Monday, May 31, 2021

हो जाएं तैयार ! Hyundai ला रही 'छोटू' SUV, बजट में होगी फिट May 31, 2021 at 07:51PM

नई दिल्ली साउथ कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Hyundai बीते कुछ समय में एसयूवी सेगमेंट में काफी निवेश कर रही है। कंपनी भारत में एसयूवी सेगमेंट में लगातार अपना दबदबा कायम करने की कोशिश कर रही है। अब कंपनी एक छोटी एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार का नाम अभी तक सामने नहीं आया है पर इसे कोडनेम दिया गया है। टीजर में दिखा कार का फर्स्ट लुक कुछ वक्त पहले कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था। इस टीजर में कार का हेडलैम्प और टेललैम्प नजर आए थे। अब इस कार की नई स्पाई इमेज सामने आए हैं जिसमें कार का लगभग प्रॉडक्शन रेडी मॉडल नजर आ रहा है। यह मिनी एसयूवी ब्रैंड के सिग्नेचर एसयूवी डिजाइन के साथ आने वाली है। कार के फ्रंट में प्रॉजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए है। कार के बंपर के निचले हिस्से में LED DRLs इंटिग्रेट किए गए हैं। LED टेल लैम्प में ट्राइएंगुलर पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। टर्न अराउंड इंडिकेटर को सिंगल राउंड लैंप की तरह डिजाइन किया गया है। टाटा एचबीएक्स से होगी टक्कर ह्यूंदै की इस मिनी एसयूवी की टक्कर से होने वाली है। Tata HBX के नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। HBX का ऑटो एक्सपो में पेश किया गया मॉडल 90 पर्सेंट प्रॉडक्शन-रेडी (फाइनल मॉडल) था। इसका मतलब चौड़े टायर, रूफ-रैक और कुछ अन्य पार्ट को छोड़कर फाइनल मॉडल (बाजार में उतारा जाने वाला) ऑटो एक्सपो में पेश किए गए मॉडल की तरह ही होगा। यह छोटी एसयूवी अल्ट्रॉज के बाद टाटा का दूसरा मॉडल है, जो कंपनी ने नए ALFA मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित है।

30 दिनों में लॉन्च हुईं ये 9 धांसू कार और बाइक्स, 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद May 31, 2021 at 07:32PM

नई दिल्ली। अगर आप एक नई कार या दोपहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको उन वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मई महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई। आज हम आपको इनके परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकते हैं कि आपके बजट में इनमें से कौन सा वाहन सबसे बेहतर रहेगा। बता दें, इन सभी वाहनों की हमने लॉन्च स्टोरी की है, जिसके बारे में आप हमारे ऑटो सेक्शन पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर। Aprilia SXR 125 Aprilia SXR 125 कुल चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 3 वाल्व, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो 7,600 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है।
  • Aprilia SXR 125 की पुणे एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है।
Ducati Multistrada 950 S GP White Ducati Multistrada 950 S का GP White कलर Ducati के MotoGP से इंसपायर्ड है। इसमें व्हाइट, ग्रे और डुकाटी रेड एक्सेंट दिया गया है। यह नई कलर स्कीम Multistrada 950 S के क्लासिक Ducati Red में मिलेगा। इसमें 937 सीसी L-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर दिया गया है, जो 111 bhp का पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.69 लाख रुपये है।
2021 Triumph Bonneville Bobber इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है, जो Euro 5 इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करता है। इसमें पुरानी जेनरेशन Bobber Black जैसा नया ब्लैक्ड-आउट लुक दिया गया है। इसमें 1,200 सीसी का हाई टॉर्क, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 106 Nm का टॉर्क और 77 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • 2021 Triumph Bonneville Bobber की एक्स-शोरूम कीमत 11,75,000 रुपये है।
2021 Kia Sonet 2021 Sonet कुल 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। वहीं, इसमें पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प चुनने को मिलता है। इसमें 5MT, 6MT, 6-iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलता है।
  • 2021 Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।
2021 Kia Seltos 2021 Seltos कुल 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। इसमें 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है। इसमें 6MT, 6-iVT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-DCT और 6- iMT का विकल्प मिलता है।
  • 2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।
Isuzu D-Max V-Cross Isuzu D-Max V-Cross BS6 तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुई है। इसमें 1.9-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 161 bhp की पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • Isuzu D-Max V-Cross BS6 की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये है।
Isuzu MU-X Isuzu MU-X में 1.9-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है।
  • Isuzu MU-X के बीएस6 मॉडल की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 33.23 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 35.19 लाख रुपये तक जाती है।

Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35 नई GLA में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसका 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन 161 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल यूनिट 7-स्पीड DCT यूनिट और डीजल इंजन 8-स्पीड G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से लैस है। वहीं, इसके AMG GLA 35 में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 302 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक यूनिट से लैस है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 42.10 लाख रुपये है, जो 57.30 लाख रुपये तक जाती है। यह इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। 1 जुलाई 2021 से इसकी कीमत में 1.5 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।
BMW X7 M50d Dark Shadow यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसमें 6-सीटर और 7-सीटर दोनों का विकल्प मिलता है।इसमें 3-लीटर का 6-सिलिंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है, जो 400 hp की पावर और 760 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • BMW X7 M50d Dark Shadow की एक्स-शोरूम कीमत 2.02 करोड़ रुपये है।

देश में पिछले 30 दिनों में लॉन्च हुए ये 3 धांसू बाइक्स और स्कूटर, आपकी पसंद कौन? May 31, 2021 at 06:52PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन दो दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मई महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इनमें मैक्सी स्कूटर से लेकर और Ducati Multistrada 950 S का GP White वेरिएंट शामिल हैं। हालांकि, इनमें Aprilia SXR 125 को छोड़ कर बाकी दोनों अपडेट या नए वेरिएंट हैं। आज हम आपको इन सभी दोपहिया वाहनों के परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... Aprilia SXR 125 Aprilia SXR 125 कुल चार कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें ग्लॉसी रेड, मैट ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक शामिल हैं। इसमें पावर के लिए 125 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, 3 वाल्व इंजन दिया गया है। इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 7,600 आरपीएम पर 9.3 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है। इसमें ऑप्शनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से ग्राहक अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • Piaggio India ने Aprilia SXR 125 को भारत में 1.15 लाख रुपये की पुणे एक्स-शोरूम कीमत में उतारा है।
Ducati Multistrada 950 S का GP White कलर वेरिएंट Ducati के MotoGP से इंसपायर्ड है। नए कलर स्कीम में व्हाइट, ग्रे और डुकाटी रेड एक्सेंट दिया गया है। यह नई कलर स्कीम Multistrada 950 S के क्लासिक Ducati Red में मिलेगा। इसमें मौजूदा मॉडल जैसा ही इंजन दिया गया है। इसमें पावर के लिए 937 सीसी L-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर दिया गया है। इसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 111 bhp का मैक्सिमम पावर और 7,750 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें राइड-बाई-वायर सिस्टम दिया गया है।
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.69 लाख रुपये है।
2021 Triumph Bonneville Bobber 2021 Triumph Bonneville Bobber में बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है, जो Euro 5 इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करता है। इसमें पुरानी जेनरेशन Bobber Black जैसा नया ब्लैक्ड-आउट लुक दिया गया है। इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,200 सीसी का हाई टॉर्क, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4,000 आरपीएम पर 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, यह बाइक 6,100 आरपीएम पर 77 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। इसका इंजन वेट मल्टी-प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी की दावा है कि पहले के मुकाबले इसमें और भी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा।
  • भारतीय बाजार में 2021 Triumph Bonneville Bobber की एक्स-शोरूम कीमत 11,75,000 रुपये है।

7 सीटर क्रेटा का पहला टीजर जारी, जल्द होगी लॉन्च May 31, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Hyundai एसयूवी कारों पर लगातार निवेश कर रही है और सेगमेंट में अपनी जगह और मजबूत करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की एसयूवी कारों को भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है। जहां Hyundai Creta इंडिया की बेस्टसेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है। वहीं भी भारत की टॉप सेलिंग सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में तीसरे नंबर पर है। का टीजर कंपनी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया टीवी कमर्शियल लॉन्च किया है। इस कमर्शल में कंपनी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी अल्कजार को टीज किया है। इस टीजर में ह्यूंदै क्रेटा का मौजूदा मॉडल भी नजर आया है। इन कारों से टक्कर भारत में इस कार की टक्कर , और जैसी कारों से होगी। यह कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आने वाली है। कार में ड्यूल टोन कैप्टन सीट्स भी दी जाएगी। क्रेटा पर आधारित कार Hyundai Alcazar कंपनी की पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा पर आधारित होगी। इसका स्टाइल पूरी तरह से Creta जैसा ही है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी नई Hyundai Alcazar को तीन इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है, जहां इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है।

