Saturday, February 29, 2020

Kia ला रही नई छोटी SUV, जानें क्या हैं खूबियां February 29, 2020 at 08:48PM

नई दिल्ली किआ ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी नई SUV कार किआ सॉनेट () पेश की थी। इवेंट में यह कार कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश की गई थी। इस कार का प्रॉडक्शन वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। अब इस कार प्रॉडक्शन रेडी वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स ने अगस्त 2019 में सेल्टॉस की लॉन्चिंग के साथ भारतीय कार बाजार में पूरी तरह एंट्री की। अगस्त 2020 में यहां अपनी पहली ऐनिवर्सरी पर सॉनेट को लॉन्च करके कंपनी इस मौके को सेलिब्रेट करेगी। इन कारों से होगी किआ सॉनेट की टक्कर 4-मीटर से छोटी सॉनेट एसयूवी , और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के मुकाबले बाजार में उतारी जाएगी। किआ सॉनेट को ह्यूंदै वेन्यू वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें फ्रंट में टाइगर नोज ग्रिल और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प मिलेंगे। 16-इंच अलॉय वील्ज, बोल्ड शोल्डर क्रीज और बोल्ड वील आर्च इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। पीछे की तरफ बड़े टेललैम्प दिए गए हैं, जो एक एलईडी लाइट बार से जुड़े हुए हैं। कई धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी सेल्टॉस की तरह किआ की यह नई एसयूवी भी फीचर लोडेड होगी। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। एसयूवी UVO कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस होगी, जिसमें 5 अलग-अलग कैटिगरी के तहत 37 फीचर्स मिलेंगे। इनके अलावा सॉनेट में कई और लेटेस्ट फीचर होंगे। पावर और कीमत सॉनेट के इंजन ह्यूंदै वेन्यू वाले होंगे। इनमें 83PS पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल, 120PS पावर वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 90PS पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इस नई एसयूवी की कीमत 7-12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। किआ सेल्टॉस भारत में रही हिट कंपनी की पहली कार किआ सेल्टॉस भारत में काफी पसंद की गई। मौजूदा समय में यह कार भारत की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। इस कार के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में दस्तक दी थी।

फ्रांस की कंपनी ने वॉशिंग मशीन जितनी टू सीटर इलेक्ट्रिक कार बनाई, कीमत 4.76 लाख रुपए February 29, 2020 at 02:01AM

पेरिस. फ्रेंच ऑटोमेकर सिथोएन ने एक छोटी इलेक्ट्रॉनिककार बनाई है। इसका नाम एमी है। आकार में यह एक वॉशिंग मशीन जितनी है। इसकी कीमत 6600 डॉलर यानी4.76 लाख रुपए है। कार दौड़ने में मिनी स्कूटर जैसी है। एक घंटे में यह 45 किलोमीटर तक जा सकती है। इसमें दो लोग बैठ सकते हैं।

सिथोएन ने इसे नॉन कॉम्फोर्मिस्ट मोबिलिटऑब्जेक्ट कहा है। इसमें 6 किलोवॉट कीबैट्री लगी है। इसके लिए कार में 8 हॉर्सपॉवर की मोटर लगाई गई है। बैट्री तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 70 किलोमीटर तक जा सकती है।सिथोएन एमी के लिए फ्रांस में 30 मार्च से ऑर्डर लेना शुरू करेंगी। इसके बाद स्पेन, इटली, पुर्तगाल, बेल्जियम और जर्मनी में बिक्री शुरू करेगी।

एमी कोचलाने के लिएलाइसेंस की जरूरत नहीं

छोटी और ई-सेगमेंट के कारण फ्रेंच में इसे 14 साल की उम्र के युवा भी चला सकते हैं। वहीं, यूरोप के अन्य देशों में इसे 16 साल की उम्र के युवा ड्राइव कर सकेंगे। इसके लिए लाइसेंस की जरूरत भी नहीं होगी। यूरोपियन मोटर व्हीकल कानूनों के मुताबिक, एमी को चार पहिए वाली साइकिल की श्रेणी में रखा गया है। गति और आकार में छोटी होने के कारण लोग इसे छोटे स्कूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इसमें 6 किलोवॉट की बैटरी लगी है।

3 इंजन, 14 वेरियंट्स, नई Hyundai Creta के बारे में यहां जानें सब February 29, 2020 at 12:59AM

नई दिल्ली ह्यूंदै (Hyundai) ने 2020 ऑटो एक्सपो में नई क्रेटा () पेश की थी। भारत में यह कार 17 मार्च को लॉन्च होगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार के इंजन के बारे डीटेल शेयर की हैं। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस कार का सिर्फ एक्सटीरियर ही पेश किया था। इसके बाद कंपनी ने क्रेटा के इंटीरियर की तस्वीरें भी शेयर की थीं। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक यह कार 14 वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। इसके अलावा बात करें इंजन की तो यह कार 3 इंजन ऑप्शंस के साथ बाजार में उतारी जाएगी। किस वेरियंट में कौन सा इंजन यह इंजन क्रेटा के EX से SX(O) वेरियंट्स तक 1. 5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। 1.5 लीटर डीजल इंजन कार के बेस E वेरियंट में मिलेगा। इसके अलावा SX और SX(O) में डीजल ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलेगा। क्रेटा में दिया गया है नया लुक नई क्रेटा के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प सेटअप और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर दिया गया है। साइड में दिए गए हल्के स्क्वॉयर वील आर्च इसे मस्क्युलर लुक देते हैं। नई क्रेटा में ड्यूल टोन अलॉय वील्ज हैं, जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। पीछे की तरफ फॉक्स स्किड प्लेट्स और स्प्लिट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। कार में हैं कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स बात करें क्रेटा के इंटीरियर्स की तो कार में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। कार में पैडल सिफ्टर्स, रिमोट इंजन स्टार्ट, बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 7 इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 10.7 इंच इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है। सेकंड-जेनरेशन क्रेटा की कीमत 10-16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला किआ सेल्टॉस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी एसयूवी होगा। क्रेटा का फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल काफी पॉप्युलर रहा। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में ज्यादातर समय क्रेटा नंबर-1 पर रही। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्टाइलिंग और लेटेस्ट फीचर्स से लैस सेकंड-जेनरेशन क्रेटा को भी ऐसी सफलता मिलेगी।

