइक से मुकाबले को होंडा ने Honda CD 110 Dream बाइक लॉन्च की, जिसकी कीमत 66,016 रुपये से लेकर 68,470 रुपये तक है। इस बाइक में 110 सीसी का इंजन लगा है और इसकी माइलेज 65 kmpl तक की है। हालांकि, होंडा सीडी 110 ड्रीम को वो सफलता हासिल नहीं हुई, जिसकी उम्मीद थी। ऐसे में अब होंडा एक कई बाइक लॉन्च करेगी, जो स्प्लेंडर के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती दिखेगी। ये भी पढ़ें-

Kia carens के सबसे सस्ते वेरियंट पर ₹1.02 लाख डाउनपेमेंट, जानें कितना ब्याज और मासिक किश्त February 26, 2022 at 01:12AM

नई दिल्ली किआ मोटर्स (Kia Motors) ने हाल ही में अपनी 6/7 सीटर कार किआ कैरेंस को भारतीय बाजार में उतारा था। इस कार को भारत में खूब प्यार मिल रहा है। बायर्स ने इसे हाथों हाथ लेते हुए 19,000 से ज्यादा ऑर्डर प्लेस कर दिए हैं। भारतीय बाजार में इस कार के शुरुआती वेरियंट्स की टक्कर सीधे मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) से होती है। अगर आप यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम इसके सबसे सस्ते वेरियंट की डाउनपेमेंट से लेकर मासिक किश्त और ब्याज की पूरी जानकारी देंगे। प्रीमियम (पेट्रोल) के लिए डाउनपेमेंट इस वेरियंट की कीमत 8.99 लाख रुपये है। इसके लिए आपको 1.02 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी। आपको टोटल लोन अमाउंट 9,13,684 रुपये होगा। ब्याज समेत कुल 11,59,30 रुपये आपको चुकाने होंगे। ब्याज और किश्त इस वेरियंट को किश्त पर खरीदने के लिए आपको 9.8 पर्सेंट की दर से ब्याज देना होगा। अगर आप 60 महीने यानी 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 19,323 रुपये हर महीने किश्त के रूप में 60 महीनों तक देने होंगे। बंपर वेटिंग पीरियड इस कार की डिमांड का आलम यह है कि इसके कुछ वेरियंट्स के लिए वेटिंग पीरियड 48-49 हफ्ते तक पहुंच गया है। इस कार के K1.4 6MT Prestige वेरियंट के लिए वेटिंग पीरियड सबसे कम है जो कि 15-16 हफ्ते है। सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड G1.5 6MT Prestige वेरियंट के लिए है जो 48-49 हफ्ते है यानी इसे खरीदने के लिए आपको एक साल से भी अधिक वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है। भारत में किआ कारेन्स को इंपीरियल ब्लू, मॉस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, ग्लेसियर वाइट पर्ल, क्लियर वाइट, ग्रैविटी ग्रे और औरोरा ब्लैत पर्ल जैसे 8 कलर ऑप्शन में पेश किया है।

खुशखबरी! होली से ठीक पहले मारुति ने धड़ाधड़ लॉन्च कर दी 2 नई कारें, शुरुआती कीमत ₹5 से ₹7 लाख February 26, 2022 at 12:35AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Latest Cars: होली से ठीक पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने बैक-टू-बैक अपनी दो नई कारों को लॉन्च कर दिया है। इनमें 2022 और 2022 फेसलिफ्ट शामिल हैं। नई वैगनआर की बिक्री मारुति की एरीना डीलरशिप के जरिए की जा रही है। वहीं, नई बलेनो को ग्राहक मारुति की नेक्सा डीलरशिप के जरिए खरीद सकेंगे। इन गाड़ियों में ग्राहकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। आज हम आपको मारुति की इन दोनों नई कारों के परफॉर्मेंस और इनमें किए गए बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों और माइलेज डीटेल्स के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... नई वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.98 लाख रुपये तक जाती है। नई वैगनआर के सीएनजी गाड़ी में अब ग्राहकों को नया H3 Tour वैरिएंट मिलेगा। इसमें डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन्स के साथ टॉप एंड वैरिएंट में अलॉय व्हील्स मिलेगा। वैगनआर के ZXi+ वैरिएंट में डुअल-टोन एक्सटीरियर डिजाइन मिलेगा। ग्राहक इसे दो नए कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इनमें 'गैलेंट रेड के साथ ब्लैक रूफ' और 'मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक रूफ' शामिल हैं। इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यानी इनमें पहले जैसे ही 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर और 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसके पेट्रोल मॉडल में 16 फीसदी तक माइलेज को बढ़ाया गया है। यही कारण है कि अब इसमें 25.19 kmpl तक का माइलेज मिलता है। वहीं, S-CNG वैरिएंट में 5 फीसदी माइलेज बढ़ाया गया है, जो अब 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो गया है। नई वैगनआर से पहले मारुति सुजुकी ने इस महीने अपनी नई बलेनो को लॉन्च किया। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है, जो 9.49 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे नए डिजाइन लैंग्वेज Crafted Futurism पर तैयार किया है। सेफ्टी के लिए इसमें 20 से भी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इसके इंजन में बदलाव नहीं किया गया है। यही कारण है कि इसमें डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ग्राहकों को ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। नई मारुति सुजुकी की बलेनो के मैनुअल ट्रांसमिशन में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 22.94 kmpl का माइलेज मिलता है।

Nexon EV से टक्कर को MG मोटर्स ला रही नई इलेक्ट्रिक कार, बजट दाम में ज्यादा रेंज की उम्मीद February 26, 2022 at 12:17AM

नई दिल्ली।MG Motor : देश-दुनिया के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों हंगामा मचा है और इस सेक्टर का भी जैसे इलेक्ट्रिफिकेशन हो रहा है। कहने का अर्थ यह है कि पूरी दुनिया में अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर दिया जा रहा है और सेनापति की भूमिका में कार बनाने वाली कंपनियां हैं। इसी कोशिश में एमजी मोटर भी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लाने की कोशिश में लगी है। भारत में अगले कुछ दिनों में एमजी मोटर अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी को अपडेट करके उतारने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने अब एक और इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है, जिसे आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- बजट इलेक्ट्रिक कार!एमजी मोटर की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का टीजर देखते ही कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है कि नई एमजी इलेक्ट्रिक कार को भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी के प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है, क्योंकि भारत जैसे देश में अगर किसी कंपनी का इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अच्छा करना है तो उसे 15 लाख रुपये से कम की प्राइस रेंज में अच्छी बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्र्रिक कार लॉन्च करनी होगी। एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में कार के लुक और फीचर्स के बारे में कुछ खास पता नहीं चल रहा है, लेकिन ऑरेंज कलर की यह कार देखने में काफी आकर्षक प्रतीत होती है। ज्यादातर संभावना है कि भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी के ग्राहकों को टारगेट करने की कोशिश में एमजी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाएगी। ये भी पढ़ें- लुक-फीचर्स और पावरट्रेनएमजी मोटर की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के संभावित लुक, फीचर्स और पावरट्रेन की बात करें तो इसमें टीजर के मुताबिक इसमें 17 इंच की डुअल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील, बड़ी व्हील आर्केज, दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ ओआरवीएम और ब्लैक ग्लास रूफ के साथ ही वाई शेप एलईडी टेललैंप देखने को मिल सकते हैं। एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में 61.1 kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो कि 154 bhp की पावर और 260 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की बैटरी रेंज 400km तक की हो सकती है। आने वाले समय में एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार से जुड़ीं और भी जानकारियां आने वाली हैं। ये भी पढ़ें-

Friday, February 25, 2022

अगले महीने इन 10 कारों की कीमत का होगा खुलासा, लिस्ट में मारुति और टोयोटा की भी धांसू कारें February 25, 2022 at 04:36AM