होंडा के कारखानों में फिर लौटी रौनक, इन 3 जगहों पर शुरू हुआ वाहनों का प्रोडक्शन May 31, 2021 at 05:02AM

नई दिल्ली। (HMSI) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसने अपने चुनिंदा प्रोडक्शन यूनिट में वाहनों का उत्पादन शुरू कर दिया है। के मुताबिक, कंपनी ने अपने हरियाणा के मानेसर, राजस्थान के टपुकारा और गुजरात के विठ्ठलपुर के मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में फिर से प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने अभी तक कर्नाटक के अपने नरसापुरा संयंत्र में प्रोडक्शन फिर से शुरू नहीं किया है। यहां जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच कंपनी ने अपने सभी चार प्रोडक्शन यूनिट में वाहनों के परिचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया था। Honda के दोपहिया वाहनों पर पड़ा कोरोना का असर एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अप्रैल 2021 में कुल (घरेलू + निर्यात) 2,83,045 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, मार्च 2021 में होंडा टू-व्हीलर्स के कुल 4,11,037 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। यानी, मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल 2021 में कंपनी की कुल बिक्री में 31.1 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट आई है। होंडा के दोपहिया वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
2,40,100 3,95,037 यूनिट्स -

इस महीने भारत में लॉन्च हुईं ये 6 धाकड़ कारें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट May 31, 2021 at 02:42AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन 6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मई महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इनमें 2021 Kia Sonet, 2021 Kia Seltos, Isuzu D-Max V-Cross BS6, Isuzu MU-X BS6, BMW X7 M50d Dark Shadow, Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35 शामिल हैं। हम आपको कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को अपने बजट में खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर...

आज हम आपको उन 6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मई महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इनमें 2021 Kia Sonet, 2021 Kia Seltos, Isuzu D-Max V-Cross BS6, Isuzu MU-X BS6, BMW X7 M50d Dark Shadow, Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35 शामिल हैं।


इस महीने भारत में लॉन्च हुईं ये 6 धाकड़ कारें, जानें आपके बजट में कौन है सबसे बेस्ट

नई दिल्ली।

आज हम आपको उन 6 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मई महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुईं। इनमें 2021 Kia Sonet, 2021 Kia Seltos, Isuzu D-Max V-Cross BS6, Isuzu MU-X BS6, BMW X7 M50d Dark Shadow, Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35 शामिल हैं। हम आपको कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को अपने बजट में खुद चुन सकें। तो डालते हैं एक नजर...



2021 Kia Sonet
2021 Kia Sonet

2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 17 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। इसमें पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल हैं। ग्राहकों को Sonet के सभी वेरिएंट्स में ये फीचर्स मिलेंगे। Sonet का लोकप्रिय HTX ट्रिम अब HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) जैसे ऑटोमैटिक ऑप्शन्स में भी मिलेगा। नई Sonet में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।

2021 Kia Sonet की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये है।



2021 Kia Seltos ​
2021 Kia Seltos ​

2021 Seltos कुल 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं। इनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल है, जो 2021 Seltos के GTX+ 1.5D 6AT और 1.4T-GDI 7DCT वेरिएंट्स में मिलेगा। इसमें ग्राहकों को 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है। Kia ने अपनी नई Seltos में iMT तकनीक को शामिल किया, जो 1.5-लीटर पेट्रोल HTK+ वेरिएंट में मिलेगा। इसमें नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट शामिल किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलता है।

2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है।



Isuzu D-Max V-Cross BS6
Isuzu D-Max V-Cross BS6

भारतीय बाजार में Isuzu D-Max V-Cross BS6 तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की गई है। इनमें D-Max Hi-Lander, D-Max V-Cross Z 2WD AT, और D-Max V-Cross Z Prestige 4WD AT शामिल हैं। इसमें अब 1.9-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके पावर को 12 bhp और टॉर्क को 10 Nm बढ़ाया गया है।इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

Isuzu D-Max V-Cross BS6 की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 16.98 लाख रुपये है।



Isuzu MU-X SUV
Isuzu MU-X SUV

Isuzu MU-X में पावर के लिए 1.9-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। नए मॉडल में 13 bhp की मैक्सिमम पावर और 20 Nm का पीक टॉर्क ज्यादा मिलता है। इसका इंजन 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Isuzu MU-X में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 4-व्हील ड्राइव का भी विकल्प मिलता है।

Isuzu MU-X के बीएस6 मॉडल की शुरुआती तमिलनाडु एक्स-शोरूम कीमत 33.23 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 35.19 लाख रुपये तक जाती है।



Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35
Mercedes-Benz GLA और AMG GLA 35

नई GLA में A-Class Limousine से सोर्स किया पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। इसका 1.3-लीटर पेट्रोल इंजन 161 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका ऑयल बर्नर 2.0-लीटर इंजन 188 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल यूनिट 7-स्पीड DCT यूनिट से लैस है। वहीं, इसका डीजल इंजन 8-स्पीड G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से लैस है। वहीं, इसके AMG GLA 35 में पावर के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 302 bhp की मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक यूनिट से लैस है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 42.10 लाख रुपये है, जो 57.30 लाख रुपये तक जाती है।बता दें कि ये इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। कंपनी के मुताबिक GLA रेंज की कीमतों में 1 जुलाई 2021 से 1.5 लाख रुपये तक का इजाफा होगा।



BMW X7 M50d Dark Shadow
BMW X7 M50d Dark Shadow

इसके केवल 500 यूनिट्स की पूरी दुनियाभर में बिक्री होगी। इसमें ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही विकल्प चुनने का विकल्प मिलता है। BMW X7 M50d के Dark Shadow एडिशन में पावर के लिए 3-लीटर का 6-सिलिंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 400 hp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 3,000 आरपीएम पर 760 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।इसका इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

BMW X7 M50d Dark Shadow की एक्स-शोरूम कीमत 2.02 करोड़ रुपये है।




​​BMW X7 M50d का Dark Shadow भारत में लॉन्च, कीमत सुन कर उड़ जाएंगे होश May 31, 2021 at 01:12AM

नई दिल्ली। BMW ने अपनी X7 M50d का Dark Shadow एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 2.02 करोड़ रुपये है। कंपनी इसके केवल 500 यूनिट्स की पूरी दुनियाभर में बिक्री करेगी। भारत में इसकी कम्पलीट बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। सबसे बड़े हाइलाइ्टस की बात करें, तो इसमें फ्रोजन आर्कटिक ग्रे मैटेलिक पेंट फिनिश दी गई है। इसमें ब्लैक एक्सटीरियर थीम दी गई है। वहीं, लुक की बात करें, तो इसके फ्रंट में ब्लैक क्रोम किडनी ग्रिल दी गई है। इसके साइड विंडो और एक्सटीरियर मिरर में ब्लैक शेड्स दिए गए हैं। इसके एयर इंटेक्स और एग्जॉस्ट सिस्टम के टेलपाइप कवर्स को ब्लैक क्रोम ट्रिटमेंट दी गई है। BMW X7 M50d Dark Shadow में ग्राहकों को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ही विकल्प चुनने का विकल्प मिलेगा। यह एसयूवी 22-इंच M लाइट-अलॉय व्हील्स में V-स्पोक डिजाइम के साथ जेट-ब्लैक मैट फिनिश और M स्पोर्ट्स एगडॉस्ट सिस्टम के साथ आता है। BMW X7 M50d Dark Shadow में स्टीयरिंग व्हील के पीछे 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें 3D नेविगेशन, BMW जेस्चर कंट्रोल, BMW डिस्प्ले की, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें 16-स्पीकर वाला Harman Kardon सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। BMW X7 M50d के Dark Shadow एडिशन के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 3-लीटर का 6-सिलिंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 400 hp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 3,000 आरपीएम पर 760 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार रफ्तार के मामले में भी बेमिसाल है। यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