₹5 लाख तक सस्ती मिल रहीं BS4 इंजन वाली SUV February 28, 2020 at 11:32PM

नई दिल्ली भारत में 1 अप्रैल से BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। नए नियम लागू होने के बाद भारत में BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जाएगी। इसीलिए पिछले साल से ही कई बड़े ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने वीकल्ज को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर रहे हैं। इनमें से कई ब्रैंड्स अपना BS4 स्टॉक क्लियर कर चुके हैं। वहीं कई ब्रैंड्स के पास अभी भी BS4 स्टॉक मौजूद है। ऐसे में अपना BS4 स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। ह्यूंदै वेन्यू - 50,000 रुपये तक डिस्काउंट इस पॉप्युलर कार के BS4 वेरियंट पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। यह डिस्काउंट इस कार के डीजल वेरियंट पर ही उपलब्ध है। कार के BS4 वर्जन में 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। टाटा नेक्सॉन- 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट टाटा की इस कार को आप मौजूदा समय में 1 लाख रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं। कार के टॉप वेरियंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। जीप कंपस- 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट यह कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इस कार लो-एंड वेरियंट्स पर एक लाख और टॉप एंड वेरियंट्स पर 2 लाख रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। रेनॉ डस्टर - 2 लाख रुपये का डिस्काउंट इस कार के BS4 AWD वर्जन पर 2 लाख रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। कार लोवर वेरियंट्स पर 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। निसान किक्स- 2.6 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी की इस फ्लैगशिप SUV पर 2.6 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट आपको BS4 कंप्लायंट डेमो खरीदने पर मिलोगा। अगर आप नई कार खरीदते हैं तो 1.6 लाख रुपये का डिस्काउंट कंपनी ऑफर कर रही है। होंडा CR-V- 5 लाख रुपये का डिस्काउंट होंडा की सबसे महंगी कार पर 5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरियंट पर उपलब्ध है। यह BS4 वीकल्ज पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट है।

Geneva Car Show, Basel Watch Fair canceled as virus spreads February 28, 2020 at 11:20PM

Two of Switzerland’s largest trade fairs fell victim to the coronavirus epidemic, with organizers of the Geneva International Motor Show and the Baselworld watch fair pulling the plug on this year’s salons as the outbreak spreads in Europe.

कन्फर्म! भारत में जल्द लॉन्च होगी Bajaj Dominar 250, जानें डीटेल February 28, 2020 at 09:38PM

नई दिल्ली बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने कन्फर्म कर दिया है कि बजाज डोमिनर 250 () भारतीय बाजार में दस्तक देगी। कंपनी अगले महीने यानी मार्च 2020 में यह बाइक लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक के लिए लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि यह बाइक मार्च 2020 के अंत तक या अप्रैल 2020 की शुरुआत तक शोरूम्स में दस्तक दे देगी। कितनी हो सकती है डोमिनर 250 की कीमत बजाज अपनी डोमिनर 400 की कीमत लॉन्चिंग के बाद कई बार बढ़ा चुकी है। पर माना जा रहा है कि कंपनी कॉम्पटिशन को ध्यान में रखते हुए डोमिनर 250 की कीमत कम रखेगी जिससे इस बाइक के फीचर्स डोमिनर 400 की तुलना में कम होंगे। डोमिनर 250 के फीचर्स और कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है। मिलेगा वाला इंजन इस बाइक में कंपनी 250 Duke में दिए गए इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इस बाइक में 248.8cc के इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 30bhp और 24Nm टॉर्क जनरेट करता है। केटीएम 250 ड्यूक में ड्यूल चैनल एबीएस से लैस किया गया है। यही एबीएस फीचर KTM RC 200 और RC 390 में भी देखने को मिला है। एबीएस के अलावा इस बाइक में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। बात करें डोमिनर 400 की तो डोमिनर 400 में 373.3cc का इंजन है, जो 39.9hp का पावर और 35Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका पावर 5hp ज्यादा है। बाइक का सस्पेंशन भी अपडेट किया गया है। इसमें नया यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। इसके अलावा इसमें कुछ अन्य बदलाव भी हुए हैं।

VW strikes 'dieselgate' compensation deal with German consumers February 28, 2020 at 09:38PM

An important chapter in Volkswagen's years-long "dieselgate" emissions cheating saga appeared headed for a close Friday, as the German car giant agreed a compensation deal with domestic consumer groups.

Friday, February 28, 2020

हेक्टर और हैरियर को टक्कर देने आ रही नई SUV February 28, 2020 at 08:59PM

केतन ठक्कर चीन की सबसे बड़ी SUV मेकर ग्रेट वॉल मोटर्स () तालेगांव में जनरल मोटर्स की फैक्ट्री खरीदने के बाद अब 10 से 20 लाख रुपये की कीमत वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल्स के बड़े बाजार में अपनी एंट्री को रफ्तार देने की योजना बना रही है। मामले से वाकिफ कई लोगों ने बताया कि सिर्फ एक साल के अंदर ग्रेट वॉल ने तालेगांव की फैक्ट्री में तैयार अपनी पहली व्हीकल को 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च करने की प्लानिंग की है। इसके बाद वह 2022-2023 तक कई इलेक्ट्रिक वीइकल और मिड-साइज SUV बाजार में उतारेगी। प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV भी लाएगी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स का खास जोर टेक्नॉलजी और प्रीमियम फीचर्स पर है। इसे ध्यान में रखते हुए वह टॉप डाउन अप्रोच के साथ हैवल SUV लॉन्च करेगी। कंपनी, सबसे पहले मिड-साइज C सेगमेंट SUV लाकर प्रतिद्वंदी एमजी हेक्टर और टाटा हैरिअर का मुकाबला करेगी। इसके बाद एमजी हेक्टर E-ZS और ह्यूंदै कोना को टक्कर देने के लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी। कंपनी देश में जिन हैवल (Haval) मॉडल्स को लॉन्च करेगी उनका आधार B-SUV प्लैटफॉर्म के उभरते बाजार हैं। इसे भारतीय मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी 4 मीटर से छोटे वर्जन के साथ इसका 4.2 मीटर वर्जन लॉन्च कर सकती है। सभी SUV सेगमेंट में प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो बनाने का प्लान ग्रेट वॉल मोटर्स के मार्केटिंग एंड सेल्स डायरेक्टर हरदीप बरार ने इकनॉमिक टाइम्स बताया कि कंपनी की भारत में 2021 में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने और सभी SUV सेगमेंट में प्रॉडक्ट्स का पोर्टफोलियो तैयार करने की योजना है। बरार भविष्य की प्रॉडक्ट स्ट्रैटेजी और टाइमलाइन के बारे में स्पष्ट जानकारी साझा करने से परहेज करते दिखे। उन्होंने कहा, 'ऑटो एक्सपो 2020 में हैवल ब्रांड को और हमारे प्रॉडक्ट की रेंज को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। हम भारत में दमदार नींव रखने को लेकर काफी उत्साहित हैं।' कंपनी के हालिया कदम उसके आक्रामक रुख की साफ तौर पर गवाही दे रहे हैं। कंपनी ने एक्सपो शुरू होने से पहले भारत में एंट्री लेने की घोषणा करने के बाद जनरल मोटर्स का थाईलैंड वाला प्लांट भी खरीद लिया था। ये सभी कदम उसके ग्लोबल मार्केट में तेजी से विस्तार करने की योजना का हिस्सा हैं। इलेक्ट्रिक वीइकल फ्लीट में ला सकती है हैचबैक और सेडान उधर, चाइनीज मार्केट कई सालों तक दहाई अंक वाली जबरदस्त ग्रोथ करने के बाद अब बड़े स्लोडाउन का गवाह बनने लगा है। ग्रेट वॉल मोटर्स की सालाना बिक्री 19 लाख यूनिट की है। उसने घरेलू बाजार में आ रही सुस्ती के जोखिम से खुद को बचाने और अपने कारोबार को ग्लोबल लेवल पर ले जाने की जरूरत महसूस की। कंपनी के प्लान की जानकारी रखने वाले एक अन्य शख्स ने कहा, 'हैवल ब्रांड को केवल SUV सेगमेंट के लिए लाया जाएगा।' फिलहाल कंपनी SUV सेगमेंट पर फोकस कर रही है। वह हैचबैक, सेडान या MPV जैसी अन्य बॉडी स्टाइल को इलेक्ट्रिक वीकल की फ्लीट के अंतर्गत लाने के विकल्पों पर विचार कर सकती है। कंपनी फेज-2 के तहत ईवी की लॉन्चिंग करेगी।