नई दिल्ली।New Car And SUV Launch In March 2022: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए अगला महीना, यानी मार्च 2022 काफी खास होने वाला है, जहां हैचबैक, सेडान और एसयूवी के साथ ही लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च होने वाली है। जी हां, अगले महीने भारत में मारुति सुजुकी की नई अर्टिगा फेसलिफ्ट, नई वैगनआर फेसलिफ्ट, 2022 एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट, टोयोटा हाइलक्स, नई टोयोटा ग्लांजा, स्कोडा स्लाविया, जीप कंपस ट्रेलहॉक, मर्सिडीज मायबैक एस-क्लास और लेक्सस एनएक्स 350एच लॉन्च होने जा रही है। इसके साथ ही अगले महीने टेस्ला की लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक टेस्ला साइबरट्रक से पर्दा उठने वाला है। चलिए, अब आपको अपकमिंग कार लॉन्च की डिटेल्स बताते हैं। ये भी पढ़ें- एक से बढ़कर एक धांसू कारेंअगले महीने भारत में मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार अर्टिगा का अपडेटेड मॉडल 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है, जो बेहतर लुक और नए फीचर्स से लैस होगी। उसी के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति वैगनआर का फेसलिफ्ट मॉडल भी अगले महीने लॉन्च हो सकता है। मार्च में स्कोडा स्लाविया की मिडसाइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्वालिया की कीमत का खुलासा हो जाएगा। अगले महीने ही टोयोटा की भारत में पहली लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक टोयोटा हाइलक्स की कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मार्च में ही टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक टोयोटा ग्लांजा के अपडेटेड मॉडल से भी पर्दा उठ सकता है। ये भी पढ़ें- आ रही है टेस्ला साइबरट्रकभारत में अगले महीने जीप कंपस का अपडेटेड वर्जन जीप कंपस ट्रेलहॉक भी लॉन्च हो सकती है। इसके साथ ही एमजी मोटर इंडिया भी अपनी धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपडेट कर 2022 एमजी जेडएस ईवी फेसलिफ्ट के रूप में पेश करने वाली है, जिसकी बैटरी रेंज मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी। इन सबके साथ ही प्रीमियम कार सेगमेंट में अगले महीने मर्सिडीज की अल्ट्रा लग्जरी सेडान मर्सिडीज मायबैक एस-क्लास के साथ ही लग्जरी एसयूवी लेक्सस एनएक्स 350एच से भी पर्दा उठने वाला है। अगले महीने टेस्ला की लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक टेस्ला साइबरट्रक के प्रोडक्शन रेडी मॉडल से भी पर्दा उठ सकता है। ये भी पढ़ें-

सोलिस यानमार ने भारत में YM3 सीरीज के ट्रैक्टरों को किया लॉन्च February 25, 2022 at 03:59AM

नई दिल्ली इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने अपनी ब्रांड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने नई YM3 ट्रैक्टर रेंज लॉन्च की है। इसके तहत कंपनी ने दो नए ट्रैक्टर YM 342A और YM 348A को पेश किया है। नई YM3 ट्रैक्टर रेंज को खास कर भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि अलग-अलग भारतीय परिस्थितियों में पावरफुल परफॉर्मेंस देने के लिए इसे डिज़ाइन किया गया है। YM3 रेंज में पावरफुल इंजन, पूर्ण सिंक्रोमेश गियर, पुश बटन संचालित P.T.O. जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ बना पूरी तरह से सील्ड ट्रैक्टर है। भारत में लॉन्च होने से पहले, YM3 ट्रैक्टर रेंज थाईलैंड, दक्षिण पूर्व एशिया, ब्राज़ील, यूरोप के साथ-साथ अमेरिकी देशों में कंपनी द्वारा निर्यात किया जा रहा है। यानमार YM3 सीरीज़ में एरोडायनामिक हॉर्नेट डिज़ाइन है और किसान के आराम के लिए पावर स्टीयरिंग के साथ एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई 4-वे एडजस्टेबल सीट है। YM3 ट्रैक्टर रेंज में 4-सिलेंडर इंजन है जिसमें मोनोपलांजर एफआईपी और ताकतवर 8F + 8R शटल शिफ्ट ट्रांसमिशन है, इसके साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए बैलेंसर शाफ्ट भी है, जो ट्रैक्टर में बिना आवाज़ और बिना कम्पन्न सुनिश्चित करते हैं।

22 kmpl तक का धांसू माइलेज देती हैं ये 7 फैमिली कारें, कीमत ₹5 लाख से भी कम February 25, 2022 at 03:32AM

नई दिल्ली। Top 5 Best Mileage : आज हम आपको उन 7 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है। इन कारों में जबरदस्त माइलेज मिलता है। भारतीय बाजार में 5 लाख से कम के बजट में आने वाली गाड़ियों में मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति एस-प्रेसो, डैटसन रेडी गो, रेनो क्विड, मारुति ईको, डैटसन गो प्लस और ह्यूंदै सेंट्रो शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके अलावा हम आपको इन गाड़ियों में मिलने वाले माइलेज की जानकारी भी देंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि 5 लाख से कम कीमत में इनमें से कौन सी गाड़ी आपके लिए किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर..
5 लाख रुपये से सस्ती कारें माइलेज शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Maruti Suzuki Alto (मारुति सुजुकी ऑल्टो) 22.05 kmpl 3.25 लाख रुपये 4.95 लाख रुपये
Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) 21.7 kmpl 3.86 लाख रुपये
Datsun Redi Go (डैटसन रेडी गो) 22 kmpl 3.98 लाख रुपये 4.96 लाख रुपये
Renault Kwid (रेनो क्विड) 22 kmpl 4.25 लाख रुपये 5.70 लाख रुपये
Datsun Go Plus (डैटसन गो प्लस) 19.02 kmpl 4.26 लाख रुपये 6,99,976 रुपये
Maruti Suzuki Eeco (मारुति सुजुकी ईको) 16.11 kmpl 4.53 लाख रुपये 7.52 लाख रुपये
Hyundai Santro (ह्यूंदै सेंट्रो) 20.3 kmpl 4.86 लाख रुपये 6.44 लाख रुपये
देश की सबसे सस्ती कार है, जिसके दुनियाभर में 25 लाख से भी ज्यादा मॉडलों की बिक्री हो चुकी है। वहीं, इस सेगमेंट में एक लोकप्रिय कार है, जो भारतीय ग्राहकों के दिलों में पिछले 1 दशक से भी ज्यादा समय से राज करते आ रही है। लोकप्रियता के मामले में भी एक शानदार एंट्री हैचबैक कार है, जिसके 1 लाख से भी ज्यादा मॉडलों की भारतीय बाजार में बिक्री हो चुकी है। Maruti Suzuki Eeco देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। वहीं, S-Presso जिसे मारुति मिनी एसयूवी कहती है वह देश की दूसरी सबसे सस्ती कार है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

Nissan और Datsun की इन 5 फैमिली कारों की धूम, कीमत ₹3.98 लाख से शुरू, पढ़ें प्राइस लिस्ट February 25, 2022 at 12:43AM

नई दिल्ली। अगर आप मारुति, टाटा, ह्यूंदै या महिंद्रा से हट कर किसी दूसरी कंपनी की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको डैटसन और निसान की भारतीय बाजार में बिकने वाली सभी गाड़ियों की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि इन दोनों ही कार कंपनियों ने कुछ समय पहले ही अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा किया है। ऐसे में आज महज 2 मिनट के अंदर इन सभी 5 गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट पढ़ सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर... Datsun Cars Price डैटसन भारतीय बाजार में अपनी तीन गाड़ियों की बिक्री करती है। इनमें डैटसन रेडी गो, डैटसन गो और डैटसन गो प्लस शामिल हैं।
रेनो की कारें शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Datsun Redi Go (डैटसन रेडी गो) 3.98 लाख रुपये 4.96 लाख रुपये
Datsun Go (डैटसन गो) 4.03 लाख रुपये 6.51 लाख रुपये
Datsun Go Plus (डैटसन गो प्लस) 4.26 लाख रुपये 6,99,976 रुपये
देश में बिकने वाली सबसे सस्ती कारों में से एक है। यह 4 लाख रुपये से कम कीमत में मारुति सुजुकी ऑल्टो के बाद दूसरे नंबर पर आती है। वहीं, Datsun Go Plus देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है। Nissan Cars Price निसान भारतीय बाजार में अपनी दो गाड़ियों की बिक्री करती है। इनमें निसान मैग्नाइट और निसान किक्स शामिल हैं।
रेनो की कारें शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Nissan Kicks (निसान किक्स) 9.50 लाख रुपये -
Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) 5.76 लाख रुपये 8.56 लाख रुपये
भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती कार है। वहीं, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