इस नए नाम के साथ बाजार में एंट्री कर सकती है Wagon R, जानें डीटेल May 30, 2021 at 11:54PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार के बारे में बीते काफी समय से चर्चा हो रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री लेवल बैटरी पावर्ड कार लाएगी जो भारत में आधारित होगी। हलांकि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। नए नाम से आ सकती है वैगन आर ईवी Rushlane की एक रिपोर्ट के मुताबिक वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन को टोयोटा अपनी ब्रैंडिंग के तहत लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी इस कार को नए नाम से बाजार में उतार सकती है। कंपनी ने कुछ समय पहले HYRYDER नाम रजिस्टर कराया है। इसके बाद माना जा सकता है इस कार को नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टोयोटा-मारुति के बीच अलायंस इन दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच अलायंस के तहत टोयोटा पहले मारुति बलेनो को ग्लैंजा नाम से लॉन्च कर चुकी है। टोयोटा ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी ही है। इसके फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके बंपर बोल्ड और अग्रेसिव है। कार में डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं, जिस पर टोयोटा का बैज है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं। ग्लैंजा के हाइब्रिड इंजन का माइलेज 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर है। बिना हाइब्रिड वाले इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 21.01 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर है। ग्लैंजा के बाद ग्राहकों अब टोयोटा की वैगनआर का भी इंतजार रहेगा।

क्रैश टेस्ट: भारत में बनी इस 'देसी' कार ने अमेरिकन कार को दी मात, सेफ्टी टेस्ट में पीछे थोड़ा May 30, 2021 at 10:55PM

नई दिल्ली ऑर्गनाइजेशन ने हाल ही में स्वदेशी ऑफरोडर कार का क्रैश टेस्ट किया। इस टेस्ट में महिंद्रा थार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस क्रैश टेस्ट में मिले स्कोर के दम पर थार ने बहुत ही पॉप्युलर विदेशी कंपनी की कार को पीछे छोड़ दिया है। को पीछे छोड़ा ने 2 साल पहले इस कार का क्रैश टेस्ट किया था। इसके साथ 8 और मॉडल्स को भी टेस्ट किया गया था। इस टेस्ट में रैंगलर को 1 स्टार मिला था। यह रिजल्ट लोगों के लिए काफी सरप्राइजिंग थी। हाल ही में स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra ने कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोड एसयूवी Mahindra Thar का 5 डोर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कंपनी इस कार का 5 डोर वर्जन ला सकती है। इसके अलावा खबर है कि कंपनी थार का नया सस्ता बेस वेरियंट भी लाने की तैयारी कर रही है। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। 9 नई कारें ला रही कंपनी कंपनी ने मीडिया को एक ब्रीफिंग के दौरान बताया कि साल 2026 तक कंपनी 9 नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी। इन प्रॉडक्ट्स में 5 डोर थार भी मौजूद होगी। 5 डोर थार कब लॉन्च होगी इसकी टाइमलाइन शेयर नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि यह कार 2023 से 2026 के बीच लॉन्च हो सकती है।

कोरोना इफेक्ट: Skoda की कारों पर फ्री सर्विस और वारंटी की 31 जुलाई तक बढ़ी डेडलाइन May 30, 2021 at 10:38PM

नई दिल्ली। () ने अपनी सभी पैसेंजर वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी को तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल, कोरोना के हालात को देखते हुए देश के ज्यादातर राज्यों में लागू लॉकडाउन लगा है, जिसकी वजह से स्कोडा के ग्राहक अपनी कारों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। लेकिन, अब कंपनी ने फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। हालांकि, इसका फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को होगा जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की डेडलाइन 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। बता दें कि स्कोडा ऑटो इंडिया ( Auto India) के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), ह्यूंदै (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), रेनो (Renault), निसान (Nissan), एमजी मोटर (MG Motor), फॉक्सवैगन (Volkswagen) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी कार कंपनियों ने भी अपने पैसेंजर वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी की समय सीमा को बढ़ाया है।

Sunday, May 30, 2021

ऑफर! 1500 किलोमीटर तक चलाएं कार, नहीं पसंद आई तो 30 दिन बाद करें वापस, पूरे पैसे होंगे वापस May 30, 2021 at 08:00PM

नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर विश्वास करना मुश्किल होगा। दरअसल, किआ इंडिया (Kia India) अपनी प्रीमियम एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) पर एक ऐसा ऑफर दे रही है, जो भारत में अब तक किसी भी कार कंपनी ने नहीं दिया है। दरअसल, Kia अपनी Carnival पर Satisfaction Guarantee Scheme (सेटिस्फैक्शन गारंटी स्कीम) लेकर आई है। इस ऑफर के तहत अगर इस कार को खरीदने के 30 दिनों तक ग्राहक संतुष्ट नहीं हैं, तो वह अपनी कार को वापस कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह ऑफर Kia Carnival () के सभी वैरिएंट्स पर लागू होगा। इस ऑफर में कार को वापस करने पर ग्राहक को एक्स-शोरूम लागत और वाहन के पंजीकरण और वित्त के लिए किए गए ओवरहेड लागत का 95 फीसदी पैसा वापस मिलेगा। क्या हैं शर्तें? इस ऑफर के पात्र केवल वही ग्राहक हैं जो,
  • जिनका ऑडोमीटर 30 दिनों में 1500 किलोमीटर को पार न करें। यानी, केवल वही ग्राहक इस कार को बदल सकते हैं, जिन्होंने इससे 30 दिनों में 1500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा न की हो।
  • कार को किसी भी तरह का नुकसान न हुआ हो।
  • वाहन के ट्रांसफर के लिए सभी दस्तावेज और शुल्क सहित कार के मालिक का एग्रीमेंट व्यक्ति के नाम पर होना चाहिए।
  • इन 30 दिनों में गाड़ी को गिरवी न रखा गया हो।
  • वाहन के फाइनेंस के लिए एक एनओसी जमा करना होगा।
Kia Carnival में ग्राहकों को 7-सीटर, 8-सीटर और 9-सीटर चुनने का विकल्प मिलता है। इसके Limousine वेरिएंट में दूसरी रो में कैबिन सीट भी मिलती है। भारतीय बाजार में Kia Carnival शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 33.95 लाख रुपये तक जाती है। Kia Carnival भारत में फरवरी 2020 में लॉन्च हुई थी। कंपनी ने इसे Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक अब तक इसके 6200 यूनिट्स की भारत में बिक्री हो चुकी है, जहां इसके Limousine वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग है। इस कार की कुल बिक्री का 60 फीसदी हिस्सा अकेले Limousine वेरिएंट के नाम है।

7 सीटर से Creta से Maruti Celerio तक, दिवाली से पहले भारत में लॉन्च होगी ये 5 कारें May 30, 2021 at 07:27PM

नई दिल्ली भारत दुनिया के बसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में से एक है। सभी बड़ी कार कंपनियां लगातार यह अपने नए मॉडल्स लॉन्च करती रहती हैं। अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और लेटेस्ट मॉडल्स का इंतजार कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो दिवाली से पहले भारतीय बाजार में दस्तक देनी वाली हैं। न्यू जेनेरेशन मारुति सिलैरियो इस कार के न्यू जेनेरेशन मॉडल पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। भारत में दिवाली के आस पास इस कार को लॉन्च किया जा सकता है। Hyundai Alcazar यह कार क्रेटा पर आधारित 7 सीटर एसयूवी होगी। इस कार को अगले महीने लॉन्च किए जाने की तैयारी है। इस कार को कंपनी 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा XUV 700 महिंद्रा की यह कार XUV 500 को भारतीय बाजार में रिप्लेस करेगी। एक्सयूवी 700 अक्टूबर 2021 में भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगी। यह कार पहले से ज्यादा स्पेस, कम्फर्ट, फीचर के साथ आने वाली है। एमजी एस्टर कंपनी ने इसे पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था। एमजी मोटर ने एमजी जेडएस ईवी को पेट्रोल पावर्ड इंजन के साथ पेश किया था। पेट्रोल वर्जन को अगले कुछ समय में भारत में एसजी एस्टर नाम से लॉन्च किया जा सकता है। टाटा एचबीएक्स इस कार के कॉन्सेप्ट को भी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। कार के प्रॉडक्शन रेडी वर्जन को भारत में Tata Hornbill नाम से पेश किया जा सकता है। यह कार कई आधुनिक फीचर्स से लैस होगी।