Revolt की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत February 28, 2020 at 08:19PM

नई दिल्ली पुणे और दिल्ली में रिवोल्ट ई-मोटरसाइकल्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इन दो बड़े शहरों में बाइक की शानदार सफलता को देखते हुए अब कंपनी दूसरे शहरों में दस्तक देने जा रही है। दिल्ली, पुणे के बाद रिवोल्ट ई-मोटरसाइकल्स अब चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी उपलब्ध होगी। हालांकि, इससे पहले कंपनी ने अपनी Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक महंगी कर दी है। कंपनी आज अहमदाबाद में अपनी बाइक लॉन्च करेगी। इसके बाद 2 मार्च को हैदराबाद में और 5 मार्च को चेन्नई में रिवोल्ट ई-बाइक्स लॉन्च करेगी। रिवोल्ट मोटर्स ने बढ़ाई कीमत बाकी शहरों में लॉन्च से पहले कंपनी ने RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बढ़ा दी है। अब इस बाइक की नई कीमत 1,03,999 रुपये हो गई है जो पहले 98,999 रुपये थी। यह प्राइस हाइक वन टाइम पेमेंट ऑप्शन के लिए है। इसके अलावा यह बाइक बुक करने के लिए 3,999 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन/RTO, इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड, 3 साल की 4G कनेक्टिविटी के लिए अनिवार्य शुल्क भी देना होगा। 4G LTE सिम से लैस है बाइक इलेक्ट्रिक बाइक गुरुग्राम की स्टार्ट-अप कंपनी Revolt Intellicorp का पहला प्रॉडक्ट है। बाइक दो कलर ऑप्शन- रेबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक में उपलब्ध है। रिवोल्ट आरवी400 स्मार्ट बाइक है, यानी इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इनमें बाइक लोकेशन, जिओ फेंसिंग, टेलेमैटिक्स और साउंड सिलेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 प्री-लोडेड मोटरसाइकल साउंड्स दिए गए हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का साउंड सिलेक्ट कर सकते हैं। बाइक में इन प्री-लोडेड साउंड्स को आप मोबाइल में रिंगटोन की तरह बदल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ओवर द एयर अपडेट्स के माध्यम से साउंड के और अधिक ऑप्शन दिए जाएंगे। रिवोल्ट आरवी400 बाइक 4G LTE सिम से लैस है, जिससे इसके सभी इंटरनेट आधारित फीचर्स काम करते हैं। रिवोल्ट RV300 भी कर सकते हैं बुक रिवोल्ट RV300 बाइक बुक करने के लिए आपको 2,999 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। वहीं इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन/RTO, इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड, 3 साल की 4G कनेक्टिविटी के लिए अनिवार्य शुल्क भी देना होगा। RV300 इलेक्ट्रिक बाइक छोटा मॉडल है। इसमें 1.5 kw का मोटर और 2.7 kw की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी।

Truckers, owners pay Rs 48,000 crore annually in bribes February 28, 2020 at 02:44PM

Truck drivers and fleet owners shell out around Rs 48,000 crore annually as bribes to traffic or highway police, besides personnel from the transport and tax departments, according to a study carried out across 10 major transport and transit hubs. The study by SaveLife Foundation, a not-for-profit entity, claimed that over 82% respondents had admitted to having bribed “officials of one or the other department on the road” during their last trip.

2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza review: Arrival of the next bestseller February 28, 2020 at 06:35PM

We drove the Maruti Suzuki Vitara Brezza facelift. The SUV now gets an all-new petrol engine with a bunch of visual updates. What's new and what's not, find out in the review:

Watch: 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza petrol review February 28, 2020 at 05:29PM

2020 Geneva Motor Show कैंसल, कोरोना का डर February 28, 2020 at 02:42AM

नई दिल्ली बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस और फेसबुक के F8 की तरह ही 2020 को भी रद्द कर दिया गया है और इस साल यह मोटर-शो नहीं होगा। स्विस सरकार की ओर से करोनावायरस से जुड़े खतरे को देखते हुए 1,000 लोगों से ज्यादा के एकसाथ कहीं इकट्ठा होने पर बैन लगाया दिया गया है और यह फैसला 15 मार्च तक लागू रहेगा। GIMS के चेयरमैन मूरिस तुरेटिनी की ओर से कहा गया, 'हम इस स्थिति के लिए माफी मांगते हैं, लेकिन सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है।' उन्होंने कहा, 'यह उन इन्वेस्टर्स का बड़ा नुकसान है, जिन्होंने जिनेवा में अपनी मौजूदगी और इस शो का हिस्सा बनने के लिए इन्वेस्टमेंट किया है। हालांकि, हमें भरोसा है कि वे हमारी स्थिति और यह फैसला लेने की वजह जरूर समझेंगे।' इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका आयोजकों की ओर से यह फैसला के दुनियाभर में फैले संक्रमण की वजह से लिया गया है। मोटर-शो कैंसल होने से जुड़ा यह फैसला केवल आयोजकों ही नहीं, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी बड़ी खबर है। GIMS दुनियाभर में होने वाले सबसे बड़े मोटर-शो में से एक है, ऐसे में ऑटोमोबाइल मेकर्स की ओर से नए मॉडल लॉन्च के लिए बड़ा खर्च किया गया है। शोकेस होने थे कई मॉडल मोटर-शो में इस साल कई नए और वाइल्ड कॉन्सेप्ट्स इस साल पेश होने वाले थे। इनमें BMW की नई i4 कॉन्सेप्ट Hyundai Prophecy concept, Polestar's Precept जैसी कई फ्यूचरिस्टिक कारें शामिल हैं। स्विस न्यूज वेबसाइट्स की मानें तो जेनेवा इंटरनैशनल मोटर शो (GIMS) की ओर से मैन्युफैक्चरर्स को ईमेल कर इस बारे में जानकारी दी जा रही है।

मारुति ला रही धांसू कार, 10 लाख रुपये से कम होगी कीमत February 28, 2020 at 02:05AM