टाटा पंच के टक्कर की नई कार Citroen C3 इस साल जून में होगी लॉन्च, देखें सारे फीचर्स February 25, 2022 at 12:17AM

नई दिल्ली।Tata Punch Rival Citroen C3 India Launch Date: भारत में इस साल सिट्रोएन कंपनी अपनी दूसरी कार लॉन्च करने के लिए तैयार है। जी हां, पिछले साल सिट्रोएन सी3 के लुक और फीचर्स को अनवील करने के बाद कंपनी अब इस साल जून में अपनी माइक्रो एसयूवी की कीमत का खुलासा करने वाली है, जिसका मुकाबला टाटा की माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के साथ ही निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा। सिट्रोएन की हैचबैक सेगमेंट की भी कई पॉपुलर कारों से मुकाबला होगा, जो कि अपने सेगमेंट की बेस्ट कारें हैं। ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्ससिट्रोएन सी3 को ग्रुप पीएसए के कॉमन मॉडुलर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। 4 मीटर से छोटी इस माइक्रो एसयूवी में चौड़ी ग्रिल, डिजाइनर हेडलैंप, एंगुलर विंडशील्ड प्लेसमेंट, फ्लैट बॉनट और फ्लैट रूफ, बॉडी में चारों तरफ ब्लैक क्लैडिंग, फ्रंट बंपर पर ऑरेंज एलिमेंट और डुअल टोन डायमंड कटअलॉय व्हील्ज के साथ ही 315 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। सिट्रोएन सी3 में डुअल टोन इंटीरियर के साथ ही प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3 USB पोर्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील्ज, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगे। ये भी पढ़ें- संभावित कीमतसिट्रोएन सी3 में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा और यह 5 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन से लैस होगी। सिट्रोएन सी3 को कंपनी 80 अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ इंडियन मार्केट में पेश करेगी। Citroen C3 की संभावित कीमत की बात करें तो इसे 6-10 लाख रुपये के बीच मार्केट में पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत में माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की अच्छी बिक्री हो रही है और इसी को देखते हुए सिट्रोएन भी अब शानदार लुक और फीचर लोडेड कार सिट्रोएन सी3 पेश करने वाली है, जो हैचबैक और छोटी एसयूवी खरीदने वालों को टारगेट करेगी। ये भी पढ़ें-

Hero की सभी 16 बाइक्स की नई कीमतें, ​Splendor से HF Deluxe तक 2 मिनट में पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट February 24, 2022 at 11:42PM

नई दिल्ली।Hero Motorcycles Price: इस होली अगर आप हीरो की नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको हीरो मोटोकॉर्प की सभी मोटरसाइकिलों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि हीरो प्रोडक्शन और बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है। भारतीय बाजार में यह अपनी हीरो डीलक्स से लेकर और हीरो पैशन जैसी 16 मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। कंपनी मोटरसाइकिलों के अलावा अपने स्कूटरों की भी बिक्री करती है। आज हम आपको इसके बाइक्स की पूरी प्राइस लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
हीरो की मोटरसाइकिलें शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Hero HF 100 (हीरो एचएफ 100) 51,200 रुपये -
2 Hero HF Deluxe (हीरो एचएफ डीलक्स) 54,650 रुपये 63,770 रुपये
3 Hero Splendor (हीरो स्पलेंडर) 68,590 रुपये 70,790 रुपये
4 Hero Splendor Plus Canvas (हीरो स्पलेंडर 69,790 रुपये -
5 Hero Splendor iSmart (हीरो स्पलेंडर 70,390 रुपये 73,090 रुपये
6 Hero Passion Pro (हीरो पैशन प्रो) 70,820 रुपये 75,620 रुपये
7 Hero Super Splendor (हीरो सुपर स्पलेंडर 74,200 रुपये 77,600 रुपये
8 Hero New Super Splendor (नई हीरो सुपर स्पलेंडर) 74,700 रुपये 78,600 रुपये
9 Hero Glamour (हीरो ग्लैमर) 75,900 रुपये 81,700 रुपये
10 Hero New Glamour (नई हीरो ग्लैमर) 77,870 रुपये 81,870 रुपये
11 Hero Glamour Xtec (हीरो ग्लैमर एक्सटेक) 81,320 रुपये 85,920 रुपये
12 Hero Xtreme160R (हीरो एक्सट्रीम 160आर) 1.12 लाख रुपये 1.17 रुपये
13 Hero Xpulse200T (हीरो एक्सपल्स 200टी) 1.21 लाख रुपये -
14 Hero Xpulse200 (हीरो एक्सपल्स 200) 1.23 लाखरुपये -
15 Hero Xtreme200S (हीरो एक्सपल्स 200एस) 1.29 लाखरुपये -
16 Hero Xpulse200 4V (हीरो एक्सपल्स 200 4वी) 1.30 लाखरुपये -
Hero HF 100 भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। वहीं, और Hero Splendor बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिलों की लिस्ट में टॉप-3 नंबर पर आती हैं। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

Thursday, February 24, 2022

भारत में लॉन्च हुई Mini Cooper SE Electric, छोटू हैचबैक की कीमत-खासियत और बैटरी रेंज देखें February 24, 2022 at 03:56AM

नई दिल्ली।Mini Cooper SE Electric Price Features: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मिनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च हो गई है और जैसी उम्मीद थी, कंपनी ने इसे 50 लाख रुपये से कम प्राइस रेंज में इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। जल्द ही मिनी इलेक्ट्रिक के फर्स्ट बैच की 30 यूनिट ग्राहकों को डिलीवर करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। फिलहाल आपको 3 Door Mini Cooper SE इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत और खासियत के साथ ही बैटरी रेंज, टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम समेत सारी अहम जानकारियों से रूबरू कराते हैं। ये भी पढ़ें- प्राइस कितनी?Mini Cooper SE Electric को भारत में 47.2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत के साथ पेश किया है। यह पूरी तरह बनकर यानी सीबीयू के रूप में आएगी और सबसे पहले फर्स्ट बैच की 30 यूनिट डिलीवर की जाएगी, जिसकी पहले ही बुकिंग हो चुकी है। मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक को वाइट सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक, मूनवॉक ग्रे और ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस प्रीमियम हैचबैक को 17 इंच की अलॉय व्हील, राउंड हेडलैंप्स, यूनियन जैक थीम वाली एलईजी टेललाइट्स, राउंड ओआरवीएस के साथ ही ब्लैक फ्रंट ग्रिल और नई ‘ई’ बैजिंग काफी आकर्षक बनाती है। ये भी पढ़ें- 235 किलोमीटर बैटरी रेंजमिनी कूपर एसई में 32.6 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगा है, जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 235 किलोमीटर तक चल सकती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 7.3 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 150 kmph तक की है। मिनी इलेक्ट्रिक को Mid, Sport, Green और Green+ जैसे ड्राइविंग मोड के साथ पेश किया गया है। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदरेट अपहॉल्स्ट्री समेत कई खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। मिनी इलेक्ट्रिक को महज 2.5 सेकेंड में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार को 50kW डीसी फास्ट चार्जर की मदद से महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