अगर आज खरीदी ​Mahindra Thar तो कब होगी डिलीवरी, जानें कितना चल रहा है वेटिंग पीरियड? May 30, 2021 at 06:40PM

नई दिल्ली। को भारतीय ग्राहकों की तरफ से खूब पसंद किया जा रहा है। पिछले महीने इस नई जेनरेशन वाली एसयूवी ने भारतीय बाजार में 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था। अब एक महीने बाद इस एसयूवी को भारत में कुल 55,000 बुकिंग मिल चुकी है। इस ऑफरोडिंग एसयूवी की जबरदस्त मांग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च के केवल 8 महीनों में ही इसे 55,000 ग्राहकों ने बुक कर लिया। भारी मांग के कारण नई Mahindra Thar का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। इस एसयूवी पर 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि, यह अलग-अलग शहर और वेरिएंट पर तय करता है कि ग्राहकों को डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना होगा। लंबे वेटिंग पीरियड पर कंपनी ने कहा है कि प्रोडक्शन और सप्लाई एंड दोनों को बढ़ाया गया है, जिससे Mahindra Thar की डिलीवरी जल्द से जल्द की जाए। बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई ऑफरोडर को पिछले साल 2 अक्तूबर को भारत में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही नई Thar की जबरदस्त मांग जारी है। कलर वेरिएंट Mahindra Thar छह रंगों में उपलब्ध है। इनमें मिस्टिक कॉपर, एक्वामरीन, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं। पावर परफॉर्मेंस Mahindra Thar दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत Mahindra Thar के AX OPTIONAL वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये है। वहीं, इसके LX वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है। देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार Mahindra Thar 2020 देश की सबसे सुरक्षित ऑफ-रोडिंग कार है, जिसे Global NCAP की तरफ से एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग दी गई है।

थोड़ा इंतजार, नए अवतार में आ रही Hyundai Creta, सामने आई पहली झलक May 29, 2021 at 09:15PM

नई दिल्ली Hyundai भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। भारत की सबसे पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी है। आप भी अगर ह्यूंदै क्रेटा खरीदने का मन बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी भारत में नई क्रेटा (2022 ) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इस कार का मिड लाइफ अपडेट होगा। टेस्टिंग के दौरान आई नजर इस कार के फेसलिफ्ट को कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्रेटा के कैमोफ्लॉज वर्जन को सड़क पर दौड़ भरते हुए देखा गया। इसके बाद से कार के लॉन्च के कयास शुरू हो गए हैं। भारत में यह कार अपने सेगमेंट की बेस्टसेलर है। तीन इंजन के साथ आता है मौजूदा मॉडल नई ह्यूंदै क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है, जो किआ सेल्टॉस से लिए गए हैं। इनमें 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन 113 bhp का पावर और 144 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन 138 bhp का पावर और 242 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। तीनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट हैं। धांसू है कार का लुक नई ह्यूंदै क्रेटा को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पहली बार लोगों के सामने पेश किया गया था। इसका लुक काफी मस्क्युलर, बोल्ड और स्पोर्टी है। एसयूवी के फ्रंट में 3डी कैस्केड ग्रिल, बड़े एलईडी हेडलैम्प, नए स्प्लिट एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स), बुल-बार शेप सिल्वर क्लैडिंग के साथ नया बंपर और नई फॉग लैम्प हाउसिंग दी गई है। नई क्रेटा फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, 17-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और हेडलैम्प की डिजाइन से मिलते नए एलईडी टेललैम्प के साथ आई है। यह 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Saturday, May 29, 2021

आ रही नई Mahindra Bolero, जानें कब होगी लॉन्च May 29, 2021 at 08:05PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी भारत में 9 नई एसयूवी और एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 2026 तक इन नए मॉडल्स को बाजार में उतारेगी। XUV700 और न्यू जेनेरेशन स्कॉर्पियो इस साल के अंत या 2022 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। इसके अलावा 5 डोर महिंद्रा थार भी आ रही है। महिंद्रा अपनी पॉप्युलर एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कब लॉन्च होगी नई बोलेरो बोलेरो कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। कंपनी बोलेरो का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल 2023 तक लॉन्च करेगी। भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार खासी पॉप्युलर है। नई स्कार्पियो, थार और बोलेरो तीनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। दमदार हैं बोलेरो के फीचर्स इसके फीचर्स की बात करें तो कार में नया ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और अपडेटेड हेडलैम्प मिलते हैं। पीछे की तरफ नए टेललैम्प और बूट गेट के लिए नया डोर हैंडल दिए गए हैं। इंटीरियर में Aux और USB सपोर्ट के साथ म्यूजिक सिस्टम मिलता है। कार के सभी वेरियंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हालांकि स्टेटिक बेंडिंग हेडलैंप, फॉग लैंप्स और रियर पैसेंजर एयरबैग सिर्फ टॉप वेरियंट में ही मिलते हैं। कार में सीटिंग के लिए एक तीसरी लाइन भी दी गई है। हालांकि थर्ड-रो की सीट्स साइड फेसिंग रहती हैं और इनमें रियर AC वेंट्स भी नहीं मिलते। नई बोलेरो में सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

धांसू ऑफर: Shine से Activa 6G तक, होंडा की बाइक्स पर मिल रहा शानदार कैशबैक May 29, 2021 at 07:04PM

नई दिल्ली Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) अपनी बाइक पर कैशबैक ऑफर कर रहा है। यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है जो 30 जून तक वैलिड रहेगा। अगर आप नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है और होंडा की इस शानदार बाइक की खरीद पर 3500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। किसे मिलेगा ऑफर ? इस बाइक की खरीद पर उन्हीं ग्राहकों को 3,500 रुपये तक कैशबैक मिलेगा जो बाइक को EMI पर खरीदेंगे। यह ऑफर सिर्फ इसी बाइक पर नहीं होंडा की अन्य बाइक पर भी उपलब्ध है। इसी ऑफर के साथ आप होंडा शाइन भी खरीद सकते हैं। इन मॉडल्स पर भी कैशबैक कंपनी , , , and Honda Dio जैसे मॉडल्स पर भी कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके लिए कम से 40,000 का ट्रांजैक्शन करना जरूरी है। दो वेरियंट में उपलब्ध देश के अलग अलग हिस्सों में ऑफर में कुछ बदलाव हो सकता है इसलिए एक बार अपने नजदीकी होंडा शोरूम पर जाकर जानकारी ले लें। Honda X-Blade कंपनी की 160 सेगमेंट की बाइक है जिसकी कीमत 1.09 लाख रुपये है। यह बाइक दो वेरियंट में उपलब्ध होगी। एक वेरियंट फ्रंट में सिंगल डिस्क के साथ आता है। एक ड्यूल डिस्क वेरियंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 1.13 लाख रुपये है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन अपडेटेड एक्स-ब्लेड के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। ड्यूल डिस्क वेरियंट में रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। होंडा की इस बाइक में रोबो-फेस LED हेडलैम्प, फ्यूल टैंक पर नए डायनैमिक ग्राफिक्स, चंकी ग्रैब रेल्स, शार्प साइड कवर्स, हगर फेंडर्स, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ड्यूल आउटलेट मफलर, LED टेललैम्प और हैजर्ड स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं।

आ रही नई ज्यादा पावरफुल Maruti Suzuki Celerio, जानें कब होगी लॉन्च May 28, 2021 at 11:56PM