नई दिल्ली मारुति ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी ऑफ-रोड कार मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) पेश की थी। इसके बाद से ही इस कार के बारे में लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2021 में यह कार लॉन्च करेगी। भारत में इस कार को गुजरात के सानंद प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। इस प्लांट में कार 4000 से 5000 यूनिट्स बनाने का कंपनी का टारगेट है। भारत में इस कार को नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा। 10 लाख से कम होगी जिम्नी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। यह कंपनी की एक ऑफ-रोड एसयूवी है। ऑटो एक्सपो में इस कार का 3 डोर वेरियंट पेश किया गया था। भारत में लॉन्च हो सकता है 5 डोर मॉडल कंपनी ने इस कार का 3 डोर वेरियंट एक्सपो में पेश किया था लेकिन भारत में लॉन्च किए जाने वाला वेरियंट एक्सपो में पेश किए गए वेरियंट से अलग होगा। Cardekho की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी भारत में 3 डोर वेरियंट नहीं लॉन्च करेगी बल्कि इस एययूवी का 5 डोर वेरियंट भारत में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कंपनी अगले साल तक यह कार भारतीय बाजार में उतारेगी। इंजन और पावर भारत में सुजुकी जिम्नी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर समेत अन्य कारों में उपलब्ध है। इसके अलावा इस छोटी एसयूवी में कंपनी ऑल्टो के10 में मिलने वाले 1-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। जिम्नी के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे। यह एसयूवी डीजल इंजन के साथ नहीं आएगी। भारत में लेगी जिप्सी को रिप्लेस करेगी जिम्नी बता दें कि भारत में आने वाली जिप्सी एसयूवी असल में दूसरी जनरेशन सुजुकी जिम्नी थी। नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप न होने के चलते मारुति जिप्सी अब बंद कर दी गई है। हालांकि, नई जिम्नी चौथी जनरेशन है और भारत के सभी सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी उतरती है। भारतीय बाजार में आने वाली सुजुकी जिम्नी की कीमत 5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Maruti Brezza पेट्रोल का जलवा, ताबड़तोड़ सेल February 28, 2020 at 01:16AM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में विटारा ब्रेजा (Maruti Viatara Brezza) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। इवेंट में पहली बार इस कार को कंपनी ने BS6 पेट्रोल वर्जन के साथ पेश किया था। इस कार के पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 7.34 लाख है। कार का टॉप मॉडल 11.40 लाख रुपये की कीमत के साथ आता है। इस कार के पेट्रोल वर्जन को भारत में जबरजस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने सिर्फ 20 दिन में इस कार की 10 हजार यूनिट्स सेल की हैं। भारत में बेहद पॉप्युलर कार है ब्रेजा मारुति की ब्रेजा न सिर्फ कंपनी की सबसे सफल कार है बल्कि यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इसीलिए इस कार के फेसलिफ्ट की बाजार में काफी डिमांड थी। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारुति ब्रेजा पेट्रोल की खूबियां मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। साथ ही एसयूवी में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है। मारुति सुजुकी का दावा है कि नई ब्रेजा का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। स्मार्ट हाइब्रिड के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में इस इंजन का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के कैबिन में 7-इंच का नया स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट के साथ आता है। ब्रेजा का इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट करता है।

BS6 इंजन के साथ आई Honda Unicorn 160, जानें नई कीमत February 27, 2020 at 11:34PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने अपनी पॉप्युलर यूनिकॉर्न मोटरसाइकल को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। 2020 को 93,593 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। BS6 इंजन के चलते इस बाइक की कीमत भी कंपनी ने बढ़ा दी है। नई यूनिकॉर्न अपने आउटगोइंग मॉडल से 13,500 रुपये महंगी है। यह बाइक सिर्फ एक ही वेरियंट में उपलब्ध होगी। जिसका यह मतलब भी है कि कंपनी इस बाइक का 150cc वर्जन को बंद कर रही है। अब यह बाइक सिर्फ 160cc ऑप्शन में उपलब्ध होगी। मिलेगा पहले से बेहतर परफॉर्मेंस Unicorn 160 BS6 में कंपनी ने सिर्फ इंजन ही अपग्रेड नहीं किया बल्कि बाइक की स्टाइलिंग में भी बदलाव किया गया है। नई यूनिकॉर्न में इंजन किल स्विच भी दिया गया है। लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेजिंडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'नए अडवांस्ड PGM-FI HET 160 cc इंजन ज्यादा पावर डिलिवर करता है जिससे यूनिकॉर्न BS6 होंडा के विश्वास के साथ ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगी। ' यूनिकॉर्न BS6 इंजन की खूबियां होंडा यूनिकॉर्न 160 BS6 में 162.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन और होंडा ईको टेक्नॉलजी (HET) के साथ आता है। यह इंजन 12.73 bhp पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह टॉर्क बाइक के आउटगोइंग मॉडल से ज्यादा है। आउटगोइंग मॉडल में 12.8 टॉर्क मिलता है। बाइक में 3D होंडा लोगो का इस्तेमाल किया गया है। अब इस बाइक में पहले 8mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। वहीं बाइक में सीट की लंबाई में 24mm बढ़ा दी गई है। बाइक में किल इंजन स्विच भी दिया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। होंडा के BS6 वीकल्ज की रेकॉर्ड सेल HMSI) ने रेकॉर्ड सेल दर्ज करते हुए 3 लाख से ज्यादा BS6 वीकल सेल किए हैं। होंडा की BS6 लाइनअप में अब कुल 5 मॉडल BS6 इंजन वाले हैं। इसमें Activa 125 BS-VI, SP 125, Activa 6G, Dio BS-VI और Shine BS-VI शामिल है। कंपनी ने यह घोषणा भी कर दी है कि अब कंपनी ने BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होंगे।

होंडा के BS6 मॉडल्स की रेकॉर्ड सेल, बेचे 3 लाख से ज्यादा वीकल February 27, 2020 at 10:01PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने रेकॉर्ड सेल दर्ज करते हुए 3 लाख से ज्यादा BS6 वीकल सेल किए हैं। होंडा की BS6 लाइनअप में अब कुल 5 मॉडल BS6 इंजन वाले हैं। इसमें Activa 125 BS-VI, SP 125, Activa 6G, Dio BS-VI और Shine BS-VI शामिल है। कंपनी ने यह घोषणा भी कर दी है कि अब कंपनी ने BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होंगे। HMSI सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा अब 3 लाख से ज्यादा कस्टमर्स होंडा की अडवांस्ड टेक्नॉलजी जैसे eSP, ACG स्टार्टर का अनुभव ले रहे हैं। होंडा के टू वीलर्स के साथ 6 साल की वॉरंटी होंडा अपने टू वीलर्स के सात 6 इयर वॉरंटी पैकेज देती है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी के साथ 3 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेट वॉरंटी मिलती है। कंपनी आने वाले समय में अपनी BS6 लाइनअप में नए मॉडल्स पेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की थी BS6 होंडा शाइन कंपनी ने पिछले हफ्ते ही BS6 इंजन के साथ होंडा शाइन लॉन्च की थी। BS6 इंजन के साथ आई होंडा साइन में नया 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। नया इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नए BS6 कंप्लायंट 125cc इंजन में साइलेंट स्टार्टर के साथ इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नए 125cc इंजन के कारण बाइक 14 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट है। 1 अप्रैल से लागू होंगे नए BS6 एमिशन नॉर्म्स भारत में 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इसलिए सभी ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर रहे हैं। 1 अप्रैल से भारत में BS4 वीकल्स की सेल भी बंद हो जाएगी।