कपिल शर्मा के पास करोड़ों की कारें और वैनिटी वैन, देखें मशहूर कॉमीडियन की लग्जरी कार कलेक्शन February 24, 2022 at 02:43AM

नई दिल्ली।Kapil Sharma Luxury Car Collection And Price: भारत में कॉमिडी की दुनिया के किंग माने जा रहे कपिल शर्मा अपने टीवी शो द कपिल शर्मा शो और फिल्मों के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। कभी जगराता में गाना गाने से लेकर कॉमेडी शो में जलवा बिखेरते-बिखेरते आज कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट जगत की मशहूर हस्ती हो गए हैं, जिनके पास बड़ा घर और लग्जरी कारें हैं। इन सबके साथ ही कपिल शर्मा के पास करोड़ों की लग्जरी वैनिटी वैन है, जिसे मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है। कपिल शर्मा की गैराज में मर्सिडीज, वॉल्वो और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत हम आपको बताने जा रहे हैं।

Kapil Sharma Car Collections:एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज और द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल शर्मा के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें और सुपर लग्जरी वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। अपनी कॉमिंग टाइमिंग और एक्टिंग स्किल से लाखों दिलों पर राज करने वाले कपिल शर्मा की लग्जरी कारों के कलेक्शन और उनकी कीमतें देखें।


कपिल शर्मा के पास करोड़ों की कारें और वैनिटी वैन, देखें मशहूर कॉमीडियन की लग्जरी कार कलेक्शन

नई दिल्ली।
Kapil Sharma Luxury Car Collection And Price:

भारत में कॉमिडी की दुनिया के किंग माने जा रहे कपिल शर्मा अपने टीवी शो द कपिल शर्मा शो और फिल्मों के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। कभी जगराता में गाना गाने से लेकर कॉमेडी शो में जलवा बिखेरते-बिखेरते आज कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट जगत की मशहूर हस्ती हो गए हैं, जिनके पास बड़ा घर और लग्जरी कारें हैं। इन सबके साथ ही कपिल शर्मा के पास करोड़ों की लग्जरी वैनिटी वैन है, जिसे मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है। कपिल शर्मा की गैराज में मर्सिडीज, वॉल्वो और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत हम आपको बताने जा रहे हैं।



Kapil Sharma Mercedes Benz S350
Kapil Sharma Mercedes Benz S350

कपिल शर्मा के पास सुपर लग्जरी सेडान मर्सिडीज बेंच एस350 है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास है। मुंबई की सड़कों पर कपिल शर्मा अपनी फैमिली के साथ मर्सिडीज की इस लग्जरी सेडान में देखे जाते हैं।



Kapil Sharma Range Rover Evoque
Kapil Sharma Range Rover Evoque

हिंदी और अन्य भाषाओं की फिल्मी सितारों की फेवरेट एसयूवी मानी गई रेंज रोवर इवोक के कपिल शर्मा भी दीवाने हैं और उनके पास भी यह धांसू एसयूवी है। रेंज रोवर इवोक की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। कई मौकों पर कपिल शर्मा इस पावरफुल एसयूवी के साथ देखे गए हैं।



Kapil Sharma Volvo XC90
Kapil Sharma Volvo XC90

कपिल शर्मा के पास 4 सीटर लग्जरी एसयूवी वॉल्वो एक्ससी90 भी है, जिसकी कीमत 90 लाख रुपये से ज्यादा है। करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक कपिल शर्मा के पास कमाई का प्रमुख जरिया टीवी शो और फिल्में हैं।



Kapil Sharma Vanity Van
Kapil Sharma Vanity Van

लाखों लोगों के फेवरेट कॉमीडियन कपिल शर्मा के पास सबसे लग्जरी वैनिटी वैन भी है, जो कि किसी महल जैसी है। कपिल की वैनिटी वैन को पॉपुलर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है और इसकी कीमत 5.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।




₹4.25 लाख से शुरू होती है Renault की गाड़ियों की कीमतें, पढ़ें सभी कारों की नई प्राइस लिस्ट February 24, 2022 at 01:48AM

नई दिल्ली। Renault Cars Price: भारतीय बाजार में रेनो अपनी क्विड, कीगर, ट्राइबर और डस्टर जैसी कारों की बिक्री करती है। ऐसे में अगर आप होली से पहले रेनो की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल, इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर दिया था। ऐसे में आज हम आपको रेनो की सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इससे आप 2 मिनट से भी कम समय में अपने बजट में अपनी पसंद की कार को चुन सकेंगे। तो डालते हैं एक नजर...
रेनो की कारें शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
Renault Kwid (रेनो क्विड) 4.25 लाख रुपये 5.70 लाख रुपये
Renault Kiger (रेनो कीगर) 5.79 लाख रुपये 10.23 लाख रुपये
Renault Triber (रेनो ट्राइबर) 5.69 लाख रुपये 8.25 लाख रुपये
Renault Duster (रेनो डस्टर) 9.86 लाख रुपये 14.25 लाख रुपये
देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है। कंपनी ने इसे 4 लाख रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन प्राइस हाइक के बाद इसकी कीमतें बढ़ गई है। इसके 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स की कंपनी बिक्री कर चुकी है। वहीं, देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है। कंपनी ने अपनी मल्टी परपज व्हीकल को 5 लाख रुपये से भी सस्ती कीमत पर उतारा था, लेकिन इसकी कीमतों में कई बार बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद अब इसकी शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये है। और Duster कंपनी की लोकप्रिय कारों में से एक है। नोट- यहां ऊपर दी गई सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं।

किसान ने अपने ट्रैक्टर को बना दिया जीप, आनंद महिंद्रा ने खुश होकर बोल दी यह बड़ी बात February 24, 2022 at 01:22AM

नई दिल्ली।Anand Mahindra On Converted Tractor Into A Jeep: कहते हैं कि जुगाड़ पर दुनिया चलती है और अगर काबिलियत के साथ ही जुगाड़ का मेल हो जाए तो असंभव काम भी आसान हो जाता है। कुछ ऐसा ही काम एक किसान ने कर दिखाया है और इस किसान के जुगाड़ ने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का इम्प्रेस कर दिया है। जी हां, बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल, मेघायल के रहने वाले मेघायल स्थित जोवाई में रहने वाले Maia Rymbai नामक किसान ने अपने Mahindra 275 DI TU को मोडिफाई कर बिल्कुल जीप जैसा बना दिया और पहली नजर में देखने के बाद आपको लगेगा कि यह तो महिंद्रा की आइकॉनिक ऑफ-रोडिंग एसयूवी जीप है। ये भी पढ़ें- किसान का कारनामामाइया रीम्बाई ने अपने महिंद्रा ट्रैक्टर को इस तरह से मोडिफाई किया कि उनका लुक ही बदल गया। दरअसल, मेघायल के इस किसान ने ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट स लेकर इसके पूरे सीटिंग एरिया को पीछे तक कलरफुल बॉडी से ढक दिया और उसमें गेट लगा दिए। इस ट्रैक्टर के किसी तरह के मैकेनिकल बदलाव तो नहीं किए गए हैं, लेकिन कॉस्मेटिक बदलावों की भरमार है। कारब्लॉग इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रेड और वाइट पेंटेड ट्रैक्टर मोडिफाई होने के बाद देखने में काफी हद तक जीप जैसी लगने लगी है। अगर ट्रैक्टर में इस तरह के बदलाव किए जाएं तो यह देखने में वाकई कमाल है। ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने कहीं ये बातें...बीते दिनों महिंद्रा ट्रैक्टर्स ट्विटर हैंडल ने मेघायल के इस किसान के कारनामे को शेयर किया, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने उसे रीट्वीट करते हुए किसान की सराहना की और कहा कि यह काफी अलग है और बीस्ट की तरह है, लेकिन यह डिज्नी की एनिमेटेड फिल्मों के किसी प्यारे किरदार की तरह है। मेघायल के किसान के इस अनोखे प्रयास की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है और लोग कह रहे हैं कि आने वाले समय में ट्रैक्टर्स भी ऐसे दिखने लगे तो लोग किसी ऑफ-रोडिंग एसयूवी की तरह ट्रैक्टर ही खरीदना पसंद करेंगे, जिससे उनकी खेती भी हो जाए और उसे वह सड़कों पर भी लेकर घूमने निकल जाएं। ये भी पढ़ें-