नई दिल्ली इंडो-जैपनीज कार निर्माता कंपनी भारत में अपनी एक हैचबैक कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है। का यह सेकेंड जेनेरेशन मॉडल होगा। इस कार ऑफिशल लॉन्च के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। कब तक होगी लॉन्च ? जैसा कि पहले आपको बताया कंपनी ने कार के ऑफिशल लॉन्च डेट से पर्दा अभी तक नहीं उठाया है पर माना जा रहा है भारत दिवाली के आस पास यानी फेस्टिव सीजन में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है। आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस मारुति की यह नई कार HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस प्लेटफॉर्म पर WagonR और S-Presso जैसी कारें भी काम करती है। नया मॉडल ज्यादा काबिन स्पेस के साथ आने वाला है। बात करें इस कार की डिजाइन की तो सिलैरियो का नया मॉडल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ा होगा जिससे आपको पहले से ज्यादा स्पेसियस कैबिन मिलेगा इसके अलावा ओवरऑल न्यू डिजाइन कार को फ्रेश लुक देगा। पावर और परफॉर्मेंस नई सिलैरियो में 1.0 लीटर थ्री सिलिंडर K10B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका इस्तेमाल करेंट जेनेरेशन मॉडल में भी किया जाता है जो 68PS पावर और 90Nm पीक टॉर्क जेनेरेट करती है। फीचर्स और सेफ्टी अपडेट न मिलने की वजह से इस कार के फीचर्स पुराने हो गए हैं। मौजूदा मॉडल में यह कार ब्लूटूथ एंटरटेंटमेंट सिस्टम, स्टियरिंग माउंटेड ऑडियो ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट अजस्ट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।

Toyota नए अवतार में लॉन्च करेगी Maruti Wagon R, जानें क्या होगा नया May 28, 2021 at 11:20PM

नई दिल्ली भारत की सबसे पॉप्युलर हैचबैक कारों में शुमार है। यह कार हर साल कंपनी को काफी अच्छे सेल के आंकड़े देती है। अब मारुति की इस धांसू कार को Toyota नए अवतार में पेश करने वाली है। टोयोटा की ब्रैंडिंग वाली नई वैगन आर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि टोयोटा इस कार को नए नाम के साथ पेश करेगी। कार के टायरों पर टोयोटा की ब्रैंडिंग देखी गई है। टायर के अलावा कहीं और फिलहाल कंपनी की ब्रैंडिंग नजर नहीं आई। टोयोटा की वैगन आर में क्या है नया ? नई टोयोटा में फ्रंट और रियर बंपर को अपडेट किया गया है। अब ये बंपर ब्लैक मिडिल सेक्शन के साथ आते हैं जो कार को टू पीस लुक देते हैं। कार के फ्रंट में नए एलईडी फॉगलैम्प आते हैं। वहीं रियर में कई ब्लैक स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलते हैं। इससे पहले टोयोटा मारुति बलेनो को नाम से पेश कर चुकी है। टोयोटा ग्लैंजा देखने में बलेनो जैसी ही है। इसके फ्रंट में 2-स्लॉट 3D सराउंड क्रोम ग्रिल दी गई है। इसके बंपर बोल्ड और अग्रेसिव है। कार में डायमंड कट अलॉय वील्ज हैं, जिस पर टोयोटा का बैज है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और टेल लाइट गाइड के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स दिए गए हैं। ग्जैंला शानदार कम्फर्ट फीचर्स से लैस है। कार में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम, 2 ट्विटर्स के साथ 4 स्पीकर्स, यूएसबी, एयूएक्स, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं। ग्लैंजा में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। वी वेरियंट में आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा और ऑटो हेडलैम्प ऑन/ऑफ फीचर्स भी मिलेंगे।

क्लच, गियर का झंझट नहीं, ₹10 लाख से कम में CVT ट्रांसमिशन वाली 5 सबसे धांसू कारें May 28, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली बीते कुछ समय में भारत में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कारों को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में कंटीन्यूअस वेरियेबल ट्रांसमिशन (CVT) फॉर्मेट को काफी पसंद किया जाता है। CVT गियरबॉक्स के साथ आने वाली कारों में क्लच पैडल नहीं होता है। यहां हम आपको आपको ऐसे ही कारों के बारे में बताएंगे जो ऑटोमेटिक CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। मारुति सुजुकी बलेनो/ टोयोटा ग्लैंजा इन दोनों प्रीमियम हैचबैक कारों में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। बात करें कीमत की तो बलेनो की कीमत 7.91 लाख रुपये से 9.30 लाख रुपये की कीमत में खरीदी जा सकती है। वहीं ग्लैंजा को आप 8.54 लाख रुपये और 9.30 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। ह्यूंदै i20 इस कार में CVT ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है। यह कंपनी की भारत में सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये है वहीं 9.80 लाख रुपये में इसके टॉप मॉडल की कीमत है। होंडा अमेज में CVT ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल मॉडल की कीमत 7.90 लाख रुपये से 8.91 लाख रुपये के बीच है। वहीं डीजल मॉडल की कीमत 9.15 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है। निसान मैग्नाइट एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे भारत में जबरस्त रिस्पॉन्स मिला है। कार की अभी तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी हैं। इस कार की कीमत 8.39 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये के बीच है। रेनॉ की यह कार X-Tronic CVT के साथ आती है। कार RXT और RXZ दो वेरियंट में उपलब्ध होंगी। इस कार में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कार की कीमत 8.60 लाख रुपये से 9.55 लाख रुपये के बीच है।

Friday, May 28, 2021

Mahindra ला रही नई 5 डोर एसयूवी, जानें कब तक होगी लॉन्च May 28, 2021 at 08:19PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Mahindra ने कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोड एसयूवी का 5 डोर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कंपनी इस कार का 5 डोर वर्जन ला सकती है। 9 नई कारें ला रही कंपनी कंपनी ने मीडिया को एक ब्रीफिंग के दौरान बताया कि साल 2026 तक कंपनी 9 नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करेगी। इन प्रॉडक्ट्स में 5 डोर थार भी मौजूद होगी। 5 डोर थार कब लॉन्च होगी इसकी टाइमलाइन शेयर नहीं की लेकिन माना जा रहा है कि यह कार 2023 से 2026 के बीच लॉन्च हो सकती है। सस्ती महिंद्रा थार का इंतजार Mahindra इन दिनों एक नए एंट्री लेवल वेरियंट पर भी काम कर रहा है। नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी पॉप्युलर ऑफरोडर Mahindra Thar का नया बेस वेरियंट ला रहा है। कंपनी इस कार को लोवर कपैसिटी इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। थार के इस बेस वेरियंट में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर इंजन दिया जाएगा साथ ही यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। यह कार 4 वील ड्राइव के साथ नहीं आएगी। कार में रियर वील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। इस कार को हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा यह कार साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट में भी पास रही। महिंद्रा थार को चाइल्ड प्रेटक्शन रेटिंग में भी 4 स्टार मिले।

लॉकडाउन में इन कारों की बंपर डिमांड, खरीदने के लिए 1 साल तक का इंतजार May 28, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली भारत इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चपेट में हैं। इस वायरस का भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर भी काफी बुरा असर पड़ा है। अलग अलग स्टेट्स में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। कार निर्माता कंपनियों को कलपर्जों की सप्लाई में परेशानी आ रही है। इसके अलावा कई कारें अपनी डिमांड के चलते भी लंबे वेटिंग पीरियड के दौर में हैं। महिंद्रा थार - 1 साल कंपनी की पॉप्युलर ऑफरोडर कार है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको 1 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है। इस कार के लिए 1 साल तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। मारुति सुजुकी अर्टिगा यह एक बहुत पॉप्युलर एमपीवी है। इस कार का वेटिंग पीरियड मौजूदा समय में 9 महीने तक है। यह कार स्पेसियस इंटीरियर के साथ आती है इसलिए इसे काफी पसंद किया जाता है। निसान मैग्नाइट के लिए भी आपको 9 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। इस कार को लॉन्च हुए अभी 4 महीने ही हुए हैं। 4 महीने में कंपनी को इस कार के लिए 50,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिली हैं जिसमें 10,000 यूनिट्स ही अभी डिलिवर हुई हैं। ह्यूंदै क्रेटा कंपनी की सबसे पॉप्युलर कार है। मौजूदा समय में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है। इस कार के लिए 9 महीने का वेटिंग पीरियड है। किआ सॉनेट को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद इस कार को भारत में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इस कार को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

Kia का धमाकेदार ऑफर, कार खरीदने 'फ्री' पर मिलेगी Apple iWatch May 28, 2021 at 03:33AM