Thursday, February 27, 2020

आ गई नई सुपर स्प्लेंडर, जानें क्या है खास February 27, 2020 at 07:52PM

नई दिल्ली हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी पॉप्युलर बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर () को BS6 इंजन के साथ पेश कर दिया है। यह बाइक सेल्फ ड्रम अलॉय वील और सेल्फ डिस्क अलॉय वील वेरियंट्स में उपलब्ध है। सेल्फ ड्रम अलॉय वील वेरियंट की कीमत 67,300 और सेल्फ डिस्क अलॉय वील 70,800 रुपये है। कंपनी ने अपनी सभी BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। पहले से ज्यादा पावरफुल हुई सुपर स्प्लेंडर नई सुपर स्प्लेंडर में 125cc PFI (प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन) इंजन दिया गया है जो XSens टेक्नॉलजी से लैस है। नई सुपर स्प्लेंडर का पावर आउटपुर आउटगोइंग मॉडल से 19 फीसदी ज्यादा है। अब यह इंजन 10.73bhp पावर और 10.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। हीरो की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक हीरो i3S टेक्नॉलजी के साथ आती है जिससे जरूरत न होने पर इंजन खुद ही स्विच ऑफ हो जाता है और जरूरत होने पर क्लच प्रेस करने पर इंजन स्टार्ट हो जाता है। नई सुपर स्प्लेंडर में रियर और सस्पेंशन ट्रैवल को बढ़ा दिया गया है। पहले से ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस नई हीरो सुपर स्प्लेंडर में ग्राउंड क्लियरेंस 30mm बढ़ा दिया गया है। ज्यादा कम्फर्ट के लिए बाइक में पहले से 45mm ज्यादा लंबी सीट दी गई है। बाइक में 240 फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा यह बाइक 130mm रियर ड्रम ब्रेक CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। बाइक में पहले से ज्यादा रिफ्रेशिंग लुक दिया गया है। बाइक में ड्यूल पेंट स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। मिलेंगे नए कलर ऑप्शन बाइक को ऑल न्यू मेटेलिक नेक्सस ब्लू शेड में पेश किया गया है। इसके अलावा यह बाइक 3 और कलर ऑप्शन कैंडी ब्लेजिंग रेड, ग्लेज ब्लैक और हैवी ग्रे कलर में उपलब्ध है। अब कंपनी ने अपने BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया है। हीरो ने भारत की पहली BS6 बाइक भी लॉन्च की थी।

Skoda Octavia RS 245 priced at Rs 35.99 lakh, booking commences on March 1 February 27, 2020 at 09:37AM

Škoda Auto India on Thursday announced the booking and prices of Octavia RS 245. A limited two hundred units of the Octavia RS 245 will be sold exclusively through the website, which is priced at Rs 35.99 lakh (ex-showroom).

Hero Super Splendor BS-VI launched at Rs 67,300 February 27, 2020 at 09:52AM

Hero Motocorp on Thursday launched the Super Splendor in its BS-VI version at Rs 67,300 for self-drum alloy wheel and Rs 70,800 for self-disc alloy wheel (ex-showroom Delhi). ​

Honda Unicorn BS-VI launched at Rs 93,593 February 27, 2020 at 10:02AM

Honda Motorcycle and Scooter India on Thursday introduced Unicorn BS-VI starting at Rs 93,593 (ex-showroom, Delhi). At the heart of Unicorn BSVI ticks Bharat Stage VI-compliant Honda’s mid-size advanced 160cc PGM-FI HET (Honda Eco Technology) engine that provides greater performance and superior efficiency.

Motomundo to sell and service TVS two-wheelers in Honduras February 26, 2020 at 10:38PM

TVS Motor Company on Thursday announced a partnership with Motomundo SA, one of the largest, respected business groups in Honduras. Headquartered in India, TVS Motor Company is the flagship company of the US$8.5 billion TVS Group with exports to over 60 countries.

डीजल से किनारा, अब Maruti लाएगी सस्ती CNG और हाइब्रिड कारें February 26, 2020 at 10:42PM

शर्मिष्ठा मुखर्जी, केतन ठक्कर मारुति सुजुकी अगले कुछ सालों में अपना वॉल्यूम बढ़ाने और एमिशन में कटौती करने की योजना बना रही है। इसके लिए वह किफायती कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर चलने वाली गाड़ियों सहित ग्रीन वीइकल्स पर दांव लगाएगी। भारत की यह सबसे बड़ी कार कंपनी अप्रैल 2020 से डीजल कारों की बिक्री बंद कर देगी। सूत्रों ने बताया कि कंपनी मिड-टर्म में 10 लाख ग्रीन वीइकल्स बेचने पर फोकस कर रही है। इसमें लगभग आधा हिस्सा सीएनजी गाड़ियों का होगा। 48 वोल्ट स्मार्ट हाइब्रिड गाड़ियों पर बड़ा दांव कंपनी 48 वोल्ट वाली स्मार्ट हाइब्रिड गाड़ियों की ढाई से तीन लाख अतिरिक्त यूनिट्स बेचने की उम्मीद कर रही है। यह सेगमेंट डीजल गाड़ियों के विकल्प के रूप में उभरेगा। बाकी वॉल्यूम ज्यादा दमदार हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से आएगा। मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची आयुकावा ने कुछ समय पहले इकनॉमिक टाइम्स को बताया था कि इलेक्ट्रिफिकेशन में अभी समय लगेगा। तब तक कंपनी के पास कस्टमर्स को ऑफर करने के लिए ऐसी कई टेक्नोलॉजीज हैं जिनसे तेल के आयात पर निर्भरता और गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम किया जा सकता है। आयुकावा ने कहा था, 'हमारे पास सीएनजी है, हमारे पास मजबूत और हल्के हाइब्रिड व्हीकल हैं। प्रॉडक्ट के आधार पर हमें टेक्नोलॉजी का चयन करना होगा।' कंपनी के पास फिलहाल आठ सीएनजी मॉडल हैं। वह पहले से ही भविष्य में बने रहने वाले फ्यूल ऑप्शन वाले पोर्टफोलियो में सभी छोटी कारों की मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू कर चुकी है। पैरेलल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी लाने की प्लानिंग मारुति सुजुकी पैरेलल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी मार्केट में लाने की प्लानिंग कर रही है। इसे उसकी पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) ने डिवेलप किया है। कंपनी ने हाल में हैचबैक स्विफ्ट में पैरेलल हाइब्रिड सिस्टम का प्रदर्शन किया था। इस मॉडल की अधिकतम फ्यूल एफिशिएंसी 32 किमी प्रति लीटर है। आयुकावा ने कहा, 'हम पैरेलल हाइब्रिड्स को भारत में लाने की योजना बना रहे हैं। हमारे पास हाइब्रिड सिस्टम तो है लेकिन समस्या लोकलाइजेशन की है।' फिलहाल मारुति सुजुकी के पास स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस पांच गाड़ियां हैं। एनवायरमेंट फ्रेंडली के साथ किफायती भी कंपनी जिन मॉडल्स को भारतीय मार्केट में लाने वाली है, वे पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल होने के साथ किफायती भी हैं। इससे कंपनी फ्यूल एफिशिएंसी और अफॉर्डेबिलिटी, दोनों के मोर्चे पर बाजार में अपनी बढ़त कायम रख सकेगी। इसके अलावा यह कदम कंपनी को लगभग 10 लाख टन CO2 एमिशन घटाने में भी मदद देगा। देश के बड़े शहरों में हवा की क्वॉलिटी अभी भी बेहद खराब है। कंपनी के इस कदम से वाकिफ एक सीनियर इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव ने कहा, 'जिस टारगेट को कंपनी ने एक दशक में हासिल किया था, वह उसे अब तीन साल में डिलीवर करना चाहती है। वह 10 लाख क्लीनर व्हीकल्स बेचना चाहती है और उसका फोकस अफॉर्डेबिलिटी पर होगा।' कंपनी की ओवरऑल सेल्स में पहले से ही सीएनजी व्हीकल्स का 9 पर्सेंट योगदान है। जिन राज्यों में सीएनजी डिस्ट्रीब्यूशन आउटलेट मौजूद हैं, वहां सीएनजी से चलने वाली मॉडल्स की ओवरऑल सेल्स में 70-75 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