अगले महीने लॉन्च हो सकती हैं मारुति की 2 नई कारें, अर्टिगा फेसलिफ्ट के साथ ही यह फैमिली कार भी February 24, 2022 at 12:20AM

नई दिल्ली।New Maruti WagonR And Ertiga Facelift Launch India: इस साल मारुति सुजुकी इंडियन कार मार्केट में काफी कुछ नया लेकर आ रही है और इसकी शुरुआत नई सिलेरियो के साथ ही ऑल न्यू बलेनो से हो चुकी है। बीते जनवरी में अपनी सस्ती हैचबैक कार सिलेरियो को बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी पेश करने के बाद इस हफ्ते मारुति सुजुकी ने इस हफ्ते 23 फरवरी को नई बलेनो लॉन्च की। अब कंपनी अगले महीने और भी 2 नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें एक नाम 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट का है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने नई मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट भी लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही है बेहतर वैगनआरदरअसल, मारुति सुजुकी इस साल अपनी कई पॉपुलर मॉडल को अपडेट करने वाली है और नई सिलेरियो और नई बलेनो के बाद अब नंबर अर्टिगा और वैगनआर का है। जहां वैगनआर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, वहीं अर्टिगा भी 7 सीटर बजट एमपीवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग है। लंबे समय से 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान कैप्चर इमेज आती रही है और अब चर्चा है कि मार्च में नई अर्टिगा फेसलिफ्ट के लुक और फीचर्स के साथ ही कीमत से भी पर्दा उठ सकता है। हालांकि, अब तक मारुति सुजुकी ने इन कारों की लॉन्च डेट को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया है। ये भी पढ़ें- वैगनआर फेसलिफ्ट में बहुत कुछ खास दिखेगाफिलहाल आपको अपकमिंग नई मारुति वैगनआर फेसलिफ्ट की संभावित खूबियों के साथ ही पावर बताएं तो अपडेटेड वैगनआर में कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ही बेहतर फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि बेहतर बीएचपी और टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। नई वैगनआर के भी सीएनजी ऑप्शन में आने की पूरी संभावना है, क्योंकि वैगनआर सीएनजी की भारत में बंपर बिक्री होती है। बाद बाकी नई वैगनआर में नई ब्लैक्ड आउट रूफ और नए डिजाइन की अलॉय व्हील के साथ ही बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई खास खूबियां दिखेंगी। अपकमिंग अर्टिगा फेसलिफ्ट में भी कई खास बातें दिखेंगी, जिससे यह धांसू एमपीवी और भी खास हो जाएगी। ये भी पढ़ें-

₹6.09 लाख वाली मारुति की इस फैमिली सिडान की बंपर डिमांड, Amaze से Hyundai Aura तक हुई फेल February 23, 2022 at 11:25PM

नई दिल्ली Best Selling Sedan: अगर आप इस होली एक नई सिडान खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश में वो कौन सी सिडान है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल, पिछले महीने की बेस्ट सेलिंग सिडान गाड़ियों की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने टॉप-10 गाड़ियों में , होंडा अमेज, होंडा सिटी, ह्यूंदै औरा, टाटा टिगोर, मारुति सुजुकी सियाज, ह्यूंदै वर्ना से लेकर स्कोडा ऑक्टाविया, फॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा सूपर्ब शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी गाड़ियों की पिछले महीने हुई बिक्री और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडान कितने ग्राहकों ने खरीदी शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) 14,967 6.09 लाख रुपये 9.13 लाख रुपये
2 Honda Amaze (होंडा अमेज) 5,395 6.39 लाख रुपये 11.22 लाख रुपये
3 Honda City (होंडा सिटी) 3,950 9.30 लाख रुपये 15.18 लाख रुपये
4 Hyundai Aura (ह्यूंदै औरा) 3,333 5.99 लाख रुपये 7.74 लाख रुपये
5 Tata Tigor (टाटा टिगोर) 2,952 5.80 लाख रुपये 8.12 लाख रुपये
6 Maruti Suzuki Ciaz (मारुति सुजुकी सियाज) 1,666 8.87 लाख रुपये 11.86 लाख रुपये
7 Hyundai Verna (ह्यूंदै वर्ना) 1,622 9.32 लाख रुपये 15.36 लाख रुपये
8 Skoda Octavia (स्कोडा ऑक्टाविया) 166 26.29 लाख रुपये 29.29 लाख रुपये
9 Volkswagen Vento (फॉक्सवैगन वेंटो) 139 9.9 लाख रुपये
10 Skoda Superb (स्कोडा सूपर्ब) 122 31.99 लाख रुपये 35.85 लाख रुपये
पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडान रही। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। पिछले महीने 6 लाख रुपये से सस्ती और Hyundai Aura ने भी टॉप-10 बेस्ट सेलिंग सिडान कारों में अपनी जगह बनाई। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

किआ मोटर्स ला रही है 500 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6, टाटा और एमजी से मुकाबला February 23, 2022 at 09:06PM

नई दिल्ली।Kia EV6 Electric Car Launch India: भारत में इस साल नई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं और इन्हीं में किआ मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 भी हो सकती है। हाल ही में किआ मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी6 के लिए इंडिया में ट्रेडमार्क कराया है। किआ मोटर्स ने EV6 Light, EV6 Earth, EV6 Water और EV6 Air नाम से अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए ट्रेडमार्क कराया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी गई है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पिछले महीने अमेरिकी मार्केट में एंट्री हुई है। चलिए, आपको अपकमिंग किआ ईवी6 के लुक, फीचर्स और बैटरी रेंज के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- एक बार फुल चार्ज पर बंपर रेंजकिआ ईवी6 एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है, जिसे हैचबैक और एसयूवी का कॉम्बो माना गया है। अमेरिकी मार्केट में पेश किआ ईवी6 की अमेरिका में कीमत 30 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के बीच है। इस मिड रेंज इलेक्ट्रिक एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट्स की बैटरी रेंज 373 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक की होगी। किआ ईवी6 की टॉप स्पीड 188 kmph तक की है और इसे महज 5.1 सेकेंड में 0-96kmph तक की स्पीड से चला सकते हैं। किआ ईवी6 देखने में काफी शानदार है और इसके फ्रंट और रियर लुक देख आपका दिल खुश हो जाएगा। यह किसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की तरह लगती है। ये भी पढ़ें- पावर और फीचर्सकिआ ईवी6 को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 58 kWh का बैटरी पैक लगा होगा और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 167 hp तक की पावर और 349 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकने में सक्षम है। वहीं, इसके मिड रेंज और टॉप एंड वेरिएंट्स में और भी पावरफुल मोटर लगा है, जो कि 320 hp तक की पावर और 604 Nm तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। किआ ईवी6 में 19 इंच की अलॉय व्हील्ज, 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल, 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट, लेवल 2 हाइवे ऑटोनॉमी ड्राइविंग और हाइवे ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स लगे होंगे। ये भी पढ़ें-

Wednesday, February 23, 2022

इस SUV की महज ढाई साल में 4 लाख यूनिट बिक गई, एक लाख एक्सपोर्ट भी, कीमत 9.95 लाख से शुरू February 23, 2022 at 07:59PM