नई दिल्ली कार निर्माता कपनी Kia ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार के लिए प्री-बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग्स फिलहाल अभी यूएस में ही शुरू की हैं। कंपनी ने को यूएस में इसी महीने पेश किया था। E-GMP से लैस है कार किआ की यह पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार है जो ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक वीकल प्लेटफॉर्म को ह्यूंदै ग्रुप (Hyundai Group) ने तैयार किया है। कार के साथ मिल रही कंपनी इस कार के साथ Apple iWatch भी ऑफर कर रही है। अगर आप ऐपल आईवॉच नहीं लेना चाहते हैं तो इसके बदले आप ओवरनाइट चार्जिंग के लिए चार्जर ले सकते हैं। इसके अलावा आप नेशनल चार्जिंग नेटवर्क के लिए क्रेडिट भी ले सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी यह कार भारत में कब लॉन्च करेगी तो बता दें इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। किआ कार्निवल पर 95% तक बायबैक वैल्यू सैटिस्फैक्शन स्कीम के तहत अगर आप कंपनी की लग्जरी कार किआ कार्निवाल खरीदते हैं तो अगर आपको कार पसंद नहीं आती है या किसी भी कारण से आप वापस करना चाहते हैं तो इसे वापस कर सकते हैं। वापस करने के लिए कंपनी आपको 30 दिन का मौका दे रही है। कार वापस करने की स्थिति में कंपनी आपको 95 फीसदी एक्स-शोरूम कीमत वापस कर देगी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस में खर्च की गई कीमत भी वापस कर दी जाएगी। कंपनी की शर्त है कि इन 30 दिनों में कार 1,500 किमी से ज्यादा नहीं चली होनी चाहिए।

नई KTM RC 390 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, डीलरशिप स्तर पर शुरू हुई बुकिंग May 28, 2021 at 02:06AM

नई दिल्ली। KTM अपनी नई जेनरेशन वाली को लॉन्च करने के लिए तैयार है। भारत में डीलरशिप लेवल पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, जहां ग्राहकों से 5000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की टोकन राशि ली जा रही है। हालांकि, कंपनी की तरफ से बुकिंग को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। नई जेनरेशन वाली KTM RC 390 को टेस्टिंग के दौरान भारत की सड़कों पर कई बार देखा गया है। सोशल मीडिया और ऑन लाइन इंटरनेट पर इसकी कई स्पाई फोटोज देखी गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आने वाले दो महीनों में इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी नई जेनरेशन वाली KTM RC 390 को भारतीय बाजार में 2.66 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर सकती है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपये ज्यादा महंगी होगी। नई KTM RC 390 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक पावर के लिए इसमें 373.2सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला लिक्विड-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 42 bhp की मैक्सिमम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा, जो स्लिपर कल्च के साथ आएगा। नोट- तस्वीर सांकेतिक है। यह KTM RC 390 के 2020 मॉडल की तस्वीर है। KTM की सभी मोटरसाइकिलों की सर्विस और वारंटी 31 जुलाई तक बढ़ी इससे पहले केटीएम इंडिया (KTM India) ने भारत में अपनी सभी मोटरसाइकिलों की सर्विस और वारंटी की अवधि को तीन महीने तक बढ़ा दिया। कंपनी ने यह फैसला कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए किया। KTM और Husqvarna के प्रोडक्ट्स पर वारंटी बेनिफिट्स और मुफ्त सर्विस की अवधि 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाई गई। हालांकि, इसके फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को होगा, जिनके वाहनों पर वारंटी और फ्री सर्विसेज 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी।

Seltos को टक्कर देने आ रही नई Vitara Brezza, जानें कब होगी लॉन्च May 28, 2021 at 12:26AM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki अपनी बेहद पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा एसयूवी को फिनिशिंग टच दे रही है। कार का नया मॉडल कई बदलाव के साथ आने वाला है। इस के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब इस संबंध में नई रिपोर्ट सामने आई है। कब लॉन्च होगी विटारा नई रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा अक्टूबर महीने में लॉन्च हो जाएगी। वहीं कार की ग्लोबल सेल इस साल के अंत तक या फिर साल 2022 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। इन कारों से होगी टक्कर ग्लोबल मार्केट में इस पॉप्युलर कार की टक्कर , , जैसी कारों से होगी। विटारा समेत कंपनी कुल तीन नए मॉडल्स यूरोप में इस साल लॉन्च करेगी। मारुति ब्रेजा में फिलहाल 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी दी गई है। मैन्युअल गियरबॉक्स में ब्रेजा का माइलेज 17.03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। कैबिन की बात करें, तो ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में रिवाइज्ड अपहोल्स्ट्री, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील और नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में अब लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट जैसी सुविधाएं हैं। साथ ही पहले की तरह इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले भी सपॉर्ट करता है।

Thursday, May 27, 2021

आ रही नई Royal Enfield Classic 350, जानें कब होगी लॉन्च May 27, 2021 at 07:07PM

नई दिल्ली कंपनी की बेस्टसेलिंग बाइक है। इस बाइक के रेट्रो लुक को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने पिछले साल इस बाइक को अप्रैल 2020 में BS6 इंजन के साथ पेश किया था। अब कंपनी इस बाइक का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मिलेगा मीटियर 350 वाला इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में कंपनी मीटियर 350 में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। भारत में 350 को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने क्लासिक 350 के जरिए सेल का मूमेंटम बरकरार रखना चाहती है। कब होगी लॉन्च ? इस बाइक के लॉन्च के बारे में कोई तय तारीख अभी सामने तो नहीं आई है पर माना जा रहा है कि नई क्लासिक 350 अगस्त 2021 में लॉन्च की जा सकती है। बाइक में 349cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। क्लासिक 350 में क्या होगा नया ? New Generation Classic 350 में सबसे बड़ा बदलाव जो देखने को मिलेगा, वो है बेहतर इंजन। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को 349 cc की नई सिंगल सिलिंडर एयर कूलर लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश करेगी, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई क्लासिक 350 में राइडिंग के वक्त ज्यादा वाइब्रेशन देखने को नहीं मिलेगा और उससे लोगों को यह बाइक चलाने में काफी मजा आएगा। नई क्लासिक 350 की सबसे खास बात ये होने वाली है कि इसमें मीटियर 350 की तरह ही नई Tripper Navigation system का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिये राइडर अपने स्मार्टफोन में Royal Enfield App डाउनलोड कर नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स का लाभ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से उठा सकते हैं। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के जरिये हालिया लॉन्च समेत इस रेंज की अन्य बाइक्स को टक्कर देने की कोशिश करेगी।

टोल प्लाजा पर अब नहीं लगेगी गाड़ियों की लाइन, महज 10 सेकंड में पास होगी कार, पढ़ें NHAI के नए दिशानिर्देश May 27, 2021 at 06:46PM

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्गों पर पर भारी ट्रैफिक के दौरान प्रति वाहन 10 सेकंड से अधिक समय न लगे, इसके लिए () ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। की तरफ से जारी किए गए नए दिशा-निर्देश के पीछा का मकसद यह है कि टोल प्लाजा पर ट्रैफिक न रुके और गाड़ियों की आवाजाही लगातार बनी रहे। इसके लिए यह तय किया गया है कि गाड़ियों की लाइन 100 मीटर से लंबी न हो। दरअसल, टोल प्लाजा पर वाहनों की भीड़ न लगे इसके लिए सबसे पहले को लागू किया गया। वहीं, अब टोल प्लाजा पर पीक टाइम के दौरान लगातार गाड़ियों की आवाजाही हो इसके लिए NHAI ने अब नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक अगर किसी भी कारण से 100 मीटर से ज्यादा वेटिंग वाहनों की कतार लग जाती है, तो टोल बूथ से 100 मीटर तक के दायरे में आने वाहनों को बिना टोल चुकाए गुजरने दिया जाएगा। इसके लिए हर टोल लेन पर टोल बूथ से 100 मीटर की दूरी पर एक पीले रंग की लाइन चिह्नित की जाएगी, जिससे पूरी प्रक्रिया को तेजी से किया जा सके। NHAI की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया गया है कि टोल प्लाजा संचालकों में जवाबदेही की भावना पैदा की जा सके। देश में बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ईटीसी) को ध्यान में रखते हुए, अगले 10 सालों के लिए यातायात अनुमानों के अनुसार एक नए डिजाइन और आगामी टोल प्लाजा के निर्माण पर जोर देने के लिए यह कदम उठाया गया है। बता दें कि NHAI ने इस साल फरवरी महीने से 100 फीसदी कैशलेस टोलिंग को पूरी सफलता के साथ लागू कर दिया है। NHAI का दावा है कि NHAI टोल प्लाजा में FASTag की कुल पैठ 96 प्रतिशत तक पहुंच गई है और कई टोल प्लाजा में यह आंकड़ा 99 फीसदी तक पहुंच गया है।