Wednesday, February 26, 2020

होंडा ने वापस मंगाए नए एक्टिवा स्कूटर, जानें वजह February 26, 2020 at 09:13PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नए एक्टिवा (Activa) स्कूटर्स को रिकॉल किया है। कंपनी नए Activa 125 BS6 स्कूटर को वापस मंगा रही है। कंपनी खराब कूलिंग फैन कवर और ऑयल गेज के कारण होंडा एक्टिवा स्कूटर्स को रिकॉल कर रही है। होंडा ने यह भी कहा है कि स्कूटर के ओनर के मैन्युअल को भी अपडेट किया जाएगा। होंडा ने फिलहाल इस बारे में और डीटेल्स नहीं दिए हैं। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ये खराब कंपोनेंट्स स्कूटर के परफॉर्मेंस या बेसिक फंक्शन पर कैसे असर डालेंगे। आपका स्कूटर रिकॉल लिस्ट में है या नहीं, ऐसे करें चेक होंडा ने यह भी नहीं बताया है कि इन कंपोनेंट्स में क्या गड़बड़ी है। कंपनी ने पार्ट्स को फ्री में बदल रही है। इन पार्ट्स की जांच और इन्हें बदलने में करीब 30 मिनट का वक्त लगेगा। आपका Activa 125 स्कूटर इस रिकॉल लिस्ट में है या नहीं, इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट में आपको वीइकल आइडेंटिफिकेशन नंबर डालना होगा। अगर आपका स्कूटर रिकॉल लिस्ट में है तो आपको आगे क्या करना है, इसकी पूरी जानकारी वहीं मिल जाएगी। जनवरी में लॉन्च हुआ था नया एक्टिवा स्कूटर होंडा ने नया Activa 125 BS6 स्कूटर इस साल 15 जनवरी को लॉन्च किया था। यह स्कूटर तीन वेरियंट में आ रहा है। नए होंडा एक्टिवा स्कूटर में BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ बड़ी सीट, 18 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट, ACG स्टार्टर, LED हेडलैंप्स, पास स्विच और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है। स्टैंडर्ड वेरियंट की शुरुआती कीमत 67,490 रुपये है। जबकि हायर एलॉय और डीलक्स वेरियंट्स की कीमत क्रमशः 70,990 रुपये और 74,490 रुपये है। ये सारे एक्स-शोरूम प्राइस हैं। नया होंडा एक्टिवा 125 BS6 मॉडल 124cc सिंगल कूल्ड इंजन से पावर्ड है, जो कि 8.2bhp का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में दिया गया BS6 इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड है और बेहतर फ्यूल इफीशिएंसी ऑफर करता है। अगर स्कूटर के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें साइलेंट स्टार्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल इफीशिएंसी इंडीकेटर दिया गया है।

Automotive industry undergoing tech-driven transformation: Vikram Kirloskar February 26, 2020 at 04:31AM

Technology-driven transformation in the automotive industry is revolutionizing overall customer experience, said a top official of Toyota Kirloskar Motor on the sidelines of the launch of luxury MPV Vellfire.

Daimler studying opportunities in defence and off highway business February 26, 2020 at 03:27AM

Daimler India Commercial Vehicle, the 100 per cent subsidiary of Stuttgart-based Daimler, is studying opportunities on entering defence and making engines in the offroad highway segment, a top official has said.

Traffic jam: Vehicle numbers vroomed from 5 million to 303 million in 40 years February 26, 2020 at 03:36AM

There’s a reason for the bumper-to-bumper traffic on Indian roads. The number of registered vehicles in the country has risen from a mere 5.4 million units in 1981 to a staggering nearly 303 million units in 2019, a rise of 5500%.

Car sales in India to stabilise in 2020 on back of stimulus measures, discounts: Moody's February 26, 2020 at 01:53AM

Car sales in India are expected to be relatively flat this year after plunging 11.8 per cent in 2019 amid slowing economic growth, as per Moody's Investors Service. The rating agency also lowered its global sales forecast as the coronavirus outbreak reduces demand and disrupts automotive supply chains.

Land Rover Defender bookings commence in India, priced at Rs 69.99 lakh February 26, 2020 at 01:28AM

Jaguar Land Rover (JLR) on Wednesday commenced the bookings of the new Land Rover Defender in India, which is priced at Rs 69.99 lakh (ex-showroom). The model, with 300 PS petrol powertrain, comes in two distinct body styles -- 3-door version (90) and 5-door trim (110) as a completely built unit.

Toyota Vellfire, luxury self-charging hybrid electric MPV, launched at Rs 79.5 lakh February 26, 2020 at 12:47AM

Toyota Kirloskar Motor on Wednesday unveiled here 'Toyota New Vellfire', its new luxurious self-charging hybrid electric vehicle in India. The Vellfire is priced at Rs 79.5 lakh (all India) and about 180 units have been booked so far. ​

Honda two wheelers leads BS-VI race, sales cross 3 lakh units February 26, 2020 at 12:29AM

Honda Motorcycle and Scooter India crossed the sale of over three lakh BS-VI units, the company announced on Wednesday. Honda’s BSVI model line-up currently comprises five models: Activa 125 BS-VI, SP 125, Activa 6G, Dio BS-VI and Shine BS-VI.

Toyota Vellfire: First look February 25, 2020 at 11:43PM

Hyundai Grand i10 Nios gets turbo boost, starts at Rs 7.68 lakh February 25, 2020 at 09:50PM

Hyundai Motor India introduced the Grand i10 Nios Sportz variant with BS-VI compliant 1.0-litre turbo GDi petrol engine, starting at Rs 7.68 lakh (ex-showroom).