नई दिल्ली। Price Features Sale Export India: भारत में एसयूवी सेगमेंट में भले टाटा नेक्सॉन की इन दिनों बादशाहत देखने को मिल रही है, लेकिन जो एक एसयूवी साल 2019 के अगस्त महीने में लॉन्च होने के बाद से निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हर महीने खूब बिकती है, वो किआ सेल्टॉस एसयूवी है। किआ मोटर्स ने भारत में एसयूवी लवर्स की नब्ज पकड़ ली है और उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखते हुए हर पैमाने पर बेहतरीन एसयूवी किआ सेल्टॉस पेश की है, जिसकी महज ढाई साल में 4 लाख यूनिट बिक चुकी है। इसका मतलब यह है कि 30 महीने में ही किआ सेल्टॉस की 4,00,000 यूनिट भारत में बिक चुकी है। आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि भारत में बनी किआ सेल्टॉस की एक लाख यूनिट अब तक एक्सपोर्ट भी की जा चुकी है। ये भी पढ़ें- 91 देशों में एक्सपोर्ट होती है मेड इन इंडिया सेल्टॉसआपको बता दें कि Kia India का आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है। अगस्त 2019 में किआ मोटर्स ने अपनी पहली कार किआ सेल्टॉस भारत में लॉन्च की थी और यह अब तक कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। इंडियन मार्केट में किआ ने बीते ढाई साल में सेल्टॉस के साथ ही किआ सॉनेट, किआ कार्निवल और हालिया यूवी किआ कारेन्स बिक्री के लिए उतारी है। इन सबमें किआ सेल्टॉस कंपनी का बेस्ट प्रोडक्ट है, जिसकी 4 लाख यूनिट घरेलू मार्केट में बिकी है और मेड इन इंडिया सेल्टॉस की एक लाख यूनिट इंटरनैशनल मार्केट में एक्सपोर्ट की गई है। भारत में तैयार किआ सेल्टॉस 91 देशों में भेजी जाती है। ये भी पढ़ें- किआ की सबसे खास एसयूवीकिआ मोटर्स अब अपनी नई यूवी किआ कारेन्स से इंडियन मार्केट में हंगामा मचाने के लिए तैयार है। बीते दिनों किआ कारेन्स 7 सीटर एसयूवी को भारत में 8.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 18.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। फिलहाल आपको किआ सेल्टॉस के बारे में बताएं तो इस 5 सीटर एसयूवी को भारत में 9.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। पेट्रोल के साथ ही डीजल पावर्ड इस एसयूवी में 1353 से 1497 cc तक का इंजन लगा है। मैनुअल, क्लचलैस मैनुअल, ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर),ऑटोमैटिक (सीवीटी) और ऑटोमैटिक (डुअल क्लच) ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध इस एसयूवी की माइलेज 16.1 से 20.83 kmpl तक की है। ये भी पढ़ें-

कौन है होंडा की सबसे किफायती कार? Amaze से Jazz तक, 2 मिनट में पढ़ें सभी 5 गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट February 23, 2022 at 07:42PM

नई दिल्लीHonda Cars Price: होंडा कार्स भारतीय बाजार में अपनी , होंडा जैज़, होंडा WR-V और जैसी कारों की बिक्री करती है। जापान की दिग्गज कार कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में अगर आप होली से पहले होंडा की नई कार खरीदने वाले हैं तो आपको इसकी नई कीमतों के बारे में पता लगा लेना चाहिए। आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली होंडा की सभी कारों की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि होंडा की कौन सी कार आपके बजट में सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...
होंडा की कारें पेट्रोल- शुरुआती कीमत पेट्रोल- टॉप वैरिएंट की कीमत डीजल- शुरुआती कीमत डीजल-टॉप वैरिएंट की कीमत
Honda Amaze (होंडा अमेज) 6.39 लाख रुपये 9.12 लाख रुपये 8.73 लाख रुपये 11.22 लाख रुपये
Honda Jazz (होंडा जैज) 8.83 लाख रुपये 9.89 लाख रुपये 10.84 लाख रुपये 11.86 लाख रुपये
Honda WR-V (होंडा डब्लूआर-वी) 7.72 लाख रुपये 9.96 लाख रुपये - -
Honda City- 4th Generation (होंडा सिटी चौथा जेनरेशन) 9.30 लाख रुपये 9,99,900 रुपये - -
Honda City- 5th Generation (होंडा सिटी पांचवा जेनरेशन) 11.23 लाख रुपये 14.98 लाख रुपये 12.83 लाख रुपये 15.18 लाख रुपये
Honda Amaze भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे सस्ती कार है। कंपनी ने पिछले साल के आखिरी महीने में इसका अपडेट वर्जन लॉन्च किया था। वहीं, Honda Jazz कंपनी की एक लोकप्रिय कार है। अमेज और जैज़ के साथ Honda WR-V कंपनी की तीसरी ऐसी कार है, जो 10 लाख रुपये से कम बजट में आती है। नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

दस हजार रुपये डाउनपेमेंट कर TVS Jupiter 125 खरीदने पर कितना लोन और किस्त, जानें सबकुछ February 23, 2022 at 06:59PM

नई दिल्ली।TVS Jupiter 125 Loan EMI DownPayment Details: टीवीएस ने पिछले साल अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर जुपिटर का 125 सीसी वेरिएंट टीवीएस जुपिटर 125 पेश किया, जो कि देखने में तो बेहतर है ही, उसके फीचर्स भी काफी अपडेट कर दिए गए हैं। टीवीएस जुपिटर 125 की माइलेज भी 50 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा की है। अब टीवीएस जुपिटर 125 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर दे रही है। आप भी अगर इन दिनों टीवीएस जुपिटर 125 खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर इसे घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको टीवीएस जुपिटर स्कूटर पर कितना लोन मिलेगा, मासिक किस्त यानी ईएमआई कितनी रहेगी और ब्याज दर क्या होगा, ये सारी डिटेल्स हम आपको आज बताएंगे। ये भी पढ़ें- पावरफुल स्कूटरफिलहाल आपको टीवीएस जुपिटर 125 के बारे में बताएं तो इस स्कूटर को भारत में TVS Jupiter 125 Drum - Steel Wheel, TVS Jupiter 125 Drum- Alloy Wheel और TVS Jupiter 125 Disc- Alloy Wheel जैसे 3 शानदार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी ऑन रोड कीमत 88,878 रुपये, 91,626 रुपये और 96,517 रुपये है। इस स्कूटटर में 124 cc का इंजन लगा है, जो कि 8.04 बीएचपी की पावर और 10.5 Nm तक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। टीवीएस जुपिटर 125 का मुकाबला होंडा, हीरो, सुजुकी और यामाहा के स्कूटर से होता है। ये भी पढ़ें- TVS Jupiter 125 Loan EMI Down Payment Detailsटीवीएस जुपिटर 125 ड्रम स्टील व्हील (TVS Jupiter 125 Drum Steel Wheel) वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 88,878 रुपये है। इस स्कूटर को फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आपको महज 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और फर्स्ट मंथ ईएमआई) करना होगा। इसके बाद बाइक वाले ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक आपको 78,878 रुपये लोन मिलेगा और ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट रहता है तो लोन की अवधि 3 साल तक हर महीने 2,783 रुपये मासिक किस्त के रूप में देने होंगे। ये भी पढ़ें- टीवीएस जुपिटर 125 ड्रम अलॉय (TVS Jupiter 125 Drum Alloy) वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 91,626 रुपये है। 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और फर्स्ट मंथ ईएमआई) के बाद इस स्कूटर को फाइनैंस कराने पर 81,626 रुपये लोन मिलेगा और फिर 3 साल के लिए 9 पर्सेंट ब्याज दर से आपको 2880 रुपये ईएमआई देना होगा। ये भी पढ़ें- मासिक किस्त बेहद कम, कोई भी खरीद सकता हैटीवीएस जुपिटर 125 डिस्क अलॉय व्हील (TVS Jupiter 125 Disc Alloy Wheel) वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 96,517 रुपये है। आप इसे 10 हजार रुपये डाउनपेमेंट (ऑन-रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फीस और फर्स्ट मंथ ईएमआई) कर फाइनैंस कराते है तो आपको 86,517 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9 ब्याज दर से आपको अगले 3 साल तक के लिए 3,052 रुपये हर महीने किस्त के रूप में देने होंगे। ये भी पढ़ें- बे Disclaimer: टीवीएस जुपिटर 125 के तीनों वेरिएंट्स में से कोई भी फाइनैंस कराने से पहले टीवीएस शोरूम जाकर लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर से जुड़ी सटीक जानकारी जरूर लें।