Triumph ने कोरोना काल में दिया ग्राहकों को राहत, मोटरसाइकिलों पर बढ़ी फ्री सर्विस और वारंटी की डेडलाइन May 27, 2021 at 04:47AM

नई दिल्ली। () ने भारत में अपने सभी डीलरशिप्स में तीन महीने तक वारंटी और फ्री सर्विस की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। कंपनी की तरफ से किए गए इस फैसले के बाद अब ग्राहक अपनी बाइक्स पर 30 जुलाई, 2021 तक फ्री सर्विस और वांरटी की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि,इसका फायदा केवल उन ग्राहकों को ही होगा, जिनके वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी 15 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। कंपनी ने यह फैसला कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुए हालात को देखते हुए किया है। दरअसल देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है, जिससे ग्राहक अपने वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा का फायदा नहीं उठा पा रहे। बता दें कि ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles ) के अलावा सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Motorcycle), यामाहा (Yamaha), बजाज ऑटो (Bajaj), होंडा 2-व्हीलर (Honda 2Wheeler), हीरो मोटोकॉर्प (Hero), KTM और Husqvarna और बेनेली (Benelli) जैसी दूसरी दोपहिया वाहन कंपनियों ने भी अपने दोपहिया वाहनों की सर्विस और वारंटी की अवधि को हाल ही में बढ़ाया है।

कोरोना इफेक्ट: BMW ने अपनी गाड़ियों पर फ्री सर्विस और वारंटी की बढ़ाई डेडलाइन May 27, 2021 at 04:19AM

नई दिल्ली। () ने भारत में अपने सभी डीलरशिप्स में एक्सटेंडेड डीलर वारंटी और सर्विस/रिपेयर इंक्लूसिव पैकेज को 30 जून, 2021 तक बढ़ा दिया है। हालांकि, इसका फायदा केवल उन ग्राहकों को ही फायदा होगा, जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा 31 मार्च, 2021 और जून 29, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। कंपनी ने यह फैसला कोरोना के कारण देश के कई राज्यों में लगे लॉकडाउन से ग्राहकों को हो रही परेशानी को देखते हुए लिया है। BMW 2 Series Gran Coupe 220i Sport इससे पहले कंपनी ने इसी साल मार्च महीने भारत में अपनी BMW 2 Series Gran Coupe 220i Sport को लॉन्च किया। 2 Series GC लाइन-अप के इस नए वेरिएंट की भारतीय बाजार में 37.90 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत है। बता दें कि यह 2 Series GC लाइन-अप का बेस वेरिएंट है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट MSport ट्रिम के मुकाबले 3 लाख रुपये सस्ता है। यही कारण है कि इसमें, टॉप एंड वेरिएंट की तुलना में कई फीचर्स नहीं मिलेंगे। इसमें पावर के लिए 2-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 187 bhp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। रफ्तार में भी यह कार बेमिसाल है। यह कार महज 7.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें फुल LED हेडलैंप्स और LED टेल लाइट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एम्बियंट लाइटिंग, पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं। यह कार भारतीय बाजार में 4 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें एलपाइन व्हाइट, ब्लैक सैफाइट, मेलबर्न रेड और स्टॉर्म बे शामिल हैं। MSport ट्रिम के मुकाबले, इसमें कई फीचर्स नहीं मिलेंगे। इनमें M एरोडायनेमिक्स पैकेज, M-स्टैंप्ड बिट्स जैसे स्टीयरिंग व्हील, M-ब्रैंडेड 17-इंच के अलॉय व्हील्स, हेडरेस्ट और गियर लेवर्स शामिल हैं।

अपनी गाड़ियों से धूम मचाने वाली इस कार कंपनी ने भारत में बदल दिया अपना नाम May 27, 2021 at 03:34AM

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता किआ (Kia) ने कहा कि उसने आधिकारिक तौर पर भारत में अपना नाम बदल दिया है। अब () भारत में () बन गई है। Kia ने कहा कि कंपनी का नाम बदलना इसके नई ब्रांड स्ट्रैटिजी का हिस्सा है। बता दें कि कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपने सभी नए कॉर्पोरेट लोगो (Logo) और ग्लोबल ब्रांड स्ट्रेटिजी को आधिकारिक रूप से पेश किया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि वह भारत में अपनी Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और Kia Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए लोगो के साथ इस साल लॉन्च करेगी। इसी कड़ी में कंपनी ने इन कारों को हाल ही में लॉन्च किया। भारतीय बाजार में की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 रखी है। वहीं, की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये है। इनमें Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है। वहीं, पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल हैं। यह नया फीचर 2021 Seltos के GTX+ 1.5D 6AT और 1.4T-GDI 7DCT वेरिएंट्स में जबकि, Sonet के सभी वेरिएंट्स में मिलेगा। इसके अलावा नई Seltos में iMT तकनीक को शामिल किया गया है, जो 1.5-लीटर पेट्रोल HTK+ वेरिएंट में मिलेगा। 2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को 17 वेरिएंट्स मिलेंगे। वहीं, 2021 Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्राहक कुल 16 वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं। कंपनी ने अपनी 2021 Seltos में नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट शामिल किया है। वहीं, Sonet का लोकप्रिय HTX ट्रिम अब HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) जैसे ऑटोमैटिक ऑप्शन्स में भी उपलब्ध है। 2021 Seltos में ग्राहकों को 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल का विकल्प मिलता है।वहीं, Sonet में ग्राहकों को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।

Ducati Multistrada 950 S का GP White कलर स्कीम भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें May 27, 2021 at 02:08AM

नई दिल्ली। डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने अपनी का GP White कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.69 लाख रुपये है। खास बात यह है कि कंपनी ने पिछले साल जुलाई महीने में इसके GP White को पेश किया था, लेकिन अब एक साल बाद यह कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च हुआ है। यह नया पेंट स्कीम Ducati के MotoGP से इंसपायर्ड है। नए कलर स्कीम में व्हाइट, ग्रे और डुकाटी रेड एक्सेंट दिया गया है। यह नई कलर स्कीम Multistrada 950 S के क्लासिक Ducati Red में मिलेगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें मौजूदा मॉडल जैसा ही इंजन दिया गया है। 2020 Ducati Multistrada 950 S में पावर के लिए 937 सीसी L-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर दिया गया है। इसका इंजन 9,000 आरपीएम पर 111 bhp का मैक्सिमम पावर और 7,750 आरपीएम पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें राइड-बाई-वायर सिस्टम दिया गया है। Ducati Multistrada 950 की रेंज भारतीय बाजार में 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है। Multistrada 950 S का कर्ब वजन 230 किलोग्राम है। Ducati Multistrada 950 S में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए चार मोड्स दिए गए हैं। इनमें Sport, Touring, Urban और Enduro शामिल हैं। इसका लुक Multistrada 1260 और Multistrada 1260 Enduro दोनो की झलक देता है। इसमें हॉरिजॉन्टल हेडलाइट के साथ नया साइड विंग्स और ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम दी गई है। इसमें 19-इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है। इस एडवेंचर बाइक में हल्का डबल साइडेड एल्युमिनियम स्विंग्राम दिया है।मुश्किल से मुश्किल रास्तों पर इसका 170 मिलीमीटर ट्रेवल सस्पेंशन बेहतर राइडिंग का अनुभव देता है। भारतीय बाजार में Ducati Multistrada 950 रेंज का Triumph Tiger 900 GT और BMW F 900 XR जैसी टूरिंग बाइक से सीधा और कड़ा मुकाबला है।

Renault-Nissan का प्रोडक्शन प्लांट 30 मई तक हुआ बंद, यूनियन के बवाल के बाद लिया फैसला! May 27, 2021 at 12:46AM