Reduce duty on Harley Davidson to nil: Report February 25, 2020 at 04:00PM

India should consider bringing down the import duty on high-end motorcycles (that include Harley Davidson motorcycles) to 0% for both complete built up (CBU) units and for completely knocked down (CKD) units, a joint report by two industry lobby groups suggested on Tuesday as part of an overall strategy to boost India-US trade to $500 billion.

ह्यूंदै लाई पावरफुल ग्रैंड i10, जानें कीमत February 25, 2020 at 11:14PM

नई दिल्लीHyundai ने भारतीय बाजार में का पावरफुल वर्जन लॉन्च किया है। इसमें BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर टर्बो GDi इंजन दिया गया है। टर्बो इंजन इंजन वाली दो वेरियंट- Sportz और Sportz Dual Tone में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 7.68 लाख और 7.73 लाख रुपये है। में दिया गया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 998 cc का है। यह 6,000 rpm पर 99 bhp का पावर और 1,500 से 4000 rpm के बीच 172 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन कार को अभी तक की सबसे पावरफुल बनाता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। नए कलर ऑप्शन कार के लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी फ्रंट ग्रिल पर सिर्फ 'Turbo' की बैजिंग दी गई है, जो पावरफुल वर्जन की पहचान को अलग करती है। हालांकि, ह्यूंदै इसे ड्यूल-टोन कलर्स में पेश करेगी, जिनमें ब्लैक रूफ के साथ फेयरी रेड और ब्लैक रूफ के साथ पोलार वाइट शामिल हैं। इसके अलावा कार सिंगल टोन कलर्स- ऐक्वा टील और पोलार वाइट में भी उपलब्ध होगी। पढ़ें: फीचर फीचर्स की बात करें, तो रेग्युलर Sportz वेरियंट के मुकाबले टर्बो वर्जन में प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 15-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, कलर इन्सर्ट्स के साथ ब्लैक इंटीरियर, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, वायरलेस चार्जर और फ्रंट यूएसबी चार्जर जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा बाकी फीचर रेग्युलर Sportz वेरियंट वाले हैं। पढ़ें:

टोयोटा लाया नई कार, जानें कीमत और खूबियां February 25, 2020 at 10:03PM

नई दिल्लीToyota ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी MPV (मल्टी परपज वीइकल) Vellfire लॉन्च कर दी है। की कीमत 79.50 लाख रुपये है। इंडियन मार्केट में इस लग्जरी एमपीवी की टक्कर Mercedes-Benz V-Class से होगी। पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन में आई है। यह सिर्फ एक वेरियंट में बाजार में उतारी गई है, जो शानदार फीचर्स से लैस है। टोयोटा वेलफायर में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 4700 rpm पर 87 bhp का पावर और 2800 से 4000 rpm पर 198 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 105kW और 50kW के दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक और पेट्रोल इंजन का कम्बाइंड पावर आउटपुट 196 bhp है। यह हाइब्रिड इंजन e-CVT गियरबॉक्स से लैस है। इंटीरियर वेलफायर, टोयोटा की फ्लैगशिप एमपीवी है। यह इंटरनैशनल मार्केट में पहले से बेची जाती है। इसके अंदर तीन लाइन में सीट्स दी गई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा फोकस दूसरी लाइन की सीट्स पर है। दूसरी लाइन में रेक्लाइनिंग फंक्शन और इलेक्टॉनिक फुटरेस्ट के साथ दो कैप्टन सीट्स हैं। ये सीट्स वेंटिलेटड हैं। दूसरी लाइन की इन दोनों सीट को काफी हद तक एक फ्लैट-बेड की तरह बनाया जा सकता है। टोयोटा वेलफायर में पीछे की सीट्स पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए रूफ माउंटेड 13-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इस शानदार एमपीवी में 17-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ड्यूल सनरूफ, रूफ लाइटिंग के लिए 16 कलर ऑप्शन और 3-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर हैं। वेलफायर के अंदर फोल्ड होने वाले टेबल और कपहोल्डर भी दिए गए हैं। बढ़ी एमपीवीवेलफायर काफी बड़ी और भारीभरकम दिखने वाली एमपीवी है। इसकी लंबाई 4935 mm, चौड़ाई 1850 mm और ऊंचाई 1895 mm है। इसका वीलबेस 3000 mm है, जिसके चलते इसके अंदर काफी जगह मिलती है। वेलफायर बॉक्सी डिजाइन वाली एमपीवी है, जिसे साधारण लाइन्स दी गई हैं। पढ़ें: फीचर्स टोयोटा की इस लग्जरी एमपीवी में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललाइट्स और क्रोम फिनिश 17-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर हैं। सेफ्टी के लिए 7-एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और पार्किंग असिस्ट समेत अन्य फीचर दिए गए हैं। पढ़ें:

Tuesday, February 25, 2020

Hero Cycles partners with Muthoot Microfin to help lower income households buy bicycles February 25, 2020 at 04:30AM

Hero Cycles has entered into a strategic partnership with Muthoot Microfin to provide bicycles to lower income households and micro-entrepreneurs, especially women, in south India.

Hyundai to pass BS-VI upgrading cost to consumers in phases February 25, 2020 at 03:59AM

As the auto sector moves on the slow lane, Hyundai Motor India Ltd on Tuesday said it is not planning to pass to customers the total incremental cost incurred in switching to Bharat Stage VI emission standard, but will do it in phases.

Madhya Pradesh first state to launch unified vehicle registration card February 25, 2020 at 01:53AM

The unified smart cards for driving license and vehicle registration will each have a QR code that will help in verifying authenticity of the data printed on the cards. These cards will be a standard across the country. Various information, including the name, address, blood-group, date of birth, the photograph of the holder as well as issuing authority, validity and other details would also be stored in a chip.

2019 Audi A6 road test review February 24, 2020 at 11:33PM

Audi A6 competes with the likes of BMW 5 Series, Mercedes-Benz E-Class, Volvo S90 and Jaguar XE. In its 2019 avatar, it comes in 2-litre, BS-VI compliant petrol-only option and is priced at Rs 54.6 lakh - Rs 59.2 lakh (ex-showroom). Here's the road test review of Audi A6:

एंडेवर SUV का नया अवतार, जानें कीमत February 25, 2020 at 12:37AM

नई दिल्लीFord ने मंगलवार को कम्प्लायंट Endeavour लॉन्च कर दी। BS6 की कीमत 29.55 लाख से 33.25 लाख रुपये के बीच है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 एंडेवर 1.45 लाख रुपये तक सस्ती है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है और 30 अप्रैल तक की गई बुकिंग पर लागू ही होगी। फॉर्ड इंडिया 1 मई से बीएस6 एंडेवर की कीमत 70 हजार रुपये तक बढ़ा देगी। अपडेटेड एंडेवर में नया BS6 कम्प्लायंट 2.0-लीटर इकोब्लू डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170ps का पावर और 420Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। खास बात यह है कि अब एंडेवर देश में उपलब्ध एक मात्र ऐसी कार है, जिसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। माइलेज कंपनी का दावा है कि नए इंजन के साथ आई बीएस6 एंडेवर में बीएस4 मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलेगा। बीएस6 एंडेवर के 4X2 वर्जन में 13.90 किलोमीटर प्रति लीटर और 4X4 वर्जन में 12.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। नया फीचर बीएस6 एंडवेर की हेडलाइट डिजाइन में हल्के बदलाव हुए हैं, बाकी इसका लुक बीएस4 मॉडल की तरह ही है। हालांकि, अब इस में कंपनी का मोबिलिटी और कनेक्टिविटी सलूशन 'फॉर्डपास' फीचर दिया गया है। इस सिस्टम में वीइकल को स्टार्ट, स्टॉप, लॉक और अनलॉक करने के फंक्शन मिलते हैं। साथ ही यह आपको फ्यूल लेवल, डिस्टेंस-टू-इम्पटी और वीइकल लोकेशन जानने की सुविधा भी देता है। इसके अलावा पहले की तरह में टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल काप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, सेमी-ऑटो पैरलल पार्क असिस्ट, पुश स्टार्ट बटन, 8-तरफ पावर अजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट, हिल लॉन्च असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर मौजूद हैं। पढ़ें- सभी वेरियंट की कीमत बीएस6 फॉर्ड एंडवेर तीन वेरियंट- Titanium 4X2 AT, Titanium+ 4X2 AT और Titanium+ 4X4 AT में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 29.55 लाख, 31.55 लाख और 33.25 लाख रुपये है। पढ़ें:

₹1.8 लाख में आईं दो दमदार बाइक, जानें डीटेल February 24, 2020 at 11:27PM

नई दिल्लीHusqvarna ने अपनी दो बाइक Husqvarna और भारत में लॉन्च कर दीं। इसी के साथ स्वीडन के इस मोटरसाइकल ब्रैंड ने भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। इन दोनों बाइक की कीमत 1.80 लाख रुपये है। कंपनी ने अभी इन्हें इंट्रोडक्टरी प्राइस में भारतीय बाजार में उतारा है। Vitpilen कैफे रेसर-स्टाइल, जबकि Svartpilen स्क्रैम्बलर बाइक है। इनके मैकेनिकल कम्पोनेंट्स केटीएम 250 ड्यूक से लिए गए हैं। इनमें 248.8cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000rpm पर 30hp का पावर और 7.500rpm पर 24Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। स्टाइलिंग और ब्रेकिंग Husqvarna की ये दोनों बाइक नियो-रेट्रो डिजाइन वाली हैं। दोनों में रेट्रो स्टाइल वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। बाइक्स के फ्रंट में 320 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक हैं। दोनों बाइक में 43 mm USD फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। बिना फ्यूल Vitpilen का वजन 153 किलोग्राम और Svartpilen का वजन 154 किलोग्राम है। बुकिंग शुरू Husqvarna की बाइक्स केटीएम के शोरूम से बेची जाएंगी। दोनों कंपनियों की बाइक बेचने के लिए बजाज ऑटो ने केटीएम के शोरूम अपग्रेड किए हैं। मार्च की शुरुआत में ये दोनों नई बाइक देश के 45 शहरों में 100 शोरूम पर उपलब्ध होंगी। अगले पांच महीनों में कंपनी इन्हें 275 लोकेशन्स पर स्थित करीब 400 शोरूम पर उपलब्ध करा देगी। इनकी बुकिंग शुरू हो गई है। पढ़ें: के मालिकाना हक वाली कंपनी बता दें कि Husqvarna स्वीडन का मोटरसाइकल ब्रैंड है, जिसे ऑस्ट्रिया की KTM ने खरीद लिया है। अब यह केटीएम के मालिकाना हक वाली कंपनी है। भारतीय बाजार में केटीएक की बाइक्स बजाज ऑटो बेचता है और अब Husqvarna की बाइक भी यहां बजाज ही बेचेगा। पढ़ें:

Husqvarna Svartpilen 250 and Vitpilen 250 launched at Rs 1.80 lakh February 24, 2020 at 09:31PM

Bajaj Auto announced prices of Husqvarna twins - Svartpilen 250 and Vitpilen 250 - unveiled at the India Bike Week. Husqvarna Motorcycles will be sold out of KTM showrooms, and have been priced at Rs 1.80 lakh. The 250-cc motorcycles feature a fuel injected, liquid cooled, single-cylinder, 4-stroke DOHC engine that produces 30 PS power and 24 Nm of peak torque.

2020 Ford Endeavour introduced at Rs 29.55 lakh: All you need to know February 24, 2020 at 10:10PM

Ford India on Tuesday introduced the 2020 Endeavour with a new 2.0-litre EcoBlue diesel engine coupled with 10-speed automatic transmission at an introductory price starting from Rs 29.55 lakh (ex-showroom).

Monday, February 24, 2020

TVS cuts February output by 10% on Covid impact February 24, 2020 at 12:30PM

Country’s third largest two and three wheeler maker, TVS Motor on Monday said that its vehicle production for February would be 10% lower due to Corona virus outbreak in China.

Volkswagen India inaugurates service facility in Chennai February 24, 2020 at 07:47AM

Volkswagen India has inaugurated a new service facility in Chennai, which will be operated by KUN Capital Motors. Volkswagen India currently has four service workshops across the city of Chennai and a total of 14 workshops across Tamil Nadu.

Railways targets 5-fold increase in transportation of automobiles February 23, 2020 at 05:46AM

With the railways witnessing significant decline in transport of coal, which has impacted its revenue from the freight segment, the state-run transporter is targeting a five-fold increase in its share of transporting automobiles by 2025.

FCA to ride in Rubicon next month, to assemble 2-3 new Jeep models from 2021 February 24, 2020 at 02:07AM

FCA India, which has made a mark with Jeep Compass, is bringing in the iconic Wrangler Rubicon by the end of March even as it is working on rolling out two-three more Jeep models from its Ranjangaon facility in Pune next year. Rubicon, which will carry a price tag of above Rs 72 lakh, will be BS-VI complaint and sport a Trailhawk engine. The fully automatic Rubicon will also be available in diesel.

Revolt RV400 waiting time lessens, company expands network in 4 cities February 24, 2020 at 01:23AM

Electric two-wheeler maker Revolt Intellicorp on Monday announced the expansion of its sales ne​twork to Ahmedabad, Hyderabad, Chennai and Mumbai, starting February 29.

Jaguar Land Rover inaugurates 3S retailer facility in Hyderabad February 24, 2020 at 01:45AM

Jaguar Land Rover India on Monday announced the opening of its new 3S retailer facility here at Film Nagar Down area, spanning over 4,000 square metre. With this, JLR India distribution network is spread across 27 outlets in 24 major cities.

Indians use too big car to move single person: Pawan Goenka February 22, 2020 at 07:44AM

Indians use too big car by size for moving a single person, and the fate met by Tata Nano was unfortunate, Mahindra and Mahindra MD Pawan Goenka said on Saturday. He also conceded that the automobile industry does add to pollution, and pitched for adopting all the means to reduce it. It can be noted that the Tatas have discontinued Nano after poor response.