होली से पहले बदल गई टोयोटा की कारों की कीमतें! ​Innova से Fortuner तक पढ़ें सभी 7 कारों की नई प्राइस लिस्ट February 23, 2022 at 06:40PM

नई दिल्ली। Price: टोयोटा ने इस साल जनवरी महीने में अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगा कर दिया। कंपनी ने अपने पूरे लाइनअप की कीमतों में बदलाव किया। बता दें कि जापान की दिग्गज कार निर्माता भारतीय बाजार में अपनी टोयोटा ग्लांजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्युनर से लेकर फॉर्च्युनर लेजेंडर जैसी कारों की बिक्री करती है। इसके अलावा कंपनी भारत में अपनी दो हाइब्रिड कारों की भी बिक्री करती है। ऐसे में आज हम आपको टोयोटा की सभी गाड़ियों की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी कार सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...
टोयोटा की कारें पेट्रोल- शुरुआती कीमत पेट्रोल- टॉप वैरिएंट की कीमत डीजल- शुरुआती कीमत डीजल-टॉप वैरिएंट की कीमत Hybrid
Toyota Glanza (टोयोटा ग्लांजा) 7.70 लाख रुपये 9.66 लाख रुपये - - -
Toyota Urban Cruiser (टोयोटा अर्बन क्रूजर) 8.88 लाख रुपये 11.58 लाख रुपये - - -
Toyota Innova Crysta (टोयोटा इनोवा क्रिस्टा) 16.89 लाख रुपये 23.47 लाख रुपये 18.18 लाख रुपये 25.32 लाख रुपये -
Toyota Fortuner (टोयोटा फॉर्च्युनर) 31.39 लाख रुपये 32.98 लाख रुपये 33.89 लाख रुपये 39.28 लाख रुपये -
Toyota Fortuner Legender (टोयोटा फॉर्च्युनर लेजेंडर) - - 39.71 लाख रुपये 43.43 लाख रुपये -
Toyota Camry (टोयोटा कैमरी) - - - - 41.70 लाख रुपये
Toyota Vellfire (टोयोटा वेलफायर0 - - - - 89.90 लाख रुपये
कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार है। 10 लाख रुपये से कम के बजट में ग्लांजा के बाद कंपनी की दूसरी कार है। भारतीय बाजार में और दोनों ही लोकप्रिय कारें हैं, जिनके मॉडलों की कंपनी सालों से बिक्री करती आ रही है। नोट- ऊपर सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

सेकेंड हैंड 'स्कूटी' की मेगा SALE! मात्र ₹13000 में बिक रही Activa, ₹24000 में मिल रही Jupiter और Maestro February 23, 2022 at 05:12PM

नई दिल्ली। Honda Activa Sales: अगर आप स्कूटर खरीदना चाहते हैं, लेकिन कम बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स को बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकेंगे। दरअसल, फेसबुक मार्केटप्लेस पर कई पुराने स्कूटर्स की बिक्री हो रही है। यहां आप Honda Activa () और () जैसे स्कूटर्स को सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। इससे पहले कि हम आगे बढ़ें यहां बता दें कि भारत में लोग स्कूटर को अक्सर स्कूटी कहते हैं। ऐसे में हमने भी आम भाषा का इस्तेमाल किया है। लेकिन, सही टर्म इसका स्कूटर ही है। क्या है फेसबुक मार्केटप्लेस? सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि यह Facebook Marketplace है क्या? तो इसका जवाब है कि यह फेसबुक का प्लेटफॉर्म है, जहां पर पुराने वाहनों की बिक्री और खरीदारी दोनों की जा सकती है। ओएलएक्स की तरह यहां आप डायरेक्ट अपने सामान को खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं। यहां आप गाड़ी को बेच रहे वाहन मालिक से सीधे मैसेज पर बात कर सकते हैं और अपनी डील फाइनल कर सकते हैं। हालांकि, OLX की तरह यहां भी ठगी के कई केस सामने आए हैं। ऐसे में किसी भी पुराने टू-व्हीलर को खरीदने से पहले वाहन और उसके सभी कागज की अच्छे से जांच कर लें। पुराने टू-व्हीलर की कैसे करें यहां खरीदारी? अपने फेसबुक एप या पीसी से लॉग इन करें। यहां बाईं ओर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। इसी में दूसरे नंबर पर आपको Marketplace का ऑप्शन दिखाई देगी, उस पर क्लिक/टैप करें। अब आपको यहां कई कैटेगरीज दिखाई देंगी। इनमें Vehicles कैटेगरी पर क्लिक करें। इसके बाद आप ऊपर Filter ऑप्शन में जाकर दूरी को तय कर सकते हैं। इसके अलावा Price सेक्शन में आप अपने बजट के हिसाब से रेंज तय कर सकते हैं। इन सब के बीच आसान तरीके की बात करें तो Categories में कार या मोटरसाइकिल के विकल्प को सेलेक्ट करें। बस हो गया काम। सस्ते रेट पर मिल रहा Honda Activa फेसबुक मार्केटप्लेस में हमने जब 0-20,000 रुपये का प्राइस लिमिट सेट किया तो हमें होंडा एक्टिवा का 2009 मॉडल दिखाई दिया, जो 12,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं, 30,000 रुपये से कम का लिमिट सेट करने पर हमें होंडा एक्टिवा का 2013 मॉडल 22,500 रुपये का दिखा। वहीं, ए्क्टिवा 3जी का 2015 मॉडल 36,900 रुपये और एक्टिवा का 2015 मॉडल 39,500 में बिक्री के लिए दिखा। अपने बजट में खरीदें TVS Jupiter और हीरो मैस्ट्रो का 2012 मॉडल 24,000 रुपये में मिल रहा है। वहीं, टीवीएस जुपिटर का पुराने मॉडल की कीमत भी 23,999 रुपये से शुरू हो रही है। टीवीएस जुपिटर के 2017 मॉडल के अलग-अलग स्कूटरों की अलग-अलग कीमतों पर बिक्री हो रही है। इनमें 35,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये की रेंज में 4 स्कूटर्स शामिल हैं। ठगों से सावधान फेसबुक मार्केटप्लेस पुराने टू-व्हीलर्स की खरीदारी के लिए एक अच्छी जगह है। लेकिन, यहां आपको ठगों से काफी सावधान रहना होगा। हमने जिन गाड़ियों के बारे में बताया वो सिर्फ एक उदाहरण था। आप किसी भी गाड़ी को चुनने से पहले उसके मालिक, गाड़ी के कागज, गाड़ी की कंडीशन का अच्छे से पता लगा लें। इसके अलावा यह भी चेक करें कि कहीं उस वाहन से कोई आपराधिक घटना या एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है। इसके साथ यही भी पता लगाएं कि वाहन या वाहन मालिक पर कोई केस तो नहीं है।

मारुति की पुरानी गाड़ियों की SALE! ₹30000 में मिल रही Alto, ₹40000 में बिक रही WagonR, 3 लाख में खरीदें Ertiga February 23, 2022 at 12:39AM