नई दिल्ली। रेनो-निसान (Renault-Nissan) ने दक्षिण भारत में अपने प्रोडक्शन प्लांट को 30 मई तक बंद कर दिया है। दरअसल, कोरोना वायरस से जुड़ी सुरक्षा को लेकर जारी हड़ताल के दूसरे दिन कंपनी की तरफ से यह फैसला किया गया है। रॉयटर्स और दो आंतरिक सोर्स के मुताबिक कोरोना के हालात को देखते हुए कंपनी ने श्रमिकों के लिए आंतरिक नोट में कहा है कि वह 27 मई से 29 मई 2021 तक अपने तीनो प्रोडक्शन यूनिट को बंद करेगी। रॉयल एनफील्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी बी गोविंदराजन की तरफ से हस्ताक्षरित आंतरिक नोट में कहा गया है, "हम सोमवार, 31 मई से परिचालन फिर से शुरू करेंगे।" गोविंदराजन ने नोट में कहा, "इन दिनों की भरपाई बाद में बाजार की जरूरतों के अनुसार की जाएगी।" कर्मचारियों को ई-मेल किए गए नोट में रेनॉल्ट-निसान इंडिया के मुख्य कार्यकारी बीजू बालेंद्रन ने कहा कि राज्य की राजधानी चेन्नई के पास प्रोडक्शन प्लांट 26 मई से 30 मई तक बंद रहेगा। ताकि, बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बालेंद्रन ने नोट में कहा, "हम चेन्नई और तमिलनाडु में मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रोडक्शन को फिर से शुरू होने की जानकारी के साथ जल्द ही आपके पास वापस आएंगे।" बता दें कि रेनो-निसान के तमिलनाडु प्रोडक्शन प्लांट में 8,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। यूनियन की तरफ से चेतावनी दी थी अगर उनकी कोरोना से संबंधित सुरक्षा मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो सभी मजदूर हड़ताल पर चले जाएंगे। यूनियन के मुताबिक, इस साल कोरोना से चार मजदूरों की मौत हो गई है और 400 से अधिक कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।

कोरोना से प्रकोप से 3 दिनों के लिए बंद होंगे Royal Enfield के प्रोडक्शन प्लांट- सूत्र May 26, 2021 at 08:12AM

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक () दक्षिण भारत में अपने तीन प्रोडक्शन प्लांट को तीन दिनों के लिए बंद करेगी। दरअसल, रॉयटर्स और दो आंतरिक सोर्स के मुताबिक कोरोना के हालात को देखते हुए कंपनी ने श्रमिकों के लिए आंतरिक नोट में कहा है कि वह 27 मई से 29 मई 2021 तक अपने तीनो प्रोडक्शन यूनिट को बंद करेगी। रॉयल एनफील्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी बी गोविंदराजन की तरफ से हस्ताक्षरित आंतरिक नोट में कहा गया है, "हम सोमवार, 31 मई से परिचालन फिर से शुरू करेंगे।" गोविंदराजन ने नोट में कहा, "इन दिनों की भरपाई बाद में बाजार की जरूरतों के अनुसार की जाएगी।" बता दें कि तमिननाडु के चेन्नई में कंपनी के तीन प्रोडक्शन प्लांट हैं। इन दिनों चेन्नई में कोरोना से हालत बेहद ही खराब हैं, जिसके कारण कंपनी ने तीन दिनों के लिए अपने कारखानों को बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने इसी महीने 13 मई से 15 मई तक अपने प्रोडक्शन प्लांट को बंद किया था।

अब इस रंग में नहीं मिलेगी Tata Nexon, कंपनी ने बंद की इस कलर वेरिएंट की बिक्री May 26, 2021 at 06:53PM

नई दिल्ली। () ने अपनी Nexon के Tectonic Blue कलर वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है। कंपनी की यह लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी अब केवल पांच कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें Foliage Green, Calgary White, Flame Red, Pure Silver और Daytona Grey शामिल हैं। बता दें कि कंपनी की बेवसाइट पर से Nexon का Tectonic Blue वेरिएंट हटा दिया गया है। हालांकि, ऐसा क्यों किया गया इसको लेकर अभी कंपनी ने कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। चार ट्रिम्स के साथ आती है। इनमें XE, XM, XZ और XZ+ शामिल हैं। कंपनी इसके 12 वेरिएंट्स की भारतीय बाजार में बिक्री करती है। ग्राहक इसे पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में खरीद सकते हैं। इसके पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका 1.5-लीटर मोटर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। भारतीय बाजार में Tata Nexon की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.19 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 12.95 लाख रुपये तक जाती है। Tata Nexon देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। Global NCAP की तरफ से इसे साल 2018 में सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई थी। यह भारत की पहली ऐसी कार थी, जिसे सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग दी गई थी। इसके बाद Altroz, Tiago और Tigor जैसी कारों को भी शानदार सेफ्टी फीचर्स के लिए Global NCAP की तरफ हाई रेटिंग मिली। इसके अलावा Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से भी एक है, जिसके भारत में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिके।

Nissan और Datsun की इन 4 कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, 75000 रुपये तक की होगी भारी बचत May 26, 2021 at 11:12PM

नई दिल्ली। Nissan और Datsun अपनी कारों पर इस महीने भारी डिस्काउंट दे रही हैं। इन कारों में , से लेकर और Datsun GO+ शामिल हैं। इन कारों पर कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक मिल रहा है, जहां ग्राहक 75,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। आज हम आपको इन सभी कारों पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालते हैं मई महीने के डिस्काउंट ऑफर्स पर एक नजर... Nissan Kicks: कुल डिस्काउंट 75,000 रुपये
वेरिएंट कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
1.5L XL और XV - रुपये 25,000 रुपये तक 5,000 रुपये 30,000 रुपये
1.3L Turbo MT 20,000 रुपये 50,000 रुपये तक 5,000 रुपये 75,000 रुपये
1.3L Turbo CVT 20,000 रुपये 50,000 रुपये तक 5,000 रुपये 75,000 रुपये
Datsun Redi-GO: कुल डिस्काउंट 35,000 रुपये
वेरिएंट कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
0.8L D - रुपये - रुपये तक - रुपये - रुपये
0.5L A, 0.8LT 20,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 35,000 रुपये
0.8L T(0), 1.0L T(0) & AMT 15,000 रुपये 15,000 रुपये तक 5,000 रुपये 35,000 रुपये
Datsun GO: कुल डिस्काउंट 40,000 रुपये
वेरिएंट कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
सभी वेरिएंट्स 20,000 रुपये 20,000 रुपये तक - रुपये 40,000 रुपये
Datsun GO+: कुल डिस्काउंट 40,000 रुपये
वेरिएंट कैश डिस्काउंट/ कंज्यूमर ऑफर एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल डिस्काउंट
सभी वेरिएंट्स 20,000 रुपये 20,000 रुपये तक - रुपये 40,000 रुपये
बता दें कि Nissan और Datsun की कारों पर दिए जा रहे ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। इसके अलावा ये ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं। ऐसे में निसान के आधिकारिक डीलरशिप पर इन पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में पता लगा लें।

Wednesday, May 26, 2021

कोरोना की दूसरी लहर के बीच इन 10 मोटरसाइकिलों को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, 2 मिनट में चुने अपनी पसंद May 26, 2021 at 04:18AM

नई दिल्ली। अगर आप इस महीने एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपकी बड़ी मदद कर सकती है। दरअसल, आज हम आपको उन 10 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कोरोना की दूसरी लहर के बीच भी देश में ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया गया। आज हम आपको पिछले महीने देश में 10 के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि जो बाइक आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 मोटरसाइकिलों के नाम अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई
1 Hero Splendor 1,93,508 यूनिट्स
2 Honda CB Shine 79,416 यूनिट्स
3 Hero HF Deluxe 71,294 यूनिट्स
4 Bajaj Pulsar 66,586 यूनिट्स
5 Bajaj Platina 35,467 यूनिट्स
6 TVS Apache 29,458 यूनिट्स
7 Hero Glamour 23,627 यूनिट्स
8 Royal Enfield Classic 350 23,298 यूनिट्स
9 Hero Passion 17,748 यूनिट्स
10 Honda Unicorn PRM 16,602 यूनिट्स
पिछले महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। यह एकमात्र ऐसी बाइक रही, जिसके 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स भारतीय बाजार में बिके। वहीं, इस महीने Honda CB Shine देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही, जिसके 79,416 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। इस दौरान टॉप-3 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में ने अपनी जगह बनाई। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स में Hero की सबसे ज्यादा 4 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में Honda और Bajaj की 2-2 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। जबकि, Royal Enfield और TVS की 1-1 बाइक्स ने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। अप्रैल महीने में Hero Splendor, Honda CB Shine, Hero HF Deluxe और के 50000 से भी ज्यादा यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई है।