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Used Cars: अगर ज्यादा कीमत के कारण आपका नई कार खरीदने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको मारुति की उन पुरानी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत एक मोटरसाइकिल से भी कम है। दरअसल, मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर मारुति की पुरानी गाड़ियां बेहद ही कम कीमतों पर बिक रही हैं। इनमें (मारुति सुजुकी ऑल्टो) से लेकर (मारुति सुजुकी वैगनआर) और (मारुति सुजुकी अर्टिगा) तक शामिल हैं।कम कीमतों के अलावा इन कारों में ग्राहकों को गारंटी भी दी जा रही है। तो डालते हैं एक नजर... कहां खरीदें ? सबसे पहला सवाल आपके दिमाग में यह आ रहा होगा कि ये Maruti Suzuki True Value क्या है? तो यह मारुति का एक ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां मारुति की पुरानी कारों की बिक्री होती है। यहां आपको मारुति एरीना डीलरशिप के तहत आने वाली ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, एस प्रेसो, सेलेरियो, ईको और अर्टिगा जैसी कारों की बिक्री होती है। वहीं, नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली मारुति बलेनो, एस क्रॉस, एक्सएल6 और सियाज जैसी गाड़ियों को ग्राहक यहां खरीद सकते हैं। ₹30000 में खरीदें Maruti Suzuki Alto Used Car मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर 30,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मारुति सुजुकी ऑल्टो की बिक्री हो रही है। यह 2006 का मॉडल है, जो 1.24 लाख किलोमीटर चल चुका है। वहीं, 40000 रुपये में इसका बेस मॉडल LXI बिक रहा है। यह 2007 का पेट्रोल मॉडल है, जो 51 हजार किलोमीटर चल चुका है।हालांकि, ये दोनों ही मॉडल सर्टिफाइड नहीं है। ₹3 लाख से भी सस्ती बिक रही Maruti Suzuki Ertiga Used Car मारुति सुजुकी अर्टिगा का बेस वैरिएंट VDI मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर 2.75 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। यह 2013 का डीजल मॉडल है, जो 1 लाख किलोमीटर चल चुका है। वहीं, 40000 रुपये में इसका बेस मॉडल LXI बिक रहा है। यह 2007 का पेट्रोल मॉडल है, जो 51 हजार किलोमीटर चल चुका है।हालांकि, ये दोनों ही मॉडल सर्टिफाइड नहीं है। ₹40000 में मिल रही Maruti Suzuki WagonR Used Car मारुति सुजुकी वैगनआर का बेस वैरिएंट LXI ट्रू वैल्यू पर 40,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। यह 2009 का पेट्रोल मॉडल है, जो 53 हजार किलोमीटर चल चुका है। वहीं, 40000 रुपये में इसका बेस मॉडल LXI बिक रहा है। यह 2007 का पेट्रोल मॉडल है, जो 51 हजार किलोमीटर चल चुका है।हालांकि, ये दोनों ही मॉडल सर्टिफाइड नहीं है। यहां मिलेगी फुल गारंटी के लिए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर गारंटी के साथ मारुति की पुरानी गाड़ियों की बिक्री होती है। हालांकि, इसके लिए आपको True Value Certified ऑप्शन को चुनना होगा। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके केवल उन्हीं गाड़ियों की लिस्ट दिखाई देगी, जिसे मारुति की तरफ से टेस्ट किया गया है। इसमें मारुति की तरफ से पुरानी गाड़ियों को टेस्ट किया जाता है। गाड़ी में जो पार्ट्स खराब होते हैं उन्हें बदल कर नया लगाया जाता है। यानी कहने के लिए यह पुरानी कार होगी, लेकिन यह नई कार जैसी आपको मिलेगी। हालांकि, इसके लिए आपको आपको थोड़ी ज्यादा राशि देनी होगी।

Tuesday, February 22, 2022

एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर मारुति अर्टिगा सीएनजी खरीदने पर कितनी मासिक किस्त, देखें पूरी डिटेल February 22, 2022 at 07:11PM

नई दिल्ली।Maruti Ertiga CNG VXI Car Loan DownPayment EMI Details: भारत में सस्ती 7 सीटर एमपीवी खरीदने वालों के लिए मारुति सुजुकी की सबसे बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है और ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अर्टिगा सीएनजी ऑप्शन में भी है, जिससे आपके पेट्रोल खर्च भी बच जाएंगे। शानदार लुक और कई खास फीचर्स के लिए बड़ी फैमिली कार मारुति अर्टिगा सीएनजी अगर आप लोन लेकर खरीदना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, जहां आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर इसे घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको निश्चित अवधि के लिए एक निश्चित राशि लोन के रूप में मिलेगी और फिर आपको बाकी रकम ईएमआई के जरिये चुकाने होंगे। चलिए, आपको मारुति अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी फाइनैंस से जुड़ी हर डिटेल बताते हैं। ये भी पढ़ें- अर्टिगा सीएनजी की कीमत 10.98 लाख रुपयेमारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी को भारत में पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 7 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी की ऑन-रोड प्राइस 10.98 लाख रुपये है। मारुति की इस बेस्ट सेलिंग एमपीवी में 1462 cc तक के पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी किट भी लगा है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी उपलब्ध इस 7 सीटर एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.08 km/kg तक की है। आइए, अब आपको मारुति अर्टिगा फाइनैंस, डाउनपेमेंट और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर की जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें- Maruti Ertiga VXI CNG Car Loan Downpayment EMI Detailsमारुति सुजुकी अर्टिगा का एक ही सीएनजी मॉडल अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी (Maruti Ertiga VXI CNG) इंडियन मार्केट में पेश किया गया है, जिसकी ऑन-रोड प्राइस 10,98,300 रुपये है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और फर्स्ट मंथ ईएमआई ) फाइनैंस कराते हैं और इंट्रेस्ट रेट 9 पर्सेंट रहता है तो आपको 9,98,300 रुपये लोन लेना होगा। इसके बाद आपको 5 साल तक के लिए हर महीने 20,723 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। मारुति अर्टिगा सीएनजी वीएक्सआई को फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में करीब ढाई लाख रुपये रुपये ब्याज लग जाएंगे। Disclaimer- मारुति अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी फाइनैंस से पहले आप मारुति सुजुकी डीलरशिप पर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें। ये भी पढ़ें-

होली से पहले इन 10 छोटी SUV गाड़ियों की बंपर डिमांड, Seltos और Creta में कांटे की टक्कर February 22, 2022 at 04:54PM

नई दिल्ली। Best Selling Compact SUV: इस होली अगर आप एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ी खरीदने वाले हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि देश में किस गाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दरअसल, पिछले महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्स एसयूवी की लिस्ट आ गई है। इसके अलावा इस साल जनवरी महीने में कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बदलाव भी किया है। ऐसे में आज हम आपको इन सभी गाड़ियों की बिक्री और नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि टॉप10 बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों में (किया सेल्टॉस) और (), महिंद्रा स्कॉर्पियो, स्कोडा कुशक, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, एमजी एस्टर, निसान किक्स और रेनो डस्टर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
रैंक कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों के नाम कितने ग्राहकों ने खरीदा शुरुआती कीमत टॉप एंड वैरिएंट की कीमत
1 Kia Seltos (किया सेल्टॉस) 11,483 9.95 लाख रुपये 16.85 लाख रुपये
2 Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) 11,377 10.23 लाख रुपये 17.85 लाख रुपये
3 Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) 3,026 12.94 लाख रुपये 17.71 लाख रुपये
4 Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) 2,608 10.99 लाख रुपये 18.19 लाख रुपये
5 Volkswagen Taigun (फॉक्सवैगन टाइगुन) 2,432 10,99,900 रुपये 17,99,900 रुपये
6 Maruti Suzuki S-Cross (मारुति सुजुकी एस-क्रॉस) 2,116 8.80 लाख रुपये 12.77 लाख रुपये
7 MG Astor (एमजी एस्टर) 2,068 9.98 लाख रुपये
8 Nissan Kicks (निसान किक्स) 150 9.50 लाख रुपये 14.90 लाख रुपये
9 Renault Duster (रेनो डस्टर) 0 9.86 लाख रुपये 14.25 लाख रुपये
बता दें कि Maruti Suzuki S-Cross मारुति की प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसकी बिक्री Nexa डीलरशिप के जरिए होती है। Kia Seltos पिछले महीने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जहां इसके और Hyundai Creta के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला है। इस दौरान ने भी अपनी जबरदस्त दावेदारी पेश करते हुए टॉप-3 में जगह बनाई है।